Home » लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख आपको लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य के साथ लिखा गया है। इस लेख में आप इस टैबलेट के लाभ, उपयोग और साइड इफेक्ट्स के बारे में जान पाएंगे। तो आइए शुरूआत करते हैं इस लेख की सबसे पहले इस टैबलेट के लाभ को जानने से। 

लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट के लाभ

लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट एक बेहतरीन एंटीहिस्टामाइन हैं। यह आपके शरीर में पाए जाने वाले प्राकृतिक पदार्थ हिस्टामाइन को रोकने का कार्य करता है और यही प्राकृतिक पदार्थ एलर्जी वाले लक्षणों को जन्म देता है।

tablet benefits in hindi - फायदे

यही कारण है कि इस टैबलेट को एलर्जी के लक्षणों के दौरान लिया जाता है। 

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट के उपयोग

अब जब हम इस टैबलेट की बनावट और इसके लाभ के बारे में जान चुके हैं तो हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह जाने की किन-किन एलर्जी के लक्षणों के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • आंखों से पानी आने की स्थिति में इस दवा को लिया जा सकता है।
  • नाक बहने पर भी इस दवा के उपयोग देखे गए हैं। 
  • यदि आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी की आशंका हो रही है तो भी आप इस दवा को ले सकते हैं।
  • यदि आपके नाक में खुजली हो रही है तो भी आप इस दवा को ले सकते हैं यह नाक की खुजली आमतौर पर जुकाम होने के दौरान होती हैं। 
  • बहुत अधिक छींके आने पर भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • पित्ती से छुटकारा पाने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • खुजली होने पर भी यह दवा प्रयोग में लाई जाती है।

लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट के साइड इफेक्ट्स

जहां इस टैबलेट को लेने से बहुत से फायदे होते हैं तो वहीं दूसरी ओर इस टैबलेट को लेने से मरीज को कुछ साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ता है। नीचे हम आपको इसके कुछ सामान्य साइड इफेक्ट बताने जा रहे हैं। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा को लेने के बाद मुंह में सूखापन महसूस हो सकता है। 
  • इस दवा को इस्तेमाल करने से उनींदापन की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद थकान का एहसास भी हो सकता है। 
  • बच्चों के मामले में इस टैबलेट का इस्तेमाल करने के बाद खांसी और बुखार जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। 

आप यहां पर ofloxacin tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट से सावधानियां 

इस टैबलेट को लेते वक्त व्यक्ति को कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होगी जिससे कि वह किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा रहे। आइए हम आपको इन्हीं सावधानियां के विषय में जानकारी देते हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इस दवा को इस्तेमाल करने से व्यक्ति को बहुत कमजोरी और थकान का एहसास होता है इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि आप इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद गाड़ी ना चलाएं। 
  • बहुत से लोग विभिन्न प्रकार की डिप्रेशन से निकलने की दवाइयां ले रहे होते है। ऐसे लोगों को कहा जाता है कि वह इस टैबलेट का सेवन न करें। 
  • प्रेग्नेंट महिलाओं को भी इस दवा को न लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसका सीधा असर उनके बच्चे पर पड़ने की संभावना बनी रहती है। 
  • हो सकता है कि इस टैबलेट को लेने के बाद आपको सोने में कठिनाई का सामना करना पड़े। 
  • इस दवा को लेने के बाद उनींदापन की समस्या भी हो जाती है इसीलिए थोड़ा देखकर ही इस दवा का सेवन करें।

यह भी पढ़ें:- Nise tablet uses in hindi

लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट की खुराक 

इस टैबलेट को लेने से पहले जरूरी है कि आप इस दवा की खुराक के बारे में जान लें जिससे की आप इसका सेवन इसकी सही खुराक के अनुसार ही करें।

tablet dose in hindi

  • इस दवा की खुराक का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर ही आपकी स्थिति और आयु को देखते हुए आपको इसकी सही खुराक बता सकता है।
  • कई मामलों में मरीज गलती से इस दवा का जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन कर लेता है इसमें उसे कुछ साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ता है जैसे कि उसे बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी का एहसास हो सकता है। हालांकि थोड़ी थकान और कमजोरी इसके साइड इफेक्ट्स में शामिल है लेकिन यदि यह बहुत ज्यादा हो जाए तो डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है। 
  • जरूरत से ज्यादा मात्रा में लेने पर मरीज को बहुत ज्यादा तंद्रा का सामना भी करना पड़ सकता है।
  • यदि कोई व्यक्ति इसकी खुराक डॉक्टर की बताई गई खुराक से ज्यादा ले लेता है तो हो सकता है कि उसे अत्यधिक बेचैनी का सामना करना पड़े।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार के आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड टेबलेट के लाभ, उपयोग और सावधानी पर लिखे गए इस लेख को किसी भी प्रकार की डाक्टरी सलाह न माना जाए। इस लेख को मात्र सामान्य जानकारी के उद्देश्य से ही देखा जाए।

क्योंकि हमने यह लेकर विभिन्न स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करने के बाद लिखा है। अतः हम किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करते हैं। शरीर में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करने पर डॉक्टर को दिखा लेना उचित होगा।

You may also like

1 comment

Mamta जुलाई 3, 2024 - 11:55 पूर्वाह्न

Levocetirizine Dihydrochloride दवा के बारे में हमने यह जाना है कि इस दवा का उपयोग अक्सर व्यक्ति को एलर्जी से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु ही करना चाहिए और यह काफी ज्यादा फायदेमंद भी है हम जानना चाहते हैं कि क्या शरीर में किसी भी भाग में एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दवा का उपयोग पूरी तरह से फायदेमंद सिद्ध होगा ??

Reply

Leave a Comment