Home » लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज का यह लेख आपको लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ लिखा गया है।

लेवोफ़्लॉक्स 750 क्या है?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है इस लेख में हम आपको लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे इसी क्रम में आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि लेवोफ़्लॉक्स 750 क्या है।

ध्यान दे : शरीर के विभिन्न हिस्सों के लिए सर्वश्रेष्ठ दर्द निवारक जेल

इसे लेवाक्विन के नाम से भी जाना जाता है। और यह एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन एंटीबायोटिक है इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी को किसी जीवाणु के कारण संक्रमण हो जाता है। 

Levoflox 750 lene ke fayede

लेवोफ़्लॉक्स 750 के लाभ क्या है?

लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत जानने के क्रम में अब जानते हैं कि इसके लाभ क्या है। हम पहले ही बता चुके हैं कि यह एक एंटीबायोटिक है तो एंटीबायोटिक जिन भी रोगों में इस्तेमाल की जाती है उनमें यह इस्तेमाल की जा सकती है। यह जीवाणुओं से हुए संक्रमण को रोकने के अलावा उनकी वृद्धि होने से भी रोकता है। 

लेवोफ़्लॉक्स 750 के उपयोग

अब हम इस दवा के उपयोग जानने का प्रयास करेंगे। नीचे एक-एक कर इसके सभी उपयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी इकट्ठी करेंगे। 

जानिए : डॉक्टर के पर्चे में इस्तेमाल किए जाने वाले ODPC के बारे में संपूर्ण जानकारी

* यदि आप एंथ्रेक्स के संपर्क में आ जाते हैं तो आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह उसके असर को कम कर देता है। 

लेवोफ़्लॉक्स 750 के दुष्प्रभाव

लेवोफ़्लॉक्स 750 के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे एक-एक कर बताएंगे। 

fayede or nukshan kya kya hai

* टेंडिनाइटिस इसमें टेंडन टूट जाते हैं इसीलिए व्यक्ति को इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त बहुत ज्यादा भारी वजन नहीं उठाना चाहिए।

* इस दवा का इस्तेमाल करने से मतिभ्रम में या फिर कोमा जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।

* कंपन और चिंता जैसी समस्याएं भी इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद हो जाती है। 

* इस दवा का इस्तेमाल करने से भ्रम भी होता रहता है।

* इस दवा का इस्तेमाल करने से मरीज को तंत्रिका संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है इसीलिए इस दवा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा सोच समझकर करना चाहिए। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे में LABD क्या है?

* हो सकता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपके पैरों में झनझनी या फिर जलन जैसा महसूस हो।

* थकान और चक्कर इसके आम दुष्प्रभाव में गिने जाते हैं। 

* इस दवा का इस्तेमाल करने से पेट दर्द की समस्या भी होती है। 

* इस दवा का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को दस्त भी लग जाते हैं।

* इस दवा के इस्तेमाल से व्यक्ति को उल्टियां भी लग जाती हैं। 

Levoflox 750 lene ke tarike

* हो सकता है इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको सिर दर्द की समस्या भी हो जाए। 

* जी मिचलाना इसके आम साइड इफेक्ट्स में गिना जाता है।

लेवोफ़्लॉक्स 750 के साथ इंटरेक्शन वाली दवाएं

बहुत सी टेबलेट और ओरल दवाई ऐसी है जो इस दवा के साथ इंटरेक्शन कर सकती हैं। जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। हम एक-एक कर आपको इन सभी के नाम बताएंगे। 

* जो दवाइयां खून को पतला करने के लिए जानी जाती है उनके साथ यह दवाई इंटरेक्शन करती है। इसीलिए उन दवाइयां के साथ इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 

आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे पर लिखे BDPC का मतलब क्या है?

* स्टेरॉयड के साथ भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह तब भी आपको परस्पर क्रिया दिखा सकती है।

* एंटासिड्स के साथ भी यह दवा दुष्प्रभाव दिखाती हैं।

* इबुप्रोफेन के साथ इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 

* नेप्रोक्सन के साथ लेने पर भी यह दवा दुष्प्रभाव दिखाती है। 

* थियोफिलाइन के साथ भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

लेवोफ़्लॉक्स 750 का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए? 

