Home » सिट्रीज़ीन टेबलेट (Cetirizine Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

सिट्रीज़ीन टेबलेट (Cetirizine Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Sheetal Verma

आज के इस लेख में हम आपको एक दवा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका उपयोग लोग सामान्यतः करते हैं। इस दवा का उपयोग लोग बिना डॉक्टर की सलाह के भी कर लेते हैं। तो आइए शुरू करते हैं सेट्रेजिन टेबलेट के बारे में लिखा गया यह लेख।

सिट्रीज़ीन टेबलेट दवा का नाम हम काफी समय से सुनते आ रहे है। आज हम आपको बताएँगे की ये दवा क्या है, इसके उपयोग क्या है, दवा के फायदे व् नुक्सान क्या है, दवा को कब व् कैसे लें। यह सारा व्याख्यान यह हिंदी में किया गया है ।

सिट्रीजीन टैबलेट क्या है

सिट्रीजीन टैबलेट्स (cetrizine tablets) आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ‘एंटीएलर्जिक’ (anti-allergic) दवा है। नाक बहने लगी हो, या आंखों से पानी आ रहा है, या खुजली और लंबे समय से ‘एलर्जी राइनाइटिस’ (allergy rhinitis) या फिर अर्टिकेरिया आदि की समस्या हो तो सेट्रीजिन टेबलेट्स बहुत कारगर साबित होती हैं।

tablet dosage and uses

क्योंकि वास्तव में सिट्रीजीन टैबलेट्स ‘हिस्टामाइन’ (histamine) के मार्ग में अवरोध पैदा करने का काम करती हैं, जो सर्दी-जुकाम जैसी एलर्जिक प्रतिक्रिया (allergic reactions) के लिये जिम्मेदार यौगिक (responsible component) है।

एलर्जी की समस्या में रामबाण सिट्रीजीन टैबलेट्स को भारत, जापान और अमेरिका में मान्यता मिली हुई है।

नोट: यदि आप अल्बेंडाजोल टेबलेट (हिंदी) की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह विजिट कीजिये

हिस्टामाइन (histamine) और एंटी-हिस्टामाइन (anti-histamine) की क्रियाविधि

हिस्टामाइन एक केमिकल है जो हमारे शरीर में किसी विजातीय तत्व यानी अनचाही चीज के प्रवेश करने पर प्रतिक्रिया के रूप में स्रावित होता है।

हिस्टामाइन-(histamine)-और-एंटी-हिस्टामाइन (anti-histamine)-की-क्रियाविधि

इसके प्रमुख लक्षण हैं – छींकें आना, सिरदर्द और त्वचा पर रैशेज नजर आना। इसे ही एलर्जिक प्रभाव कहते हैं। और सिट्रीजीन टैबलेट हिस्टामाइन का मार्ग अवरूद्ध कर एलर्जी में, यानी ऊपर बताये गये ऐसे लक्षणों में काफी राहत प्रदान करती है।

इसीलिए सिट्रीजीन एंटीहिस्टैमिन दवाओं की श्रेणी में आती है। दरअसल सिट्रीजीन टैबलेट्स कुछ चुनिंदा ‘परिधीय एच-1 रिसेप्टर्स’ को अवरोधित कर देती हैं। जिससे हिस्टामाइन का स्तर कम हो जाता है, और फेफड़ों या वायुमार्ग संबंधित एलर्जी दूर हो जाती है।

सिट्रीजीन टैबलेट्स के फायदे और उपयोग (Benefits and Uses of Cetirizine Tablets in Hindi)

सिट्रीजीन टैबलेट एक महत्वपूर्ण एंटी-एलर्जिक दवा है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से अस्थमा से संबंधित लक्षणों को दूर करने में किया जाता है।

fayde aur nuksaan in hindi

सिट्रीजीन टेबलेट ‘ल्यूकोट्रिएन रिसेप्टर्स’ की विरोधी दवाओं के समूह में शामिल है, जो एलर्जी, हे-फ़ीवर, राइनाइटिस, यूट्रीकेरिया जैसी समस्याओं में विशेष कारगर है। पर इसे डॉक्टर की सलाह के बिना लेना महंगा पड़ सकता है।

यह एक ऐसी दवाई है जिसका इस्तेमाल एक से अधिक रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। कई बार इसे कई दूसरी दवाओं के साथ लगाकर भी दिया जाता है। आइए इसके उपयोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

