“बेहतर दवाओं के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त करें” यह सुनने में आपको थोड़ा अटपटा अवश्य लगा सकता है। लेकिन यह एक जरूरी कदम है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि वह खुद को अच्छे खान-पान से स्वस्थ रख सकते हैं। हां यह एक सत्य भी है लेकिन यदि आप बीमार हो जाते हैं तो आपको खान-पान के साथ ही एक बेहतर दवा की जरूरत भी होती है।
बेहतर दवाई, बेहतर स्वास्थ्य
हर कोई व्यक्ति एक बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता है और एक बेहतर स्वास्थ्य होना जरूरी भी है तभी व्यक्ति खुशहाल जीवन व्यतीत कर पाता है। ऐसे में उसे जरूरत होती है बेहतर देखभाल की और बेहतर दवाओं की।
* अच्छे निदान की जरूरत: यदि आप बीमार पड़ गए हैं और आप इलाज करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए आवश्यक है होता है कि आपको अच्छे से अच्छा निदान मिले और अच्छे से अच्छा निदान पाने के लिए आपको अच्छे से अच्छे विशेषज्ञ से सलाह लेने की आवश्यकता होती है। कम शब्दों में कहा जाए तो यदि आप बीमार है तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
ध्यान दे : मेट्रोगिल इंजेक्शन
* सही और अच्छी दवा लें: डॉक्टर से सलाह लेने के बाद डॉक्टर आपको कई प्रकार की दवाइयां निर्धारित करता है और वह अपने हिसाब से आपको अच्छी से अच्छी दवा देने का प्रयास करता है। यदि आप दवाई ले रहे हैं तो आपको इन्हें अच्छे प्रकार से लेना चाहिए और सबसे बड़ी बात यह होती है कि आपको दवा की खुराक सही लेनी चाहिए और इसे नियमित समय पर लेना चाहिए। डॉक्टर जिन परहेज को बताते हैं उनका पालन करना चाहिए तब जाकर आप एक बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त कर पाते हैं।
जानिए : लक्ष्मी विलास रस टैबलेट
* सावधानी से लें दवाई: जब डॉक्टर आपको सही दवा निर्धारित कर देता है और आप उन्हें लेना शुरू करते हैं तो आपके लिए ज्यादा आवश्यक हो जाता है कि आप इनका सावधानी से उपयोग करें। दरअसल जरूरी है कि जब भी आप डॉक्टर के पास जाएं और वह आपको दवा निर्धारित करने जा रहा हो तो आपको उसे उन ड्रग्स के बारे में बता देना चाहिए जिनसे आपको एलर्जी है या फिर आपको यदि किसी भी प्रकार के अन्य स्वास्थ्य समस्या है जिसका इलाज करवाने आप नहीं गए हैं आपको वह भी डॉक्टर को बतानी चाहिए।
यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन
* रेगुलर जांच करवाना बेहतर: यदि आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा दवाई का सहारा ना लेना पड़े तो इसके लिए आवश्यक कदम यह है कि यदि आप बेहतर दवाई और बेहतर स्वास्थ्य चाह रहे हैं तो आपको अपनी स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से करवाते रहना चाहिए। आपको अपना फुल बॉडी चैकअप भी करवाते रहना चाहिए। यदि आप समय-समय पर बीमार न होने के बावजूद भी अपना बॉडी चेकअप करवाते रहेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की बीमारी होने का खतरा बहुत ज्यादा कम हो जाएगा और यदि आपको कोई बीमारी हो भी जाती है तो आप शुरुआती चरण में ही पकड़ लेंगे जिससे की आपको इलाज करने में आसानी होगी।
* स्वास्थ्य शिक्षा लेना जरूरी: किसी भी व्यक्ति के लिए यह आवश्यक होता है कि उसे बेसिक स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी हो हम आपको यह नहीं कह रहे हैं कि आपको डॉक्टर भी बन जाना है। लेकिन आपको डॉक्टर के पर्चे को पढ़ने का तरीका डॉक्टर किन दवाओं को आपको दे रहा है उनके बारे में पता होना चाहिए। इसके अलावा भी बहुत सी बातें होती है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
यह भी पढ़े : साफी सिरप
यहां पर हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि बेहतर आहार ही बेहतर स्वास्थ्य होता है यदि आप बेहतर दवाई और बेहतर स्वास्थ्य चाह रहे हैं तो आपके लिए आवश्यक यह है कि आप बेहतर आहार को लेना शुरू करें एक बेहतर आहार एक बेहतर दवा ही साबित होगा। आपको अच्छे से अच्छा खाना खाना चाहिए। भरपूर मात्रा में पोषक तत्व लेनी चाहिए। अपने शरीर को सभी मौजूद मिनरल्स और विटामिन देने चाहिए ऐसे पोषक तत्व अपने शरीर को ज्यादा मात्रा में देने चाहिए जिनकी उन्हें आवश्यकता होती है आपको फलों और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए।
आप यह भी पढ़ सकते है : ट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट
जी हां यदि आप बेहतर दवाई और बेहतर स्वास्थ्य चाह रहे हैं तो आपको एक बेहतर आहार को एक बेहतर दवा के रूप में देखना चाहिए। आप जितना ज्यादा अच्छा खाना खाएंगे जितना ज्यादा व्यायाम करेंगे उतना ही ज्यादा आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपको दवाइयां की तलाश ही नहीं करनी पड़ेगी। हमारे बड़े भी अक्सर कहते आए हैं कि अच्छा खाना ही अच्छे स्वास्थ्य को जन्म देता है।
“बेहतर दवाओं के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त करें” यह लेख पढ़ कर आपको काफी जानकारी मिली होगी और अब आप जितना खानपान पर निर्भर रहेंगे। बीमार पड़ने पर उतना ही आपको दवाओं के महत्व का भी पता चल गया होगा। वास्तव में दवा बुरी चीज नहीं है लेकिन यह है कि यदि आपके पास अन्य विकल्प मौजूद होते हैं तो आपको दवाओं की ओर रुख नहीं करना चाहिए।
5 comments
बेहतर दवाई शरीर की कमजोरी से लड़ने के लिए ताकत देता है और यह शरीर के लिए फायदा होता है ताकि हमारे शरीर में कोई भी बीमारी होगा अच्छी तरीके से ठीक हो जाए और हमें कोई भी दिक्कत ना हो हम चल फिर सके और अच्छे से हमारा दिमाग भी काम कर सके यही बेहतर दावों का दावों का दवाइयां का काम होता है
बेहतर दवाई शरीर की सिस्टम को इम्यून सिस्टम को अच्छा करते हैं और बीमारी से दूर रखने के लिए अपना काम करते हैं और यह अपनी अहम भूमिका निभाते हैं ताकि जो भी इस दवा का सेवन करें बेहतर दवाइयां का तो उसे अच्छा रिजल्ट मिले ताकि शरीर के लिए जो दवाइयां है जिस भी चीज के लिए हम बीमारी के लिए लेते हैं तो वह हमारा बीमारी ठीक हो जाए और हमें कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो यही बेहतर दवाइयां लेनी चाहिए और हर दवाइयां डॉक्टर से पूछ कर लेनी चाहिए
बेहतर दवाइयां जो होती है या कोई भी दवाई मानकर चलो क्योंकि जो दवाइयां हम कहते हैं किसी भी बीमारी के लिए तो वह डॉक्टर से पूछ कर लेते हैं तो वह दवा बेहतर ही होती है क्योंकि बेहतर दवाइयां का कोई वह नहीं होता और बेहतर दवाइयां हर बीमारी के लिए बनी है लेकिन हम बिना डॉक्टर के बिना अगर हम ले तो कोई भी दवा अच्छी नहीं है अगर हम छोटी से छोटी भी दवाई डॉक्टर से पूछ कर ले तो वह दवाई थी हमारे शरीर के लिए अच्छा है वह हमारे शरीर की बीमारियों से लड़ने में मदद करेगी ताकि हमें दिक्कत ना हो
अगर हम कोई भी दवा लेते हैं तो हमें पैदा हुआ देखकर ही देनी चाहिए हम और किसी को भी या नहीं पता किया तब अच्छा है दवा बुरी है कि उसे दवा के बारे में हमें नॉलेज नहीं रहती मैं यही कहूंगी कि अगर कोई छोटी सी छोटी दवा हो या कोई बड़ी बीमारी की दवा हो गया छोटी बीमारी के दवा हो उसे डॉक्टर से पूछ कर ले क्योंकि हमें दवाइयां के बारे में नॉलेज नहीं है डॉक्टर छोटी से छोटी बीमारी की दवा भी अच्छी बताएंगे क्योंकि उनकी उन्हें नॉलेज है उन्होंने उसे चीज के बारे में पढ़ा है
बेहतर दवाई जो होती है वह हमें नहीं पता होता हमें डॉक्टर से ही पूछ कर पता करना चाहिए कि यह कौन सी दवाई बेहतर है क्योंकि हम हर दवाई तो खाते नहीं है हमें जो बीमारी है मुझे दवाई खाते हैं तो डॉक्टर ही बताते हैं कि उसे बीमारी के लिए कौन सी दवा अच्छी है कौन सी दवा नहीं है तो हर दवाई ही बेहतर है हर बीमारी के लिए हर बीमारी किसी को होती नहीं है एक साथ क्योंकि एक साथ में दवा इतनी नहीं खा पाएगा तो मैं यही कहूंगा कि हर सलाह डॉक्टर से पूछ कर ले दवाइयां के बारे में बस यही कहूंगा