लिवोसेट्रिजिन टेबलेट (levocetirizine tablets) एंटी-हिस्टामाइन (anti-histamine) दवाओं की श्रेणी में आती है, जो शरीर में हिस्टामाइन नामक रसायन की गतिविधियों को रोकने का काम करती है।
हिस्टामाइन हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक ‘केमिकल’ है, जो सर्दी-जुकाम, फ्लू जैसी तमाम संक्रामक बीमारियों का कारण बनता है।
इस तरह एंटी-हिस्टामाइन और ‘एंटी-एलर्जिक’ लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का इस्तेमाल हिस्टामाइन को अवरूद्ध करके सर्दी-जुकाम या एलर्जी जैसी समस्याओं में बहुत राहत प्रदान करता है।
पित्त की गड़बड़ी से होने वाली दिक्कतों, त्वचा पर चकत्ते, खुजली, लालिमा जैसी समस्या में भी लिवोसेट्रिजिन टेबलेट का प्रयोग बहुत प्रभावी होता है।
इसके अलावा, लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स को तमाम दवाओं के साथ उनके दुष्प्रभावों को नियंत्रित करने के लिये डॉक्टर अक्सर लिख दिया करते हैं। बता दें कि यह एक डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा है।
इसलिये इसे डॉक्टरी सलाह के बाद ही लेना शुरू करें। साथ ही, इसे उपयोग में लाने से पहले यथासंभव लिवोसेट्रिजिन टेबलेट के बारे में अन्य जरूरी जानकारियां भी हासिल कर लें।
हम यहां इसी बात पर चर्चा करेंगे, कि लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का इस्तेमाल क्या है, इसके प्रभाव और दुष्प्रभाव क्या हैं। इस क्रम में सबसे पहले आइये जानते हैं – हिस्टामाइन के बारे में।
इसके साथ साथ Cetirizine Tablet Uses in Hindi भी पढ़े
हिस्टामाइन क्या है (What are Histamines)
हिस्टामाइन कुदरती तौर पर शरीर में बनने वाला एक ‘केमिकल’ है, जो श्वेत रुधिर कणिकाएं तब ‘रिलीज़’ करती हैं जब हमारा ‘इम्यून-सिस्टम’ किसी संभावित एलर्जी से बचाव के लिए तैयार हो रहा होता है।
इसी क्रम में हमारे शरीर का प्रतिरक्षी-तंत्र अति सक्रिय हो जाता है, नतीजे में कुछ खाद्य पदार्थों से एलर्जी की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे समय डॉक्टर हमें सेट्रीजिन जैसी कोई एंटी-हिस्टामाइन लेने को बोलते हैं।
खाद्य पदार्थों के अलावा एलर्जिक फ्लू जैसी समस्याओं में भी शरीर में हिस्टामाइन बनता है। बता दें कि हममें से ज्यादातर लोग हिस्टामाइन के प्रति शारीरिक असहिष्णुता रखते हैं। करीब एक फीसदी आबादी ही हिस्टामाइन के लिए सहिष्णु है।
हिस्टामाइन हमारे शरीर के प्रतिरक्षा-तंत्र को ‘ट्रिगर’ करता है। जिससे आपको उल्टी, दस्त, सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, आंखों में जलन आदि समस्याएं पैदा हो सकती हैं। लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का इस्तेमाल ऐसी ही समस्याओं में राहत के लिये किया जाता है।
जाने यह भी: Metronidazole Tablet Uses in Hindi
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट का उपयोग (Uses of Levocetirizine Tablets in Hindi)
Let us discuss about the uses of levocetirizine tablet described in hindi:-
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट का यूज़ डॉक्टर द्वारा इन स्थितियों में करने की सलाह दी जाती है –
- अर्टिकेरिया (Urticaria),
- बंद नाक (blocked nozzle),
- एलर्जिक राइनाइटिस (allergic rhinitis),
- छींकें आना (sneezing),
- सामान्य एलर्जिक रिएक्शन्स (allergic reactions) .
