Home » डेक्सोना टैबलेट (Dexona Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, व् पूरी जानकारी

डेक्सोना टैबलेट (Dexona Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

अगर आजकल की व्यस्त दिनचर्या और लाइफस्टाइल को देखा जाए तो इसके कारण समाज के हर दूसरे व्यक्ति को कोई ना कोई बीमारी हो जाती है और उसे इन बीमारियों से ठीक होने के लिए दवाईयों की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में एलर्जी बहुत आम समस्या हो गई है जो किसी खाद्य पदार्थ को खाने से हो जाती है या फिर अत्यधिक धूप के कारण हो जाती है किसी किसी को यह धूल मिट्टी के कारण भी हो जाती है।

आज के इस लेख में हम आपके लिए एलर्जी की एक दवा डेक्सोना के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। सबसे पहले बता दे की बाजार में कुछ दवाई बिना डॉक्टर के पर्चे के अवश्य मिल जाती हैं किंतु यह दवाई बिना डॉक्टर के पर्चे की नहीं मिलती है। 

डेक्सोना टैबलेट के उपयोग – (Uses of Dexona Tablet In Hindi)

हम पहले ही बता चुके हैं कि यह दवाई आमतौर पर एलर्जी की दवाई के रूप में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन इसके अलावा भी इसके बहुत से उपयोग है आइए हम आपको इसके अन्य उपयोगों के बारे में बताते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर albendazole tablet uses in hindi में पूरी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • कुछ प्रकार के कैंसर से लड़े डेक्सोना एक ऐसी दवाई है जिसका उपयोग कुछ प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जा सकता है हालांकि यह सभी प्रकार के कैंसर में कामगार साबित नहीं होती।
  • स्किन से संबंधित समस्याओं में फायदेमंद आप इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह से किसी भी प्रकार की स्किन संबंधित रोग में कर सकते हैं।
  • सांस से संबंधित रोगों में इस दवाई का उपयोग तब भी किया जा सकता है जब कोई व्यक्ति सर्दी, खांसी, जुकाम या अस्थमा यानी की सांस से संबंधित रोग से ग्रसित हो।
  • यह दवाई आंखों के रोग से लड़ने में भी मदद करती हैं।
  • गठिया बाई के इलाज के लिए भी इस दवा का सेवन किया जा सकता है।
  • बहुत बार व्यक्ति का कान बहने लगता है यदि किसी व्यक्ति का कान बह रहा है तो भी वह इस दवा का सेवन कर सकता है। 
  • जिस व्यक्ति की आंतों में सूजन आ रही है वह भी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से कर सकता है।
  • यह गाउट की समस्या से भी लड़ती है। 

डेक्सोना टैबलेट के सेवन से होने वाले नुकसान

जहां एक ओर इस दवाई के बहुत से फायदे हैं तो इस दवाई के सेवन के कुछ नुकसान भी हैं। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवाई का सेवन करने से लीवर पर हानिकारक प्रभाव देखे जा सकते हैं। इसीलिए इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें और इसे अत्यधिक मात्रा में नहीं लें।
  • इस दवाई का सेवन हृदय पर भी हानिकारक प्रभाव छोड़ता है इसीलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई को न लें।
  • डेक्सोना किडनी पर भी गलत प्रभाव छोड़ती है इसीलिए यदि आपको किडनी में इसके सेवन से कुछ दिक्कत हो तो तुरंत इसे छोड़ दे और डॉक्टर को दिखाएं।
  • इसके सेवन से शुक्राणुओं की संख्या में कमी हो सकती है। 
  • इसके सेवन से कुशिंग सिंड्रोम का भी खतरा है। 
  • अत्यधिक हिचकी आने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • संक्रमण भी हो सकता है।
  • यदि आप इस दवाई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको देखने में समस्या उत्पन्न हो सकती है और यदि आप इसका उपयोग काफी लंबे समय तक करते हैं तो आपको मोतियाबिंद भी हो सकता है। 
  • इस दवाई के सेवन के बाद व्यक्ति को मानसिक तनाव होता है वह खुद को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में भी आ जाता है।
  • इस दवाई के सेवन से व्यक्ति के मूड में तेजी से बदलाव आता है।

यह भी पढ़ें: Azithromycin tablet ip 500 mg uses in hindi

डेक्सोना टैबलेट का सेवन का तरीका – (How to Use Dexona Tablet In Hindi)

डेक्सोना टैबलेट के उपयोग के साथ-साथ उपयोग करने के तरीके के बारे में भी विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।

Dexona Tablet ke sevan ke tarike

 

  • इस दवाई को डॉक्टर की सलाह के बिना बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए। 
  • इस दवाई का सेवन या तो खाने के साथ करें या खाने के बाद करें खाली पेट इस दवा को बिल्कुल ना खाएं
  • याद रहे आपको इस पानी या अन्य किसी लिक्विड के साथ ही लेना है और इसे पानी के साथ पूरा लें।

इसके साथ-साथ आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi हिंदी में पूरी जानकारी प्राप्त करके अपनी शारीरिक एलर्जी की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।

डेक्सोन टैबलेट के सेवन से सावधानियां 

किसी भी दवाई को लेने से पूर्व कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए और जहां तक हो सके बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। 

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन बिना चिकित्सक से परामर्श के कदापि नहीं करना चाहिए। गर्भवती महिलाएं कभी भी इसका सेवन अपनी इच्छा से ना करें। 
  • नवजात शिशु को स्तनपान कराने वाली माता को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनमें इसके दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं। 
  • किडनी की समस्या से पीड़ित व्यक्ति इसका उपयोग न करें।
  • इस दवाई का सेवन शराब के साथ करने से अत्यधिक हानिकारक हो सकता है। 
  • यदि कोई व्यक्ति लीवर की समस्या से जूझ रहा है तो उसे इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी हाल में नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा आप यहां पर ofloxacin tablet uses in hindi हिंदी में पूरी जानकारी प्राप्त करके अपने दवाइयां के प्रति होने वाले ज्ञान की मात्रा को बढ़ा सकते हैं।

डेक्सोना टैबलेट को इन दवाई के साथ न लें

कुछ ऐसी दवाईयां भी है जिनका सेवन डेक्सोना के साथ करने से हानिकारक हो सकता है। इसीलिए आप भूलकर भी इन दवाइयों का सेवन डेक्सोना के साथ में ना करें। 

डेक्सोना-टैबलेट-को-इन-दवाई-के-साथ-न-लें

  • यदि एस्पिरिन और डेक्सोना का सेवन साथ किया जाए तो इसके बहुत गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं।  
  • अमलोडिपाइन के साथ डेक्सोना का सेवन भी बहुत गंभीर परिणाम दिखा सकता है। 
  • एम्फोटेरिसीन बी और डेक्सोना साथ में लेना सुरक्षित नहीं है।

हम चाहते हैं कि आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में बेहतर तथा महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करें।

निष्कर्ष

हमारे इस लेख को डॉक्टर की सलाह की तरह ना देखा जाए। हमने यह लेख मात्र जानकारी के उद्देश्य से लिखा है। अतः हम इस लेख में लिखी गई किसी भी बात की पुष्टि नहीं करते हैं।

आपको किसी भी दवाई का सेवन बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं करना चाहिए। यदि आपको कोई भी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले।

हां इस दवाई का सेवन थोड़ा बहुत बीमार होने पर किया जा सकता है। यदि आपको इस दवाई के सेवन से थोड़ी भी दिक्कत महसूस हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

You may also like

6 comments

Ratiraam shukla अक्टूबर 23, 2023 - 7:34 अपराह्न

डेक्सोना टैबलेट के उपयोग तथा उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में बहुत प्रभावशाली जानकारियां हासिल की हैं हमने यहां पर यह जाना है कि इस टैबलेट से एलर्जी जैसी तकलीफ दायक समस्या से छुटकारा पाना आसान हो जाता है इसके साथ-साथ हम यह भी जानना चाहते हैं कि इस दवा का उपयोग कितने समय तक करने से पूरी तरह एलर्जी का खात्मा किया जा सकता है ?

Reply
Rashmi दिसम्बर 14, 2023 - 6:21 अपराह्न

ज्यादा देर तक टीवी देखने की वजह से आंखों में पानी की समस्या बन चुकी है मैं यहां पर इस दवा के बारे में पढ़ा है और जाना है कि इस दवा के उपयोग से आंखों की समस्या कभी निवारण किया जा सकता है क्या मेरी आंखों की समस्या भी खत्म करने के लिए यह दवाई उपयुक्त है या नहीं ??

Reply
Jaiprakash मार्च 11, 2024 - 6:04 अपराह्न

इस दवा के बारे में हमने यहां पर यह जाना है कि यह दावा बहुत ही काम की है इस दवा का उपयोग कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए किया जाता है इसके साथ ही इस दवा से सर्दी खांसी जुकाम आदि की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है यह दावा वाकई में बहुत कारगर है इस दवा के बारे में जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद।

Reply
Garry मार्च 11, 2024 - 6:05 अपराह्न

हमने यहां पर इस दवा के फायदे और नुकसान के बारे में जाना है हम जानना चाहते हैं कि किन बीमारियों में व्यक्ति को इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए ??

Reply
Kanishk मार्च 11, 2024 - 6:07 अपराह्न

जैसा कि अपने यहां पर यह बताया है कि इस दवा का उपयोग आंखों से संबंधित समस्याओं से भी निजात पाने के लिए किया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि इस दवा का उपयोग आंखों में होने वाली किस प्रकार की समस्या से निजात दिलाने में सक्षम है ??

Reply
Jivika मई 30, 2024 - 11:06 पूर्वाह्न

हम जानना चाहते हैं कि क्या अस्थमा की जैसी भयानक बीमारी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह दावा पूरी तरह से सक्षम है क्या वाकई में इस दवा के उपयोग से सांस से जुड़ी समस्या से निजात पाई जा सकती है?

Reply

Leave a Comment