Home » फ्यूसीबेट क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

फ्यूसीबेट क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

फ्यूसीबेट क्रीम एक ऐसी क्रीम है जिसके बारे में लगभग हर व्यक्ति जानता है और जिसका इस्तेमाल लोग करते भी हैं। लेकिन यदि फिर भी आप इस क्रीम के बारे में विस्तार से नहीं जानते तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि नीचे हम आपको इस क्रीम के बारे में बहुत ज्यादा विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइए आज का यह लेख शुरू करते हैं। 

फ्यूसीबेट क्रीम का उपयोग जलन में कैसे करे?

यदि आप जलन की समस्या से राहत पाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता कि आप को इस क्रीम का उपयोग कैसे करना है। तो नीचे हम आपको इसके उपयोग के तरीके के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

Fucibet Cream ka upyog jalan me kase kre

* सबसे पहले आपको उस हिस्से को साफ कर लेना है जिस पर जलन हो रही है आपको रूई की मदद से इसकी सफाई करनी है। 

* जब यह हिस्सा अच्छे से सूख जाए तो आपको उंगलियों की मदद से इस पर क्रीम लगा देनी चाहिए।

ध्यान दे : हेमपुष्पा सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* आपको इस क्रीम को लगाने के बाद इसे ढकना नहीं चाहिए। ऐसे ही लगी छोड़ देनी चाहिए याद रहे इस क्रीम को त्वचा के बाहर ही हिस्से पर ही लगाया जाना चाहिए। 

फ्यूसीबेट क्रीम के फायदे

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि यह क्रीम कब-कब इस्तेमाल की जा सकती है और इस क्रीम को लगाने से कब-कब आपको फायदे होते हैं। तो नीचे हम आपको इस क्रीम का उपयोग करने से होने वाले सभी फायदों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

Fucibet Cream ke fayede

* स्किन सूजन: कई बार व्यक्ति को बहुत से कारणों की वजह से त्वचा पर सूजन का सामना करना पड़ता है। यह किसी चोट की वजह से भी हो सकती है और इसके कई और भी कारण हो सकते हैं। यदि आपको किसी भी कारण से स्किन पर सूजन का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस क्रीम का उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। 

* संक्रमित त्वचाशोथ: यदि आपको किसी भी प्रकार से संक्रमित त्वचा हो गई या फिर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से आपको त्वचा पर संक्रमण हो गया है। वैसे त्वचा में संक्रमण करने कई कारण भी हो सकते हैं कारण चाहे जो भी रहा हो यदि आपको यह समस्या हो रही है तो यह क्रीम हमेशा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : म्यूसिनैक 600 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* सोरायसिस: यह समस्या आज कल काफी बड़ी हो गई है और यह लगभग हर दूसरे व्यक्ति को हो जाती है। स्किन से संबंधित समस्या का इलाज करने के लिए यदि आप इस क्रीम का उपयोग करते हैं तो आपको काफी फायदे देखने को मिलेंगे।

* स्किन से संबंधित समस्याओं का इलाज: यदि व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो कि उसकी त्वचा से संबंधित है तो यह क्रीम फायदे पहुंचाती है। त्वचा से संबंधित समस्याओं से लड़ने ने यह क्रीम काफी फायदेमंद मानी जाती है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : बेटनोवेट जीएम क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* त्वचा की जलन: यदि आपको स्किन पर अक्सर जलन की समस्या बनी रहती है तो आपको इस करे का उपयोग करना चाहिए। ऐसे में यह क्रीम आपको काफी ज्यादा फायदा पहुंचा सकती है। 

फ्यूसीबेट क्रीम की कीमत

यदि आप इस क्रीम को खरीदना चाह रहे हैं तो यह 10 और 15 ग्राम दो पैक में आती है। यह क्रीम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से मिल सकती है अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे मंगवाना चाह रहे हैं।

Fucibet Cream ke keemat

* इसकी 10 ग्राम के पैक के लिए आपको 85 से लेकर 90 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

फ्यूसीबेट क्रीम के साइड इफेक्ट्स

ऊपर हम आपको इस क्रीम से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बता चुके है। अब हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम इस क्रीम से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में भी अच्छी तरह से जान लें। यदि आप इसकी साइड इफेक्ट्स के बारे में जान जाते हैं तो आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Fucibet Cream benefits and side effcets

* शुष्क त्वचा: इस क्रीम को इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा काफी ज्यादा शुष्क हो सकती है। इसीलिए आपको इस क्रीम का उपयोग करते वक्त भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। इसके अलावा आपको मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी करना चाहिए। 

* झुनझुनी सनसनी: यदि आपको बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा तो आपको झुनझुनी और सनसनी का एहसास होगा यह कई मामलों में काफी बढ़ जाती है इसीलिए भी आपको ऐसी कोई समस्या होती है तो आपको इस क्रीम को तुरंत उपयोग करना बंद कर देना चाहिए।

यह भी पढ़े : व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* जलन: शायद आपको इस साइड इफेक्ट के बारे में जानकर हैरानी भी हो क्योंकि अक्सर इस क्रीम का उपयोग जलन को दूर करने के लिए किया जाता है तो कुछ मामलों में इस क्रीम का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को बहुत ज्यादा जलन का सामना भी करना पड़ता है। यदि आपको ऐसा होता है तो आपको तुरंत इस क्रीम को उपयोग करना बंद कर देना चाहिए।

