आज के समय में महिलाएं i–pill Tablet का खूब इस्तेमाल कर रही है। बहुत से लोग जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी i–pill Tablet इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। आज का यह लेख विशेषतः इसी के बारे में लिखा जा रहा है। आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आएगा। यहां पर हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि i–pill Tablet के उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत आदि क्या है। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते है।
i–pill Tablet 1’s के उपयोग क्या है?
वैसे तो इस टैबलेट का उपयोग लगभग सभी व्यक्ति जानते हैं। लेकिन इसके सटीक प्रयोग के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे है।
- इमरजेंसी गर्भनिरोधक: यह दवाई एक इमरजेंसी गर्भनिरोधक के रूप में जाने जाती है। यदि आप अभी गर्भवती नहीं होना चाह रही हैं और अपने शारीरिक संबंध बना लिए हैं और आपको ऐसी संभावना है कि आपका गर्भ ठहर सकता है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप शारीरिक संबंध बनाने के तीन दिन के भीतर इस की एक गोली को ले लीजिए। आपका गर्भ नहीं ठहरता है इसीलिए इसे एक आपातकालीन गर्भनिरोधक के रूप में भी जाना जाता है।
- गर्भनिरोधक टैबलेट: अब तक आपको यह अंदाजा तो लग ही चुका है कि यह एक गर्भनिरोधक टेबलेट होती है जिसे गर्भ ठहरने से रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है या फिर आप यह भी कह सकते हैं कि अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि इस दवा से आपके अंडे के निषेचन में मदद मिलती है। जिस कारण से आपका गर्भ नहीं ठहर पाता है। इसीलिए यदि आप चाहती है कि अभी आप गर्भवती ना हो ऐसे में आप शारीरिक संबंधों को बनाने के बाद इस टैबलेट का उपयोग कर सकती हैं।
- अनचाहे गर्भ को ठहरने से रोके: इस टैबलेट का उपयोग करने से आप अनचाहे गर्भ को ठहरने से भी रोक सकते हैं। अनचाहा गर्भ ठहरना बहुत ही आम सी बात है। बहुत बार बहुत से मामलों में यदि आप बच्चा प्लान नहीं कर रहे होते हैं तो भी आपका गर्भ ठहर जाता है। यदि आप ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं तो आपको सफ साइड के लिए यौन संबंध बनाने के बाद इस टैबलेट का उपयोग कर लेना चाहिए।
i–pill Tablet 1’s के साइड इफेक्ट्स
यकीनन इस दवा को लेने से आपको कुछ प्रकार की साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं। नीचे हम आपको इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी देंगे। वैसे तो यह साइड इफेक्ट इस दवा के आम से साइड इफेक्ट्स में गिने जाते हैं। लेकिन यदि आपको अपने शरीर में यह काफी ज्यादा बढ़ते हुए नजर आए तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श करें।
- सिरदर्द की परेशानी: इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको सिर दर्द हो सकता है। कई मामलों में यह सिर दर्द ज्यादा भी हो सकता है लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह बहुत गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होता है।
- पीरियड्स में बदलाव: इस बात की बहुत ज्यादा संभावना बनी रहती है कि यदि आप इस टैबलेट का उपयोग करते हैं तो आपके पीरियड्स के समय में बदलाव देखने को मिल सकता है आपके पीरियड्स काफी लेट आ सकते हैं या फिर यह भी हो सकता हैं कि आपको इस दवा का इस्तेमाल करने के तुरंत एक-दो दिन बाद ही पीरियड्स आ जाए।
- पेट दर्द होना: इस दवा का उपयोग करने के बाद किसी भी महिला को पेट दर्द होना बहुत ही आम बात है। पेट दर्द इस दवा की आम सी साइड इफेक्ट्स में गिना जाता है और यह बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होता है इसीलिए आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है इस टैबलेट को लेने के बाद आपको यह दर्द हो सकता है।
i–pill Tablet 1’s ki कीमत
यदि आप इस दवा को खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए आवश्यक है कि आपको इसकी कीमत के बारे में अच्छे से पता हो। नीचे हम आपको इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी देंगे।
वैसे तो इस दवा की कीमत अलग-अलग ब्रांड के हिसाब से निर्धारित की जाती है। यह कई ब्रांड में आती है इसके अलावा इस ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से खरीदा जा सकता है और दोनों ही जगह इसकी कीमत में आपको सामान्य अंतर देखने को मिल सकता है। वैसे यदि इसकी सामान्य कीमत की बात की जाए तो इसकी एक गोली के लिए आपको ₹75 तक अदा करने पड़ सकते हैं। लेकिन बता दे कि यह कीमत समय के साथ बदलती रहती है इसीलिए जब आप इस गोली को खरीदना चाहे तभी आपको इसकी सही कीमत के बारे में पता करना चाहिए।
क्या गर्भावस्था के दौरान i–pill Tablet 1’s का इस्तेमाल करना उचित है?
वैसे तो इस टैबलेट का इस्तेमाल गर्भावस्था को रोकने के लिए किया जाता है। लेकिन यह प्रश्न हमेशा से उठता आया है कि क्या गर्भावस्था के दौरान इस टैबलेट को लेना उचित माना जाता है। नीचे हम आपको इसी प्रश्न का उत्तर देने जा रहे हैं।
बता दे कि यह गोली एक गर्भनिरोधक है मतलब कि इसका इस्तेमाल आप गर्भ को रोकने के लिए कर सकते हैं यदि आप शारीरिक संबंध बनाते हैं और आपको यह खतरा है कि आपका गर्भ ठहर सकता है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन यदि गर्भावस्था के दौरान यानी कि गर्भ ठहर जाने के बाद इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है तो यह गर्भपात कर सकता है। इसीलिए गर्भावस्था के दौरान इस टैबलेट को न लेने की सलाह दी गई है। गर्भावस्था के अलावा गर्भावस्था के दौरान टैबलेट को लेने से आपको और भी बहुत से प्रकार के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
i–pill Tablet 1’s की खुराक
याद रहे इस दवा की अत्यधिक खुराक लेना आपके लिए गंभीर साइड इफेक्ट्स पैदा कर सकता है। इसीलिए आपके लिए यह काफी ज्यादा आवश्यक है कि आपको इस दवा की सही खुराक के बारे में जानकारी हो। तो आइए नीचे हम आपको इस दवा की सही खुराक के बारे में बताते हैं।
यदि बात इस टैबलेट की खुराक की हो तो आपको इसकी एक गोली लेना काफी होता है। कभी भी आपको इसकी एक गोली से ज्यादा खुराक नहीं लेनी चाहिए। शारीरिक संबंध बनाने के 72 घंटे के भीतर इस टैबलेट की एक गोली ली जानी चाहिए। बस इतनी खुराक काफी होती है। यदि आप नियमित रूप से इसका सेवन करना शुरू करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। यदि आप एक से ज्यादा टेबलेट ले लेते हैं तो यह भी संभव है कि भविष्य में भी आपको गर्भधारण करने कठिनाई का सामना करना पड़े।
आशा करते हैं कि i–pill Tablet 1’s के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा। लेकिन इसके बावजूद हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि इस लेख को आप किसी प्रकार की चिकित्सीय सलाह न माने और यदि आप इस टैबलेट का उपयोग करना चाहते हैं तो डॉक्टर से सलाह करने के बाद करें। और जरूरत से ज्यादा मात्रा में भी इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। हम इस लेख की चिकित्सा पुष्टि नहीं कर रहे हैं।