कोल्ड की समस्या या तो हर किसी व्यक्ति को हो ही जाती है और यह समस्या बहुत ज्यादा बुरी होती है। कई बार यह अपने साथ बुखार और खांसी को लेकर भी आती है। इसकी वजह से लोगों के सिर दर्द रहना भी बहुत ज्यादा शुरू हो जाता है। ऐसे में वह बहुत सी दवाइयां का सेवन करना चाहते हैं। लेकिन हम आपको भारत में सबसे अच्छी कोल्ड टेबलेट की सूची देने जा रहे हैं।
भारत में शीर्ष कोल्ड टेबलेट की सूची
कोल्ड की समस्या बदलते मौसम के कारण भी हो सकती है और इसके अन्य कई कारण भी होते हैं लेकिन सभी कोल्ड समस्याओं में एक ही प्रकार की टेबलेट काम करती हैं।
* कोरिमिनिक टैबलेट: इस टैबलेट के फिनाइलेफ्रीन और क्लोरफेनिरामाइन मैलेट द्वारा तैयार किया गया है। आप इस टैबलेट को तब ले सकते हैं जब आपको सामान्य सर्दी खांसी के लक्षण है। डिकॉन्गेस्टेंट फिनाइलेफ्रीन नाक की छोटी रक्त वाहिकाओं को सिकुड़ने का काम करती है जिससे कि वह नाक बंद होने जैसे लक्षणों को समाप्त कर देती है। क्लोरफेनिरामाइन मैलेट जो कि इस दवा में पाई जाती है एलर्जी के लक्षणों से राहत देती है जैसे कि बंद नाक, आंखों से पानी आना आदि।
सबसे अच्छा : पुरुषों के लिए बेहतरीन परफ्यूम कौन से हैं और इन्हें कैसे खरीदा जा सकता है
* पीसमोल-डी टैबलेट: इस दवा को डोमपेरिडोन और पेरासिटामोल द्वारा तैयार किया गया है। इस बात को तो सभी जानते हैं कि पेरासिटामोल उन सभी दवाओं में मौजूद होती है जो की दर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। बुखार के इलाज के लिए और सर्दी खांसी, जुकाम के लिए इस्तेमाल की जाती है।
डोमपेरिडोन टैबलेट का इस्तेमाल सब किया जाता है जब व्यक्ति को मतली आ रही होती है आमतौर पर यह मतली की दवा के रूप में ही जानी जाती है। इसके अलावा यह आपके पेट से संबंधित समस्याओं से राहत दिलाने के लिए भी जानी जाती है।
कई मामले में इसका इस्तेमाल दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। इन दोनों दवाओं से मिलकर तैयार की गई पीसमोल डी टैबलेट सर्दी खांसी और कोल्ड के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है।
भारत में कोल्ड की सबसे अच्छी दवा
जैसे ही मानसून आता है बहुत से लोगों को कोल्ड की समस्या होने लगती है या फिर बहुत से लोगों को धूल मिट्टी से भी एलर्जी होती है जिसके कारण उन्हें कोल्ड हो जाता है।
* XYLID-पीसी टैबलेट: इस टैबलेट को बहुत सी दवाइयां को मिलने के बाद बनाया गया है। क्लोरफेनिरामाइन, कैफीन टैबलेट, पैरासिटामोल और फिनाइलफ्रीन एचसीएल इन चारों दवाईयां को मिलाने के बाद यह एक टैबलेट तैयार की गई है जो की कोल्ड की बहुत अच्छी दवा के रूप में जानी जाती है।
अब तक : विश्व का सबसे चालाक और सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्री कौन है जानिये
क्लोरफेनिरामाइन में बहुत से एंटी एलर्जी तत्व पाए जाते हैं जो की एलर्जी जैसे लक्षण जैसे की नाक से पानी बहना, आंखों से पानी आना, छींक आदि को समाप्त करने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही इसमें दर्द निवारक गोली भी शामिल है और पेरासिटामोल का इस्तेमाल तो सभी जानते हैं पैरासिटामोल का इस्तेमाल बुखार से निजात पाने के लिए किया जाता है। साथ में यह टैबलेट एक अच्छी सर्दी खांसी की दवा साबित होती है।
* FILFAST-180 गोलियाँ: फेक्सोफेनाडाइन टैबलेट द्वारा तैयार की गई है गोलियां सर्दी खांसी के सामान्य लक्षणों को दूर करने के लिए जानी जाती है और कोल्ड की एक बेहतरीन दवा है। कुछ लोगों को खास तरह के मौसम में ही कोल्ड होता है ऐसे में इस दवा को लेना बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है और यह कोल्ड एलर्जी के कारण होता है।
जैसे ही मौसम बदलता है व्यक्ति को बदलते मौसम से एलर्जी होने लगती है और वह कोल्ड का शिकार हो जाता है। इस बदलते मौसम की एलर्जी में छाती में दर्द, मुंह में जलन, नाक में जलन आदि शामिल है। इसकी खास बात यह है कि यह हिस्टामाइन को रोककर कार्य करती है।
भारत में पाई जाने वाली कोल्ड की श्रेष्ठ दवा
कुछ लोग कोल्ड के दौरान दवा नहीं लेते हैं क्योंकि कोल्ड की दवा को खाने से नींद की समस्या जरूर होती है। कोल्ड की दवा को लेने से बहुत ज्यादा नींद आती है।
जानिए : दस्त रोकने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
* एस्टाडिन टैबलेट: इस टैबलेट को लोराटाडाइन टैबलेट द्वारा तैयार किया गया है। और इस टैबलेट जिससे यह तैयार की गई है का इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों में किया जाता है जैसे की तीव्र बुखार या फिर धूल मिट्टी के कारण हुई किसी भी प्रकार की एलर्जी के दौरान। इसके अन्य लक्षणों में नाक से बहता पानी, आंखों से बहता पानी या फिर बहुत ज्यादा छींक आना भी शामिल है।
इसका इस्तेमाल कोल्ड के दौरान भी फायदेमंद साबित होता है। यदि आप कोल्ड से छुटकारा पाना चाह रहे हैं तो आपको इस दवा का इस्तेमाल कुछ दिनों तक नियमित रूप से करना होगा।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको भारत में सबसे अच्छी कोल्ड टेबलेट की सूची दी है। लेकिन यह सूची बनाने के लिए हमने विभिन्न स्रोतों का सहारा लिया है। इसीलिए इस लेख को चिकित्सा सलाह कहना ठीक नहीं होगा। इस लेख को आप सामान्य जानकारी के उद्देश्य से पढ़ सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्या अपने शरीर में होने पर डॉक्टर से सलाह लेना बहुत ज्यादा जरूरी है।
4 comments
कोल्ड दवा के लिए अच्छी जानकारी दी है ऐसी जानकारी लाते रहिये दवा के बारे में धन्यवाद
कोल्ड दवा के बारे में तो अच्छा बताया है पर टाईफॉएड के बारे में कुछ जानकारी बताइये और इलाज के बारे में जरूर लिखना की कैसे इलाज करवाना चाहिए
बुखार की दवा बताने के लिए धन्यवाद
बुखार की दवा की जानकारी तो अच्छी बताई है पर ऐसा उपाय बताओ जिससे बुखार हर दूसरे दिन ना चढ़े