Home » डिक्लोफेनाक जेल आईपी (Diclofenac Gel Ip) के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी

डिक्लोफेनाक जेल आईपी (Diclofenac Gel Ip) के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको एक बहुत ही अच्छे जल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं इस जेल को विभिन्न प्रकार के दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

हो सकता है कि आप में से बहुत से लोग इस जेल के बारे में पहले से ही जानते हैं इस जेल का नाम डिक्लोफेनाक जेल आईपी है। तो आइए शुरूआत करते हैं इस जेल के लाभ जानने से।

डिक्लोफेनाक जेल आईपी के लाभ

इस जेल का जेनेरिक नाम डाइक्लोफेनाक सोडियम है और इसे एक दर्द निवारक के रूप में जाना जाता है इस जेल को सिर्फ त्वचा के बाहरी हिस्से के इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है।

Diclofenac Gel IP ke fayde

इसका इस्तेमाल मौखिक रूप में नहीं किया जाता है आप किसी भी प्रकार के दर्द से इस जेल की मदद से छुटकारा पा सकते हैं।

डिक्लोफेनाक जेल आईपी के उपयोग

इस जेल का उपयोग दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है। यह सिर्फ एक दर्द निवारक है।

Diclofenac Gel IP ke upyog

  • इसका इस्तेमाल जोड़ों के दर्द के दौरान किया जा सकता है। 
  • मांसपेशियों में हो रही दर्द के दौरान भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • याद रहे इस दवा का इस्तेमाल मात्र शरीर के बाहरी हिस्सों पर ही किया जाता है इसीलिए शरीर के बाहरी हिस्सों पर यदि आपको दर्द हो रहा है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप यहां framycetin skin cream uses in hindi जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डिक्लोफेनाक जेल आईपी के साइड इफेक्ट्स

Diclofenac Gel IP ke nuksan

  • इस जेल को लगाने के बाद इस्तेमाल किए गए शरीर के अंग पर जलन की समस्या हो सकती है।
  • इस जेल को लगाने के बाद चक्कर भी आ सकते है।
  • एडीमा यानी की सूजन की समस्या भी इस जेल के आम साइड इफेक्ट्स में गिना जाता है।
  • इस जेल से अपच भी हो सकता है।
  • इस जेल के इस्तेमाल से खुजली भी हो सकती है।
  • हो सकता है कि इस जेल को अपने स्किन पर लगाने के बाद आपको मिचली जैसी स्थिति होने लगे।
  • अपनी बॉडी पर इस जेल को अप्लाई करने के बाद सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है।
  • कई मामलों में यह देखा गया है कि इस जेल को लगाने के बाद व्यक्ति को पेट में गैस बनने लगती है।
  • इस जेल को इस्तेमाल करने से मनुष्य को उल्टियां भी लग सकती है।

डिक्लोफेनाक जेल आईपी के इस्तेमाल से सावधानियां

यदि आप इस जेल का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको कुछ विशेष प्रकार की सावधानियां को बरतने की आवश्यकता होगी जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। हम आपको इन सावधानियां के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Diclofenac Gel IP se saavdhani

  • जब भी आप इस जेल का इस्तेमाल करें उसके बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस जेल को इस्तेमाल करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट की जांच करें क्योंकि हो सकता है कि एक्सपायरी डेट जेल इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर दाने निकल आएं है या फिर आपको किसी प्रकार का संक्रमण या एलर्जी हो जाए। 
  • यदि आपकी स्किन पर कोई कट लगा हुआ है या फिर किसी प्रकार का संक्रमण हुआ है और आपको उसी हिस्से में दर्द हो रहा है तो इस जेल का इस्तेमाल न करें।
  • इस जेल को बस शरीर के बाहरी हिस्से पर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- Luliconazole cream uses in hindi

डिक्लोफेनाक जेल आईपी का इंटरेक्शन

कुछ दवाई और पदार्थ ऐसे भी हैं जिनके साथ यह जेल इंटरेक्शन कर सकता है नीचे हम आपको उनकी सूची देने जा रहे हैं।

  • एलिसिरिन के साथ
  • एसीई अवरोधक जिनमें लिसिनोप्रिल और कैप्टोप्रिल शामिल हैं।
  • एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स जिनमें लोसार्टन और वाल्सार्टन शामिल है।
  • सिडोफोविर के साथ 
  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स जिनमें डेक्सामेथासोन और प्रेडनिसोन शामिल हैं। 
  • लिथियम के साथ 
  • मेथोट्रेक्सेट के साथ 
  • पानी की गोलियों के साथ भी।
  • कुछ दवाओं के साथ इस दवा का इस्तेमाल करने से रक्तरिसाव ज्यादा हो सकता है। इन दवाओं में एंटीप्लेटलेट दवाएं जैसे क्लोपिडोग्रेल शामिल है।
  • साथ ही इसमें ऐसी दवाई भी शामिल है जो रक्त को पतला कर देती हैं जैसे कि जैसे डाबीगेट्रान / एनोक्सापारिन / वारफारिन, एर्लोटिनिब इत्यादि।

बाकी यह उन दवाओं के साथ भी इंटरेक्शन कर सकता है जिसमें ऊपर दी गई लिस्ट के थोड़े से तत्व भी शामिल हो इसीलिए इस दवा का इस जेल को लेने से पहले डॉक्टर को अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूरा बता दे। डॉक्टर से कोई भी दवा लेने से पहले उसे अपने मेडिकल हिस्ट्री के साथ ही जन्म दोष के बारे में भी ठीक से बता देना चाहिए।

निष्कर्ष

डिक्लोफेनाक जेल आईपी के के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि किसी भी प्रकार की दवा या फिर केमिकल का इस्तेमाल अपने शरीर पर बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।

हमने इस लेख को सामान्य जानकारी आप तक पहुंचाने की उद्देश्य के साथ लिखा है। हम इस लेख की किसी भी प्रकार से डाक्टरी सलाह की पुष्टि नहीं करते हैं।

You may also like

Leave a Comment