  • पित्ती के इलाज में इसका इस्तेमाल करते है।
  • खुजली के इलाज में भी यह उपयोगी है।
  • नाक बहने के इलाज में यह लाभकारी साबित होती है।
  • सर्दी जुकाम के दौरान इस्तेमाल की जाती है।
  • एलर्जी से भी छुटकारा दिलाता है।
  • परागज ज्वर की स्थिति में भी ली जा सकती है।
  • कफ के इलाज के लिए भी ले सकते हैं।
  • चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम के दौरान भी ली जा सकती है।
  • आर्टिकेरिया पिगमेंटोसा के दौरान भी ली जा सकती है।
  • बहुत अधिक छींके आने की स्थिति में भी इस दवा को लिया जाता है।
  • राईनाटिस के समय में भी इस दवाई को लिया जाता है।
  • इस दवा के सेवन से ऐसी एलर्जी भी ठीक हो जाती है जिनमें आपको लाली और सूजन का सामना करना पड़ता है।
  • इस दवा का इस्तेमाल श्लेषमालाशोध नेत्र रोग एलर्जी के दौरान बहुत लाभकारी साबित होता है।
  • इस दवा का सेवन किसी कीड़े के काटने के कारण हुई एलर्जी जैसे की जलन, चकत्ते और लाली के समय में भी किया जाता है। यही इसका मुख्य उपयोग है।
  • यदि जुकाम के कारण किसी व्यक्ति की आंखों से पानी चल रहा है तो वह भी इस दवा को ले सकता है।
  • एक्जिमा जैसे लक्षण के समय में भी इस दवा का सेवन उचित है।
  • हाइव्स जैसे लक्षणों के समय में भी इस दवा को लिया जा सकता है।

इसलिये सिट्रीजीन टैबलेट हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही लें। और बताये गये ‘डोज़’ के पैटर्न का कायदे से पालन करें।

यह भी पढ़े: Azithromycin uses in hindi

सिट्रीजीन टैबलेट के ओवरडोज से होने वाले नुकसान

हालांकि सिट्रीजीन टैबलेट दूसरी जेनरेशन की ‘एंटीहिस्टामाइन’ (antihistamine) दवा है, इसलिये इसके बहुत गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखे जाते। एंटीहिस्टैमिन सिट्रीजीन टैबलेट्स के ओवरडोज से आपको उल्टी-दस्त, मुंह सूखना, थकान, उनींदापन जैसे दुष्प्रभाव नज़र आ सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

इसके अलावा सिट्रीजीन ओवरडोज के साइड-इफेक्ट्स में आप अनिद्रा, अनियमित हृदय की धड़कन, साफ देखने में समस्या और मूत्र-त्याग में समस्या जैसी दिक्कतें भी महसूस करते हैं।

वास्तव में सिट्रीजीन टेबलेट का असर अलग-अलग लोगों में अलग-अलग तरह से देखा जा सकता है। और सिट्रीजीन का ओवरडोज होने पर आपको हाइपोटेंशन, बेहोशी आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।

बता दें कि ‘एंटीहिस्टैमिन ओवरडोज’ का कोई विशेष कारगर उपचार मौजूद नहीं है। वस्तुत: सिट्रीजीन जैसे एंटी-हिस्टामाइन की यह नैदानिक विषाक्तता (toxicity) उसके एंटी-कोलिनर्जिक प्रभाव की वजह से ही होती है। जिसमें ‘एंटीकोलिनेस्टरेज इन्हिबिटर्स’ (anticholinesterase inhibitors) का इस्तेमाल काफी कारगर सिद्ध होता है।

इसके अलावा यदि आप पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जानिए ओमी डी टैबलेट्स के फायदे व, उपयोग

सिट्रीजीन टैबलेट लेते समय क्या सावधानियां बरतें (Cetirizine Tablet Precautions in Hindi)

सिट्रीजीन टेबलेट लेने पर आपको एलर्जी की समस्या से काफी राहत मिलती है। पर कुछ बातों को ध्यान में न रखने पर सिट्रीजीन टेबलेट से आपकी सेहत को फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है।

precautions in hindi

इसलिये एंटी-एलर्जिक दवा सिट्रीजीन लेने से पहले हमें कुछ बातें ख्याल में रखनी जरूरी हैं, (Precautions while taking cetirizine tablet in Hindi) जैसे

