डर्मेटाइटिस की समस्या तो बहुत ही आम समस्या है। लोग इस समस्या को एक्जिमा की समस्या के नाम से भी जानते हैं और इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीम और पाउडर का इस्तेमाल करते हैं।
क्योंकि यह समस्या समय के साथ बहुत परेशान करने लगती है। आज के इस लेख में हम आपको एक्जिमा की बेस्ट क्रीम के बारे में बताएंगे।
एक्जिमा की बेस्ट क्रीम कौन सी है?
एक्जिमा हल्के गुलाबी रंग से गाढ़े लाल रंग तक का दिख सकता है। और इसमें व्यक्ति की स्किन ड्राई और रफ भी होने लगती है।
- एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बहुत सालों से स्किन से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता रहा है। क्योंकि इसमें एंटी माइक्रोबॉयल और एंटीफंगल के साथ एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। यही कारण है कि इसके इस्तेमाल से एक्जिमा की समस्या से लड़ने में यह बहुत जल्दी मदद करता है। इसके लिए आप बाजार वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते है और ताजा एलोवेरा जेल तोड़कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पेट्रोलियम जेली: इसे लोग वैसलीन हीलिंग जेली के नाम से भी जानते हैं। इसके निर्माण का उद्देश्य ही ड्राई स्किन को ध्यान में रखकर तय किया गया है। यह स्किन पर एक बैरियर की तरह कार्य करता है जिससे कि एक्जिमा की समस्या और ज्यादा नहीं फैल पाती और पहले से हुए एक्जिमा भी धीरे-धीरे ठीक होने लगता है। इसके लिए आपको इसको रेगुलर रूप से इरिटेशन और ड्राई स्किन वाली जगह पर लगाना है।
यह भी पढ़ें:- Luliconazole cream uses in hindi
एक्जिमा के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी होती है?
एक्जिमा की बीमारी से व्यक्ति को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो धीरे-धीरे व्यक्ति को काफी कठिनाइयों आने लगती है।
वेलेदा सेंसिटिव केयर फेशियल क्रीम
वैसे तो यह एक फेशियल क्रीम है जो की बहुत सूदिंग होती है। लेकिन आप इसे बच्चों को हुए एक्जिमा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बच्चों की स्किन पर इसके फायदे देखे जा सकते हैं क्योंकि यह एक हर्बल क्रीम है। इस क्रीम के अंदर बहुत से एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो की त्वचा को सेंसिटिव और ड्राई होने से बचाते हुए कोमल बना देती है।
यह स्किन पर एक बैरियर की तरह इस्तेमाल होती है जो की स्किन को प्रोटेक्ट करती है। यह आपके शरीर की मॉइश्चराइज को भी बैलेंस कर कर रखती है। साथ ही मॉइश्चराइज को रिस्टोर करने का कार्य भी करती है इसका मुख्य इनग्रेडिएंट स्वीट आलमंड आयल होता है।
माय उपचार आयुर्वेद महामरीच्यादी ऑइंटमेंट
क्योंकि एक्जिमा मनुष्य के हाथों पर भी अपना प्रभाव दिखाता है। साथ ही इस क्रीम को बहुत ही अच्छा ऑइंटमेंट भी माना जाता है। जो की स्किन की इन्फ्लेमेशन स्क्रीन की सुरक्षा करता है और स्किन को बहुत ज्यादा सॉफ्ट बना देता है यह स्किन के लिए एक बैरियर की तरह काम करता है।
इसकी सबसे अच्छी बात है होती है कि यह शरीर पर आए हुए क्रैक को जल्दी से भर देती है और यह एक नॉन ग्रीसी ऑइंटमेंट है। इसीलिए इससे आपको ज्यादा तेलीय महसूस नहीं होगा। इसे बहुत सी जड़ी बूटियां को मिलाकर बनाया गया है इसीलिए यह एक आयुर्वेदिक ऑइंटमेंट भी माना जाता है।
