Home » डोलो 650 टैबलेट (Dolo 650) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

डोलो 650 टैबलेट (Dolo 650) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आजकल के लाइफस्टाइल के कारण व्यक्ति की इम्युनिटी बहुत कमजोर रहती है। यही कारण है कि उसे सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार बहुत जल्दी पकड़ लेता है। आमतौर पर लोगों द्वारा इन शिकायतों का इलाज बिना डॉक्टर की सलाह के भी किया जाता है।

जब व्यक्ति को ऐसी शिकायतें होती है तो वह पेरासिटामोल या डोलो 650 की ओर रुख करता है। आज के इस लेख में हम आपको सिर्फ डोलो 650 से संबंधित हानिकारक प्रभावों और इसके उपयोगी के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

डोलो 650 टैबलेट क्या है

इस दवा में भी पेरासिटामोल पाया जाता है। यह बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों को कुछ हद तक ठीक करने में मदद करती है। इस दवा के और भी बहुत से उपयोग है जैसे कि सिर दर्द, दांत दर्द इत्यादि।

डोलो-650-टैबलेट-क्या-है

इन्हीं सब कारणों से इस दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल किया जाता है।

डोलो 650 टैबलेट के उपयोग

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि इस दवा के बहुत से उपयोग हैं आइए हम आपको इसके कुछ मुख्य उपयोग के बारे में बताते हैं। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • बॉडी पेन की स्थिति में इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह दवा बुखार को भी ठीक करती है।
  • आप इस दवा का सेवन सिर दर्द के इलाज के लिए भी कर सकते हैं। 
  • माइग्रेन के मरीज भी इस दवा को ले सकते हैं।
  • कमर दर्द में भी यह दवा लाभकारी साबित होती है।
  • इस दवा का इस्तेमाल लोग दांत दर्द के लिए भी करते हैं। 

यह भी पढ़ें: Cetirizine tablet uses in hindi

डोलो 650 टैबलेट के दुष्प्रभाव

जहां इस दवा के बहुत से उपयोग है। तो वहीं इसके कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं आइए इसके इन दुष्प्रभावों के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • कुछ व्यक्तियों को इस दवा के सेवन के बाद शरीर पर लाल चकत्ते हो जाते हैं। 
  • यदि इसका सेवन बहुत अधिक मात्रा में किया जाए तो यह फेफड़ों की कार्य क्षमता पर असर डालती है।
  • इसके सेवन के बाद बहुत अधिक नींद आती है।
  • इसके सेवन के बाद मनुष्य को कमजोरी महसूस होने लगती है।
  • कई बार इसका सेवन करने के बाद मरीज का ब्लड प्रेशर लो हो जाता है।
  • इसके सेवन से दिल की धड़कन अनियमित रूप से चल सकती है।
  • बहुत बार व्यक्ति इसके सेवन से बेहोश भी हो जाता है।
  • इसके सेवन से कब्ज की समस्या भी हो सकती है।
  • इसका सेवन हम सांस लेने में दिक्कत की समस्या को भी जन्म दे सकता हैं।
  • मुंह सूखने की समस्या होना भी इसके सेवन से होने वाली एक आम समस्याओं में से एक है।
  • कुछ लोग इसके सेवन से खुजली का शिकार हो जाते है।
  • बहुत लोगों को एलर्जी की समस्या भी होती है।

इस दवा का सेवन सही मात्रा में किया जाए तो आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। इसके साथ-साथ आप यहां पर atorvastatin 10 mg uses in hindi में महत्वपूर्ण तथा उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डोलो 650 टैबलेट से सावधानियां

किसी भी दवाई का सेवन प्रत्येक मनुष्य पर अलग-अलग प्रभाव डालता है। क्योंकि प्रत्येक मनुष्य के शरीर का आकार और खून का टाइप अलग होता है। जिससे कि उसे कुछ दवाई रिएक्ट भी कर सकती हैं। लेकिन हम आपको डालो 650 के सेवन के दौरान बरती जाने वाली कुछ सामान्य सावधानियां के बारे में बताने जा रहे हैं। 

