Home » लिव 52 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

लिव 52 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज का यह लेख आपको लिव-52 टेबलेट के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है। इस लेख में हम आपको इस टैबलेट से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास करेंगे जैसे कि हम आपको यह बताएंगे कि इस दवा का उपयोग कब किया जाता है इसके लाभ, साइड इफेक्ट और कीमत आदि के बारे में भी हम आपको बताएंगे। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

लिव 52 टैबलेट के उपयोग और फायदे

इस दवा को उपयोग करने से आपको बहुत से फायदे भी होते हैं। नीचे हम आपको इस दवा के उपयोग और फायदे के बारे में अलग-अलग बताएंगे। 

Liv 52 Tablet ke upyog or fayede

  • # लिव 52 टैबलेट के उपयोग

पहले इस दवा के सभी उपयोगों के बारे में जानते हैं।

* प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करें: यदि आप इस दवा का उपयोग करते हैं तो यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को काफी ज्यादा मजबूत कर सकती है। जब व्यक्ति के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत रहती है तो उसे वह कई संक्रमण से लड़ पता हैं और उसे बीमारी उसे लड़ने की ताकत भी मिलती है। 

ध्यान दे : अल्थ्रोसिन 250 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* पाचन के लिए बेहतर: इस दवा का उपयोग पाचन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है जैसे कि पेट दर्द, खाना ठीक से ना पच पाना आदि। इसमें उलटी और दस्त जैसी समस्याएं भी शामिल है।

* लीवर की समस्याओं में: यदि आपको लीवर से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप इस दवा का उपयोग कर फायदा उठा सकते है। जैसे कि लीवर में सूजन आना और लीवर में क्षति होना। 

  •  लिव 52 टैबलेट के फायदे

नीचे इस दवा के सभी फायदों के बारे में जानने जा रहे हैं।

* लीवर की कार्य क्षमता को बढ़ाएं: इस टैबलेट का उपयोग करने से आपके लीवर की कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

* पाचन से संबंधित समस्याओं का अंत करें: यदि आप इस टैबलेट का उपयोग करते हैं तो यह आपके पाचन से संबंधित सभी समस्याओं का अंत करने के लिए जानी जाती है।

जानिए : सितोपलादि चूर्ण के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* इम्यून सिस्टम की मजबूती: यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जानी जाती है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए इसके बहुत से फायदे देखे जाते हैं। 

लिव 52 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

जहां एक ओर आपको इस दवा को लेने के बहुत से फायदे होते हैं। तो वहीं दूसरी ओर आपको इस दवा का इस्तेमाल करने से कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। 

Liv 52 Tablet ke side effects

* किडनी से संबंधित समस्याएं: इस दवा का उपयोग करने से आपको किडनी से संबंधित समस्या होनी शुरू हो सकती है लेकिन यह तब होता है जब आप इसकी ओवरडोज ले लेते हैं। 

* स्किन पर रैशेज: यह भी संभव है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर काफी ज्यादा रैशेज हो जाए।

* पेट में दर्द होना: इसकी बहुत ज्यादा संभावना बनी रहती है कि इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद आपके पेट में काफी ज्यादा दर्द रहने लगे। 

* दस्त लगना: इस दवा का इस्तेमाल करने से किसी व्यक्ति को दस्त लगने के चांसेस भी बने रहते हैं। 

यह भी पढ़े : Alprax 0.25 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* लीवर से संबंधित परेशानी: हो सकता है कि आपको यह साइड इफेक्ट पर थोड़ी हैरानी हो। क्योंकि इस दवा का इस्तेमाल तो लीवर से संबंधित परेशानियों की इलाज के लिए ही किया जाता है। तो बता दे कि यदि आप इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं तो यह आपको लीवर से संबंधित परेशानियां ही उत्पन्न कर सकती हैं।

