Home » इनटैजेसिक एमआर टेबलेट (Intagesic MR Tablet) के उपयोग, नुकसान और संपूर्ण जानकारी

इनटैजेसिक एमआर टेबलेट (Intagesic MR Tablet) के उपयोग, नुकसान और संपूर्ण जानकारी

by Anjita Yadav

आपने अपने आसपास बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा जो बदन दर्द, सिर दर्द और अन्य दर्द की समस्या का जिक्र करते रहते हैं। बल्कि हो सकता है आप खुद भी इन समस्याओं से जूझ रहे हो और आपको तमाम इलाजों के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही हो।

ऐसे में डॉक्टर आपको इनटैजेसिक एमआर टेबलेट के सेवन की सलाह दे सकते हैं। यदि आप इस दवाई के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े। 

इनटैजेसिक एमआर टेबलेट के उपयोग – (Uses of Intagesic MR Tablet In Hindi)

इस लेख को आगे बढ़ते हुए हम आपको इस टैबलेट के उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टैबलेट को एक से अधिक इस्तेमाल में लाया जाता है। हम आपके यहां पर इस दवा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां देने जा रहे हैं इनका वर्णन इस प्रकार है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

आप यहां पर azithromycin 500 uses in hindi में विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

  • यदि किसी व्यक्ति को बदन दर्द हो तो वह इस दवाई का सेवन कर सकता है।
  • दर्द में यह दवाई बहुत असरकारी साबित होती है।
  • सिर दर्द से जूझ रहे व्यक्ति भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति को लगातार मांसपेशियों में दर्द बना हुआ है तो वह एक बार इस दवाई का सेवन अवश्य करें। 
  • यदि किसी व्यक्ति की मांसपेशियों में ऐंठन आ रही है और उसके कारण से लगातार दर्द हो रहा है तो ऐसी स्थिति में भी यह दवाई ली जा सकती है। 

इसके इस्तेमाल पढ़कर आपको यह अंदाजा तो वही गया होगा कि यह मुख्य रूप से एक दर्द निवारण गोली के रूप में जानी जाती है और यह दर्द को दूर करने का काम ही करती है। हालांकि आपको किस प्रकार के दर्द में यह दवा देनी है यह आपको डॉक्टर ही बता सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Nise tablet uses in hindi

इनटैजेसिक एमआर टेबलेट के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Intagesic MR Tablet In Hindi)

इस बात को गलत नहीं ठहराया जा सकता है कि प्रत्येक दवाई के कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट्स तो अवश्य होते हैं। हालांकि यह साइड इफेक्ट सभी व्यक्तियों पर देखने को नहीं मिलते हैं और कुछ साइड इफेक्ट तो बहुत ही सामान्य होते हैं

यहां पर इसके साथ-साथ आप यहां पर यौन संबंधित समस्याओं से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए tadalafil tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की रहस्यमई जानकारियां हासिल कर सकते हैं

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

जिनसे घबराने की भी आवश्यकता नहीं होती। लेकिन सबसे पहली और मुख्य बात यह है कि आपको यह पता हो कि कौन सी दवाई से कौन से साइड इफेक्ट्स होते हैं। इसीलिए हम आपको इस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स के बारे में बता रहे हैं। 

  • ऐसा हो सकता है कि इस दवाई के सेवन के बाद आपको भूख लगना थोड़ा कम हो जाए। 
  • इस दवाई के सेवन के बाद पेट में दर्द की समस्या भी हो सकती है।
  • इस दवाई के सेवन के बाद बहुत अधिक प्यास लगती है क्योंकि मुंह में सूखापन महसूस होता है। 
  • कुछ व्यक्तियों में सीने की जलन भी हो सकती है।
  • बहुत से लोगों को इस दवाई के सेवन के बाद मिचली आ सकती है।
  • यह दवाई खाने से दस्त भी लग जाते हैं।
  • कुछ मरीजों को इस दवाई के सेवन के बाद उल्टियां भी लग गई है।

ध्यान दें: Omee d tablet uses in hindi

इनटैजेसिक एमआर टेबलेट का सेवन कब नहीं करना चाहिए – (When Should Intagesic MR tablets Not be Taken)

कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि उन पर यह विपरीत प्रभाव दिखा सकती है आइए हम आपको उन मरीजों के बारे में बताते हैं आपको ध्यानपूर्वक इन सभी मरीजों के बारे में पढ़ना चाहिए। 

Intagesic-MR-Tablet-ka-upyog-kab-nahi-karna-chahiye

इसके साथ-साथ आप यहां पर पेट के कीड़ों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु albendazole tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की उपयोग की जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं और पेट की कीड़ों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

  • लीवर के रोगियों को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति के पेट में इंफेक्शन है तो वह भी इस दवा का इस्तेमाल न करें।
  • किसी व्यक्ति की त्वचा पर रैशेज होने की समस्या है तो उसे भी इस दवाई से दूर रहना चाहिए। 
  • जिस व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ चुका हो उन्हें इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • दमे के रोगी को भी इस दवा से दूर रहना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति को एनीमिया की समस्या हो वह भी इस दवाई से दूर ही रहे।
  • जिस व्यक्ति के पेट में अल्सर होता है उसे भी इस दवाई को नहीं लेना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति को एडिमा की समस्या बनी हुई है वह इस दवा से विशेष दूरी बनाकर रखें।
  • किसी भी प्रकार की एलर्जी वाले व्यक्ति को इस दवाई से दूर ही रहना चाहिए।
  • पोरफारिया के मरीज भी इस दवाई से दूरी बनाकर रखें।
  • जिस व्यक्ति को शराब की लत है उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति शराब का सेवन करता है यह उसकी शरीर पर विपरीत प्रभाव दिखाई है जिससे की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

इन सब रोगों के अलावा भी इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर से ठीक प्रकार से पूछ कर ही करना चाहिए।

आप यहां पर दी हुई है सभी दवाइयां के प्रति उम्दा जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

इस लेख को लिखने का उद्देश्य मात्र सामान्य जानकारी आप तक पहुंचाना है। हम आपको यह सलाह देते हैं कि इस लेख के आधार पर किसी भी दवा को लेना उचित नहीं होगा। किसी भी दवाई को लेने से पहले अच्छे चिकित्सक से सलाह अवश्य लें। 

You may also like

2 comments

Ujjwal Kumar जनवरी 23, 2024 - 5:56 अपराह्न

Intagesic MR Tablet सेवन हम सर दर्द पेट दर्द या फिर शरीर के अन्य किसी भाग में दर्द होने के समय करते हैं हम जानना चाहते हैं कि पेरासिटामोल दवा और इनटैजेसिक एमआर के बीच में क्या अंतर है क्योंकि पेरासिटामोल दवा के उपयोग से भी शरीर के किसी भी अंग में दर्द की समस्या का निवारण किया जा सकता है हम इन दोनों दवाइयां के बीच के अंतर के बारे में जानना चाहते हैं इन दोनों दवाइयां में से कौन सी दवा हमारे लिए सुरक्षित है ??

Reply
Randeep अप्रैल 8, 2024 - 7:05 अपराह्न

Intagesic MR Tablet को बाजार में किस मूल्य पर उपलब्ध करवाया गया है ?

Reply

Leave a Comment