खुजली अक्सर व्यक्ति को पागल सा कर देती है। जी हां कई मामले में खुजली इस हद तक बढ़ जाती है कि व्यक्ति ठीक से सो भी नहीं पाता है। ऐसे में वह कहीं घरेलू उपाय अपनाता हैं तो कई डॉक्टर की सलाह भी लेता है। आज के इस लेख में हम आपको सर्वोत्तम खुजली रोधी दवा बताने जा रहे हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आपको गोली, क्रीम और लोशन में से क्या चुनना चाहिए।
खुजली की सबसे बेहतरीन क्रीम
आइए सबसे पहले यह जानते हैं की खुजली की सबसे बेहतरीन क्रीम कौन सी होती है इसके बाद हम गोली और लोशन के बारे में भी जानेंगे।
जानिए : बेस्ट फंगल इन्फेक्शन क्रीम कौन सी है?
क्लोट्रिमेज़ोल क्रीम: इस क्रीम को खुजली रोधी सर्वोत्तम क्रीम माना जाता है। यह एक एंटीफंगल दवा है इसका इस्तेमाल उस वक्त किया जाता है जब हमारे शरीर में किसी फंगस के कारण कोई संक्रमण हो जाता है जिसमें बहुत ज्यादा खुजली उत्पन्न हो रही होती है। दाद और कैंडिडिआसिस, जॉक ईंच आदि के लिए भी इस क्रीम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। यदि आपकी त्वचा में किसी भी प्रकार की खुजली जलन होती लाली हो रही है तो यह क्रीम बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। क्योंकि इस क्रीम की मदद से वह कीटाणु मर जाते हैं जो कि संक्रमण पैदा करते हैं। यह क्रीम फंगस को करने का कार्य करती है जब यह फंगस पर लगाई जाती है तो फंगस की कोशिका झिल्ली फटनी शुरू हो जाती है जिस कारण से उनके अंदर हुई मवाद और सभी प्रकार का पदार्थ बाहर निकल आता है जो कि संक्रमण को खत्म कर खुजली से राहत दिलाता है।
खुजली के लिए सबसे बेहतरीन गोली कौन सी है?
ऊपर हमने आपको यह बताया कि खुजली के लिए सबसे बेहतरीन क्रीम कौन सी है। आइए अब यह जानते हैं की सबसे बेहतरीन खुजली की गोली कौन सी है।
डर्मिलेक्स एंटीफंगल टेबलेट: इस टैबलेट को खुजली की सर्वोत्तम खुजली रोधी टैबलेट माना जाता है। यह स्किन इन्फेक्शन के लिए इस्तेमाल की जाती है और यह सभी प्रकार की खुजली से राहत देने के लिए जानी जाती हैं। जॉक खुजली और दाद के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक आयुर्वेदिक टैबलेट है। यह भी त्वचा में मौजूद कवक को मारने का कार्य करता है और त्वचा के संक्रमण से लड़ने में भी मदद करता है और ऐसी खुजली को समाप्त करता है जो आपको किसी संक्रमण के कारण हो रही है।
खुजली के लिए सर्वोत्तम लोशन कौन सा है?
अब तक हमने खुजली के लिए सबसे अच्छी क्रीम और गोली के बारे में जाना अब हम जानेंगे की खुजली के लिए सर्वोत्तम लोशन कौन सा है।
देखिये : बुखार की सबसे अच्छी दवा से जुड़ी जानकारी
ऑप्टीडर्म लोशन: रूखी और सूखी सूखी त्वचा के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन खुजली रोधी लोशन साबित हो सकता है। यह त्वचा को ठंडा कर सुन्न कर देता है जिससे कि खुजली में काफी राहत मिलती है और ऐसे कर धीरे-धीरे यह खुजली वाले जीवाणुओं को बिल्कुल समाप्त कर देते हैं। यदि आपकी त्वचा पर मामूली सी खुजली हो रही है लाली आ रही है तो यह आपको तुरंत राहत पहुंचा सकता है। इस लोशन में जिंक ऑक्साइड और आयरन ऑक्साइड दोनों पाए जाते हैं। हालांकि आयरन ऑक्साइड ज्यादा मात्रा में नहीं पाया जाता लेकिन यह आपकी त्वचा की खुजली को शांत करने में मदद करता है। कुछ मामलों में यह एक एंटीसेप्टिक के रूप में भी कार्य करती है और किसी कारण बन रहे सेप्टिक या फिर किसी संक्रमण के कारण हो रहे सेप्टिक के रोकथाम में भी मदद करती है।
गोली, क्रीम और लोशन में से क्या चुने?
यहां पर हमने आपको सर्वोत्तम खुजली रोधी गोली, क्रीम और लोशन तीनों के ही बारे में बताएं हैं। अब यह प्रश्न उठता है कि आपको इन तीनों में से किसका चुनाव करना चाहिए। तो हम आपको बता दें कि इन तीनों में से किसी एक का चुनाव आपके स्किन के टाइप और आपकी खुजली के प्रकार पर निर्भर करता है। इसीलिए इनमें से आपको किसका चुनाव करना चाहिए और कौन सा दवा आपको सही लाभ पहुंचाएगा यह आपको डॉक्टर ही बता सकता है। इसीलिए आपको इन तीनों में से एक का चुनाव करने से पहले हमेशा ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और अपनी स्किन टाइप चेक करवाने के बाद ही अपनी स्किन पर किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
पहले हम आपको बता दे कि यह लेख हमने किसी भी प्रकार के चिकित्सा सलाह देने के उद्देश्य से नहीं लिखा है। यह लेख हमने मात्र सामान्य जानकारी आप तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ लिखा है। यहां पर हमने आपको गोली, लोशन और क्रीम तीनों के ही बारे में बताया है। अब यह आपको डॉक्टर से पूछना चाहिए कि आपकी खुजली में आपको क्या इस्तेमाल करने से जल्दी राहत मिलेगी।
1 comment
मेरी जाँघे बहुत लगती है तो उसका कुछ उपाय बताइये ताकि में परेशान ना रहु