Home » बेस्ट फंगल इन्फेक्शन क्रीम कौन सी है?

बेस्ट फंगल इन्फेक्शन क्रीम कौन सी है?

by Dev Pawar

फंगल इन्फेक्शन एक ऐसी समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। इसके लिए व्यक्ति को उचित सावधानी तो बरतनी ही चाहिए इसके अलावा यदि किसी को फंगल इन्फेक्शन हो जाए तो आपको बढ़िया से बढ़िया दवाई का इस्तेमाल भी करना चाहिए। आज की इस लेख में हम आपको बेस्ट फंगल इन्फेक्शन क्रीम का नाम बताने जा रहे हैं। 

फंगल इन्फेक्शन के लिए सबसे अच्छी क्रीम 

best fngl cream ke fayede

वैसे तो बाजार में फंगल इन्फेक्शन के लिए बहुत सी क्रीम मिल जाती है। लेकिन हमारी राय में क्लोट्रिमेजोल क्रीम फंगल इन्फेक्शन के लिए सबसे ज्यादा अच्छी क्रीम है। 

क्लोट्रिमेजोल क्रीम के लाभ

फंगल इन्फेक्शन के लिए सबसे अच्छी माने जाने वाली स्किन को एक बहुत ही बेहतरीन एंटी फंगल दवा माना गया है और यह शरीर के बाहरी हिस्से पर ही लगाते हैं l। आप इसका इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए कर कर सकते हैं जैसे नाखूनों में फंगस हो जाने पर, दाद हो जाने पर, एथलीट फुट के दौरान या फिर शिशु को डायपर इस्तेमाल करने से रैशेज पर और यदि त्वचा में चक्कते हो गए हैं तो भी इस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आप फंगस की वृद्धि को रोक सकते हैं साथ ही यह फंगस का प्रसार भी नहीं होने देती है।

क्लोट्रिमेजोल क्रीम के इस्तेमाल

best fngl cream ko kase lgaye

अब तक हमने यह जाना कि यह फंगल इन्फेक्शन के लिए काफी अच्छी क्रीम है। लेकिन हमने यह नहीं जाना कि इसे किस प्रकार के फंगल इन्फेक्शन के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। नीचे हम आपको यही बताएंगे कि आप इस क्रीम का इस्तेमाल किस प्रकार के फंगल इन्फेक्शन के दौरान कर सकते हैं। 

हम आपको यह पढ़ने की भी सलाह देंगे:  मुंह के छाले की टेबलेट कोन सी होती है 

* कैंडिडिआसिस के दौरान इस क्रीम को इस्तेमाल किया जा सकता है।

* एथलीट फुट के लिए भी यह क्रीम बहुत ही बेहतरीन मानी जाती है। 

* जॉक ईच के दौरान इस्तेमाल करने पर इस क्रीम के बहुत ज्यादा फायदे देखे गए हैं।

* दाद के इलाज के लिए भी इस क्रीम के उपयोग देखे गए हैं।

क्लोट्रिमेजोल क्रीम के दुष्प्रभाव

best fngl cream ko lgane se kya hota hai

जहां इस क्रीम को लगाने के बहुत से फायदे देखे गए हैं तो वहीं दूसरी ओर इस क्रीम को लगाने से आपको कुछ साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है। नीचे इन्हीं साइड इफेक्ट्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

* इस क्रीम में बेंजाइम अल्कोहल पाया जाता है जिससे कि उसे स्थान पर जलन होती है जिस स्थान पर इस क्रीम को लगाया जाता है। 

* इस दवा में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जिनसे की त्वचा पर दाने पड़ जाते हैं चकत्ते हो जाते हैं या फिर त्वचा लाल हो जाते हैं। 

एक नज़र में यह भी पढ़े: शिलाजीत के फायदे, नुकसान व छुपे रहस्य कैसे प्रयोग करें

* हो सकता है कि इस दवा को लगाने के बाद आपको भोजन निगलने में परेशानी हो या फिर सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़े।

* इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद कमजोरी का एहसास भी हो सकता है जिससे कि चक्कर भी आ जाते हैं। 

* इस क्रीम को लगाने के बाद मनुष्य के चेहरे या फिर जीभ पर सूजन भी आ जाते हैं।

* जलन और छाले की समस्या होना भी इस क्रीम से होने वाला आम साइड इफेक्ट है।

क्लोट्रिमेजोल क्रीम के इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां 

best fngl cream ko lgane se kab fayeda milta hai

इस क्रीम को इस्तेमाल करते वक्त डॉक्टर द्वारा कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। नीचे हम आपको उन्हीं सावधानियां के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

* यदि आपको इस क्रीम में मौजूद किसी भी तत्व से एलर्जी है या फिर आपको किसी भी प्रकार की क्रीम से एलर्जी है तो आपको डॉक्टर को इस बारे में बता देना चाहिए।

यह भी पढ़े: थ्रोंबोफोब के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

* इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आता है इस दवा को खरीदने से पहले हमेशा ही डॉक्टर उसे सलाह ली जानी चाहिए साथ ही इसके एक्सपायरी डेट की जांच भी की जानी चाहिए। 

* ऐसी महिलाएं जो वर्तमान में प्रेग्नेंट है या फिर प्रेगनेंट होने की कोशिश कर रही है उन्हें इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। 

* ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माता को भी यह सलाह दी जाती है कि वह इसका इस्तेमाल डॉक्टर से पूछने के बाद ही करें।

* जब आप इस दवा का इस्तेमाल कर ले तो आपको स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए साथ ही आपको ऐसे स्थान पर भी नहीं जाना चाहिए जहां पर आग हो।

यहां पर हमने आपको बेस्ट फंगल इन्फेक्शन क्रीम के बारे में बताने का प्रयास किया है। हमारी राय में इससे बेहतर कोई भी फंगल इन्फेक्शन की क्रीम इससे ज्यादा अच्छी नहीं है। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल फंगल इन्फेक्शन के दौरान करना चाहते हैं तो डॉक्टर से पूछ कर ही करें क्योंकि हमने इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह देने के उद्देश्य से नहीं लिखा है।

You may also like

Leave a Comment