Home » दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

by Dev Pawar

आजकल गर्मियों का मौसम है और ऐसे में दस्त लगना तो बहुत आम सी बात है क्योंकि गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है जिससे कि आपको थोड़ा मसालेदार खाने से भी दस्त लग जाते हैं और गर्मियों के मौसम में आम पाया जाता है आम खाने से तो दस्त की समस्या होना बहुत आम सी बात है। आज के इस लेख में हम आपको दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है और इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। 

दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

dasth ki angrazi dva serup

यदि आप जल्दी से जल्दी अपने दस्त ठीक करना चाह रहे हैं तो आपको को लोपेरामाइड लिंक दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि हमारी राय में यही दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा है। इससे बेहतर दवा दस्त रोकने के लिए हो ही नहीं सकती है हालांकि जिसे इस दवा से एलर्जी हो उसे किसी और दवा की ओर रुख अवश्य करना चाहिए। 

दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा के लाभ 

दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा का नाम हम आपको ऊपर ही बता चुके हैं। यहां पर हम आपको बता दे कि यह दस्त रोकने की एक बहुत ही बेहतरीन दवा के रूप में जाने जाती है और क्योंकि यह आंतों की संकुचन को कम करती है जिससे कि आपका मल पतला न होकर ठोस आने लगता है और आपकी दस्त रुक जाती है यानी कि आपको बार-बार शौचालय का उपयोग नहीं करना पड़ता। 

दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा के साइड इफेक्ट क्या है? 

peth mai marod or dasth ki daviyaa

यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपको कुछ सामान्य साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़े। नीचे हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं।

देखिए: नींद की गोली के नुकसान क्या है?

* हो सकता है कि इस दवा को लेने के बाद आपको चक्कर आए और सांस लेने में तकलीफ का सामना भी करना पड़ सकता है। 

* इस दवा को लेने के बाद बहुत ज्यादा पेट में दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है या फिर सूजन का सामना भी करना पड़ सकता है। 

* हो सकता है कि आपके दिल की धड़कन इस दवा को लेने के बाद बहुत ज्यादा बढ़ जाए और आपका सीना फड़फड़ाने लगे।

* इस दवा का ज्यादा इस्तेमाल करने से कब्ज की समस्या भी हो सकती है।

* हो सकता है कि इस दवा का सेवन करने के बाद उनींदापन की समस्या भी हो जाए।

* इस दवा को उपयोग करने के बाद आपको उबकाई भी आ सकती है।

* हो सकता है कि आपको पेट में क्रैंप भी आए।

दस्त की सबसे अच्छी दवा के लिए कौन-कौन से विकल्प मौजूद हैं 

patle dasth ki dva

हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि यहां पर हम आपको दस्त की सबसे अच्छी दवा भले ही बताने जा रहे हैं लेकिन बाजार में इसके बहुत से विकल्प की मौजूद है और यदि किसी भी व्यक्ति को इस दवा से एलर्जी हो तो उसे इसके विकल्पों की ओर ही रुख चाहिए। लेकिन विकल्पों का इस्तेमाल भी बिना डॉक्टर की सलाह के कभी भी नहीं किया जाना चाहिए।

इसके आलावा आप यहाँ पर : पतंजलि की बाल झड़ने की दवा के बारे मैं जान सकते हैं 

* एल्डोपर

माइक्रो लैब्स लिमिटेड * लोपामाइड 

टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा  * लोमोफेन प्लस

आरपीजी लाइफ साइंसेज लिमिटेड द्वारा  * अंडियाल

वेरिटाज़ हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा * इमोडियम 

जानसेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा * लोमिड

एग्रोन रेमेडीज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा * रोको

सिप्ला लिमिटेड द्वारा  * लोप्रामैक

मैक मिलन फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* लोपिडस ज़ाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा

दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा का इस्तेमाल करते वक्त बढ़नी जाने वाली सावधानियां 

dasth ki ayurvedic patanjali dva

यदि आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बहुत ही सावधानियां बरतनी की आवश्यकता होती है जिससे कि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की साइड इफेक्ट का सामना न करना पड़े। नीचे हम आपको यही सावधानियां बताने जा रहे हैं। 

* इस दवा का उपयोग करते वक्त हमेशा ही आपको इसकी एक्सपायरी डेट जांच लेनी चाहिए। 

* बुजुर्गों को यह सलाह दी जाती है कि वह इसके दुष्प्रभाव को जल्दी पकड़ते हैं और वह संवेदनशील हो सकते हैं इसीलिए उसके लिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

देखिए और  समझिये : बॉडी बनाने की दवा बॉडी बनाने की सबसे बढ़िया दवा कौन सी हैं ।

* गर्भवती महिलाओं को भी यह ही सलाह दी जाती है कि वह इसका उपयोग करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह ले और जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो वह इसका उपयोग न करें। 

* बच्चों को भी इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए यदि आप बच्चों को इस दवा का उपयोग कराना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह ले। क्योंकि बच्चों की उम्र छोटी होती है और वह इसके प्रति संवेदनशील हो सकते हैं।

इस लेख में हमने आपको यह बताया है कि दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है। हमने आपको इस दवा के साइड इफेक्ट्स और अन्य जानकारी देने का भी प्रयास किया है। हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के कभी भी नहीं करना चाहिए। इस लेख को सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से ही पढ़ा जाए।

You may also like

2 comments

krtika सितम्बर 13, 2024 - 4:08 अपराह्न

मेरे पेट में गड़बड़ हमेसा रहती है तो उसका अच्छी जानकारी बताई हैं और दवा भी पर पतले दस्त की कोई ऐसा घरेलू नुस्खा बताओ
जिससे कभी दस्त ना लगे

Reply
vebhav सितम्बर 13, 2024 - 4:09 अपराह्न

दस्त रोकने के और कोन-2 से तरीके है उसकी जानकरी और डालो

Reply

Leave a Comment