Home » बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज के इस लेख में हम आपको बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे। जिससे कि आपको इस दवा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल जाए और किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े। आइए शुरूआत करते हैं इस लेख की।

बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट की संरचना

हम यह जाने से शुरुआत करेंगे कि इस दवा की संरचना किस प्रकार की गई है और इसमें कौन-कौन से ड्रग्स मौजूद होते हैं।

Beplex forte tablet

इसमें थायमिन (विटामिन बी 1), फॉलिक एसिड, निकोटिनिक एसिड, नियासिनमाइड, कैल्शियम पैंटोथेनेट, फोलिक एसिड, बायोटिन, मैग्नीशियम, विटामिन सी और विटामिन बी6 (पायरीडॉक्सीन) जैसे तत्व पाए जाते हैं। यह सभी इस दवा के मुख्य घटक भी हैं। कम शब्दों में कहा जाए तो इस दवा से आपको दिन में जितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है उतनी पोषक तत्व यह आपके शरीर को दे सकती है हालांकि इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए 

बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट के लाभ

आपके लिए यह जानना भी बहुत ज्यादा आवश्यक है इस दवा को लेने से किसी एक व्यक्ति को कौन-कौन से लाभ हो सकते हैं। हम आपको इस टैबलेट के लाभ के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं। 

ध्यान दे : “सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत”

* विटामिन बी 1 की मौजूदगी के कारण इस दवा से आपको कोशिकाओं की वृद्धि में मदद मिल जाती है। पहले से ही मौजूद कोशिकाओं के विकास के लिए भी यह बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। 

* क्योंकि इसमें फोलिक एसिड पाया जाता है जिससे कि लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और लाल रक्त कोशिकाओं की कमी भी नहीं होती। 

beplex forte tablet ke fayede

* इस दवा में मैग्नीशियम मौजूद है क्योंकि आपकी हड्डियों की मजबूती के लिए जाना जाता है और आपको हड्डियों की कमजोरी से संबंधित कोई रोग नहीं होता। ऑस्टियोपोरोसिस जो की हड्डियों का एक रोग होता है इस दवा के इस्तेमाल से इसके खतरे को भी कम किया जा सकता है। 

* कैल्शियम पैंटोथेनेट किसी के शरीर को प्रोटीन, लिपिड और कार्बोहाइड्रेट प्रदान करने का कार्य करता है जिससे कि उसके शरीर में कभी भी इन तत्वों की कमी नहीं होती है। 

जानिए : इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* पाइरिडोक्सिन इस दवा में मुख्य घटक के रूप में मौजूद है यही कारण है की दवा का इस्तेमाल करता है उसे वसा, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट चयापचय की कभी भी कमी नहीं होती है। यह आपके शरीर में रेड ब्लड सेल्स और न्यूरोट्रांसमीटर के निर्माण में मदद करता है। जिससे कि आपका ब्लड में एमीनो का सामान्य स्तर बना रहता है और आपको काफी ज्यादा लाभ पहुंचता है। 

बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग

यदि हम किसी भी दवा के बारे में विस्तार से जानना चाहे तो हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है होता है कि हमें यह पता हो कि इस दवाई का इस्तेमाल क्यों किया जाता है। इसी उद्देश्य के साथ हम आपको इस टैबलेट के उपयोग के बारे में बताएंगे।

* यदि किसी व्यक्ति के शरीर में विटामिन सी की कमी है तो वह इस दवा के माध्यम से उसे पूरा कर सकता है। 

* विटामिन बी कांप्लेक्स की कमी को भी इस दवा के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े : कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक

* इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

beplex forte tablet ke  upyog

* अपने शरीर में ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है यदि आपको बहुत ज्यादा कमजोरी का एहसास हो रहा है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

* इस गोली के माध्यम से एनीमिया के बहुत से रूपों से अपनी रक्षा की जा सकती है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : न्यूरोकाइंड फोर्ट टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* जब गर्भावस्था के बाद गर्भावस्था के दौरान कभी भी आपके शरीर को पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है तो इस टैबलेट का इस्तेमाल कर लाभ उठाया जा सकता है।

बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट के साइड इफैक्ट्स 

इस दवा का इस्तेमाल करने से जहां आपको बहुत से फायदे होते हैं तो आपको इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। हालांकि सभी व्यक्तियों में या साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन यदि आपको ऐसा हो रहा है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

* इस दवा का इस्तेमाल करने से आपका पेट खराब हो सकता है यानी कि आपको दस्त लग सकते हैं।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* इस गोली का इस्तेमाल करने से किसी भी व्यक्ति को कब्ज की समस्या हो सकती है।

beplex forte tablet benefits and side efects

* मतली जैसी स्थिति भी हो सकती हैं।

बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट को इस्तेमाल करने का तरीका क्या हैं?

आप किसी भी दवा का सर्वश्रेष्ठ लाभ तब उठा सकते हैं जब आपको यह पता चल जाए कि आपको उस दवा को किस तरीके से इस्तेमाल करना है। जी हां किसी भी दवा का इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ज्यादा महत्व रखता है। इसी क्रम में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस टैबलेट को किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ध्यान दे : शरीर के विभिन्न हिस्सों के लिए सर्वश्रेष्ठ दर्द निवारक जेल

* आपको हमेशा इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। 

* जितना इस्तेमाल या जितनी खुराक डॉक्टर आपको बताता है उससे ज्यादा कभी भी न ले। 

safety

* डॉक्टर इस दवा का इस्तेमाल अक्सर खाने के बाद करने की सलाह दिया करते हैं। 

* ना तो इसे सीधे सूरज की रोशनी में रखना चाहिए,  न ही नमी वाले स्थान पर, न ही ज्यादा ठंडे स्थान पर आपको इसे नॉरमल रूम के टेंपरेचर में ही रखना चाहिए। 

बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट के भंडारण का तरीका

यदि आप इस दवा को ले आए हैं और आप इसका इस्तेमाल लंबे समय तक करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको इसका भंडारण किस प्रकार से करना है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे पर लिखे BDPC का मतलब क्या है?

* आपके बच्चों की पहुंच से इस दवा को दूर रखना चाहिए। 

* अपने पालतू जानवरों की पहुंच से भी इस दवा को दूर रखें।

बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ लिया रखा गया यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा  यदि आप इस लेख से जुड़े कोई भी सुझाव हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। साथ ही आपको इस लेख को डॉक्टर की सलाह के रूप में नहीं देखना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment