Home » एटोरिकॉक्सीब टैबलेट (Etoricoxib Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

एटोरिकॉक्सीब टैबलेट (Etoricoxib Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

हम आपके सामने दवा के एक ऐसे समूह की जानकारी लेकर प्रस्तुत हुए हैं जो कि बहुत से रोगों के इलाज के लिए बहुत ही प्रख्यात दवा के रूप में जानी जाती है। हम आपको इस दवा के उपयोग, दुष्प्रभाव, खुराक और अन्य सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

एटोरिकॉक्सीब टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Etoricoxib Tablet In Hindi)

इस दवाई का उपयोग कुछ प्रकार के रोगों से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको इसके कुछ सामान्य उपयोगों के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ-साथ आपको इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में भी निम्नलिखित जानकारी प्रदान की गई है।

इसके साथ-साथ यदि आप बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या से छुटकारा पाने हेतु combiflam tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • यदि आप गाउट की समस्या से परेशान है तो आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।
  • ओस्टियोआर्थराइटिस के समय में भी इस दवा का सेवन करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।
  • एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस नामक रोग से परेशान व्यक्ति को डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।
  • रुमेटीइड आर्थराइटिस से निजात पाने के लिए भी डॉक्टर द्वारा यह दवा दी जाती है। 
  • दांत निकालने के बाद जो हल्का दर्द मरीज को होता है उसके इलाज के लिए भी इस दवा का सेवन किया जाता है।

ध्यान दें: Dolo 650 uses in hindi

एटोरिकॉक्सीब टैबलेट के सेवन से होने वाले नुकसान – (Side Effects of Consuming Etoricoxib Tablets In Hindi)

यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो इसे इस्तेमाल से पहले आप इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जान ले। दवा के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य है इस दवा से जुड़ी नुकसान के बारे में निम्नलिखित जानकारियां दी गई है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • बहुत बार इस दवा के सेवन के बाद सांस लेने में परेशानी होती है।
  • कुछ मरीजों को इस दवा को लेने के बाद सीने में दर्द की समस्या देखी गई है।
  • बहुत बार इस दवाई के सेवन के बाद मरीज की आंखें पीली हो जाती है।
  • यदि इस दवाई का सेवन बहुत अधिक लंबे समय तक किया जाए तो इससे किडनी की समस्या हो सकती है।
  • कुछ मामलों में यह दवा लीवर की बीमारी के संकेत भी दे सकती है।
  • इससे आपको अल्सर या छाले की समस्या भी हो सकती है।
  • चेहरे पर एलर्जी भी दिख सकती है।
  • लंबे समय तक इस दवाई का उपयोग ज्यादा मात्रा में ना करें क्योंकि इससे दिल के दौरे का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
  • गले के साथ जीभ में भी सूजन का अनुभव हो सकता है।

यहां यह बात ध्यान देने योग्य बात यह है कि यदि आपको इनमें से कोई भी दुष्प्रभाव इस दवा के सेवन के बाद अपने शरीर में दिखाई देता है तो आपको इस दवा का सेवन निश्चित रूप से बंद कर देना चाहिए।

नोट – क्या आप , जोड़ों के दर्द, मस्तिष्क के दर्द, दांतों के दर्द तथा मासिक धर्म में होने वाले असहनीय दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं और पाना चाहते हैं अपनी समस्या से निजात तो आप यहां पर zerodol p tablet uses in hindi में संपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

एटोरिकॉक्सीब टैबलेट की उपयोग विधि – (How to Use Etoricoxib Tablets In Hindi)

इस लेख के माध्यम से हम आपको इसे उपयोग करने की सामान्य विधि के बारे में बताने जा रहे हैं। आखिरी और सबसे सटीक प्रयोग का तरीका डॉक्टर के द्वारा ही सुझाया जा सकता है। इस दवा के उपयोग विधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

इसके अलावा आप यहां पर dexona tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

dawa-ko-upyog-karne-ki-vidhi

  • किशोर और 16 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा का सेवन उतनी ही मात्रा में करें जितना कि आपको डॉक्टर द्वारा सुझाया गया है।
  • या तो आप इस दवाई को खाना खाने के पहले लीजिए या फिर खाने के साथ ही लीजिए।
  • इस दवा का उपयोग कम से कम करने की कोशिश करें क्योंकि कुछ मामलों में यह हानिकारक दुष्प्रभाव अवश्य दिखाती है।

यह भी पढ़ें: Betnesol tablet uses in hindi

एटोरिकॉक्सीब टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions to be Taken While Taking Etoricoxib Tablet In Hindi)

यह कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी की नजर हटी दुर्घटना घटी। इसीलिए इस दवा को लेने से पहले भी कुछ प्रकार की सावधानियां को बरत लेना बहुत आवश्यक होता है। नहीं तो आपको इसका भयानक नतीजा चुकाना पड़ सकता है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • यदि आपको बहुत ज्यादा उच्च रक्तचाप की समस्या रही है जिसे कंट्रोल करना भी मुश्किल हो गया हो तो आप इस दवा के सेवन से बचे रहें।
  • सबसे पहले इसके घटकों की जांच कर लीजिए यदि इसमें मौजूद किसी भी घटक से आपको एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें।
  • यदि आपको पहले से दिल का दौरा पड़ चुका है तो इस दवाई का सेवन न करें क्योंकि यह दिल के दौरे के खतरे को और बढ़ा देती है।
  • गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • स्तनपान कर रही माता को भी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति के पेट में अल्सर है उसे भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • भयानक लीवर की बीमारी वाले व्यक्ति को भी इससे दूर रहना चाहिए। क्योंकि यह इसका खतरा और बढ़ा सकती है।
  • गंभीर रूप से किडनी की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को भी इससे दूर रहना चाहिए।

आप यहां पर हमारे द्वारा दी हुई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार की रहस्यमई जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी को चिकित्सीय सलाह ने माना जाए। क्योंकि यह लेख हमने विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी की आधार पर लिखा है अतः हम इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं।

यदि आपके शरीर में किसी भी प्रकार की समस्या बनी हुई है तो इसका सबसे सरल तरीका यही है कि आप अपने डॉक्टर से सलाह ले। 

You may also like

2 comments

Shakeel जनवरी 13, 2024 - 4:55 अपराह्न

क्या इस दवा के उपयोग से हम दांत में होने वाले भयानक दर्द की समस्या से निवारण का सकते हैं वह भी बिना किसी शारीरिक नुकसान के इसके बारे में हमें अपनी राय दें ?

Reply
Sushant अप्रैल 4, 2024 - 6:51 अपराह्न

Etoricoxib Tablet के बारे में हम यह पूछना चाहते हैं कि क्या यह दावा पूरी तरह से कारगर है क्या इसके किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट भी होने का खतरा है या नहीं ?

Reply

Leave a Comment