- इसके अलावा पित्त संबंधित एलर्जिक विकारों, जैसे त्वचा पर खुजली अथवा रैशेज में भी लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स काफी कारगर साबित होते हैं।
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट के साथ-साथ यह भी पढ़ें:- Dexamethasone Tablet Uses in Hindi
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स के दुष्प्रभाव (Side-effects of Levocetirizine Tablets in Hindi)
Now we will mention all the side effects associated with levocetirizine tablet in hindi below:-
गलत तरीके से अथवा लापरवाही के साथ लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का इस्तेमाल करना घातक हो सकता है। ऐसे में हमें लिवोसेट्रिजिन टेबलेट के साइड-इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं।
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स के बेजा इस्तेमाल से नज़र आने वाले साइड-इफेक्ट के लक्षण कुछ इस तरह से हैं –
- सिरदर्द (headache),
- निद्रालुता (sleepiness),
- धुंधली नज़र (blurred vision),
- मुंह का सूखना (dry-mouth),
- पेशाब उतरने में दिक्कत (difficulty in urine pass),
- चक्कर आना (nausea),
- उल्टी (vomiting),
- डायरिया (diarrhoea).
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट की खुराक (Dosage of Levocetirizine Tablets in Hindi)
Have a look at the dose we should know while taking levocetirizine tablet in hindi:-
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स की खुराक डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य-इतिहास को देखते हुए अलग-अलग ढंग से निर्धारित करता है। लिवोसेट्रिजिन टेबलेट गलत तरीके से लेने पर इसके गंभीर दुष्प्रभाव दिख सकते हैं।
अगर कभी लिवोसेट्रिजिन टेबलेट की कोई डोज़ आपसे छूट जाती है, और कोई दुष्प्रभाव नज़र आता है, तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
इस टेबलेट के बारे में भी जाने:- Meftal Spas Tablet Uses in Hindi
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स कैसे काम करती है (Function of Levocetirizine Tablets in Hindi)
Consider the levocetirizine tablets functions explained in hindi below:-
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स हमारे शरीर में ‘पेरीफेरल एच-1 रिसेप्टर्स’ को बाधित करके अपना असर दिखाती है। पेरीफेरल एच-1 रिसेप्टर्स की सक्रियता कम हो जाने पर शरीर में हिस्टामाइन का स्तर अपने आप कम हो जाता है।
और इस तरह लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स के प्रयोग से सर्दी-जुकाम, खांसी या अन्य तमाम एलर्जी से होने वाली समस्याओं से निजात मिलती है।
इसके अलावा आप यहां पर metrogyl 400 uses in hindi में पूरी जानकारी विस्तार सहित प्राप्त कर सकते हैं।
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स के इस्तेमाल से जुड़ी जरूरी जानकारियां (Facts about Levocetirizine Tablets Uses in Hindi)
You should know these important information about the tablet explained in hindi in details:-
- लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स लेने के करीब एक घंटे बाद इसका असर दिख जाता है। लिवोसेट्रिजिन टेबलेट सेवन करने के बाद लगभग चौबीस घंटे तक इसका असर बरकरार रहता है।
- गर्भावस्था में स्त्रियों के लिये लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का इस्तेमाल सुरक्षित माना गया है।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का सेवन करना चाहिए।
- हालांकि लिवोसेट्रिजिन टेबलेट प्रयोग करने पर इसकी लत नहीं लगती; पर इस बारे में हमें डॉक्टर से मिलकर पूरी जानकारी कर लेनी चाहिये।
- चूंकि लिवोसेट्रिजिन टेबलेट सेवन करने के बाद आप थोड़ी सुस्ती और ‘डिज़ीनेस‘ फ़ील कर सकते हैं, इसलिये इसे लेने के बाद ‘ड्राइविंग’ जैसे रिस्की काम करने से बचना चाहिये।
शायद आप यह पढ़ने में भी रुचि रखते हैं:- Omee D Tablet Uses in Hindi
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स कब नहीं लेना चाहिये (When not to Take Levocetirizine Tablets)
Have a look at the conditions when you should not take this medicine in hindi:-
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का इंटरेक्शन अलग-अलग चीज़ों के साथ अलग-अलग तरह से होता है। इसलिये कुछ स्थितियों में हमें लिवोसेट्रिजिन टेबलेट का इस्तेमाल करने को लेकर बहुत सतर्क रहना चाहिये।
जैसे:
- अगर आप पहले से ऐसी कोई दवा ले रहे हैं, जिसमें अल्प्राजोलम, आइसोकार्बाक्साइड या फिर कोडीन जैसे तत्व हैं तो आपको लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का सेवन करने से परहेज़ करना चाहिये।
- इसी तरह लिवर या किडनी की समस्या वाले लोगों को भी बिना डॉक्टरी सलाह के लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स नहीं लेनी चाहिये।
- मिर्गी के रोगियों को भी लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स का इस्तेमाल करते समय विशेष एहतियात बरतने की जरूरत होती है।
नोट: दवाओं की जानकारी के लिए इस दवा के बारे में भी जाने Nise Tablet Uses in Hindi
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट के विकल्प (Substitutes of Levocetirizine Tablet)
These are the alternates or substitutes of levocetirizine tablet mentioned in hindi below:-
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स के लिए बाजार में उपलब्ध सब्सीट्यूट्स हैं –
- अलेरसेट-एल टेबलेट्स (allercet-l tablets -by- micro labs Ltd.),
- एलसीजे टेबलेट्स (LCJ tablets -by- Rapross Pharmaceuticals Pvt. Ltd.),
- लावेटा सिरप और टेबलेट (Laveta Syrup and tablets -by- Alembic Ltd.),
- एस्ट्रोजन टैबलेट्स (Astrizine tablets -by- Umano Healthcare Pvt. Ltd. ),
- ग्लेनसेट टेबलेट्स (Glenset tablets -by- Glenmark pharmaceuticals Ltd.),
- अलसेट टेबलेट्स (Alset tablets -by- Prism Lifescience),
- फ़िटिन टेबलेट (Fitin tablets -by- Medley Pharmaceuticals),
- कोवेल टेबलेट (Covel Tablets -by- Glowderma ),
- एल डिओ टेबलेट्स (L Dio tablets -by- Unison Pharmaceuticals), etc.
