कुटजारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत के बारे में जानना उन व्यक्तियों के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है जो आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन किया करते हैं। इस लेख में आपको अपने सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।
कुटजारिष्ट सिरप के लाभ क्या है?
इस लेख की शुरुआत हम यह जानने से करेंगे कि इसके कौन-कौन से लाभ होते हैं।
* कुटजारिष्टम या बस कुटज अरिष्ट इसके वह नाम है जिससे इसे कुछ लोग जानते हैं यह बहुत सी समस्याओं के दौरान आपकी मदद कर सकता है जैसे की पाचन से संबंधित, त्वचा से संबंधित और जठरांत्रिय विकार से संबंधित रोगों में। यह उन लोगों के दौरान भी आपको एक मदद करता है जब आपको किसी प्रकार की स्किन से संबंधित समस्या होती है जो की पाचन की वजह से हुई है।
कुटजारिष्ट सिरप के उपयोग क्या है?
यह एक आयुर्वेदिक परंपरा के तहत तैयार किया गया है और यह एक प्रकार की हर्बल औषधि है। नीचे हम आपको इसके सभी उपयोगों के बारे में बता रहे हैं।
* आईबीएस की समस्या बहुत ज्यादा गंभीर भी हो जाती है ऐसी स्थिति में भी आप इस सिरप का उपयोग करते हैं तो आपको लाभ मिलता है। अनियमित मल त्याग और पेट में ऐंठन की समस्या से यह सिरप आपको राहत दिलवा सकता है।
* पेचिश इलाज के लिए इसका उपयोग बहुत ज्यादा व्यापक रूप से किया जाता है आप यह भी कह सकते हैं कि यही इसका मुख्य उपयोग है। क्योंकि यह आपके पेट दर्द और खून वाले दस्त से लड़ने में मदद करता है।
ध्यान दे : मेट्रोगिल इंजेक्शन
* इसमें सूजन रोधी तत्व पाए जाते हैं इसमें कसैले के उपचार वाले गुण भी पाए जाते हैं।
* एंटी डायरियल गुण इसकी एक विशेषता है। क्योंकि इसमें टैनिन और एल्कलॉइड
पाया जाता है।
* इसके अलावा यह भोजन को अच्छे से पाचन करने में भी आपकी मदद करता है।
* यदि किसी व्यक्ति को पेट में सूजन या गैस की समस्या है तो वह इसका इस्तेमाल कर लाभ उठा सकता है।
* यह कई प्रकार के परजीवी संक्रमण के दौरान आपका इलाज कर सकता है।
* स्किन से संबंधित समस्याओं के इलाज करता है जैसे कि आपके पिंपल्स और चेहरे को सही रखने का कार्य करता है।
कुटजारिष्ट सिरप के साइड इफेक्ट क्या है?
कुछ लोग कह सकते हैं कि यह एक हर्बल रूप से तैयार किया गया सिरप है तो इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको इसके कुछ आम साइड इफेक्ट्स के बारे में बता देना चाहते हैं।
* वैसे तो यह दवाई आपकी गैस से मदद करती है लेकिन कुछ फिर यूजर्स का कहना है कि इससे हल्की गैस्ट्रिक संकेत देखने को मिलते हैं।
* यदि किसी व्यक्ति को इसमें मौजूद किसी तत्व से एलर्जी प्रक्रिया होती है तो यह उन्हें एलर्जी कर सकती है।
जानिए : लक्ष्मी विलास रस टैबलेट
* इसका सेवन करने से आपको हल्की-हल्की मतली का एहसास हो सकता है या फिर उल्टियां लग सकती हैं।
* इसका इस्तेमाल करने से कब्ज भी हो सकता है यह खासतौर से उन स्थिति में होता है तो उसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर लिया जाता है।
कुटजारिष्ट सिरप के विकल्प क्या है?
आपको इस सिरप के कुछ विकल्प मौजूद मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं। लेकिन यह बहुत ज्यादा आवश्यक है कि आप विकल्पों का इस्तेमाल भी डॉक्टर से पूछने के बाद ही करें। नीचे हम आपको इस सिरप के विकल्पों की सूची दे रहे हैं।
यह भी पढ़े : साफी सिरप
* अनार (पुनिका ग्रेनेटम)
* नीम (एजाडिरेक्टा इंडिका)
* त्रिफला
* दारुहरिद्रा (बर्बेरिस एरिस्टाटा)
* बिल्व (एगल मार्मेलोस)
कुटजारिष्ट सिरप के इस्तेमाल के दौरान बरते यह सावधानियां
यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है नीचे हम आपको उन्हें सावधानियां की सूची प्रदान करने जा रहे हैं।
* गर्भवती महिला इसका इस्तेमाल करने जा रही है तो उन्हें पहले डॉक्टर से पूछने की आवश्यकता हो सकती है हो सकता है यह उनके लिए उपयुक्त ना हो।
आप यह भी पढ़ सकते है : ट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट
* स्तनपान करा रही माता को भी दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके लिए और उनके बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
* यदि आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले इसकी एक्सपायरी डेट की जांच करें।
* इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी को अच्छी तरह से हिलाएं।
* इस का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई मात्रा में ही करना चाहिए। यदि आप जरूर से ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको साइड इफेक्ट दिखा सकती है।
* आपको इस ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर कर रखना चाहिए। इसे कभी भी सीधे सूर्य के प्रकाश में नहीं रखना चाहिए। इसकी बोतल को इस्तेमाल करने के बाद हमेशा ही टाइट बंद किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन
* यदि आप इसका इस्तेमाल ज्यादा लंबे समय तक करना चाह रहे हैं तो आपके बिना विशेषज्ञ की सलाह के ऐसा नहीं करना चाहिए।
* इसमें मौजूद किसी तत्व से यदि आपको एलर्जी है तो आप पहले ही डॉक्टर को बता दें आमतौर पर एलर्जी में गुड़ शामिल होता है।
कुटजारिष्ट सिरप की कीमत क्या है?
नीचे हम आपको इस सिरप की कीमत के बारे में बताएंगे जिससे कि आप इसे अच्छे से अन्य ब्रांड से कंपेयर करने के बाद खरीदे अपने बजट में रहकर खरीदे।
लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम
* 450 मिलीलीटर की बोतल ₹400 से लेकर ₹1500 तक आ सकती है। यह हमने आपको इसकी औसत कीमत के बारे में बताया है यदि आप इसकी बिल्कुल सटीक कीमत जानना चाहते हैं तो आपको मेडिकल स्टोर पर जाकर पता करना चाहिए।
कुटजारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत के बारे में लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। इस सिरप को बहुत सी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां को इस्तेमाल करने के बाद बनाया गया है और यह एक बहुत ही बेहतरीन सिरप साबित होता है। लेकिन इसके बावजूद हम आपको यह सलाह देंगे कि आपको इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर से सलाह के नहीं करना चाहिए।
5 comments
पहले मुझे फास्ट फूड खाने से मेरा पाचन तंत्र खराब हो गया था लेकिन मैं पाचन तंत्र को सुधारने के लिए आयुर्वेद आइटम खाएं उसके बाद मुझे कुछ फर्क पड़ा पंचतंत्र में कभी आयुर्वेद आइटम काफी दिनों में फायदा करता है लेकिन वह फायदा उनका अच्छा रहता है फिर मैं किसी से सिरप के बारे में पूछा उन्होंने मेरे को इसके बारे में बताया तो मैं सिर्फ कर लिया तो मेरा इसी रखे मेरा पाचन तंत्र में सुधार आया और आप मेरा पाचन तंत्र बिल्कुल अच्छा है
मेरा बाहर के खाना खाने से मेरा पेट गड़बड़ हो गई गड़बड़ के दौरान मेरा पेट बहुत दर्द करता था मुझे मेरे पेट का प्रॉब्लम इतना बढ़ गया है कि मुझे रात में सोया नहीं जाता था फिर मैं सिर्फ का इस्तेमाल किया फिर मैंने धीरे-धीरे इसे गर्म पानी में लिया उसके बाद सिर्फ अपने मुझे काफी हद तक मेरे पेट को आराम दिया और मैं अब बिल्कुल अच्छे से खा पी सकता हूं और मैं अच्छे से सो भी सकता हूं और सोता भी हूं
इस सिरप का इस्तेमाल खास कर बुजुर्गों के लिए किया जाता है क्योंकि बुजुर्गों के लिए सिरप अच्छा माना जाता है इस सिरप से बुजुर्गों को अच्छा आरामदायक होता है लेकिन का बच्चों को भी पीना चाहिए और जवान को भी जरूरी नहीं है लेकिन वैसे बताते हैं कि बुजुर्गों को ज्यादा आरामदायक होता है और बाकी एक बार डॉक्टर से साला लेकर सिरप का इस्तेमाल करें और अच्छे से खाना खाए अच्छे से रहना स्वास्थ्य ही शरीर के लिए अच्छा होता है
यह सिरप लेने के लिए थोड़ा कड़वा होता है लेकिन सिरप को लेते वक्त थोड़ा खास कर ध्यान रखना चाहिए कि हमें खाने से पहले लेना चाहिए कि खाने के बाद यह डॉक्टर से पूछ कर ले और इसका फायदा इतना होता है कि आपका चाय पाचन तंत्र मे प्रॉब्लम हो या फिर पेट में दर्द हो रहा हो तो इस सिरप को पी लीजिए तो यह सिरप आपको अच्छा रिजल्ट देगा इसी रखो पीते समय थोड़ा खास बात का ध्यान रखें
हमें कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से पूछ कर इधर से पूछ कर ना ले क्योंकि आपके शरीर को दिक्कत हो सकती है और टैबलेट हो या फिर सिरप कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से हमेशा सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि हमें अपने शरीर की देखभाल भी करनी है लाइफ टाइम का समान होता है तो कृपया कोई भी दवाई को लेने से पहले अच्छे से जानकारी देनी चाहिए किसी भी दवा की धन्यवाद