Home » बीटाहिस्टिन टैबलेट (Betahistine Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

बीटाहिस्टिन टैबलेट (Betahistine Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख डॉक्टर के पर्चे के साथ मिलने वाली दवा बीटाहिस्टिन टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। इस लेख में आपको इस दवा के उपयोग और नुकसान के अलावा इस दवा के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी मिलेगी। आइए शुरुआत करते है इस लेख की।

बीटाहिस्टिन टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Betahistin Tablets In Hindi)

आइए सबसे पहले इस टैबलेट के उपयोग जानने से शुरुआत करते हैं। और साथ ही इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में निम्नलिखित जानकारियां हासिल करेंगे जिनका वर्णन इस प्रकार है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • मतली के रोगियों में इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है।
  • मेनियर रोग से ग्रसित व्यक्ति भी इस दवा के उपयोग से राहत पा सकते है।
  • वर्टिगो वाले मरीज भी इस दवाई का इस्तेमाल करते हैं।
  • उल्टी की समस्या वाले रोगियों को भी यह दवा दी जाती है।

यह कान के अंदर के हिस्से में खून के बहाव को ठीक करने का काम करता है। इससे न तो चक्कर आते है और न ही उबकाई। 

इसके अलावा आप यहां पर sildenafil tablet uses in hindi में सभी प्रकार के आवश्यक जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

बीटाहिस्टिन टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side effects of Betahistin Tablets In Hindi)

इस दवा के उपयोग जानने के बाद हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम इस दवा के सेवन से होने वाले नुकसानों पर भी एक नजर डालें। इस दवा के उपयोग से होने वाले निम्नलिखित नुकसान के बारे में यहां पर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

यह भी पढ़ें: Azithromycin 500 uses in hindi 

  • इस दवा के उपयोग से सामान्य सिर दर्द की स्थिति हो सकती है।
  • इस दवा का उपयोग करने से मनुष्य को सामान्य बदहजमी का सामना करना पड़ सकता हैं।
  • इस दवा का उपयोग करने के बाद मनुष्य के शरीर पर मध्यम लाल चकत्ते उत्पन्न हो जाते हैं। 
  • मध्यम एलर्जी का सामना करना भी इस दवाई का एक दुष्प्रभाव है।
  • उल्टी इस दवाई से होने वाले गंभीर दुष्प्रभाव में गिना जाता है।
  • इस दवा के सेवन से गंभीर मतली की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।
  • बहुत बार इस दवाई के सेवन से व्यक्ति को अति संवेदनशीलता का सामना करना पड़ता है। 
  • गंभीर रूप से अपच का हो जाना भी इस दवा का एक नुकसान है।
  • कुछ मरीजों को इस दवा को खाने के बाद गंभीर सूजन की समस्या भी करनी पड़ी है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर norflox 400 uses in hindi में विभिन्न प्रकार के उपयोगी जानकारी को हासिल कर सकते हैं और दवाइयों से जुड़ी सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं।

निम्न बीमारी वाले व्यक्ति न करें बीटाहिस्टिन टैबलेट का इस्तेमाल – (People With the Following Diseases Should Not use Betahistin Tablets In Hindi)

नीचे हम आपको कुछ बीमारियों की सूची देने जा रहे हैं जिन बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को इस टैबलेट का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इससे जुड़े विभिन्न प्रकार के तथ्यों के बारे में यहां पर जानकारियां दी गई है।

शायद आप levocetirizine tablet uses in hindi में आश्चर्यचकित जानकारी को हासिल करने में रुचि रखते हैं।

Betahistin-Tablets-ka-istemaal-na-karen-aise-vyakti

  • इस व्यक्ति के पेट में अल्सर की समस्या है उसे इस दवाई से खासतौर से दूरी बनाकर रहना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो ऐसा व्यक्ति इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
  • ड्रग एलर्जी वाले व्यक्ति को भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।

ध्यान दें: Azithral 500 uses in hindi

बीटाहिस्टिन टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

इस टैबलेट को लेने से पहले कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है जिससे कि आने वाले समय में मनुष्य को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। नीचे हम आपको इन्हीं सावधानियों के बारे में बताएंगे।

इसके अलावा आप यहां पर meftal spas tablet uses in hindi में उपयोग की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इस दवा को लेने से पहले इसमें मौजूद घटक की जांच करें और यदि आपको इसमें से किसी से भी एलर्जी है तो इस दवाई का सेवन न करें
  • किसी भी दवाई को लेते वक्त डॉक्टर को अपनी मेडिकल बैकग्राउंड और जन्म दोष के बारे में बता देना चाहिए। जिससे कि वह आपको ऐसी दवाई ना दें जिससे आपको दिक्कत हो सकती है।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको इस दवा की एक्सपायरी डेट जांच लेनी चाहिए
  • गर्भवती महिलाओं को इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
  • ऐसी महिला जो अपने शिशु को दूध पिला रही है इस दवा से उचित दूरी बनाकर रखें।
  • पेप्टिक अल्सर वाले मरीज को इस दवाई का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए और जो सलाह डॉक्टर दें उस सलाह को अवश्य मानना चाहिए।
  • दमे के रोगियों के लिए यह दवाई लेना हानिकारक साबित हो सकता है इसलिए उन्हें इसे लेने से चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए।
  • पित्ती की समस्या से ग्रसित लोग भी इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछे।
  • जिन व्यक्तियों के शरीर पर लाल चकत्ते होने की समस्या है उन्हें इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के कदापि नहीं करना चाहिए। 
  • भयानक हाइपरटेंशन वाले लोग यदि इस दवाई का इस्तेमाल करना चाहते है तो ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह करें।

आप यहां पर हमारे द्वारा दी गई दवाइयों के बारे में विभिन्न प्रकार की रहस्यमई जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हमारे द्वारा इस लेख को लिखने के लिए विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित की गई है। इसलिए इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह न माना जाएं और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आपके लिए किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को सभी प्रकार की दवा नही लेनी चाहिए।

You may also like

2 comments

Niharika फ़रवरी 26, 2024 - 5:51 अपराह्न

Betahistine Tablet uses in hindi के बारे में हमने यहां पर विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल की हैं हमने यह जाना है कि इस दवा के उपयोग से उल्टी जैसी समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है इसके साथ ही हम यह जानना चाहते हैं कि जैसे ही सफर करते समय बस में उल्टी आने की अनुभूति होती है क्या ऐसी हालत में भी इस दवा का उपयोग कर सकते हैं या नहीं ?

Reply
Mohini अप्रैल 26, 2024 - 4:29 अपराह्न

चक्कर आने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग करना क्या पूरी तरह से सुरक्षित है इससे किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान होने का खतरा तो नहीं ??

Reply

Leave a Comment