Home » लैक्टुलोज सॉल्यूशन यूएसपी (Lactulose Solution USP) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, व् पूरी जानकारी

लैक्टुलोज सॉल्यूशन यूएसपी (Lactulose Solution USP) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको लैक्टुलोज सॉल्यूशन एसपी के इस्तेमाल, साइड इफेक्ट्स और इंटरेक्शन के साथ ही इससे जुड़ी और जानकारी भी देंगे।

यह पेट की बीमारियों के लिए जाना जाने वाला एक बहुत ही बेहतरीन सिरप है और इसका इस्तेमाल बहुत वक्त से किया जाता रहा है। डॉक्टर भी बहुत से बीमारियों के लिए इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं।  चलिए इस लेख की शुरुआत करते है।

लैक्टुलोज सॉल्यूशन यूएसपी के लाभ

इस दवा की खास बात है कि इसको लेने के लिए डॉक्टर का परामर्श आवश्यक नहीं होता है। यह एक लैक्सेटिव है और इसका उपयोग आमतौर पर पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता है क्योंकि यह एक तरल पदार्थ के रूप में काम करता है जिससे कि पेट से जुड़ी समस्याएं खुद में खुद ठीक हो जाती है।

tablet benefits in hindi - फायदे

इसका मुख्य कार्य है कि आपके शरीर के पानी को खींचकर आपकी आंत तक ले जाया जाए जिससे कि आपके शरीर में तरल पदार्थ की पूर्ति हो सके।

यह भी पढ़ें:- Crocin tablet uses in Hindi

लैक्टुलोज सॉल्यूशन यूएसपी के उपयोग

सबसे पहले जरूरी है कि हम इस सॉल्यूशन के उपयोग के बारे में जान लें जिससे कि हमें पता चले कि हमें इसकी जरूरत कब पड़ सकती है।

tablet benefits in hindi - फायदे

  • कब्ज होने पर इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • हैपेटिक एंसेफलोपैथी की स्थिति में भी यह दवा फायदेमंद साबित होती है।

लैक्टुलोज सॉल्यूशन यूएसपी के साइड इफेक्ट्स 

किसी भी चीज की उपयोग जानने के साथ ही उसके नुकसान जानना भी जरूरी होता है आइए इसके नुकसानों के बारे में भी जान लेते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा का सेवन करने से रक्त में पोटेशियम का स्तर कम देखा जा सकता है हालांकि यह साइड इफेक्ट मध्यम रहता है।
  • पाचन से संबंधित समस्या भी हो सकती है बहुत अधिक एसिड भी बन सकता है यह भी मध्यम साइड इफेक्ट ही है।
  • इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको पेट में गैस बन सकती है। 
  • इसका इस्तेमाल करने से पेट दर्द का सामना भी करना पड़ सकता हैं।
  • इसका उपयोग करने के बाद बहुत अधिक डकार आने की समस्या हो सकती है।

लैक्टुलोज सॉल्यूशन यूएसपी का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए?

बहुत सी बीमारी ऐसी हैं जिनसे ग्रसित व्यक्तियों को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।

  • शुगर की बीमारी वाले मरीज को इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 
  • एलर्जी के मरीज को भी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • गैलेक्टोसेमिया के मरीज को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

लैक्टुलोज सॉल्यूशन यूएसपी को लेने का तरीका 

जैसा कि हमने आपको बताया है की दवा को बिना डॉक्टर के परामर्श के भी लिया जा सकता है। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ही करना जरूरी समझेंगे। तो हम आपको इसे लेने का तरीका बता रहे हैं जिससे कि आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। 

