द्राक्षारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत के बारे में यदि आप जानना चाह रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह सिरप पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और लोग अंग्रेजी दवाइयां के मुकाबले आयुर्वेदिक दवाइयां ज्यादा पसंद करते हैं। तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।
द्राक्षारिष्ट सिरप के लाभ
कई प्रकार की जड़ी बूटियां और औषधीय को मिलाकर तैयार किया गया यह सिरप कई प्रकार के लाभ पहुंचाने के लिए जाना जाता है जिनके बारे में हम नीचे चर्चा करने जा रहे हैं।
* घर में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं इसीलिए यदि आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या है तो यह आपको राहत दिलाता है जैसे क्रॉनिक माइग्रेन में यह फायदेमंद साबित होता है। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है। यह खराब पाचन में भी आपको लाभ देने का कार्य करता है। हृदय संबंधित विकारों में भी इस सिरप के लाभ देखे जाते हैं। सांस से संबंधित रोगों में भी इसके लाभ देखने को मिलते हैं।
द्राक्षारिष्ट सिरप के उपयोग
नीचे हम आपको इस सिरप के सभी उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं बता दे कि यह आयुर्वेदिक दवाई है और इसे पूर्ण रूप से जड़ी बूटियां से बना कर तैयार किया जाता है।
1) सबसे पहले हम आपको इस सिरप के मुख्य लाभ बता रहे हैं।
* कमजोरी के दौरान यह सिरप पीना फायदेमंद साबित होता है।
लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम
* थकान होने पर भी आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
* सर्दी जुकाम में भी आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
* खांसी होने पर भी यह काफी महत्वपूर्ण दवा मानी जाती है।
2) इनके अलावा भी इस सिरप के कुछ अन्य लाभ होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।
* बदहजमी होने पर इस सिरप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
* कब्ज की समस्या के दौरान भी सिरप का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है।
यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन
* एसिडिटी के दौरान भी सिरप को लेना चाहिए।
* भूख न लगने पर यह सिरप काफी लाभदायक साबित होता है।
* यदि किसी व्यक्ति को खर्राटे के साथ सोने की आदत है तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
द्राक्षारिष्ट सिरप के साइड इफैक्ट्स
यदि हम इस सिरप के साइड इफेक्ट्स की बात करें तो बता दें कि अब तक द्राक्षारिष्ट सिरप के कोई भी साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं ना ही यह बात किसी रिसर्च में साबित हुई है कि इस सिरप को पीने से किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।
इसके बावजूद यदि आपको इस सिरप को पीने के बाद अपने शरीर में सामान्य से बदलाव भी महसूस होते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
द्राक्षारिष्ट सिरप के इस्तेमाल से संबंधित सुरक्षा सलाह
यकीनन इस सिरप का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ सुरक्षा सलाह पता होनी चाहिए। क्योंकि यदि आप इन सावधानियां को बरतेंगे तो आपको इस सिरप से किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होंगे ना ही आपको कोई साइड इफ़ेक्ट होगा।
* आपको इस ठंडी जगह पर रखना चाहिए सूर्य के प्रकाश में से नहीं रखा जाना चाहिए।
* ठंडी जगह से रखने का मतलब यह नहीं है कि आपने अपनी या बर्फ में रखे इस
गीली जगह पर नहीं रखा जाना चाहिए।
आप यह भी पढ़ सकते है : ट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट
* यदि कोई गर्भवती महिला इसका सेवन करना चाह रही है तो उसे डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए।
* यदि आप स्तनपान करने वाली महिला है तो आपको इस सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
* इस सिरप को इस्तेमाल करने से पहले हमेशा आपको इसकी एक्सपायरी डेट की जांच करनी चाहिए।
* यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करना जा रहे हैं तो पहले बोतल को अच्छी तरह से हिला ले।
ध्यान दे : मेट्रोगिल इंजेक्शन
*कभी भी इस सिरप की सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक से ज्यादा मात्रा में न करें।
* यदि कोई 5 साल से कम का बच्चा इस दवा का सेवन करना चाह रहा है तो आपको उसे इसकी कम खुराक ही देनी चाहिए।
द्राक्षारिष्ट सिरप किन बीमारियों के दौरान न लें?
कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान द्राक्षारिष्ट सिरप इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे में यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो इन दवाओं के साथ यह परस्पर क्रिया दिखाने का कार्य करता है। यही कारण है कि इन बीमारियों के दौरान इस सिरप से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़े : साफी सिरप
* अल्सर से जूझ रहे व्यक्ति को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
* व्यक्ति को गैस के कारण जलन हो रही है तो उसे भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* मधुमेह के रोगी को यह सलाह दी जाती है कि उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें गुड़ की काफी ज्यादा मात्रा मौजूद होती है।
द्राक्षारिष्ट सिरप की खुराक
इस बात को सभी जानते हैं कि भले ही यह आयुर्वेदिक सिरप क्यों ना हो फिर भी आप इसी कितनी खुराक ले रहे है यह बहुत ज्यादा मायने रखता है। ऐसे में यदि आप इस सिरप को लेना चाह रहे हैं और उसकी खुराक के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प यह होगा कि आप डॉक्टर को दिखाएं और तभी इसकी खुराक इतनी मात्रा में दे जितनी डॉक्टर आपको निर्धारित करता है।
जानिए : लक्ष्मी विलास रस टैबलेट
जरूरत से ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल न करें डॉक्टर आपकी दवा कोई मात्रा निर्धारित करने के लिए बहुत से कारकों को देखेगा जैसे की उसकी आयु, उसका लिंग और उसकी स्थिति।
द्राक्षारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत के बारे में अपनी राय आप हमें जरूर दें। यह सिरप काफी लाभदायक है। हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि किसी भी दवा का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए। यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको किसी अच्छे आयुर्वेदिक सलाह लेने के बाद ही ऐसा करना चाहिए।
5 comments
इस सिरप से कमजोरी दूर होती है यह बहुत ही फायदेमंद हटा है कोई भी इस सिरप को ले सकता है इससे जलन भी दूर होती है काफी अच्छा रिजल्ट देता है इस सिरप से मुझे काफी फायदे हुआ है यह सरीर में एनर्जी भी ला देता है इसका प्रभाव अच्छा है इसको लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछे कोई दवा अगर आप लाओ तो डॉक्टर से जाकर उसे देखो ऐसे ही मेडिकल वाले से मत लाओ
मुझे पहले काफी कमजोरी थी तो मुझे सरीर में काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन मुझे किसी ने इस दवा के बारे में बताया फिर मेने इस दवा को लिया यह काफी अच्छा फायदा देता है कुछ भो हो ऐसा अच्छा रिजल्ट मिलता है लेकिन इसको ज्यादा इस्तमाल भी नहीं करना चाहिए ज्यादा इस्तमाल करने से आपको नुकशान भी हो सकता है
यह सिरप से मेरे सरीर की थकान दूर हो गयी मेरा हर वक्त सरीर थका थका सा रहता था मेने ज्यादा दवा का तो इस्तमाल नहीं करा पर जब मेने इसको लिया तो मुझे काफी आराम मिला यह दवा सच में कमाल की है इस दवा से मेरा सरीर के दर्द कमजोरी सभी चली गयी इस दवा का प्रयोग करे ज्यादा न ले अच्छा फायदा होता है और काफी मदद मिलती है यह दवा ले अपना बीमारी को हटाए
किसी भी दवा का को लेने से पहले डॉक्टर की सलहा जरूर ले क्योकि इस सलहा से आपको बहुत बेनिफिट्स मिलता है बिना डॉकटर को दिखाए बिना दवा को मत ले क्योकि जो आपको दवा के बारे में बताता है वह खुद इस दवा का प्रयोग नहीं करता और आपको उस दवा की सलहा दे देगा डॉक्टर से नॉलेज ले आपको फायदा ही फायदा है वैसा दवा की जानकारी अच्छी बता राखी है
यह सिरप आप वजन बढ़ाने के लिए ले सकते है यह वजन बढ़ाने के लिए काफी अच्छा है आपको बहुत ही बेनिफिट्स मिलेगा आपको किसी भी प्रकार जलन नहीं होगी यह काफी अच्छा है इसको आप ले अपने सरीर के लिए फायदा करा और सेहत का ध्यान रखे और जलन से रिलेटेड या फिर वजन से या फिर आपको सरीर की एनर्जी की लिए आप ले सकते है और ज्यादा इस्तमाल नहीं करे देख कर करे धन्यवाद