* दृष्टि धुंधलाना: यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि आपकी दृष्टि धुंधलानी शुरू हो जाएगी और आपको सब कुछ धुंधला नजर आने लगेगा। यही कारण है कि आपको इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि आपको कुछ देर तक धुंधला नजर आ सकता है।

जानिए : नेस्ले लैक्टोजेन स्टेज 1 उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

नोट: यदि आपके ऊपर दिए गए साइड इफेक्ट में या फिर इसके अलावा किसी और प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है जैसे की त्वचा पर लाल चकत्ते हो जाना या फिर त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो जाना तो सबसे पहले आपको इस दवा का इस्तेमाल करना बंद करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। 

फ्यूसीबेट क्रीम से संबंधित हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। यदि आप इस लेख से जुड़ी कोई जानकारी या फिर कोई सुझाव भी देना चाहते हैं तो वह भी आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि आप इस क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करें। क्योंकि हम इस लेख की किसी भी प्रकार से चिकित्सा पुष्टि नहीं कर रहे हैं।  

You may also like

5 comments

ankush जनवरी 7, 2025 - 4:33 अपराह्न

मैं बारिश में जब नहा रहा था तो बारिश के पानी से मुझे बाद में मेरी स्क्रीन ड्राई हो गई और ड्राई होने के कारण मुझे खुजली होने लगे खुजली से मुझे एलर्जी होने लगी एलर्जी के कारण मुझे बहुत दिक्कत होती थी मैं नहा भी नहीं पता था ना साबुन लगा सकता था क्योंकि मुझे काफी ज्यादा मात्रा में दिक्कत हो रही थी फिर उसके बाद मैं क्रीम का इस्तेमाल किया इस्तेमाल करने के कारण मेरी थोड़े दिन तक तो मेरी स्किन अच्छी रही उसके बाद काफी दिन तक मुझे असर देखने को नहीं मिला फिर मैं इस क्रीम का प्रयोग किया मेरे एलर्जी खत्म हो गई स्क्रीन से स्क्रीन को लगे

Reply
kalu जनवरी 7, 2025 - 4:35 अपराह्न

यह क्रीम दाग धब्बों पर भी असरदार है क्योंकि इससे दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं स्क्रीन को लगाने से एरिया के दिन बाकी में बहुत अच्छी है इसको लगाने से एलर्जी भी खत्म हो जाती है स्क्रीन का इस्तेमाल ज्यादा ना करें क्योंकि ज्यादा करने के कारण आपकी स्क्रीन खराब भी हो सकती है इस समय अनुसार स्क्रीन का उपयोग करें यह आपको बेनिफिट रिजल्ट ऐसा देगी क्या आपको दोबारा से कोई भी दवा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस दवा का से बहुत तेजी से होता है और लंबे टाइम तक होता है

Reply
kailash जनवरी 7, 2025 - 4:36 अपराह्न

यह फंगल इन्फेक्शन के लिए फंगल इन्फेक्शन में इस क्रीम को लगाया जा सकता है फंगल इन्फेक्शन काफी तगड़ा इंफेक्शन होता है कि वह फंगल इंफेक्शन से आपकी बॉडी कमजोरी भी पकड़ लेती है और आपकी जो है ब्लड वह अपनी बनने लगता है फंगल इन्फेक्शन के कारण तो सिंगल इन्फेक्शन के कारण स्क्रीन का उपयोग कर जा सकता है स्क्रीन का उपयोग अच्छा रिजल्ट देता है तो स्क्रीन को लगे और अपनी एलर्जी जलन और स्किन ड्राई को बचाएं और डॉक्टर के कहने पर इस दवा का उपयोग करें किसी अदर परसन पर नहीं

Reply
kannu जनवरी 7, 2025 - 4:38 अपराह्न

कोई भी क्रीम लगाने से पहले डॉक्टर का पूछना जरूरी होता है और इस क्रीम को आप फ्रिज में स्टोर भी करके रख सकते हैं क्योंकि अगर आपने फ्रिज में रखनी होती है और इस क्रीम का असर जो है अच्छे होता है और यह एक दिन में नहीं है कम से कम 10 दिन में आपको रिजल्ट देता है इस क्रीम का बेनिफिट यही है अगर एक बार आपको बेनिफिट दे दिया स्क्रीन ने तो आपकी जलन त्वचा पर हो रही हो तो इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं त्वच

Reply
kesav जनवरी 7, 2025 - 4:40 अपराह्न

स्क्रीन का उपयोग करने से पहले आपको सबसे पहले डॉक्टर से पूछना चाहिए क्योंकि इस क्रीम का कॉपी भी आती है अगर डॉक्टर ने जिस भी स्टोर से डॉक्टर आपको लाने के लिए बोल दें इस स्टोर पर से इस दवा को ले वरना किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर इस दवा का उपयोग न करें क्योंकि इस दवा का कॉपी भी ज्यादा होती है और आपको कॉफी हुई दवा लगाएंगे तो आप की त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है धन्यवाद स क्रीम को लगे और अपनी त्वचा का ख्याल रखें

Reply

Leave a Comment