tablet dose in hindi

  • इस दवा को लीवर से जुड़ी बीमारी के लिए मौखिक रूप से लिया जाना चाहिए और इसका इस्तेमाल दिन में तीन से चार बार डॉक्टर के सलाह पर करना चाहिए।
  • यदि आपको इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है तो आप इसे फलों के जूस के साथ मिल सकते हैं। 
  • हालांकि इसकी खुराक कितनी मात्रा में लेनी चाहिए यह बताना हमारे लिए संभव नहीं होगा क्योंकि यह मरीज की आयु, स्थिति आदि को देखते विभिन्न हो सकती है। इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह ही लेनी होगी इसीलिए हम आपको निर्देशित करते हैं कि डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करें भले ही यह मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की ही मिल जाए। 
  • इसका इस्तेमाल करते वक्त हमेशा इसके एक्सपायरी डेट की जांच कर ले एक्सपायरी डेट दवा लेने पर मनुष्य को बहुत ज्यादा हानियों का सामना करना पड़ सकता है। 
  • इस दवा की बोतल पर बहुत से दिशा निर्देश दिए गए हैं इन दिशा निर्देशों को अच्छी प्रकार से पढ़ने के बाद इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए यदि आप दिशा निर्देश नहीं पढ़ते हैं तो हो सकता है आपको किसी कठिनाई में पड़ना पड़ जाएं। 

ध्यान दें:- Monocef injection uses in hindi

लैक्टुलोज सॉल्यूशन यूएसपी के इंटरेक्शन

बहुत सी दवाइयां के साथ इस दवा का सेवन करना हानिकारक साबित होता है क्योंकि यह इंटरेक्शन दिखा सकती है नीचे इन्हीं दवाइयां की सूची हम आपको प्रदान करेंगे। 

इन दवाओं के साथ इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह मध्यम साइड इफेक्ट्स दिखाती है।

  • डॉक्यूसेट
  • स्मूथ कैप्सूल (10)
  • लैक्सिकॉन एसजी कैप्सूल 10एस
  • लैक्सिकॉन टैबलेट
  • डॉक्यूसेट कैप्सूल
  • ऐमियोडैरोन, ओल्मेसर्टन, एम्लोडिपाइन, हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड
  • बिसाकोडिल
  • गेर्बिसा सपोजिटरी
  • डुल्कोफ्लेक्स 5 मिलीग्राम सपोसिटरी
  • गेर्बिसा चिल्ड्रन सपोसिटरी
  • गेर्बिसा टैबलेट
  • टैचीरा 100 टैबलेट
  • कॉर्डैरोन एक्स टैबलेट
  • कॉर्डेरोन टैबलेट
  • एमिपेस 200 टैबलेट
  • सैल्बुटामोल
  • एस्थैलिन रोटाकैप (60)
  • एस्थलिन रेस्पिरेटर सॉल्यूशन 15 मि.ली
  • साल्बेयर रिस्पॉन्स सॉल्यूशन
  • एस्थेलिन 2 टैबलेट (30)
  • एमोक्सिसिलिन, ओमेप्राज़ोल, क्लेरिथ्रोमाइसिन

लैक्टुलोज सॉल्यूशन एसपी के विकल्प

नीचे दी गई दवाओं की सूची लेक्टूलोज़ एसपी के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है। लेकिन यहां पर हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि विकल्पों का इस्तेमाल कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • फ्रीलैक्स लिक्विड (वेस्ट कोस्ट फार्मास्युटिकल वर्क्स लिमिटेड द्वारा) 
  • स्विफ्टोलैक सिरप (श्रेया लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • डुलैक्स सिरप (मेडो फार्मा द्वारा)
  • कैडिलोस एनीमा लिक्विड (कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा )
  • लक्साटीं सिरप (शिलेपेक्स फार्मासिस द्वारा)
  • लिवोलुक सिरप (पैनासी बायोटेक लिमिटेड)
  • साडिलोज 10जीएम सिरप (कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड)
  • न्यूलैक्स साॅल्युशन (न्यूलाइफ फार्मास्यूटिकल्स द्वारा)
  • लैकसैन सिरप (जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा)
  • फ्रेसकी सोल्यूशन (सेंट मॉरिसन द्वारा)

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको लैक्टुलोज सॉल्यूशन एसपी के बारे में जानकारी दी है। इस लेख के माध्यम से आप लैक्टुलोज सॉल्यूशन एसपी के उपयोग, साइड इफेक्ट्स के साथ ही इससे जुड़ी और जानकारी प्राप्त करने में भी सक्षम हुए है।

लेकिन हम आपको यह चेतावनी भी देना चाहते है कि डॉक्टर की बिना सलाह के इस दवा का इस्तेमाल न करें और हमारे इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह न माना जाएं।

You may also like

Leave a Comment