Home » एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

हमारे द्वारा आज का यह लेख आपको एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है। आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते है।

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट क्या है?

सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि आखिर यह टैबलेट क्या है और यह किन-किन तत्वों से मिलकर तैयार की गई है। यह दवा एंटीकोगुलेंट या फिर खून को पतला करने वाली दवा है।

Eliquis 2.5 mg tablet kya hai

यह आपके खून के थक्के नहीं बनने देती है या फिर अगर वह पहले से ही बन गए हैं तो यह उन्हें ठीक करने का कार्य करती है। यह आपके दिमाग, टांगों, दिल और फेफड़ों में ब्लड क्लॉटिंग होने से रोकती है। इसके इस्तेमाल से दिल के दौरे पड़ने के खतरे को कम किया जा सकता है।

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट के इस्तेमाल

किसी भी दवा के बारे में जानते वक्त यह जानना आवश्यक होता है कि आखिर उस दवा का इस्तेमाल कब किया जाता है और आप कब उसका लाभ उठा सकते हैं।

Eliquis 2.5 mg estmaal karne ke tarike

* यदि किसी व्यक्ति को ब्लड क्लॉटिंग से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसे डॉक्टर यह दवा इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

* हार्ट रिदम (एट्रियल फाइब्रिलेशन) से पीड़ित व्यक्ति के खून के थक्के जमने से रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। 

ध्यान दे : एप्टिवेट सिरप

* कूल्हे या घुटने का प्रतिस्थापन करा चुके व्यक्ति को भी इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह उन्हें भी ब्लड क्लॉटिंग नहीं होने देती।

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

इस दवा का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। नीचे हम आपको इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स की सूची देने जा रहे हैं। 

जानिए : सेप्टिलिन सिरप 

* इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको खरोचे आ सकती हैं। 

* यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपको लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाए यानि कि आपको एनीमिया की समस्या हो सकती है। 

Eliquis 2.5 mg Benefits and Side effects

* मिचली आने की समस्या होना भी इस दवा के आम साइड इफेक्ट्स में गिना जाता है।

ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट

* इस दवा का इस्तेमाल करने से रक्तस्राव होने की समस्या भी हो जाती है।

यह भी पढ़े : आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल 

* हेमाटोमा की समस्या भी इसके सामान्य से साइड इफेक्ट का एक हिस्सा है। 

नोट: यदि आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट अपने शरीर के भीतर महसूस होता है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए और किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। 

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट के विकल्पों की सूची

बाजार में आपको इस टैबलेट के कुछ विकल्प भी मौजूद मिलते हैं। लेकिन विकल्पों का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि सभी विकल्प आपके लिए सही नहीं होते हैं इसीलिए यदि आप विकल्पों की ओर रुख कर रहे है तो पहले डॉक्टर से पूछे। 

Eliquis 2.5 mg vikalp ki suchi

* एलिकिस 2.5 एमजी टैबलेट 

* एलिकिस 5 एमजी टैबलेट 

आप यह भी पढ़ सकते है : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन 

* एपिक्सबैन टैबलेट 

* एपिक्विस 2.5 टैबलेट 

* एपिक्विस 5 टैबलेट

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट इस्तेमाल करने का तरीका 

सबसे पहले हम आपको बता दें कि बाजार में यह दवा टेबलेट के रूप में मौजूद है इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि इसका इस्तेमाल टैबलेट के रूप में ही किया जाए इसे कुचलकर या तोड़कर नहीं खाया जाना चाहिए। इसके अलावा आपको इसकी खुराक के बारे में ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इसकी हमेशा उतनी खुराक ली जानी चाहिए जितनी आपको डॉक्टर निर्धारित करता है।

जानिए : मेट्रोगिल सस्पेंशन

याद रहे कि इसकी खुराक की मात्रा मरीज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। क्योंकि जब डॉक्टर किसी मरीज को किसी दवा की खुराक निर्धारित करता है तो वह बहुत से कारक को ध्यान में रखता है जैसे कि रोगी की आयु, स्थिति और लिंग आदि।

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल कौन सी बीमारी में नहीं करना चाहिए?

कुछ बीमारियों के दौरान आपको इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसी स्थिति में यह आपको बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव दिखाने के लिए जानी जाती है। नीचे हम आपको उन बीमारियों की सूची देने जा रहे हैं जिनमें इस का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 

Eliquis 2.5 mg kon see bimariyon me nahi karna chahiye

* दिल के रोग वाले व्यक्ति को यह सलाह ना दी जाती है कि वह इस टैबलेट का इस्तेमाल न करें।

* गुर्दे की समस्या से पीड़ित व्यक्ति को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* लीवर के रोगी को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

* रक्त रिसाव की समस्या वाले व्यक्ति को इस दवा से दूरी बनाकर रहना चाहिए।

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां 

यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है अन्यथा यह आपके शरीर पर बुरा प्रभाव डालती है।

* सबसे पहले आपको इसका इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।

Safety Advice Eliquis 2.5 mg

* यदि आपको किसी भी ड्रग से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आपको डॉक्टर को उसके बारे में बता देना चाहिए।

* इस जगह का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा इसके एक्सपायरी डेट की जांच की जानी चाहिए। 

यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट

* दवा का इस्तेमाल करते वक्त डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक को ध्यान में रखना चाहिए। कभी भी डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक से ज्यादा नहीं लेनी चाहिए न ही उससे कम लेना चाहिए।

* क्योंकि इस दवा का इस्तेमाल लंबे समय तक करना पड़ सकता है इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से एक ही समय पर करें।

लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम

एलिक्यूस 2.5 एमजी टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखे गए इस लेख से संबंधित अपनी राय और सुझाव आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से दे सकते हैं। लेकिन हम आपको इस बारे में चेतावनी देना चाहते हैं कि इस लेख को पढ़कर किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करना सही नहीं होगा। यदि आपको कोई भी बीमारी है तो आपके लिए जरूरी है कि आप डॉक्टर से पूछने के बाद ही किसी दवा का सेवन करें।

 

You may also like

Leave a Comment