लेवोफ़्लॉक्स 750 से संबंधित सुरक्षा सलाह के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। बहुत सी स्थितियां ऐसी भी हैं जिनके दौरान इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

Levoflox 750 ka estmal kab nahi karna chahiye

* वैसे तो इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि यह शराब के साथ दुष्प्रभाव दिखाती है लेकिन शराब को लेने से व्यक्ति का लीवर आवश्यक खराब होता है यही कारण है कि इसे शराब के साथ न लेने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़े : डॉक्टर के पर्चे में BD का मतलब क्या है? इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी

* इस दवा के दुष्प्रभावों में हमने आपको बताया है कि इसके बाद आपको नींद आ सकती है चक्कर आ सकते हैं थकान लग सकती है। यही कारण है कि इस दवा को लेते वक्त यह सलाह दी जाती है कि आपको इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद कुछ घंटे तक ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। 

* जब आप इस दवा का सेवन करें तो उसके बाद अगले 48 घंटे तक आपको धूप में नहीं जाना चाहिए और सूर्य की किरणों से बचे रहना चाहिए।

लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताने का यह प्रयास हमने आपको विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद किया है। इसके लिए हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।

You may also like

5 comments

aniket जनवरी 24, 2025 - 4:23 अपराह्न

यह दावा संक्रमण को अच्छे से ठीक करती है और हमारे जो फेफड़े होते हैं उसके संक्रमण को भी अच्छे से ठीक करती है और यह हमारे जीत गले में खराश हो जाता है या फिर हमारी गली में इंफेक्शन हो जाता है तो उससे कोई है अच्छे से बेहतर ठीक करती है और यह डॉक्टर की सलाह पर लेनी चाहिए क्योंकि इस दवा से गला अच्छे से साफ हो जाता है

Reply
lovely जनवरी 24, 2025 - 4:24 अपराह्न

कुछ समय पहले मुझे एक इंफेक्शन हुआ था जिसका नाम था साइंस इन्फेक्शन लेकिन साइंस इन्फेक्शन मेरे को काफी तकलीफ है दे रहा था और काफी मुझे खाया पिया नहीं जा रहा था मैं को चक्कर आ रहे थे फिर उसके बाद मेरे को किसी ने दावा को लेने की सलाह दी मात्र एक हफ्ते में मेरे को उसे इन्फेक्शन से राहत मिली क्योंकि यह मैंने डॉक्टर के कहने पर यह दवा ली थी क्योंकि डॉक्टर ने मुझको इस दवा का पत्र लिख कर दिया था जिसके कारण में आज ठीक हूं और मेरा इन्फेक्शन भी ठीक है

Reply
nensi जनवरी 24, 2025 - 4:25 अपराह्न

दबाने मुझे जब ठीक किया तो इसने अच्छे से मेरे को ठीक कर दिया क्योंकि मेरे को जितने भी इंफेक्शन से गली में चक्कर भी आ रहे थे तो भी मैं इस दवा का उसे किया था क्योंकि इससे थोड़ा बहुत अंदर पेट में हल्का सा जलन भी होती है लेकिन अच्छे से वह ठीक हो जाती है मैंने यह दवा डॉक्टर के कहने पर ली थी क्योंकि डॉक्टर ने मुझे इस दवा को लेने के लिए कहा था यह दावा गले के लिए बेहतर है किसी के अगर पैरों में दर्द है जोड़ों में दर्द है तो इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यह दावा जोड़ों के दर्द को भी खत्म करती है

Reply
parul जनवरी 24, 2025 - 4:26 अपराह्न

कोई भी दवा अगर आप अपने शरीर के लिए लेते हैं तो डॉक्टर से बिना पूछे किसी भी दवा का ही प्रयोग ना करें क्योंकि आपको इससे खतरा पैदा हो सकता है आपके पेट में पूरे शरीर में आपको इंफेक्शन फैल सकता है अगर आपको इस दवा का प्रयोग करना है तो डॉक्टर से जाकर सलाह टाइम समय नियम अनुसार करना चाहिए ताकि आपको कोई भी परेशानी ना हो और आप अच्छे से दवा का प्रयोग कर सकें

Reply
lucky जनवरी 24, 2025 - 4:27 अपराह्न

यह दावा खास तौर पर एक कुछ संक्रमण के लिए ली जाती है क्योंकि मुझे मूत्र संक्रमण भी था तो मैं मूत्र शंकर में बच्चे दवा का प्रयोग किया था यह दावा किसी ने मेरे को चलते रहा मैं किसी आदमी ने बताई थी तो मैंने उसे अपनी जब प्रॉब्लम को बताया तो उसने मेरे को इस दवा का नाम बताया जब मैं इस दवा को लिया तो उससे मुझे काफी बेनिफिट मिले मुझे अच्छे फायदे मिले तो इसका प्रयोग अच्छे से करें डॉक्टर से पूछ कर करें ताकि आपको किसी भी चीज की नुकसान ना हो

Reply

Leave a Comment