Home » बायोटिन टैबलेट (Biotin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

बायोटिन टैबलेट (Biotin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको एक बहुत ही उपयोगी कैप्सूल बायोटीन कैप्सूल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। बायोटीन को लोग विटामिन एच और विटामिन b7 के नाम से भी जानते हैं।

क्योंकि यह मनुष्य की शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में बहुत अधिक मदद करता है। इससे मनुष्य की खूबसूरती भी बनी रहती है। तो आइए शुरूआत करते हैं बायोटीन कैप्सूल पर लिखे गए इस लेख की।

बायोटिन टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Biotin Tablet In Hindi)

यह एक ऐसा कैप्सूल है जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति होता है। आइए हम आपको इस कैप्सूल के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताते हैं। साथ-साथ आपको यहां पर इस टैबलेट के फायदे के बारे में भी विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

ध्यान दें: Omee d tablet uses in hindi

  • इस कैप्सूल का इस्तेमाल डायबिटीज के मरीजों द्वारा किया जाता है।
  • बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी इस कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है। जब व्यक्ति के शरीर में बायोटीन की कमी हो जाती है तो उसके बाल झड़ने लगते हैं। इसके सेवन से डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है
  • नाखूनों के स्वास्थ्य के लिए भी यह कैप्सूल लाभदायक साबित होता है।
  • मेटाबॉलिज्म के लिए भी इस कैप्सूल का इस्तेमाल अच्छा माना जाता है। बायोटिन के इस्तेमाल से कार्बोहाइड्रेट में मौजूद ग्लूकोड एनर्जी में बदल जाती है।
  • खून को छानने के लिए भी इस कैप्सूल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।
  • इस कैप्सूल का इस्तेमाल प्रेगनेंसी के दौरान भी किया जा सकता है। यह भ्रूण के विकास में मदद करता है। यह बच्चे का तंत्रिका यंत्र बनाने में मदद करता है। यह बच्चे की रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क बनाने में भी मदद करता है।
  • यह कैप्सूल स्किन केयर के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। इससे त्वचा चमकदार बनती है।
  • यह कैप्सूल नर्वस सिस्टम को भी स्वस्थ बनाए रखता है।
  • इसका इस्तेमाल आंखों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है।
  • यह लीवर के लिए भी फायदेमंद साबित होता है।
  • यह आपके शरीर के भोजन को एनर्जी में बदलने का कार्य करते हैं।
  • आप इस कैप्सूल का इस्तेमाल कमजोरी और थकान से राहत पाने के लिए भी कर सकते हैं।
  • सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की स्थिति भी इस कैप्सूल के सेवन से कंट्रोल में की जा सकती है।

क्या आप जानना चाहते हैं कि पेट के कीड़ों की समस्या से निपटने के लिए कौन सी दवा का उपयोग करना चाहिए यदि नहीं तो दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप albendazole tablet uses in hindi में संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बायोटिन टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Biotin Tablet In Hindi)

जहां हमने आपको इस कैप्सूल को इस्तेमाल करने की बहुत से फायदों के बारे में बताया है। तो आपके लिए इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने के नुकसानों के बारे में जान लेना भी बेहतर होगा। दवा के नुकसान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां यहां पर दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • कुछ लोगों को इसमें मौजूद तत्वों से किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है। इस एलर्जी में सांस लेने में दिक्कत, सांस फूलने जैसी समस्या शामिल है।
  • कुछ दवाओं के साथ इस कैप्सूल का इस्तेमाल करना हानिकारक साबित हो सकता है। खासकर कि यदि आप मिर्गी की दवाई ले रहे हैं तो इस कैप्सूल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें। 
  • यदि इस दवाई का सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए तो यह आपका ब्लड शुगर लेवल को कम कर देता है।\

इसके अलावा आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक तथा महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बायोटिन टैबलेट की खुराक – (Biotin Tablet Dosage In Hindi)

इस कैप्सूल की खुराक प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग हो सकती है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग समस्या होती है और प्रत्येक व्यक्ति की आयु भी अलग-अलग होती है। एक वयस्क को रोज 30 से 100 माइक्रो मिलीग्राम बायोटिन का इस्तेमाल रोज करना चाहिए।

tablet dose in hindi

हमने यह मात्रा आपको सामान्य जानकारी के आधार पर बताई है। यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप इसकी खुराक डॉक्टर को अपनी समस्या डॉक्टर को बताकर डॉक्टर से ही पूछ ले। 

यह भी पढ़ें: Azithromycin 500 uses in hindi

बायोटिन टैबलेट की कमी के लक्षण क्या हैं? – (What are the symptoms of Biotin Tablet deficiency In Hindi)

नीचे हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे यह पता लगाया जा सकता है कि आपके शरीर में बायोटीन की कमी हो गई है। आपके यहां पर बायोटीन की कमी होने के सभी प्रकार के लक्षण के बारे में अवगत कराया जाएगा।

Biotin-Tablet-ki-kami-ke-lakshan

  • यदि आपके पेशाब में झाग आ रहे हैं।
  • बुरे कोलेस्ट्रोल का बढ़ना भी बायोटीन की कमी का एक लक्षण है। 
  • बायोटीन की कमी से बहुत अधिक थकान भी महसूस होती है।
  • बायोटीन की कमी से आपके बाल बहुत झड़ने लगते हैं और वह बेजान हो जाते हैं।
  • बायोटीन की कमी से आपकी त्वचा की सारी चमक चली जाती है और वह मुरझाई मुरझाई व बहुत काली काली दिखने लगती है। 
  • आंख का आना भी बायोटीन की कमी का ही एक लक्षण है।

आप यहां पर हमारे द्वारा दिए गए इन सभी विषयों के बारे में आवश्यक तथा उपयोगी जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपने ज्ञान क्षेत्र में उन्नति प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हमेशा करते हैं कि हमारे द्वारा बायोटीन पर लिखे गए इस लेख से आपको इसके बारे में जानने में काफी मदद मिली होगी। जैसे कि हमने आपको इसके नुकसानों के बारे में भी बताया है।

हमने आपको यह भी बताया है कि इसका इस्तेमाल कुछ दवा के साथ करने से यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकता है। इसीलिए आपके लिए जरूरी है कि आप इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से करें।

You may also like

5 comments

PRACHI फ़रवरी 15, 2024 - 7:01 अपराह्न

Biotin Tablet Uses in hindi के बारे में हम यहां पर यह पूछना चाहते हैं कि बाजार में तरह-तरह की बायोटीन दवाइयां उपलब्ध हैं हम जानना चाहते हैं कि बालों के झड़ने की समस्या से निदान पाने के लिए किस कंपनी की दवाई का उपयोग करना चाहिए हमें ऐसी बायोटीन की दवा के बारे में बताएं इसका उपयोग करने से बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाए ?

Reply
Anil फ़रवरी 20, 2024 - 6:55 अपराह्न

बायोटीन टैबलेट के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि इस टैबलेट का उपयोग हमें दिन में कितनी बार करना चाहिए जिससे कि बाल झड़ने की सॉन्ग को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।

Reply
Vijay फ़रवरी 28, 2024 - 6:26 अपराह्न

बालों की ग्रोथ अच्छी करने के लिए बायोटीन दवा का उपयोग एक दिन में कितनी बार करना चाहिए क्या एक से ज्यादा बार इस दवा का उपयोग करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है ??

Reply
Sudhakar फ़रवरी 28, 2024 - 6:28 अपराह्न

बायोटीन टैबलेट के अलावा हम बालों की अच्छी देखभाल करने के लिए क्या कोई घरेलू उपाय भी हैं जिनके उपयोग से बाल से संबंधित समस्याएं तथा त्वचा से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाया जा सके ??

Reply
Shubham अप्रैल 25, 2024 - 10:52 पूर्वाह्न

बायोटिन टेबलेट जोकि हमारी त्वचा और हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है हम जानना चाहते हैं कि किस की बायोटिन टेबलेट का उपयोग हमें करना चाहिए जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो ??

Reply

Leave a Comment