Home » सिप्रोफ्लाक्सासिन ड्रॉप (Ciprofloxacin Drop) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, व् पूरी जानकारी

सिप्रोफ्लाक्सासिन ड्रॉप (Ciprofloxacin Drop) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आंखें व्यक्ति के शरीर का एक बहुत ही अभिन्न हिस्सा होती है। आंखों के बिना जीवन की कल्पना करना भी नामुमकिन है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की आंख में कोई परेशानी हो जाए तो उसके लिए दिन कटना मुश्किल हो जाता है।

हमारी आंखों को भी शरीर के अंगों की तरह ही बहुत अधिक देखभाल की जरूरत होती है। आंखों की कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। आज का यह लड़की आंखों की एक दवा सिप्रोफ्लाक्सासिन के ऊपर ही लिखा गया है। 

सिप्रोफ्लाक्सासिन ड्रॉप क्या है?

यह डॉक्टर के द्वारा मलहम और आई ड्रॉप के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक बहुत ही चर्चित दवा है। यह आंखों से जुड़े विभिन्न संक्रमणों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है।

सिप्रोफ्लाक्सासिन-ड्रॉप-क्या-है_

इसे बहुत से गुणों से मिलाकर बनाया गया है और यह सभी गुण अदभुत तरीके से काम करते है।

इसके अलावा आप यहां पर cefixime tablet uses in hindi हिंदी में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सिप्रोफ्लाक्सासिन ड्रॉप के लाभ – (Benefits of Ciprofloxacin Drop In Hindi)

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि यह एक अद्भुत दवा के रूप में कार्य करती है। इसी श्रृंखला में हम आपको इसके लाभ और उपयोगों के बारे में बताते है।

यदि आप सांस से संबंधित बीमारी से ग्रसित हैं और आप अपने इस बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो combiflam tablet uses in hindi में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है जिसका उपयोग करके आप अपने बीमारी से जल्द से जल्द निजात पा सकते हैं।

सिप्रोफ्लाक्सासिन-ड्रॉप-के-लाभ

  • बैक्टीरिया आपकी आंखों की हालत बिगाड़ सकता है। यह दवा बैक्टीरिया को रोकने का कार्य करती है। इस दवा की मदद से आप बैक्टीरिया से पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं और यह दवा इसे ज्यादा फैलने भी नहीं देती। 
  • बहुत बार व्यक्ति की आंखों में किसी वाइरस या बैक्टीरिया के कारण इंफेक्शन हो जाता है जिससे कि उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। यह दवा इसी इंफेक्शन से लड़ने में व्यक्ति की मदद करती है। 
  • जब व्यक्ति की आंखों में कोई इंफेक्शन होता है तो उसके आंखें लाल रहने लगती है और वह आंखों की खुजली से परेशान हो जाता है। कई बार व्यक्ति को इस इन्फेक्शन में आंखों में दर्द का सामना भी करना पड़ता है। यह दवाई इस प्रकार के इंफेक्शन से भी राहत दिलाती है।

यह भी पढ़े: Metrogyl 400 uses in hindi

सिप्रोफ्लाक्सासिन ड्रॉप से होने वाले नुकसान

प्रत्येक दवाई के कोई ना कोई नुकसान तो अवश्य होते हैं। आइए हम आपको इस दवाई से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। यहां पर आपको सामान्य और असामान्य दोनों ही प्रकार की साइड इफेक्ट्स पर ध्यान देने की जरूरत है।

इसके अलावा आप यहां पर betnesol tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सिप्रोफ्लाक्सासिन-ड्रॉप-से-होने-वाले-नुकसान

