Home » दवा 101: भारत के सामान्य उपचारों को समझना

दवा 101: भारत के सामान्य उपचारों को समझना

by Dev Pawar

दवा 101: भारत के सामान्य उपचारों को समझना एक महत्वपूर्ण और अहम कदम है। क्योंकि भारत में अधिकतर स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे ज्यादा अहम हिस्सा दवाओं का होता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो मरीज को कई बार अपनी किसी भी दवा के बारे में जानकारी नहीं होती है  यहां पर इस लेख में हम आपको भारत के सामान्य उपचारों को समझने का प्रयास करेंगे। 

भारत में किए जाने वाले सामान्य उपचार

वैसे तो भारत में बहुत प्रकार के सामान्य उपचार किए जाते हैं लेकिन इनमें पहला कदम और सबसे मुख्य कम दवाइयां ही होता है। इसीलिए हम नीचे इन्हीं के बारे में जानेंगे। क्योंकि किसी भी मरीज के लिए यह बहुत ज्यादा आवश्यक होता है कि वह अपनी स्थिति के बारे में जाने और उसे उस स्थिति से सही करने के लिए किस प्रकार की दवाइयां का इस्तेमाल किया जा रहा है वह भी जाने। 

bharati me kiye jane vale smanya upchar

* विटामिन और मिनरल: वैसे तो किसी व्यक्ति को अच्छे खान-पान से ही यह तत्व मिल जाते हैं। लेकिन कई बार व्यक्ति को विटामिन और मिनरल को लेने के लिए दवाइयां का सहारा भी लेना पड़ता है। यह वह दवाइयां होती हैं जो आपके शरीर को विटामिन और मिनरल्स देकर मजबूत बनाने का कार्य करती हैं। यह आपके शरीर को सभी पोषक तत्व प्रदान करने का कार्य करती हैं।

ध्यान दे :  मेट्रोगिल इंजेक्शन

* एंटीवायरल दवाएं: एंटीवायरल दवाई बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है क्योंकि व्यक्ति को वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही व्यक्ति को वायरल बुखार होना शुरू हो जाता है। इसमें हेपेटाइटिस और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियां शामिल है और यह व्यक्ति को एक बार पकड़ लेती है तो छोड़ने में काफी वक्त लगाती है। यही कारण है कि एंटीवायरल दवाइयां खाने की सलाह दी जाती है जिससे कि आपको किसी भी प्रकार का वायरल इंफेक्शन ना पड़े। यह दवाई एचएवी जैसी समस्याओं से लड़ने में भी आपकी मदद कर सकती हैं। बता दे कि यह दवाई बैक्टीरिया से निजात दिलाने में आपकी मदद नहीं करेगी यह सिर्फ वायरल इंफेक्शन के लिए ही फायदेमंद साबित होगी।

जानिए :  लक्ष्मी विलास रस टैबलेट

* दर्द निवारक दवाओं का उपयोग: भारत में सामान्य उपचार करने के लिए दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से किया जाता है। लगभग हर व्यक्ति भारत में सामान्य उपचार के लिए दर्द निवारक दवा का उपयोग कर रहा है। वास्तव में दर्द निवारक दवाई बहुत ज्यादा उपयोगी भी होती है क्योंकि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का दर्द होता है तो उसे इनका उपयोग करने से लाभ मिलता है। यह आपको कमर दर्द, पेट दर्द और मांसपेशियों के दर्द जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती हैं। 

smanya upchar kaun kaun se hai

* एंटीहिस्टामाइन दवाई: यह वह दवाई होती है जो किसी भी प्रकार की एलर्जी को सही करने के लिए जानी जाती है। कुल मिलाकर यह एलर्जी रोधक दवाई होती है। व्यक्ति को किसी भी चीज से एलर्जी हो सकती है जैसे कि किसी प्रकार के खान-पान से धूल मिट्टी से अन्य किसी कारण से। एलर्जी के लक्षणों में खासतौर से छींक और खुजली आदि शामिल है। लेकिन यह दवाई आपको इससे बचाए रखने में मदद कर सकती है। यह दवाई एलर्जी को खत्म करने के अलावा एलर्जी के कारणों को खत्म करने का कार्य करती है इसीलिए उनके बहुत ज्यादा फायदे देखे जाते हैं।

यह भी पढ़े :  साफी सिरप

* एंटीबैक्टीरियल दवा: यह एंटीबैक्टीरियल दवाई किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होती है क्योंकि बैक्टीरिया के कारण आपको कई रोग होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में कभी किसी व्यक्ति को कोई बैक्टीरिया काट लेता है या फिर बैक्टीरिया अपना संक्रमण फैलाने के लिए और भी बहुत से तरीके अपनाते हैं जैसे कि वह किसी चीज पर बैठ जाते हैं जिसे आप खा लेते हैं तो भी आपको बैक्टीरिया के संक्रमण हो सकता है  लेकिन वास्तव में बैक्टीरिया संक्रमण से खुद को बचाए रखना बहुत जरूरी है यदि आपको यह इंफेक्शन हो जाता है तो यह दवाई आपकी मदद कर सकती है। बैक्टेरियल इन्फेक्शन में यूरिन इन्फेक्शन और निमोनिया जैसी बीमारियां शामिल है।