  • सिट्रीजीन उनींदापन ला सकती है। इसलिये इसे लेते समय, खासकर शुरुआती दौर में हमें इसके प्रति विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होती है।
  • सिट्रीजीन टैबलेट्स के असर में ड्राइविंग करने और शराब पीने या अन्य किसी तरह का नशा करने से बचना चाहिए।
  • इसके साथ नींद और डिप्रेशन की दवाइयां भी नहीं लेना चाहिये।
  • अगर आपको सिट्रीजीन टेबलेट में पाये जाने वाले किसी भी तत्व से एलर्जी हो तो इसे न लें।
  • गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के बिना सिट्रीजीन टैबलेट्स नहीं लेना चाहिये। और शिशु को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सिट्रीजीन एंटीहिस्टैमिन टेबलेट्स का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको किडनी या फिर लीवर से संबंधित कोई समस्या है तो सिट्रीजीन लेना घातक हो सकता है। इसलिये ऐसी दिक्कतें होने पर कोई एंटी-हिस्टामाइन लेने से डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें।
  • जो महिलाएं अपने शिशु को दूध पिला रही हो उन्हें इसका उपयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
  • किडनी की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति को लीवर की समस्या है तो वह इस दवाई का सेवन न करें।
  • इस दवाई को लेने से पहले इसमें मौजूद सभी घटक देख लें और यदि आपको उन घटकों में से किसी से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें।
  • इस दवाई को लेने से उनींदापन की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए इसका इस्तेमाल सोच समझकर करें।
  • जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस दवाई को लेने से नींद आती है। इसलिए इसका सेवन ड्राइविंग करने से पहले या फिर ड्राइविंग करते वक्त भूल कर भी ना करें।
  • इस दवाई का सेवन करने के बाद शराब नहीं पिए।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर supradyn tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपनी जानकारी को उच्चतम दिशा की ओर अग्रसर कर सकते हैं।

सिट्रीजीन टेबलेट का असर कितनी देर तक रहता है

सिट्रीजीन एंटीहिस्टैमिन टेबलेट्स का असर इसे इस्तेमाल करने के पंद्रह मिनट से आधे घंटे के भीतर शुरू हो जाता है। और इसका असर चौबीस घंटे तक बरकरार रहता है।

इसलिये अगर आपको लगता है कि इस दौरान एलर्जी में कोई राहत नहीं मिली, तो आप ‘डोज़’ में बदलाव के लिये अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

आप यहां पर दवाइयां के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं

निष्कर्ष

इस तरह से हम देख सकते हैं कि सिट्रीजीन टैबलेट्स एलर्जी वगैरह के मामले में काफी असरदार साबित होती हैं। पर इसे लेते समय हमें इससे संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियां जरूर ख्याल में रखनी चाहिए।

बेहतर है कि आप इसका ‘डोज़’ सही मात्रा में लें, और अगर कभी भूल-चूक से कोई डोज़ मिस होता है तो तुरंत उसकी भरपाई करें।सिट्रीजीन टेबलेट का ओवरडोज़ लेने पर आपको घबराहट, बेचैनी, चक्कर आने और भ्रमित होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

ऐसी स्थिति में बिना देरी किए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। बहुत से मामले में इस दवाई को दूसरी दवाइयां के साथ मिलाकर दिया जाता है और यह प्रयोग कब करना है। इसकी सलाह डॉक्टर द्वारा ही दी जा सकती है।

किसी भी प्रकार की दवा को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य ले। हम इस लेख में बताई गई दवा के इस्तेमाल की कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं। अतः हमारे लिखे इस लेख को एक चिकित्सीय सलाह के रूप में ना देखा जा

You may also like

22 comments

Varun जुलाई 9, 2023 - 7:16 अपराह्न

citragen दवा एक अति आवश्यक दवा है जो अपने ही फायदा पहुंचाती है स्तनों का उपयोग आमतौर पर सोते समय करें क्योंकि यह दवा लेने से नींद आने लगती है

Reply
Prerna जुलाई 14, 2023 - 6:33 अपराह्न

इस दवा को लेते समय क्या प्रिकॉशन भरते इसके बारे में भी जानकारी दें

Reply
Sangita Roy जुलाई 24, 2023 - 2:49 अपराह्न

सिट्रीजीन एंटीहिस्टैमिन टेबलेट्स का असर इसे इस्तेमाल करने के पंद्रह मिनट से आधे घंटे के भीतर शुरू हो जाता है। और इसका असर चौबीस घंटे तक बरकरार रहता है इसके साथ नींद और डिप्रेशन की दवाइयां भी नहीं लेना चाहिये एलर्जी, हे-फ़ीवर, राइनाइटिस, यूट्रीकेरिया जैसी समस्याओं में विशेष कारगर है इस दवाई की जानकारी देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया करता हु आपका