  • कई बार इस दवा को आंखों में डालने से एक या दो मिनट तक जलन हो सकती है। 
  • बहुत बार इस दवा को डालने के कुछ देर बाद तक धुंधला दिखाई देता है।
  • खुजली की समस्या इस दवा को डालने के बाद होने वाली आम समस्याओं में से एक है।
  • इस दवा को डालने के बाद आपकी आंखों पर लालिमा छाई रह सकती है। 
  • हो सकता है कि इन दवा को डालने से आपकी पलक फड़फड़ाना लगे।
  • इस दवा को डालने के बाद आंख में कुछ डाला हुआ भी महसूस होता है जैसे की धूल, मिट्टी, कचरा आदि।
  • यदि आप इस दवा का इस्तेमाल बार-बार कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको आंखों का इंफेक्शन हो जाए।
  • यदि आप इस दवा का सेवन काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं तो आपको आंखों के फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • इस दवा के इस्तेमाल के बाद हो सकता है आपको प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता होने लगे।

Ciprofloxacin Drop ka nuksan

हमने आपको इस दवा से होने वाले विभिन्न दुष्प्रभाव बताएं। हालांकि इस दवा से जल्दी से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता लेकिन फिर भी आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह ले।

इसके अलावा यदि आप सर दर्द बुखार अथवा शरीर में किसी भी प्रकार के दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप dolo 650 uses in hindi हिंदी में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

सिप्रोफ्लाक्सासिन ड्रॉप के उपयोग का तरीका – (How to use Ciprofloxacin Drop In Hindi)

यह बात तो सभी जानते हैं किसी भी दवाई को उपयोग करने से पहले व्यक्ति को अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए। क्योंकि यह दवाई आंखों में डालने की है इसीलिए इसको लेकर कुछ खास उपयोग के तरीके हैं।

सिप्रोफ्लाक्सासिन-ड्रॉप-के-उपयोग-का-तरीका

ध्यान दें: Cetirizine tablet uses in hindi

  • इस दवा के ऊपर की टिप को हाथ से ना छुएं। क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है
  • यदि आप इस दवाई का उपयोग कर रहे हैं तो कांटेक्ट में उसका उपयोग न करें।
  • इसे डालने का तरीका भी अन्य आंखों में डालने की दवाई के तरीके जैसा ही है। बस आपको इसकी बूंदों की मात्रा अपने डॉक्टर के सुझाए अनुसार ही डालनी है। 
  • इस्तेमाल करने के बाद इस दवाई के ढक्कन को टाइट बंद कर रख दे।

शायद आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां की जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं।

निष्कर्ष

हमने इस लेख में आपको इस दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। लेकिन याद रहे किसी भी दवाई का अति उपयोग नहीं करना चाहिए। इसीलिए यदि आपको समस्या से एक बार राहत मिल जाए तो इसका इस्तेमाल करना छोड़ दे और बाकी बची हुई दवा को फेंक दे।

You may also like

5 comments

Nancy अक्टूबर 25, 2023 - 6:10 अपराह्न

सिप्रोफ्लाक्सासिन ड्रॉप के इस्तेमाल करने से क्या धूल मिट्टी के कारण होने वाली आंखों में इन्फेक्शन को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है ??

Reply
Ravikant दिसम्बर 15, 2023 - 6:16 अपराह्न

सारा दिन ऑफिस में कंप्यूटर चला चला के आंखों में पानी आने लगा है जिसकी वजह से आंख में जलन की समस्या भी होने लगी है जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा दी हुई इस दवा के उपयोग से हम अपनी आंख से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाने में सक्षम है या नहीं ?

Reply
Lovepreet Singh अप्रैल 8, 2024 - 6:45 अपराह्न

Ciprofloxacin Drop के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि क्या यह दवा आंख में होने वाले जलन अथवा आंख से जुड़े संक्रमण की समस्या से छुटकारा दिलाने में सक्षम है या नहीं ?

Reply
Nitin अप्रैल 8, 2024 - 6:46 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि क्या यह दावा आंख में होने वाली संक्रमण की समस्या के बिना किसी साइड इफेक्ट के छुटकारा दिला सकती है ??

Reply
Mamta अप्रैल 8, 2024 - 6:50 अपराह्न

हमने यहां पर इस दवा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी यहां चलती हैं हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से आंख में आई हुई सूजन की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं ??

Reply

Leave a Comment