कामदुधा रस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में यह लेख आपको संपूर्ण जानकारी देगा। यह प्राकृतिक रूप से बहुत सी जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार की गई टैबलेट है और इसका इस्तेमाल आप स्वास्थ्य समस्याओं से लाभ पाने के लिए कर सकते हैं। आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।
कामदुधा रस टैबलेट के लाभ
इस लेख की शुरुआत हम इस टैबलेट के लाभ जानने से करेंगे। कुछ लोग इसे काम दुग्ध रस के नाम से भी जानते हैं इसी से इसकी टैबलेट तैयार की जाती है। यह आपको बहुत सी समस्याओं के दौरान लाभ पहुंचाती है जैसे पाचन से संबंधित या फिर महिलाओं की बीमारियों से संबंधित समस्याओं में भी यह लाभ पहुंचती है।
कामदुधा रस टैबलेट में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री
यदि आप इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले यह जान लेते हैं कि इसमें कौन-कौन से तत्व मिलाए जाते हैं तो इससे आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि यदि आपको किसी तत्व से एलर्जी होगी तो आप इस दवा का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
ध्यान दे : मेट्रोगिल इंजेक्शन
* इस दवा में प्रवाल मिलाया जाता है जो कि आपके पाचन संबंधित समस्याओं से और पेट से जुड़ी सभी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है।
* वर्तिक भी इस दवा में मौजूद होता है जो कि आपका जठरांत्र से ज्यादा गैस हटाने का कार्य करता है। इसके अलावा यह आसानी से मल त्याग करने में भी आपकी मदद करता है।
* शंकर मिलकर यह दवा तैयार की जाती है जो कि आपकी उल्टी और मतली जैसी स्थिति में मदद करती है।
कामदुधा रस टैबलेट का इस्तेमाल कब करना चाहिए?
हर्बल और खनिज तत्वों से निहित यह गोली आपको कब इस्तेमाल करनी चाहिए इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं हम आपको इसके सभी उपयोगी की सूची देने जा रहे हैं।
* इस दवा को खास तौर से एसिडिटी की समस्या से राहत दिलाने के लिए तैयार किया गया है जिससे कि आपका पाचन तंत्र भी स्वस्थ बनता है।
* यह दवा कब्ज की समस्या से भी आपको राहत दिला सकती है।
* इस दवा में पेट की गैस को ठीक करने वाले गुण भी मौजूद होते हैं।
जानिए : लक्ष्मी विलास रस टैबलेट
* यह आपके पेट की सूजन को कम करने का कार्य भी करती है।
* इस दवा में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो अल्सर से आपको राहत दिला सकते हैं।
* पित्ती के दौरान भी इस दवा को इस्तेमाल करने से आराम मिलता है।
* उल्टी लग जाने पर भी यह दवा फायदेमंद साबित होती है।
* चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम के उपचार में इस दवा का फायदा होता है।
* हाइपरएसिडिटी के दौरान यह दवा लेना फायदेमंद साबित होगा।
* यदि आपको खट्टी डकार आ रही है तो यह आपकी मदद करेगी।
* यूरिन इन्फेक्शन में यह गोली इस्तेमाल की जा सकती है।
यह भी पढ़े : साफी सिरप
* पेशाब में जलन और दर्द होने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
* मधुमेह के दौरान भी आपको इसके फायदे देखने को मिल सकते हैं।
कामदुधा रस टैबलेट के साइड इफैक्ट्स क्या है?
आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से कुछ साइड इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ सकता है जिनके बारे में हम आपको नीचे एक-एक करके बताएंगे।
* यह आपको कंपन जैसा एहसास करवा सकती है लेकिन मात्र तब जब आप इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं।
* कुछ मामलों में इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करने में चक्कर भी आ सकते हैं।
कामदुधा रस टैबलेट से संबंधित सुरक्षा सलाह
निश्चित रूप से यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करने जाएंगे तो आपको कुछ प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता होगी। आपको हम इस टैबलेट से संबंधित कुछ सुरक्षा सलाह देने जा रहे हैं यदि आप इन सुरक्षा सलाह को मानेंगे तो यकीनन आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
* आपको इस दवा की उतनी ही खुराक लेनी चाहिए जितनी डॉक्टर निर्धारित करता है और उसी समय पर लेनी चाहिए जिस समय पर डॉक्टर बताता है।
आप यह भी पढ़ सकते है : ट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट
* यह दवाई बहुत सी कंपनियां तैयार करती हैं इसीलिए आपको एक अच्छी कंपनी की दवा का चयन करना चाहिए क्योंकि डॉक्टर आपको कंपनी का नाम नहीं लिख कर देता है।
* गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* बच्चों को भी इस दवा का सेवन नहीं करवाना चाहिए।
