आज के वक्त में जब मनुष्य अपने जीवन को ठीक प्रकार से जीना चाहता है तो वह भोग विलास की वस्तुओं के पीछे भागते हुए अपनी असली अमानत यानी कि अपनी सेहत का ध्यान रखना ही भूल जाता है। इसीलिए आज का मनुष्य बीमारियों का घर होता जा रहा है।
इन बीमारियों से राहत पाने के लिए वह बहुत सी दवाइयों का सहारा लेता है। इसी कारण से आज के इस लेख में हम आपके सामने एक बहुत ही अच्छी मानी जाने वाली एंटीबायोटिक की जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं जिसका उपयोग एक से अधिक रोगों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है।
लिवोफ़्लॉक्सासिन टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Levofloxacin Tablets In Hindi)
जैसा कि हम आप सबको पहले ही बता चुके हैं कि यह एक प्रकार की एंटीबायोटिक है जिसका इस्तेमाल एक से अधिक रोगों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। आइए हम आपको इसके कुछ सामान्य उपयोगों के बारे में बताते हैं।
इसके अलावा आप यहां पर amlokind at tablet uses in hindi में बहुमूल्य जानकारियां अर्जित कर सकते हैं।
नोट – यदि आप किसी प्रकार की मानसिक तनाव, चिंता से अत्यधिक परेशान रहते हैं तो हम आपको यहां पर cadila tablet uses in hindi में जानकारी प्राप्त करने की सलाह देते हैं।
- इस एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किडनी में सूजन की स्थिति से निजात पाने के लिए भी किया जाता है।
- जब किसी व्यक्ति को लाल बुखार की समस्या होती है तो डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।
- यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का त्वचा का इंफेक्शन हुआ है तो वह इस दवाई को लेकर इससे निजात पा सकता है।
- व्यक्ति की आंख आने की स्थिति में भी इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है।
- यदि किसी व्यक्ति को निमोनिया हुआ है तो वह इस दवाई को ले सकता है।
- यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से पीड़ित लोग भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
- साइनस के मरीजों को भी इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है।
- प्रोस्टेटाइटिस के मरीज भी इस दवा को ले सकते हैं।
- यदि किसी व्यक्ति को ब्रोंकाइटिस की समस्या है तो वह इस दवा का सेवन कर इस समस्या से लाभ पा सकता हैं।
- कॉर्नियल अल्सर की स्थिति में भी इस दवा को लिया जा सकता है।
यदि आपको इनमें से कोई भी समस्या है तो आप इस दवाई का सेवन अवश्य कर सकते हैं किंतु डॉक्टर की सलाह से।
यह भी पढ़े: Vitamin b complex tablet uses in hindi
लिवोफ़्लॉक्सासिन टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Levofloxacin Tablets In Hindi)
जैसा कि अब हम इस दवाई के उपयोग जान चुके हैं तो हमारे लिए यह बहुत आवश्यक हो जाता है कि हम इस दवाई के दुष्प्रभाव के बारे में भी जाने।
इसके अलावा आप यहां पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके ornidazole tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपनी जानकारी को बढ़ावा दे सकते हैं।
- इस दवाई का सेवन करने के बाद मरीज को सामान्य चक्कर आने का सामना करना पड़ सकता हैं।
- कुछ स्थिति में इस दवा के सेवन के बाद मरीज को कब्ज हो जाता है।
- कुछ स्थिति ऐसी भी सामने आई है जिसमें इस दवाई का सेवन करने के बाद मनुष्य को दस्त हुए हैं।
- इस दवाई का सेवन करने के बाद मरीज को सामान्य सिर दर्द भी होता है।
- उबकाई आना इस दवाई से होने वाला सामान्य सा दुष्प्रभाव है।
यदि आपको इन साइड इफेक्ट्स में से कोई भी अपने शरीर में महसूस हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहता। लेकिन यदि यह दुष्प्रभाव आपको काफी लंबे समय से बने हुए हैं तो डॉक्टर से सलाह लेने की आवश्यकता है।
ध्यान दें: Aspirin tablet uses in hindi
लिवोफ़्लॉक्सासिन टैबलेट के साथ बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions To Be Taken With Levofloxacin Tablets In Hindi)
इस दवाई को लेने से पहले कुछ सावधानियां के बारे में जान लेना उचित है। इस दवा को लेकर विभिन्न प्रकार की सावधानियां के बारे में जानकारी दी गई है इनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।
इसके अलावा हम चाहते हैं कि आप यहां पर enteroquinol tablet uses in hindi हिंदी में उपयुक्त जानकारी हासिल करें।
- यदि आपको लीवर का कोई भी रोग है तो इस दवाई को न लें।
- हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को भी इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
- जिस व्यक्ति को आंतों में सूजन की समस्या हो उसे भी यह दवाई नहीं लेनी चाहिए।
- जिस व्यक्ति के शरीर में कैल्शियम की कमी हो वहइस दवा को नहीं लें।
- पोटेशियम की कमी वाले मरीजों को भी यह दवा नही लेनी चाहिए।
- मधुमेह के रोगियों को भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज से ग्रसित मनुष्य को इस दवाई के सेवन से बचना चाहिए।
- मायस्थेनिया ग्रेविस के मरीजों के लिए यह दवाई नुकसानदायक साबित हो सकती है।
- ऐसी महिला जो अपने बच्चों को दूध पिलाती है इस दवाई के सेवन से दूर नहीं क्योंकि ऐसी महिलाओं के भीतर इसके भयंकर दुष्प्रभाव देखे गए हैं।
- इसके अलावा गर्भवती महिलाओं में इसके विपरीत परिणाम देखे जा सकते हैं इसीलिए वह भी इसका सेवन नहीं करें।
इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर chymoral forte tablet uses in hindi में जरूरी सूचनाओं के बारे में अध्ययन करके इस दवा की रहस्यमई जानकारी हासिल कर सकते हैं।
लिवोफ़्लॉक्सासिन टैबलेट की खुराक – (Levofloxacin Tablet Dosage In Hindi)
लिवोफ़्लॉक्सासिन टैबलेट का उपयोग करने से पहले इसकी खुराक के बारे में पूरी जानकारी सावधानीपूर्वक प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आपको किसी तरह का नुकसान ना झेलना पड़े इस दवा की खुराक के बारे में निम्नलिखित जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार से किया गया है।
हम चाहते हैं कि आप supradyn tablet uses in hindi में उपयोगी जानकारी के बारे में अध्ययन करें।
इस दवा की खुराक के बारे में आप डॉक्टर से सलाह लें। क्योंकि मनुष्य की आयु और स्थिति को देखते हुए इसकी खुराक अलग-अलग हो सकती है।
आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार की सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं
- Luliconazole cream uses in hindi
- Zifi 200 uses in hindi
- Atorvastatin 10 mg uses in hindi
- Dulcoflex tablet uses in hindi
- Evion 400 uses in hindi
निष्कर्ष – (Conclusion)
इस लेख के माध्यम से हमने आपको सामान्य जानकारी प्रदान की है और हम इस लेख के माध्यम से किसी भी प्रकार की चिकित्सीय जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं। इसीलिए इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह से पूछ ले।
1 comment
अपने यहां पर इस दवा को लेकर विभिन्न प्रकार के फायदे के बारे में जानकारियां प्रदान की हैं उनमें से एक आंख में संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इस दवा के उपयोग के बारे में बताया है हम जानना चाहते हैं क्या वाकई में इस दवा के उपयोग से आई फ्लू जैसी भयानक आंखों की बीमारी को दूर किया जा सकता है ?