* एलर्जी: इस दवा का उपयोग करने से कुछ व्यक्तियों का एलर्जी भी हो सकती है हालांकि यह सभी को नहीं होती। यह सिर्फ उन्हें होती है जिन्हें इसमें मौजूद किसी तत्व से किसी प्रकार की एलर्जी हो।

लिव 52 टैबलेट के सेवन करने के तरीके 

यदि आप चाहते हैं कि यह दवा आपको पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाएं तो आपके लिए आवश्यक है कि आपको यह पता हो कि इस दवा को सेवन करने का तरीका क्या है। 

Liv 52 Tablet ke sevan karne ke tarike

* खाने के साथ: यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको इसे खाने के साथ लेना चाहिए। 

* पानी से लें: इस दवा का उपयोग करते वक्त यह बात याद रखनी चाहिए कि आपको इसका इस्तेमाल पानी के साथ करना है। क्योंकि यह टैबलेट के रूप में मौजूद होती है इसीलिए आपको इस पानी से सीधा निगल लेना है। इसे पीसना या कुचलना नहीं है। 

* खुराक बदलना है गलत: आपको इस दवा की खुराक नहीं बदलनी चाहिए। आपने जिस खुराक से इसे लेना शुरू किया है उसी खुराक को इसका कोर्स खत्म होने तक लेना चाहिए।

आप यह भी पढ़ सकते है :  एम्ब्रोडिल एलएक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* कोर्स पूरा करें: यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको अपने मन में पहले से ही यह ठान लेना है कि आपको इसका पूरा कोर्स करना है। यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना बीच में छोड़ देते हैं तो आपकी स्थिति फिर से पहले जैसी हो जाती है।

लिव 52 टैबलेट की सही खुराक 

आपको इस दवा की खुराक सही मात्रा में लेनी चाहिए। यदि आप इसकी ओवरडोज ले लेते हैं तो यह आपके साइड इफेक्ट दिखा सकती है।

Liv 52 Tablet ki sahi khurak

 * सबसे पहले हम आपको यह स्पष्ट कर देंगे किसी भी दवा की खुराक बहुत से कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि मरीज की आयु और वजन आदि। इसीलिए किसी भी दवा की सही खुराक का अंदाजा डॉक्टर आपकी स्थिति को देखकर ही लगा सकता है। लेकिन यहां पर हम आपको इसकी सामान्य खुराक जरूर बता सकते हैं।

* यदि आप एक वयस्क हैं तो आपको इसका सेवन दिन में दो से तीन बार करना चाहिए। आपको इसकी दो से तीन टैबलेट ही लेनी है।

* यदि आप बच्चों को इसका इस्तेमाल करवाना चाहते हैं तो आपको उन्हें इसकी एक से दो टैबलेट दिन में एक या दो बार देनी चाहिए। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : अलप्रासेफ 0.5 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* यदि बुजुर्ग इस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें भी इसकी एक से दो टैबलेट दिन में एक या फिर दो बार लेनी चाहिए।

लिव 52 टैबलेट की कीमत 

यदि आप इस दवा को खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको इसकी कीमत के बारे में भी पता होना चाहिए। आइए हम आपको नीचे बताते हैं कि इस दवा की कीमत क्या है। 

Liv 52 Tablet ki keemat

वैसे हमें इस की कीमत का कोई सटीक अंदाजा नहीं है। क्योंकि इसकी कीमत समय के साथ बदलती रहती है और इसकी कीमत ऑफलाइन अलग होती है ऑनलाइन अलग होती है। इसीलिए सटीक कीमत के बारे में बता पाना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल है।

लेकिन यदि आप इसकी 100 टैबलेट खरीदते हैं तो आपको ₹99 खर्च करने पड़ सकते हैं।

लिव 52 टैबलेट (Liv 52 Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखा गया हमारा यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम इस लेख की किसी भी प्रकार से चिकित्सा पुष्टि नहीं कर रहे हैं। क्योंकि हमने इस लेख को बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसीलिए यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि पहले आप किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें।

You may also like

Leave a Comment