* इस टैबलेट को लेने से पहले आपको हमेशा इसकी एक्सपायरी डेट की जांच करनी चाहिए।
कामदुधा रस टैबलेट को इस्तेमाल करने का तरीका
यदि आप इस टैबलेट को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आवश्यक है कि आपको इस टैबलेट का सेवन करने का तरीका मालूम हो। नीचे हम आपको इस टैबलेट को इस्तेमाल करने का तरीका ही बता रहे हैं।
यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन
* आप इसकी एक या दो गोली दिन में भोजन से पहले या भोजन के बाद ले सकते हैं। यह आपको डॉक्टर बताता है कि आपको इसकी कितनी गोलियां लेनी है क्योंकि आपकी स्थिति को देखकर डॉक्टर आपको इसकी खुराक निर्धारित करता है।
* यदि महिलाएं इसका सेवन करना चाह रही है तो उन्हें या तो चावल के पानी के साथ इसे लेना चाहिए या फिर गाय के दूध के साथ इसे खाना चाहिए।
* यदि कोई व्यक्ति पित्ती के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल करना चाह रहा है तो उसे गाय के दूध और चीनी के साथ इसे लेने की सलाह दी जाती है।
* यदि मधुमेह के रोगी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें पिप्पली के साथ इसे लेने की सलाह दी जाती है।
लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम
कामदुधा रस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां प्रकृति की देन है जो कि हमारे लिए बहुत अच्छी साबित होती है बस जरूरत है हमें इन्हें पहचानने की। लेकिन आपको इनका उपयोग भी विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद ही करना चाहिए। इसी प्रकार यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले किसी अच्छे आयुर्वेदाचार्य से पूछ ले।
5 comments
मैंने कुछ समय पहले तला खा लिया था तो मेरे पेट में एसिडिटी बन गई और क्या नाम है गैस बन गई तुझे मुझे काफी दिक्कत रही थी फिर मैं किसी से जहां की कोई अच्छी टेबलेट बताओ तो मुझे इस टैबलेट के बारे में किसी ने बताया तो मैं इस टैबलेट को लिया फिर मेरा सारी गर्मी पेट में जो जलन थी वह सारी खत्म हो गई या टैबलेट अच्छी है इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं कि समय लेनी है किस समय नहीं क्योंकि हर प्रॉब्लम हर किसी का तो हो सकती है लेकिन थोड़ा सब समझ कर ले क्योंकि यह दवाई नुकसान भी करती है
पहले मैंने कुछ उल्टा सीधा खा लिया था फिर मुझे धीरे-धीरे बुखार होने लगा उसके बाद मेरे पेट में जलन होने लगी पेट दर्द होने लगा काफी कुछ प्रॉब्लम में फस गया था फिर मैं हर दवाई उसे करी मुझे कोई भी सूट नहीं करी फिर मैं मेडिकल वाले से दवा के बारे में पूछा तो उसने मेरे को बताया क्योंकि पहले मैंने गूगल पर सर्च की थी उसके बाद में नहीं दवा को लिया फिर मेरे को मेडिकल वाले ने बताइए काम करते मैंने दवा कोलिया तो अच्छा फील हुआ और मेरा सब कुछ प्रॉब्लम ठीक हो गया
इस दवा को लेने के बाद कुछ समस्या साइड इफेक्ट हो सकती है जैसे ज्यादा सेवन करने से इसका पेट खराब हो सकता है और दस्त उल्टियां लग सकती है गैस ज्यादा बन सकती है तो डॉक्टर की सलाह पर इसको ले ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो और आपको दवा का उसे करने का पता चल चल जाए ताकि आपको कोई दिक्कत ही ना हो क्योंकि अगर साइड इफेक्ट हो गए तो आपको जितना आप बेनिफिट मिलेगा उससे ज्यादा कहीं आपको साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है तो कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले
इस दवा का प्रयोग गर्भवती महिला ना करें और इसकी जो कीमत होती है वह 150 के बीच में होती है गर्भवती महिला डॉक्टर से सलाह ले और जब इस दवा का प्रयोग करें नहीं तो आपको बहुत बड़ी दिक्कत में आना पड़ सकता है और आपके बच्चे के लिए खतरा हो सकता है यह भले ही वह आयुर्वेदिक औषधि है लेकिन डॉक्टर की सलाह पर ही नहीं गर्भवती महिला की जिंदगी और उसका सवाल हो सकता है तो मैं यही कहूंगा कि कोई भी दवा लो तो डॉक्टर से पूछ कर लो चाहे वह गर्भवती हो और चाहे वह लड़का हो या
इस दवा के बारे में अच्छा बता रखा है मैं भी कई दिनों से दवा के बारे में ब्लॉक को पढ़ना चाहती थी लेकिन मुझे कोई अच्छा ब्लॉक नहीं मिल रहा था अच्छे अच्छे सपने पोस्ट डाल रखी है लेकिन आपने भी अच्छा बता रखा है मैं हर किसी पर कमेंट करती हूं मैं हर किसी पर अच्छी सजेशन देता हूं चाहे वह कोई सी वेबसाइट हो तो आपने अच्छा बता रखा है आपकी वेबसाइट में काफी कुछ है देखने को मिल सकता है हमारे को और मैप यही कहूंगी कि इस वेबसाइट पर जाए और अपना जो भी प्रॉब्लम है उसको देखें क्योंकि इस वेबसाइट पर हर तरह की सॉल्यूशन मिल सकते हैं तो इस वेबसाइट को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी रितिका