Home » कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक

by Dev Pawar

आज का यह लेख आपको कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट और प्रतिदिन खुराक के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है। कुल मिलाकर कम शब्दों में कहा जाए तो इस लेख में हम आपको कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी देना जा रहे है। 

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के लाभ क्या क्या है?

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के लाभ जानने से इस लेख की शुरुआत करते हैं क्योंकि इस टैबलेट के एक नहीं बल्कि अनेक लाभ है।

combiflam tablet ke fayede

* इस कैप्सूल को उपयोग करना बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि आप इसे सिरप और कैप्सूल दोनों के रूप में पाएंगे।

* इस दवा का इस्तेमाल एक रोग में नहीं बल्कि बहुत प्रकार के चिकित्सा संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए किया जा सकता है। 

ध्यान दे : न्यूरोकाइंड फोर्ट टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* बुखार और बुखार के सभी लक्षणों में यह दवा राहत पहुंचा सकती है इसीलिए इसे एक बहुमुखी दवा कहना गलत नहीं होगा। 

* इस दवा को एक ऐसा दर्द निवारक कहा जा सकता है जो की बहुत तेजी से अपना असर दिखाती है।

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के उपयोग क्या है?

 पहले हम यह जानते हैं कि कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के उपयोग क्या-क्या है और इसे किन बीमारियों के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।

* सर्दी और फ्लू जैसी स्थिति में इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

combiflam tablet ke upyog

* गले में खराश या फिर बदन दर्द की स्थिति में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

* दांत दर्द के दौरान भी यह टैबलेट ली जा सकती है इसके अलावा इस टैबलेट का इस्तेमाल सूजन आने पर भी किया जा सकता है। 

* मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को होने वाली ऐंठन के दौरान भी यह टैबलेट बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है।

* कॉम्बिफ्लेम का इस्तेमाल सिर दर्द के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।

जानिए : लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* माइग्रेन की स्थिति में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

* बुखार को कम करने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार बुखार में सिर दर्द भी होता है ऐसे में इस टैबलेट का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। 

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के साइड इफैक्ट्स क्या क्या है?

जिस दवा के इतने फायदे होते हैं उस दवा के साइड इफेक्ट भी अवश्य होंगे। इसीलिए हम आपको इस दवा के उपयोग बताने के बाद इस टैबलेट की साइड इफेक्ट्स के बारे में बताएंगे। 

combiflam tablet ke benefits and side effects

* यदि आप इस दवा का इस्तेमाल बहुत लंबे समय तक करते हैं तो इसके बहुत ज्यादा संभावना है कि आपकी यकृत क्षति हो जाएगी। ऐसा ऐसे मरीजों में ज्यादा देखा जाएगा जिन्हें पहले से ही यकृत से संबंधित कोई रोग हो। 

* कुछ मरीजों में इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पेट दर्द की समस्या देखी जा सकती है। 

यह भी पढ़े : अरग्वधा के पौधे के चिकित्सीय लाभ

* कुछ मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद उल्टी और मतली जैसी स्थिति हो जाती है। 

* कुछ स्थिति में यह आपको परस्पर क्रिया दिखा सकती है जैसे कि आपके शरीर पर खुजली हो सकती है लाल चकत्ते हो सकते हैं रैशेज हो सकते हैं। 

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के विकल्प क्या-क्या है?

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट केमिकल को के बारे में जान लेना भी बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि कभी आपको यह दवा न मिले तो आप इसके विकल्प की ओर जा सकते हैं।

combiflam tablet ke vikalp kya kya hai

*  निमेसुलाइड: नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा इस टैबलेट का एक अच्छा विकल्प साबित होती है। 

* कैलपोल: यह इस दवा का एक बहुत ही लोकप्रिय विकल्प साबित होता है और इसमें पेरासिटामोल के घटक मौजूद होते हैं। 

* क्रोसिन: इस विकल्प में भी पेरासिटामोल की सक्रिय घटक मौजूद होते हैं। 

आप यह भी पढ़ सकते है : क्रैक हील क्रीम: आपके पैरों को ठीक करने के लिए सर्वश्रेष्ठ फुट क्रैक क्रीम

* ब्रुफेन: इस टैबलेट को भी आप इस दवा के एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट से संबंधित सुरक्षा सलाह 

यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखना होगा। इसीलिए इस टैबलेट को इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ सुरक्षा घटक बरतनी चाहिए जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। 

* इस टैबलेट का इस्तेमाल करते वक्त व्यक्ति को कभी भी शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे में यह आपको परस्पर क्रिया दिखा सकती है।

safety 

* कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके लीवर को क्षति पहुंचा सकता है और लीवर के रोगी को तो इस दवा का इस्तेमाल करना ही नहीं चाहिए। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : उल्टी की सर्वश्रेष्ठ दवा का नाम

* यदि कोई गर्भवती महिला इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रही है तो उसे डॉक्टर से पूछने के बाद ही ऐसा करना चाहिए वैसे तो गर्भवती महिलाओं को इस दवा का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।

* किसी पेशेवर चिकित्सक से सलाह लेने के बाद ही इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए  कुछ लोग उसका इस्तेमाल ऐसे ही कर लेते हैं लेकिन आपको इसके घटक के बारे में जानकर डॉक्टर से पूछ कर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। 

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट और प्रतिदिन खुराक के बारे में जानकर आपको अवश्य अच्छा लगा होगा। लेकिन हम इस लेख की किसी भी प्रकार से किसी भी तथ्य की चिकित्सा पुष्टि नहीं करते हैं। इस लेख को हमने विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसीलिए यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment