Home » बुखार की सबसे अच्छी दवा से जुड़ी जानकारी

बुखार की सबसे अच्छी दवा से जुड़ी जानकारी

by Dev Pawar

किसी भी व्यक्ति को बुखार आना बहुत आम सी बात है और बुखार एक दूसरे से एक दूसरे को बहुत तेजी से भी फैलता है। क्योंकि वायरल बुखार तो लगभग 12 महीने ही फैला रहता है लेकिन जब भी व्यक्ति को बुखार आए उसे बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यह बहुत गंभीर रूप ले सकता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है। आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है तथा हम आपको बुखार की सबसे अच्छी दवा से जुड़ी जानकारी भी देंगे।

बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

बुखार की सबसे अच्छी दवा से जुड़ी जानकारी के बारे में ही होने वाला है तो सबसे पहले यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी है कि बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है।

यह भी पढ़े: केलिव स्ट्रॉन्ग सिरप के उपयोग ,लाभ और हानि के साथ संपूर्ण जानकारी

बुखार की सबसे अच्छी दवा है पेरासिटामोल। जी हां बहुत सी रिसर्च में भी यह बात साबित हो चुकी है और बहुत से सीनियर फिजिशियन भी यह बात कहते हैं कि जब भी किसी व्यक्ति को बुखार आए तो उसे पेरासिटामोल की टेबलेट ही लेनी चाहिए कि चाहे फिर वह किसी भी प्रकार का बुखार हो पेरासिटामोल भी बुखार में सबसे अच्छी जगह होती है। 

बुखार की सबसे अच्छी दवा के नुकसान

bukhar mai kya kya kahana chiye

बुखार की सबसे अच्छी दवा की कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। नीचे हम आपको इन्हीं साइड इफेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

* हो सकता है कि आपको पेरासिटामोल को लेने के बाद चकत्ते या फिर खुजली का सामना करना पड़े। 

* पेरासिटामोल का सेवन करने के बाद व्यक्ति को उनिंदापन और थकान की समस्या भी हो सकती है। 

बुखार की सबसे अच्छी दवा कब घातक साबित हो सकती है?

bukhar kon se rogo se hota hain

बहुत सी स्थिति में आपको पेरासिटामोल का इस्तेमाल नहीं भी करना चाहिए क्योंकि उस वक्त यह आपके लिए घातक साबित हो सकती है। 

* यदि किसी व्यक्ति को पेरासिटामोल से एलर्जी है तो 

* ऐसे व्यक्ति को ऐसी अन्य दवाओं का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए जिनमें की पेरासिटामोल मिलाई जाती है।

* यदि आपने पिछले 24 घंटे में पहले से ही पैरासीटामोल की कोई खुराक ली है तो दोबारा इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

इसके आलावा आप यहाँ पर विषय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: मोक्सीफ्लॉकसासिन आई ड्रॉप के लाभ, साइड इफेक्ट्स

* यदि आपका वजन कम है तो भी आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* गुर्दे से संबंधित समस्याओं वाले मरीज को भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

* यदि किसी व्यक्ति को जिगर से जुड़ी हुई समस्या है तो वह भी इसका इस्तेमाल न करें। 

* यदि आप शराब की बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बुखार के सबसे अच्छी दवा ज्यादा लेने से क्या होता है? 

bukhar main sabse ache ghrelu nuskhe

आपको पेरासिटामोल का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे भी आपको बहुत ज्यादा समस्याएं हो सकती है जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

* यदि आप लंबे समय से इसका इस्तेमाल करेंगे तो हो सकता है कि आपको थकान का एहसास हो।

* यह आप के जिगर और गुर्दे को भी नुकसान पहुंचा सकती है यदि इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में किया जाएगा।

* यदि किसी व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो हो सकता है उसे इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में करने के बाद कोई दिल से जुड़ी संबंधित समस्या हो जाए या फिर हार्ट अटैक भी आ सकता है। 

देखिए : अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने की दवा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

* इसका इस्तेमाल ज्यादा लेने पर व्यक्ति के होता या फिर उंगलियों नीली भी पड़ सकती है। 

* इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा करने पर सांस भी फूल जाती है।

* इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में करने पर एनीमिया की समस्या भी हो जाती है।

* यदि पेरासिटामोल की ओवरडोज हो जाती है तो व्यक्ति कोमा में जा सकता है यहां तक की उसकी मृत्यु भी हो सकती है। 

andhruni bukhar ki dva kon se hoti hain

* पेरासिटामोल की ज्यादा मात्रा हो जाने पर उल्टियां लग जाती है। 

* जरूरत से ज्यादा मात्रा में पैरासिटामोल लेने पर पेट दर्द होता है।

* जरूरत से ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से मतली की भी एहसास होती है। 

* जिगर से जुड़ी तमाम समस्याएं भी पेरासिटामोल की ओवरडोज के बाद हो जाती है। 

* अन्य भी बहुत सामान्य से साइड इफेक्ट जो किसी भी दवा को ओवरडोज करने से हो जाते हैं पेरासिटामोल को लेने से भी हो सकते हैं।

इस लेख में हमने आपको बुखार की सबसे अच्छी दवा से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास किया है। हमने आपको यह भी बताया है कि बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी होती है। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। यह लेख हमने किसी भी चिकित्सीय सलाह देने की उद्देश्य के साथ नहीं लिखा है। 

 

You may also like

5 comments

ashan सितम्बर 10, 2024 - 5:03 अपराह्न

कोई ऐसा दवा बातो जिससे मेरा वजन बढे

Reply
aklesh delhi vala सितम्बर 10, 2024 - 5:06 अपराह्न

खासी और जुकाम के बारे में ऐसा जानकरी डालो जिससे वह कभी भी नहीं हो एक ब्लॉग इसका भी बनाओ

Reply
yadav ji सितम्बर 18, 2024 - 12:10 अपराह्न

बुखार और दवा की जानकारी तो अच्छी बताई है पर मुझे सर दर्द ज्यादा होता है इसकी भी कुछ जानकारी डालो

Reply
anil lalu सितम्बर 18, 2024 - 12:13 अपराह्न

मेरे शरीर में बड़काव ज्यादा रहता है इसका कुछ आईडिया दो जिससे यह बड़काव ख़तम हो जाये और मुझे राहत मिले

Reply
gautam सितम्बर 18, 2024 - 12:17 अपराह्न

मेरा सुबह-2 उलटी के जैसा मन रहता है इसका इलाज बताओ जिससे उलटी के जैसा मन ना रहे कुछ करने का मन नहीं करता कुछ अच्छी जानकारी डालो

Reply

Leave a Comment