ये दवाएं कंपोज़ीशन और प्रभाव में लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स के समान हैं, और एलर्जी आदि समस्याओं में इस्तेमाल की जाती हैं। परंतु हम सुझाव देते हैं कि इन दवाओं में से कोई भी दवाई यूज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें ।
यह भी पढ़ें:
- Spasmonil tablet uses in hindi
- ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट
- जीरोडोल एसपी टेबलेट
- त्रिफला चूर्ण के फायदे
- ओमेगा 3 कैप्सूल्स
निष्कर्ष (Conclusion)
अब तक कई चर्चा में हमने एंटी-हिस्टामाइन और ‘एंटी-एलर्जिक‘ लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स के इस्तेमाल, फायदे और नुकसान के बारे में बात की।
साफ़ है कि लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स (levocetrizine tablets) का इस्तेमाल हालांकि सुरक्षित माना जाता है, लेकिन हमें इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिये।
उम्मीद है कि लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आएगी। यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी से किसी भी प्रकार का संकोच है तो अपना सवाल नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारे एक्सपर्ट्स को आपके सवाल के जवाब देने में अति प्रसन्नता होगी
15 comments
सेट्रिजीन और लिवोसेट्रिजिन टेबलेट्स में क्या डिफरेंस है
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट् के बारे में आपने जो भी बताया है कि इसका उपयोग सर्दी खांसी जुकाम सर दर्द इनमें कर सकते हैं लेकिन यह सब कार्य तो अन्य एंटीबायोटिक्स दवाइयां भी करती हैं जैसे कि पेरासिटामोल वह भी सर्दी खांसी जुकाम बुखार सर दर्द में उपयोग की जाने वाली दवाई है तो लिवोसेट्रिजिन टेबलेट् इस प्रकार से अन्य एंटीबायोटिक्स दवाइयों से भिन्न है इसके बारे में हमें बताएं
मैं अपने शरीर के दाने और खुजली की बीमारी से बहुत समय से परेशान चल रहा हूं और मैंने बहुत सारी दवाइयां दी उपयोग करके देख ली पर कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्या मैं लिवोसेट्रिजिन टेबलेट् का सेवन कर सकता हूं क्योंकि मैंने यहां पर जो भी जानकारियां पढ़ी हैं इस दवाई के बारे में बहुत ही उपयोगी लगी हैं इसलिए मैं आपसे यह सवाल पूछ रहा हूं कि क्या मैं इस दवाई के उपयोग से पूर्णतया स्वस्थ हो जाऊंगा कृपया इसके बारे में मेरा उचित मार्गदर्शन करें।
बदलते मौसम की वजह से सर्दी खांसी जुकाम फ्लू जैसी बीमारियों से अक्सर परेशान रहता हूं मैंने लिवोसेट्रिजिन टेबलेट् के बारे में यहां पर जानकारी ली है क्या लिवोसेट्रिजिन टेबलेट् के उपयोग से मैं ऐसे संक्रमण से छुटकारा पा सकता हूं
सर्दी खांसी और जुकाम आदि में इस दवाई का उपयोग कर सकते हैं हम लिवोसेट्रिजिन टेबलेट् के बारे में आपसे पूछना चाहते हैं कि यह दवाई हमें किस मूल्य पर प्राप्त होगी ????