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • वैसे तो गर्भवती महिलाओं को किसी भी दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। किसी भी गर्भवती महिला को इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करनी चाहिए। 
  • यदि कोई व्यक्ति लीवर की समस्या से पीड़ित है तो उसे इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर से सलाह किए नहीं करना चाहिए। 
  • किडनी की समस्या वाले व्यक्ति को भी इसका संबंध डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। 
  • 12 साल से कम उम्र के बच्चे को इस दवा का सेवन नहीं करवाना चाहिए।
  • इसका सेवन बहुत अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। साथ ही यदि आप कोई ऐसी दवाई खा रहे हैं जिसमें पहले से ही पेरासिटामोल मौजूद है तो इसका सेवन न करें क्योंकि ज्यादा पेरासिटामोल से लिवर खराब हो सकता है। 

डोलो 650 के विकल्प क्या है?

इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि डोलो 650 अपने आप में एक परिपूर्ण दवा है और इसका इस्तेमाल बहुत सी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है और यह उन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में खरी भी उतरती है। लेकिन बाजार में इसके कुछ विकल्प भी मौजूद है जो इस दवा की गैर मौजूदगी में लिए जा सकते हैं।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • एस्पिरिन: इस दवा के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं लेकिन यह डोलो 650 के विकल्प के रूप में भी इस्तेमाल की जाती सकती है इसके बारे में शायद आप में से अधिकतर लोग नहीं जानते होंगे। यह दवा एक सैलिसिलेट दवाई है इसका इस्तेमाल बुखार, और दर्द के दौरान किया जाता है। इसका इस्तेमाल सूजन से संबंधित समस्याओं के दौरान भी किया जाता है।
  • इबुप्रोफेन: यह दवा भी है बाजार में बहुत आसानी से उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल भी बुखार और दर्द या फिर सूजन से संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है वहीं इसका एक इस्तेमाल डोलो 650 के विकल्प के रूप में भी किया जाता है। 
  • नेप्रोक्सन: इस दवा को भी एक बेहतरीन दर्द निवारक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाई के रूप में जाना जाता हैं।
  • एक्सटीपारा 650 एमजी टैबलेट (टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा)
  • पोलो 650 एमजी टैबलेट (कैपरी फार्मास्यूटिकल्स द्वारा)
  • फीवेरोफ़ 650 mg टैबलेट (मैक्सनोवा हेल्थकेयर द्वारा)
  • मैकफ़ास्ट 650 टैबलेट (मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • पी 650 टैबलेट (एपेक्स लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • लिपोल 650 mg टैबलेट (लाइका लैब्स द्वारा)
  • डोलोपार 650 टैबलेट (माइक्रो लैब्स लिमिटेड द्वारा)
  • पीयूसी 650 टैबलेट (अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा)
  • पैसिमोल 650 टैबलेट (इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा)
  • क्रोपारा 650 एमजी टैबलेट (ए. मेनारिनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • बेबीमॉल 650 एमजी टैबलेट (स्विस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • क्रोसमोल 650 एमजी टैबलेट ( कॉग्निवेल फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • पेकटोल 650 एमजी टैबलेट (वेस्ट कोस्ट फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • रोपोमोल 650 एमजी टैबलेट (रोपोज लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड)
  • मेडी 650 एमजी टैबलेट (मेडिक्लेव इंडिया हेल्थ लिमिटेड द्वारा) 

नोट: व्यक्ति को डोलो 650 के इन विकल्पों का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब बहुत आवश्यक हो और बिना डॉक्टर की सलाह के व्यक्ति को कभी भी डोलो 650 से उसके विकल्पों की ओर शिफ्ट नहीं होना चाहिए। इसीलिए आप कुछ भी करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। डॉक्टर से सलाह कर ही इन विकल्पों का इस्तेमाल करना ठीक होगा।

इसके अलावा आप यहां पर पेट में होने वाले संक्रमण अथवा पेट में होने वाले कीड़ों की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाने हेतु albendazole tablet uses in hindi में पूरी जानकारी विस्तार सहित प्राप्त कर सकते हैं।