Reply
Surender kumar जुलाई 24, 2023 - 2:54 अपराह्न

गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के बिना citragen tablet नहीं लेना चाहिये। हमे बहुत ही ज्यादा उपयोगी जानकारी मिलती है आपकी इस वेबसाइट से दवाइयों के बारे में बहुत ही ज्यादा शुक्रिया करना चाहता हु आपका इन जानकारियों को हमे प्रदान करने के लिए है धन्यवाद

Reply
kanishka जुलाई 27, 2023 - 4:47 अपराह्न

मैं काफी समय से अपनी आंखों की समस्या को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान हूं और मैंने आज आपका यह विज्ञापन देखा और सेट्रिजीन दवा के बारे में आपने जो यह बताया है कि इस दवा के उपयोग से हम आंखों की समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं मुझे आपकी यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी और मैं इसका उपयोग जरूर करूंगा और आपको इस विज्ञापन के माध्यम से बताऊंगा कि मुझे इस दवा के उपयोग से कितना फायदा हुआ है धन्यवाद

Reply
Anand जुलाई 31, 2023 - 10:02 पूर्वाह्न

सिट्रीजीन दवाई के बारे में हमने यहां पर आपके विज्ञापन में जो भी जानकारी प्राप्त किए हैं वह बहुत ही उपयोगी हैं पर मुझे एक बात आपसे पूछनी है मुझे काफी समय से नजले और खुजली की समस्या है क्या हम इस दवाई का उपयोग कर सकते हैं इसके बारे में विवरण कीजिए |

Reply
Vikram अगस्त 2, 2023 - 1:13 अपराह्न

आपने बहुत ही विस्तार से citragen tablet uses in hindi के बारे में बताया और काफी ही डिटेल में जानकारी साझा की । आप की जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद ।

Reply
Pervesh अगस्त 2, 2023 - 1:15 अपराह्न

citragen बहुत ही कारगर दवाई है जो कई बीमारियों में प्रयोग होती है। यह एक ऐसी दवा है जो हर घर में होना बहुत ही जरूरी है। अतः मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि इस दवा को घर पर जरूर मंगवा कर रखें। इस दवा की एक्सपायरी डेट भी काफी लंबी होती है। अतः आपको इसको घर में रखने में कोई परेशानी नहीं होगी फोन रामचंद्र

Reply
Upkaar singh अगस्त 5, 2023 - 5:49 अपराह्न

मैं 2 दिन से काफी ज्यादा बीमार चल रहा हूं मुझे वायरल इंफेक्शन हुआ है और जिसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा खांसी और जुखाम की समस्या से जूझ रहा हूं मैं मेडिकल स्टोर से बहुत सारी दवाइयां यूज कर चुका हूं लेकिन मुझे आराम नहीं मिल रहा क्या इस दवाई का उपयोग करना मेरे लिए ठीक रहेगा क्या मैं Citragen tablet से पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगा इसके बारे में बताएं ?

Reply
Subhash अगस्त 12, 2023 - 5:54 अपराह्न

सिट्रीज़ीन टेबलेट (Cetirizine Tablet) दवा के उपयोग, फायदे व् नुक्सान (in Hindi) आपने इस दवा के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताई हैं वह बातें हमें हमें अच्छी तरह समझ आ गई हैं हमें इस दवा का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए जैसा कि आपने बताया दवाइयों के फायदों के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं हम आपकी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं।

Reply
Jatin अगस्त 12, 2023 - 5:58 अपराह्न

क्या इस दवा का उपयोग हम बिना किसी डॉक्टर के सलाह के भी कर सकते हैं क्योंकि सर दर्द बुखार ऐसी छोटी-छोटी बीमारियों के लिए डॉक्टर के पास नहीं जा पाते इसलिए मैं आपसे यह सवाल कर रहा हूं??

Reply
Gaurav Singh अगस्त 12, 2023 - 6:01 अपराह्न

क्या इस दवाई को हम कहीं से भी खरीद सकते हैं मैं जानना चाहता हूं कि क्या यह दवाई मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है
????

