Home » क्रैक हील क्रीम: आपके पैरों को ठीक करने के लिए सर्वश्रेष्ठ फुट क्रैक क्रीम

क्रैक हील क्रीम: आपके पैरों को ठीक करने के लिए सर्वश्रेष्ठ फुट क्रैक क्रीम

by Dev Pawar

 

मौसम बदलते ही सबको एक चिंता जो सताने लगती है वह है कि अब उनकी एड़ियां फटने लगेगी और फटी एड़ियां किसी को भी पसंद नहीं होती है। क्योंकि फटी एड़ियां देखने में तो भद्दी लगती ही है साथ ही यह बहुत ज्यादा कष्टदाई भी होती है। कई बार तो इनसे खून तक आने लगता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति इनसे छुटकारा पाने के लिए बहुत से तरीके अपनाता है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको क्रैक हील क्रीम के बारे में बताने जा रही है जो आपके पैरों की फुट क्रैक को ठीक करने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रीम साबित हो सकती है।

क्रैक हील क्रीम क्या है? 

इस क्रीम को 7 जड़ी बूटियां को मिलाकर बनाया गया है। जो कि आपकी फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है इसके अलावा यह आपकी फटी एड़ियों को रूखेपन से भी बचाती है। उन्हें खुरदुरेपन से भी दूर करती है। यह आपकी एड़ियों पर एक कवच की तरह बन जाती है जिससे कि यह हाइड्रेटेड रहती है और बाहर के पॉल्यूशन या फिर किसी अन्य चीज से आपके वीडियो को फटने से रोक देती है। इस शिल्ड के कारण आपकी एड़ियां काली भी नहीं होती है जो कि आमतौर पर औरतों में देखा जाता है।

ध्यान दे : शरीर के विभिन्न हिस्सों के लिए सर्वश्रेष्ठ दर्द निवारक जेल

इस क्रीम को बनाने के लिए सात प्रकार की जड़ी बूटियां को मिलाया गया है जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं: मजिस्था, सास्याका, पशनभेदा, सरजरसा घृत, कंपीलाका, पायस्विनी, पितदारू। इन सभी जड़ी बूटियां के अपने आप को बहुत से फायदे हैं जैसे कि कुछ आपको संक्रमण से बचाती हैं तो कुछ आपकी रूखी त्वचा को ठीक करने का कार्य करती है।

crack cream ke fayede

कुछ आपकी त्वचा के रंग को चमकाने का कार्य करती है। कुछ के भीतर आपकी त्वचा को कोमल बनाने वाले गुण पाए जाते हैं क्योंकि वह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने का काम करती है।

क्रैक हील क्रीम के क्या-क्या लाभ है?

क्रैक हील क्रीम खासतौर से फटी एड़ियों के लिए ही तैयार की गई हैं। लेकिन फटी एड़ी भी बहुत प्रकार से की होती है और यह किन-किन स्थिति में लाभ पहुंचाती है। नीचे हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं।

* यदि किसी व्यक्ति को जलन हो रही है और वह जलन बहुत ही मामूली है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

जानिए : डॉक्टर के पर्चे में इस्तेमाल किए जाने वाले ODPC के बारे में संपूर्ण जानकारी

* यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर किसी प्रकार का कट लग गया है तो भी वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

* घावों के दौरान भी इस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

crack cream lgane ke tarike

* यदि किसी व्यक्ति की एड़ियां बहुत ज्यादा सूखी सूखी रहती हैं और उन्हें हाइड्रेटेड करने के लिए आपको थोड़ी थोड़ी देर बाद कुछ लगाना होता है तो यह क्रीम आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि इस क्रीम को लगाने से आपकी एड़ियां हाइड्रेटेड तो रहेगी ही साथ ही वह कोमल और नरम भी होने लगेगी।

आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे पर लिखे BDPC का मतलब क्या है?

* इस क्रीम को इस बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि व्यक्ति की ऐड़ियों में सूखेपन के साथ ही खुरदुरेपन की समस्या भी होती है। यही कारण है कि इस क्रीम को लगाने से इस प्रकार की परेशानियों से भी व्यक्ति को राहत मिल जाती है।

यह भी पढ़े : डॉक्टर के पर्चे में BD का मतलब क्या है? इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी

* यदि आपके हाथों में दरार आ गई है आपके हाथों में खुरदुरापन हो रहा है तो भी इस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि ऐसी स्थिति में भी यह लाभ पहुंचा देती है।

क्रैक हील क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका क्या है? 

आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करने का तरीका आना चाहिए। क्योंकि यदि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करेंगे तो यह आपको फायदा नहीं पहुंचाएगी। 

* इस क्रीम को अपने पैरों पर अप्लाई करने से पहले आपको अपने पैरों को अच्छे से धो लेना है ताकि वह साफ हो जाए और उन पर बाहर की कोई भी गंदगी लगी हुई नहीं होनी चाहिए।

crack cream kab lgani chahiye

* अब आपको अपनी ऐड़ियों पर या फिर किसी भी हिस्से पर जिस पर आप इस क्रीम को अप्लाई करना चाह रहे है उंगलियों की मदद से इस क्रीम को लगाना है। 

* अप्लाई करने के बाद आपको हल्के हाथ से उस स्थान की मालिश भी करनी है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे में LABD क्या है?

* इस क्रीम का इस्तेमाल दिन में दो बार किया जाना चाहिए और इस क्रीम का इस्तेमाल लंबे समय तक नियमित रूप से किया जाना चाहिए तभी यह आपको बेहतरीन फायदे दिखाएंगी। वैसे तो इस क्रीम के फायदे 3 दिन के भीतर ही दिखने शुरू हो जाते हैं लेकिन किसी भी परेशानी के ठीक होने में लंबा समय लगता है। इसीलिए आपको इसका इस्तेमाल नियमित रूप से लंबे समय तक करना है। 

क्रैक हील क्रीम आपके पैरों को ठीक करने के लिए सर्वश्रेष्ठ फुट क्रैक क्रीम है और इसकी मदद से फटी एड़ियों को तुरंत ठीक किया जा सकता है। यहां तक की यह फटी एड़ियों में होने वाले दर्द को भी ठीक करती है। लेकिन इसका इस्तेमाल आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। 

You may also like

2 comments

arun अक्टूबर 17, 2024 - 3:44 अपराह्न

एड़ी फटने वाली क्रीम के बारे में अच्छी जानकारी बताई है पहले मेरी एडी बहुत फटती थी जब आपने स् क्रीम के बारे में बताया तो मैंने उसे इस्तेमाल किया बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसी जानकारी बताते रहिए

Reply
manmohan अक्टूबर 17, 2024 - 3:45 अपराह्न

एडी की क्रीम के बारे में जानकारी अच्छी बताई है लेकिन मेरे हाथ फटे फटे से रहते हैं अभी तो सर्दियों भी नहीं आई है लेकिन फिर भी मेरे हाथ फटे फटे रहते हैं इसके बारे में कुछ जानकारी बताइए

Reply

Leave a Comment