इसके आलावा आप यहाँ पर Framycetin skin cream uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं
एक्जिमा के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली बेस्ट क्रीम
एक्जिमा संपूर्ण स्किन पर अपना प्रभाव दिखाता है यही कारण है कि लोग हमेशा इसके अच्छे से अच्छे इलाज की तलाश में रहते हैं।
एविनो बेबी एक्जिमा थेरेपी मॉइश्चराइजिंग क्रीम
इस क्रीम को एक नेचुरल बेबी केयर प्रोडक्ट के रूप में जाना जाता है। वास्तव में यह एक नेचुरल बेबी केयर प्रोडक्ट ही है। लेकिन यह एक्जिमा वाली स्किन को कोमल करने का कार्य करता है। यह एडिटिव फ्री, ड्राई और फ्रेगरेंस वाला फार्मूला है।
इसे खास तौर से बच्चों की स्किन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है इसीलिए यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप इसका इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। इसे बनाने में नेचुरल ओटमील का इस्तेमाल किया जाता है।
साथ ही इसमें विटामिन बी5 भी मिलता है एक्जिमा के दौरान व्यक्ति को ड्राइनेस, इरिटेशन और खुजली का सामना करना पड़ता है लेकिन यह क्रीम इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करती हैं।
बॉडी मॉइश्चराइजर सेटफिल प्रो जेंटल
इस मॉइश्चराइजर का फार्मूला भी ऐसा है जो की ड्राई स्किन को कोमल बनाने का कार्य करता है। यह सेंसेटिव स्किन में मॉइश्चराइजर लाने में भी मदद करता है।
क्योंकि यह एक हाईपोएलर्जिक मॉइश्चराइजर है इसीलिए इसका इस्तेमाल बच्चों पर भी किया जा सकता है या बच्चों को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाता है। इसके फायदे बहुत जल्दी देखे जा सकते हैं।
मान लीजिए आपने इसे 2 घंटे पहले लगाया है तो 2 घंटे बाद ही आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। साथ ही 24 घंटे में यह आपको पूरी तरह से ठीक कर देगा इस फार्मूले में स्टेरॉयड फ्री, पैराबेन और फ्रेगरेंस शामिल है।
ध्यान दें:- Clotrimazole cream uses in hindi
एक्जिमा के इलाज के लिए बेस्ट क्रीम
वैसे तो एक्जिमा कोई खास बड़ी बीमारी नहीं है इसका इलाज आसानी से कुछ क्रीम को लगाकर संभव होता है। लेकिन बस आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सी क्रीम आपकी त्वचा के लिए सही है।
एक्वाफोर हीलिंग ऑइंटमेंट
इस ऑइंटमेंट की मदद से स्किन का प्रोटेक्टिव बैरियर बना रहता है। साथ ही यह उसे मॉइश्चराइज करने का कार्य भी करता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें सल्फेट नहीं पाया जाता है।
इसीलिए आप इसका इस्तेमाल दिन या रात कभी भी कर सकते हैं। इसमें न हीं तो कोई प्रिजर्वेटिव इस्तेमाल किए जाते हैं और ना ही इसमें किसी प्रकार की फ्रेगरेंस के इस्तेमाल द्वारा बनाया जाता है। यह एक्जिमा वाली ड्राई स्किन को हेल्दी करता है साथ ही उसे कोमल बनाने का कार्य भी करता है आप इस शरीर के किसी भी हिस्से पर लगा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने एक्जिमा से लड़ने की बहुत सी क्रीमों के बारे में चर्चा की है। हमने आपको यह बताया है कि एक्जिमा की बेस्ट क्रीम कौन सी होती है और आप इसके लिए कौन-कौन सी अन्य क्रीमों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन हमने इस लेख को चिकिसीय सलाह देने के उद्देश्य के साथ नहीं लिखा है। इसीलिए आप किसी भी प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।