Reply
Tanvay saini सितम्बर 2, 2023 - 6:56 अपराह्न

ज्यादा तेज बुखार होने पर भी क्या हम इस दवाई का उपयोग बुखार को कम करने के लिए कर सकते हैं सिट्रीज़ीन दवाई के उपयोग से हमारे शरीर में किसी तरह के दुष्प्रभाव तो नहीं दिखाई देंगे।

Reply
Ranjan सितम्बर 19, 2023 - 3:55 अपराह्न

इस दवाई के बारे में हमने जाना है किस दवाई की सहायता से हम शरीर में किसी भी तरह की एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं शिक्षा संबंधी संक्रमण आदि को भी हम इस दवा के उपयोग से खत्म कर सकते हैं हमें आपकी इस दवाई के बारे में यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी और हम इस दवाई के बारे में लोगों को अवश्य बताएंगे ताकि जो लोग बचा संबंधी संक्रमण से परेशान हैं उन्हें अपने इस परेशानी का समाधान प्राप्त हो सके।

Reply
Gulshan अक्टूबर 4, 2023 - 4:49 अपराह्न

इस दवा का असर कितने समय में शुरू हो जाता है अथवा मैं जानना चाहता हूं कि इस दवा से हम कितने देर में अपनी बीमारी से आराम पा सकते हैं ????

Reply
Anshuman नवम्बर 21, 2023 - 4:41 अपराह्न

बदलते हुए मौसम की वजह से सर्दी जुकाम की खांसी की समस्या अक्सर बनी रहती है ऐसी हालत में क्या इस दवा का उपयोग हमारे लिए कारगर हो सकता है क्या इस दवा के उपयोग मात्र से हम सर्दी खांसी जुकाम आदि की समस्या से मुक्त हो सकते हैं और इस दवा को खरीदने के लिए हमें के डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा या फिर सिर्फ दवा का नाम बता कर मेडिकल स्टोर से दवा को खरीद सकते हैं ???

Reply
Joginder Singh जनवरी 16, 2024 - 4:15 अपराह्न

एलर्जी की समस्या से निजात पाने हेतु अक्सर हम इस दवा का उपयोग करते हैं इस दवा के उपयोग से हम बहुत सी ऐसी संक्रमण की समस्याओं से निजात पा लेते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं जैसे की सर्दी जुकाम खांसी तथा त्वचा से जुड़े संक्रमण की समस्या आदि इसलिए हम इस दवा के बारे में यही कहना चाहते हैं कि इस दवा का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए ताकि इस दवा का किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव ना हो और हम ऐसी छोटी-छोटी संक्रमण की समस्याओं से इस दवा का उपयोग करके छुटकारा पा सकें।

Reply
Avni जनवरी 30, 2024 - 5:50 अपराह्न

एलर्जी की समस्या जो की आज के समय बहुत आम समस्या बन चुकी है इस दवा के सेवन से अलर्जी की समस्या से निजात पाना आसान हो जाता है आपने यहाँ पर बहुत अच्छी जानकारी दी है इस दवा के उपयोग को लेकर आशा करते है आगे भी हमें ऐसी जानकारी देते रहेंगे।

Reply
Raunak tiwari फ़रवरी 5, 2024 - 6:25 अपराह्न

Cetirizine Tablet के बारे में यहां पर यहां पर यह बताया गया है कि सर्दी जुकाम आदि की समस्या से यह दवा जल्दी ही आराम दिला सकती है जानना चाहते हैं कि क्या 12 साल से कम उम्र के बच्चों को भी इस दवा का सेवन कर लेना चाहिए या फिर नहीं ??

Reply
Isha Goyal फ़रवरी 13, 2024 - 7:11 अपराह्न

Cetirizine Tablet के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ??

Reply
Lavish Yadav मार्च 13, 2024 - 6:39 अपराह्न

Cetirizine Tablet का इस्तेमाल जुकाम आदि की समस्या में करना चाहिए ऐसा हमने यहां पर जाना है हम जानना चाहते हैं कि यदि सर्दी जुकाम की समस्या काफी तेज क्या यह दावा ऐसे में भी सर्दी, जुकाम आदि की समस्या से निजात दिला सकती है ?

Reply
Riyan मई 20, 2024 - 12:41 अपराह्न

क्या इस दवा के उपयोग से त्वचा से जुड़े संक्रमण अथवा एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है इसके साथ ही हमें यह भी बताएं कि यह दावा बाजार में कितने रुपए में मिलती है ??

Reply

Leave a Comment