आप यह भी पढ़ सकते है :  ट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट

टॉन्सिलाइटिस भी इसी का एक प्रकार है। यह दवाई बैक्टीरिया को आपके शरीर में घुसने से रोकते हैं या फिर यदि वह पहले से ही हो जाते हैं तो यह उन्हें मारकर आपको ठीक करने का कार्य करती है। बता दे कि यदि आप इस दवा का इस्तेमाल वायरल संक्रमण पर करना चाह रहे हैं तो यह ऐसे में लाभकारी साबित नहीं होगी। 

यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

दवा 101: भारत के सामान्य उपचारों को समझना काफी जरूरी है। आशा करते हैं कि हमने यहां पर आपको भारत के सामान्य उपचारों को समझाने का जो प्रयास किया है वह आपको अच्छा लगा होगा। यदि आप इस लेख से जुड़ी कोई भी राय हमें देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होता है कि वह अपने ऊपर किए जा रहे उपचारों को विस्तार से समझे जिससे कि उसे किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

You may also like

5 comments

abhishek दिसम्बर 23, 2024 - 5:31 अपराह्न

हमें भारत के उपचारों की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि हमें सही दवा चुन्नी चाहिए क्योंकि हमें अगर किसी किसी भी दवा का पता नहीं होगा तो हमें उसे दवा को नहीं लेना चाहिए हमें हर दवा डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए उनके उपचारों को समझना चाहिए कि वह क्या कहना चाहते हैं क्या नहीं और हमें डॉक्टर की राइटिंग से भी समझना चाहिए क्योंकि हमें यह बहुत महत्वपूर्ण सलाह होती है

Reply
kunal दिसम्बर 23, 2024 - 5:32 अपराह्न

हमें हर दवाई की नॉलेज पूछ कर ही लेनी चाहिए क्योंकि अगर हम पूछ कर कोई भी दवा का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो हमें अपने को बीमारी का इस हो सकता है हमें हमारे शरीर को नुकसान बहुत हो सकता है तो कोई भी दवाई लेने से पहले दवाई का समझना बहुत जरूरी होता है तो कृपया करके हमें किसी भी दवाई को बिना पूछे नहीं लेनी चाहिए

Reply
lalu दिसम्बर 23, 2024 - 5:33 अपराह्न

हमें डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन को समझना चाहिए क्योंकि उनसे हमें पता चलना चलता है कि हमें कौन सी दवाई किस समय लेनी चाहिए दिन में कितनी बार लेनी चाहिए हमें होम्योपैथिक और आयुर्वेद का दावों का भी समझना बहुत जरूरी होता है की होम्योपैथिक कौन सी दवा होती है आयुर्वेदिक कौन सी दवा होती है

Reply
nenu दिसम्बर 23, 2024 - 5:34 अपराह्न

हमें जो भी दवा देते हैं उनसे हमें बहुत ही फायदा होता है लेकिन जो बीमारी होती है जो क्या नाम है खतरनाक बीमारी होती है वह दवाइयां हमें किसी अन्य व्यक्ति से नहीं पूछ कर लेनी चाहिए क्योंकि जब तक हम डॉक्टर से पूछ कर नहीं लेंगे तो हमें आयुर्वेद का भी इलाज नहीं करना चाहिए क्योंकि आयुर्वेदिक भी दवा नहीं लेनी चाहिए कोई भी घरेलू नुस्खे का उसे नहीं करना चाहिए अगर में कोई तकलीफ बीमारी है उसका तकलीफ सिर्फ डॉक्टर ही बता सकता है उसका जानकारी सिर्फ डॉक्टर ही दे सकता है तो कृपया डॉक्टर से पूछ कर लीजिए

Reply
tannu दिसम्बर 23, 2024 - 5:36 अपराह्न

हमें हर दवाइयां के बारे में तो नॉलेज नहीं होती लेकिन नोट जो जो दवाइयां की नॉलेज होती है जैसी छोटी-मोटी बीमारी के जैसे सर दर्द बुखार की दवाइयां और यह छोटी-मोटी बीमारी की नॉलेज होती है तो हमें तो हमें हर दवाइयां का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर करना चाहिए उनके डिस्क्रिप्शन में क्या लिखा होता है उनके डॉक्टर के पर्ची पर क्या लिखा होता है तो हमें इस्तेमाल बिना पूछे दामों का नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हमारी मौत भी हो सकती है

Reply

Leave a Comment