Home » डिस्प्रिन टैबलेट (Disprin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

डिस्प्रिन टैबलेट (Disprin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख आपको एक दर्द निवारक के रूप में प्रख्यात दवा डिस्प्रिन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। इस दवा को आमतौर पर सिर दर्द की गोली के रूप में जाना जाता है। लेकिन इस दवा के और भी बहुत से उपयोग होते हैं। साथ ही इसे लेने के बहुत से नुकसान भी होते हैं इन सभी के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।  

डिस्प्रिन टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Disprin Tablet In Hindi) 

आइए सबसे पहले जानते हैं कि सिर के दर्द के अलावा इस दवा को किन-किन बीमारियों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ-साथ आप इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में भी विभिन्न जानकारी हासिल कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • बुखार आने पर यह दवा दी जाती है।
  • दिल का दौरा पड़ने के दौरान भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • एनजाइना के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल लाभकारी साबित होता है।
  • स्ट्रोक के लिए भी यह दवा फायदेमंद मानी जाती है।
  • दर्द के लिए भी यह दवा उपयोगी होती है।
  • प्रीक्लेम्पसिया और एक्लेम्पसिया के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • जोड़ों में दर्द के दौरान भी आप इस दवा को ले सकते हैं।
  • मांसपेशियों में दर्द के लिए भी आप इस दवाई को ले सकते हैं।
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस की स्थिति में इस दवाई का उपयोग फायदेमंद साबित होगा।
  • हार्ट फेल होने पर भी यह दवा दी जाती है।
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज के लिए भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता हैं।
  • खून का थक्का जमने से संबंधित विकार होने पर आप इस दवा को ले सकते है।
  • कावासाकी रोग के लिए भी इस दवाई का उपयोग फायदेमंद माना जाता है।
  • टांगों में दर्द होने पर भी आप इस दवा को ले सकते है।
  • माइग्रेन की स्थिति में इस दवाई का सेवन कर लाभ उठाया जा सकता है।
  • सिरदर्द के लिए यह दवाई बहुत उपयोगी है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर methylcobalamin tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारियां हासिल कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

डिस्प्रिन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – (Side Effects of Disprin Tablet In Hindi)

इस दवा को लेने से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। नीचे हम आपको इन्हीं साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। क्योंकि नियमित रूप से डिस्प्रिन का सेवन करना हानिकारक साबित हो सकता है। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

ध्यान दें: Alprazolam tablet uses in hindi

  • डिस्प्रिन का सेवन करने से खून पतला हो सकता है।
  • डिस्प्रिन का सेवन पाचन तंत्र पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है।
  • इस दवा का सेवन करने से रैशेज भी हो जाते हैं।
  • इस दवा को लेने के बाद मिचली आती हैं।

यह सभी दुष्प्रभाव समय के साथ खत्म हो जाने वाले हैं। लेकिन यदि यह आपको इस दवाई का सेवन करने के बाद भी बने रहते हैं तो यह चिंता का विषय हो सकता है और आपको तुरंत डॉक्टर को दिखा देना चाहिए।

यदि आप यौन संबंधित समस्याओं को लेकर चिंतित हैं तो आपके यहां पर confido tablet uses in hindi में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हो सकती है इसके उपयोग मात्र से आप यौन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

बिमारियां जिनमे डिस्प्रिन का सेवन हानिकारक साबित हो सकता है – (Diseases in Which Consumption of Disprin Can Prove Harmful)

कुछ बीमारी ऐसी भी होती है जिनके दौरान डिस्प्रिन का सेवन करने पर यह हानिकारक प्रभाव दिखा सकती है। नीचे हमने आपको इन बीमारियों की सूची प्रदान की है। 

aisiibimari-jisme-Disprin-dawa-ka-upyog-nahi-karna-chahiye

  • गुर्दे की बीमारी वाले मरीज को इस दवाई को नहीं खाना चाहिए।
  • लीवर के रोगियों को भी इस दवा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • पेट में अल्सर वाले मरीज को भी इस दवा का सेवन नही करना चाहिए।
  • गाउट की समस्या के दौरान भी इस दवा का सेवन हानिकारक साबित हो सकता है।
  • एलर्जी वाले मरीज भी यह दवा न लें।
  • रक्तस्राव की स्थिति में इस दवाई को न लें।
  • दमे के रोगियों के लिए यह दवाई नुकसान करती है।
  • रेये सिंड्रोम वाले व्यक्ति को इस दवाई को नहीं लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Regestrone tablet uses in hindi

डिस्प्रिन टैबलेट लेते वक्त बरतें ये सावधानियां – (Take These Precautions While Taking Disprin Tablets In Hindi)

किसी भी दवा को लेते वक्त कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती हैं। इसी क्रम में हम आपको बताने जा रहे हैं कि डिस्प्रिन का सेवन करते वक्त कौनसी सावधानियां बरतनी चाहिए।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • गर्भावस्था के दौरान इस दवा को लेना नुकसानदायक साबित होता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं लेनी चाहिए
  • स्तनपान कराने वाली  महिलाओं के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल करना घातक साबित होता है।
  • किडनी यानी की गुर्दे की बीमारी वाले लोगों को भी यह दवा हल्के दुष्प्रभाव दिखा सकती है।
  • वैसे तो यह दवा हृदय के मरीजों के लिए फायदेमंद होती है लेकिन कुछ मामलों में यह हल्के दुष्प्रभाव दिखाती हैं।
  • इस दवा को लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट की अच्छे से जांच करें
  • इसे डॉक्टर द्वारा सुझाई गई मात्रा के अनुसार ही लें जरूरत से ज्यादा मात्रा में लेने पर इससे काफी नुकसान हो सकता है।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयां के बारे में बेहतर जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

अब तक आप डिस्प्रिन के बारे में सभी महत्वपूर्ण तथ्य जान चुके होंगे। आप यह भी जान चुके होंगे कि इस दवा का उपयोग कब करना चाहिए और कब नहीं। जब भी आप इस दवा का उपयोग करें तो बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसा कदापि न करें।

You may also like

2 comments

Hemant kumar फ़रवरी 16, 2024 - 6:07 अपराह्न

Disprin दवा के बारे में हमने पहले भी सुना है और जाना है कि इस दवा के बहुत से फायदे होते हैं लेकिन हाल ही में हमने यहां पर यह जाना है कि दिल के दौरे के समय भी इस दवा का उपयोग करने से दिल के दौरे की समस्या से निजात पाना संभव होता है हैरान हैं हम इस दवा के गुण के बारे में जानकर वाकई में यह दावा बहुत ही काबिले तारीफ है हम भी इस दवा को अपने घर पर अवश्य रखेंगे क्या पता कब इस दवा की जरूरत पड़ जाए।

Reply
Ravinder अप्रैल 23, 2024 - 5:54 अपराह्न

यदि किसी व्यक्ति को माइग्रेन के भयानक समस्या हो और वह उसे दर्द को बर्दाश्त ना कर पाए तो क्या ऐसी हालत में उसे इस दवा का उपयोग करना चाहिए जिससे कि उसको माइग्रेन के दर्द से राहत मिल सके ?

Reply

Leave a Comment