Home » ग्रिलिंक्टस सिरप (Grilinctus Syrup) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

ग्रिलिंक्टस सिरप (Grilinctus Syrup) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख आपको ग्रिलिंक्टस सिरप के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। हम इस लेख में आपको इस सिरप के उपयोग, नुकसान और सावधानियां के बारे में बताएंगे। आइए शुरुआत करते है आज के इस लेख की।

ग्रिलिंक्टस सिरप के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Grilinctus Syrup In Hindi)

इसके साथ आप यहाँ परग्रिलिंक्टस सिरप के उपयोग से होने वाले विशेष प्रकार के फायदे के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते है आइए सबसे पहले शुरुआत इस सिरप के उपयोग जानने से करते हैं।

Grilinctus-Syrup-ke-upyog-aur-fayde

  • इस सिरप का उपयोग खांसी से निजात पाने के लिए किया जाता है।
  • सूखी खांसी होने की स्थिति में भी आप इस सिरप का उपयोग कर सकते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति को परागज ज्वर की समस्या हो रही है तो उसे भी इस दवाई का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • धूल से एलर्जी वाला व्यक्ति भी इस दवा को ले सकता है।
  • मेटाबॉलिक सिंड्रोम की स्थिति में भी इस दवा का उपयोग कारगर साबित होता है।
  • पित्ती के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • इस दवा का उपयोग फ्लू के रोगियों द्वारा भी किया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण हुआ है तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • कफ के इलाज के लिए भी यह दवा दी जाती है।
  • एलर्जी होने की स्थिति में भी यह दवा दी जाती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को खुजली हो रही हो तो वह भी इस दवा को ले सकता है।
  • सर्दी जुकाम से पीड़ित व्यक्ति को भी यह दवा लेने की राय दी जाती है।
  • इस सिरप का उपयोग नाक बहने की स्थिति में भी किया जाता हैं।

यह भी पढ़ें: Kumaryasava syrup uses in hindi

ग्रिलिंक्टस सिरप के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Grilinctus Syrup In Hindi)

इस सिरप के उपयोग से होने वाले नुक्सान को लेकर जानकारी प्राप्त करना अति आवशयक है अब इस सिरप के उपयोग जानने के बाद इस सिरप के नुकसान के बारे में जानते हैं।

Grilinctus-Syrup-ke-nuksan

  • इस सिरप का इस्तेमाल करने से चक्कते हो जाते है।
  • इस दवा के सेवन से दृष्टि धुंधला जाती हैं।
  • इस दवाई का इस्तेमाल करने से पेट खराब हो जाता हैं।
  • कुछ मरीजों को इस दवाई के उपयोग के बाद जी मिचलाने की समस्या हो जाती हैं।
  • इस सिरप का इस्तेमाल करने के बाद कुछ लोगों में पेट खराब होने की समस्या देखी गई है।
  • इस दवा का उपयोग करने से मरीजों को कमजोरी महसूस होती है।
  • कुछ मरीजों में इसका इस्तेमाल करने के बाद मुंह सूखने की समस्या देखी गई है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद व्यक्ति को चेहरे पर सूजन का सामना करना पड़ सकता है।
  • कुछ मरीजों में इस दवा का सेवन करने के बाद जोड़ों में दर्द की समस्या भी देखी गई है।
  • कुछ मरीजों में मति भ्रम की समस्या भी पाई गई है।
  • बहुत से लोगों को प्रगाढ़ बेहोशी भी हो जाती हैं।
  • चयाचपयी अम्लरक्तता की समस्या भी इसके आम दुष्प्रभावों में से एक है।
  • इस सिरप को पीने के बाद मरीज कुछ उलझन में रहता है।

ध्यान दें: अर्जुनारिष्ट सिरप

ग्रिलिंक्टस सिरप का सेवन न करें निम्न बीमारी वाले व्यक्ति – (Grilinctus Syrup Should Not be Consumed by Ppeople With the Following Conditions In Hindi)

नीचे हम आपको कुछ ऐसी बीमारियों की सूची देने जा रहे है जिनसे ग्रसित व्यक्ति को इस सिरप को नहीं लेना चाहिए अन्यथा यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकता है।

Grilinctus-Syrup-ka-sevan-na-kare-aisi-bimari-wale-vyakti

  • जिस व्यक्ति को धूम्रपान की लत है वह इस दवा से दूरी बनाकर रखें।
  • काले मोतियाबिंद वाले व्यक्ति को भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • किडनी के मरीज को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • लिवर रोगी को भी इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
  • दमे के मरीज इस दवा का सेवन बंद करें।
  • गुर्दे की कैंसर वाले रोगी इस दवा का इस्तेमाल न करें।
  • डिप्रेशन की समस्या वाले व्यक्ति को भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • दिल की बीमारी वाले मरीज को भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • पार्किंसन रोग से ग्रसित व्यक्ति को भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति को सीओपीडी की समस्या है तो वह इसका सेवन न करें।

इसके साथ साथ आप यहाँ पर खदिरारिष्ट सिरप के फायदे के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकरियां हासिल कर सकते है

ग्रिलिंक्टस सिरप के सेवन से जुड़ी सावधानी – (Precautions Regarding Consumption of Grilinctus Syrup In Hindi)

यदि आप इस सिरप का सेवन करने जा रहे हैं तो यकीनन आपको कुछ सावधानियां को बरतना होगा। इस सिरप से जुडी सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक तरीके से बताया गया है।

Grilinctus-Syrup-ke-sevan-se-saavdhani

  • यदि आप एक गर्भवती महिला है और इस दवा का सेवन करना चाह रही है तो ऐसा भूलकर भी ना करें यह आपके शरीर पर बहुत हानिकारक प्रभाव दिखा सकती है। 
  • कुछ मामलों में इस सिरप का इस्तेमाल करने से किडनी पर भी असर हो सकता है।
  • गलती से भी इस सिरप की एक्सपायरी डेट दवा ना ले इसीलिए इसका सेवन करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट सदैव जान ले।
  • जरूरत से ज्यादा खुराक दुष्प्रभाव दिखा सकती हैं।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहाँ पर लिव 52 सिरप के फायदे के बारे में विशेष प्रकार की फ़ायदेमंद तथा महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते है

ग्रिलिंक्टस सिरप की खुराक – (Grilinctus Syrup Dosage In Hindi)

इस सिरप से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है यदि आप यह जानना चाह रहे हैं कि आपको इस सिरप की कितनी खुराक लेनी है तो यह आप डॉक्टर से ही पूछ सकते हैं।

Grilinctus-Syrup-ki-khurak-ki-jaankari

क्योंकि डॉक्टर मरीज की स्थिति और आयु को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग मात्रा में खुराक लेने की सलाह देता है। इसका सेवन हमेशा इसके साथ दी गई कैप से माप कर ही करें।

आप यहाँ पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार की जानकारियों के बारे में जानकारियां हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से काफी जानकारी मिली होगी। हम आपसे यह आग्रह भी करना चाहते है कि किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नही करना चाहिए। इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह नहीं माना जाएं।

You may also like

2 comments

Raman फ़रवरी 12, 2024 - 6:40 अपराह्न

सूखी खांसी की समस्या से काफी समय से परेशान हूं और साथ ही बलगम भी आता है बहुत सी दवाइयां खाली है कुछ समय तक ठीक हो जाता हूं लेकिन फिर से यही समस्या शुरू होने लगती है आपके द्वारा बताई गई इस दवा के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि क्या यह दावा पूरी तरह से सूखी खांसी और बलगम की समस्या से निजात दिला सकती है ??

Reply
Kamla Rani अप्रैल 17, 2024 - 3:40 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से 10 12 दिन पुरानी सूखी खांसी की समस्या से मुक्ति पाना संभव है या नहीं ???

Reply

Leave a Comment