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट् के बारे में जैसा कि यहां पर बताया गया है कि खांसी जुकाम या किसी भी तरह का संक्रमण हो तो इस दवाई के उपयोग से ठीक किया जा सकता है मैं इसी को लेकर आपसे प्रश्न पूछना चाहता हूं कि क्या यह दवाई पुराने गले के संक्रमण का उपचार करने में सहायक है या नहीं ?
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, मूल्य (Levocetirizine in Hindi)में जो जानकारी यहां पर आपके द्वारा दी गई है काफी सरलता से हम इन सभी जानकारी को समझ सकते हैं अपने जो यह जानकारी हिंदी में प्रदान करके हमारे नॉलेज को बढ़ावा दिया है इसके लिए आपका धन्यवाद करते हैं और अब इस दवा के बारे में मेरा आपसे प्रश्न है की क्या इस दवा के उपयोग से सर्दी खांसी जुकाम जो भी मौसम के बदलाव की वजह से एलर्जी होती है क्या उन सभी समस्याओं को इस दवा के सेवन मात्रा से खत्म किया जा सकता है ???????????????
क्या एक दवाई की सहायता से हम हमारे शरीर में होने वाले त्वचा संबंधित संक्रमण से भी निजात पा सकते हैं जैसे की खुजली या फिर त्वचा में दाने हो जाते हैं तो क्या इन समस्याओं का भी इस दवाई की सहायता से निवारण किया जा सकता है ??
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक, मूल्य (Levocetirizine in Hindi) में यहां पर जो भी जानकारियां हासिल की हैं यह सभी जानकारियां बहुत ही उपयोगी तथा महत्वपूर्ण है हमारे जीवन में हम अक्सर ऐसी छोटी-छोटी समस्याओं से सामना करते रहते हैं सर्दी जुकाम खांसी एलर्जी या मौसमी बदलाव की वजह से जो भी समस्याएं उत्पन्न होती हैं हम इन सभी समस्याओं के उपचार हेतु बाजार में दवाई लेने जाते हैं तो वहां पर जाकर हम डॉक्टर से सिर्फ अपने परेशानी बताते हैं और वह दवाई दे देता है लेकिन आपकी दी हुई इन जानकारी की वजह से हम खुद भी इन दवाइयां के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करके मेडिकल स्टोर से दवाई का नाम बता कर यह दवाई हासिल कर सकते हैं तथा इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं आपके द्वारा दी हुई यह नॉलेज फिर किसी को लेनी चाहिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी है तथा जीवन में हमेशा काम आने वाली है |
जुकाम खांसी आदि समस्या से निजात पाने के लिए क्या हम लिवोसेट्रिजिन टेबलेट की जगह पर पेरासिटामोल दवाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं?????????
छींक अधिक आने की समस्या से परेशानी में हूं मेरा नजला खराब रहने की वजह से अधिक छींके आती रहती हैं जिसकी वजह से मैं कभी आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक आदि जैसी चीजों का सेवन नहीं कर पाता हूं इस दवाई के बारे में यहां पर जानकारी प्राप्त की है और पता चला है कि इस दवाई के उपयोग से जुकाम जैसी समस्या से ठीक हुआ जा सकता है मैं जानना चाहता हूं कि यह दवा कितनी कारगर है और इस दवा को खरीदने के लिए मुझे किसी चिकित्सक के पास जाना पड़ेगा अथवा किसी भी मेडिकल स्टोर पर खरीद सकता हूं ????
लिवोसेट्रिजिन टेबलेट का उपयोग करके क्या हम त्वचा संबंधित समस्याओं से भी मुक्त हो सकते हैं जैसे की त्वचा में दाने होना त्वचा में लाल रंग के हल्के धब्बे दिखाई देना आदि इन सभी प्रकार की स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है इस दवा के उपयोग से ?
क्या इस दवा प्रयोग मंत्र से पुरानी से पुरानी खांसी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है या नहीं ?
क्या हम इस दवा का उपयोग पित्त से जुड़े संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने हेतु कर सकते हैं या नहीं ?
हम जानना चाहते हैं कि सर्दी को जुखाम जैसी एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग पूरी तरह से सुरक्षित है इसके किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होंगे और हमें यह भी बताएं कि इस दवा को लेने के लिए क्या हमें चिकित्सक से सलाह लेने की आवश्यकता है या नहीं ?