डोलो 650 टैबलेट की खुराक

वैसे तो डोलो 650 की खुराक का सही तरीका डॉक्टर ही बता सकता है। लेकिन हम आपको इसके खुराक के कुछ सामान्य तरीके बता रहे हैं।

tablet dose in hindi

  • आपको इसका सेवन 4 से 6 घंटे के अंतराल पर ही करना चाहिए।
  • याद रहें भूलकर भी एक दिन में इस दवा की चार से अधिक गोलियां का सेवन न करें। 
  • इस दवा का सेवन प्रत्येक व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करता है।

हालांकि हम इस लेख में दी गई दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं। क्योंकि किसी भी दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के करने से हानिकारक दुष्प्रभाव को जन्म दे सकता है। इसलिए आप इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

शायद आप यहां पर दिए हुए इन सभी विषयों के बारे में पड़कर उत्तर तथा उच्चतम स्तर की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

You may also like

6 comments

Sachin garg अक्टूबर 19, 2023 - 3:19 अपराह्न

डोलो 650 टैबलेट के बारे में कौन नहीं जानता इस दवा को सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है अक्सर तेज बुखार सर्दी जुकाम खांसी सर दर्द या शरीर की किसी भी प्रकार की समस्या से तुरंत आराम मिल जाता है इस दवा के उपयोग करने से और यह दावा बहुत ही आसानी से मेडिकल स्टोर पर भी मिल जाती है इसको खरीदने के लिए किसी प्रकार की डॉक्टर की पर्ची की आवश्यकता नहीं होती आपके द्वारा यहां पर जो भी जानकारी इस दवा को लेकर दी गई है वह सभी जानकारी भी बहुत ही आकर्षक तथा उत्तम है हमें यहां पर इस दवा के बारे में और भी गहराई से जानकारी प्राप्त हुई है आपके द्वारा दी हुई इस जानकारी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Reply
Piyush दिसम्बर 11, 2023 - 6:20 अपराह्न

हमने यहां पर इस दवा जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के बारे में अध्ययन किया है और जाना है कि इस दवा से विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा को पेन किलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं इससे कोई शारीरिक नुकसान तो नहीं होगा ??

Reply
Vinit फ़रवरी 15, 2024 - 6:36 अपराह्न

Dolo 650 इस दवा के बारे में आज के समय में हर व्यक्ति जानता है क्योंकि इस दवा का सेवन आमतौर से तेज बुखार को उतारने के लिए किया जाता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इसके किसी तरह के कोई मानसिक साइड इफेक्ट भी होते हैं क्योंकि इस दवा का उपयोग करने के बाद बुखार तो उतर जाता है लेकिन सर में दर्द की समस्या उत्पन्न होती है इसका क्या कारण हो सकता है कृपया हमें इसके बारे में बताएं ?

Reply
Aniket फ़रवरी 15, 2024 - 6:37 अपराह्न

डोलो 650 टैबलेट (Dolo 650) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी हमने यहां पर प्राप्त की है हम जानना चाहते हैं कि क्या डालो दवा काम एमजी में भी आती है क्योंकि 650 माग की टेबलेट शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकती है ??

Reply
Nishant फ़रवरी 15, 2024 - 6:39 अपराह्न

Dolo 650 uses in hindi के बारे में हमने यहां पर यह जाना है कि इस दवा के उपयोग से बहुत सी शारीरिक समस्याओं से बचा जा सकता है लेकिन इस दवा के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं इसलिए इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें यह मैं अपने अनुभव से आपको बता रहा हूं क्योंकि इस दवा के गलत उपयोग की वजह से मुझे भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

Reply
Ankur dhanda जुलाई 5, 2024 - 5:34 अपराह्न

Dolo 650 दवाई के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं जिनके बारे में हमने यहां पर जाना है हम जानना चाहते हैं कि यदि किसी को मौसम बदलने पर बुखार जुकाम आदि होता है तो क्या ऐसे में Dolo 650 का सेवन करना पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं ??

Reply

Leave a Comment