हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको Azithromycin 500 mg Tablet क्या हैं , इस टॅबलेट का क्या उपयोग हैं , यह दवाई लेने के लाभ , इस दवाई के नुकसान और यह दवाई कब और कैसे लेनी चाहिए इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।
यह टैबलेट डाॅक्टर द्वारा कान का संक्रमण, निमोनिया, फेफड़ों में संक्रमण, और टाॅन्सिल इन बीमारियों के लिए दी जाती हैं । बीमार व्यक्ती की आयु, लिंग, बीमारी का प्रकार यह सब देखकर डाॅक्टर मरीज को दवा कितनी मात्रा में लेनी चाहिए इसकी सलाह देते हैं ।
यह टॅबलेट संक्रमण निर्माण करने वाले बैक्टेरिया को खत्म करने में मदद करती हैं । Azithromycin 500 mg Tablet क्या हैं , इस टॅबलेट का लाभ, इस टॅबलेट का क्या उपयोग हैं , इस टॅबलेट के नुकसान ,यह टॅबलेट कैसे और कब लें इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े ।
[wptb id=7770]
Azithromycin 500 mg Tablet Uses in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन के उपयोग
Azithromycin 500 mg Tablet, इस टॅबलेट का उपयोग कान का संक्रमण , निमोनिया , फेफड़ों में संक्रमण , और टाॅन्सिल इन बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है । यह टॅबलेट संक्रमण का निर्माण करने वाली बैक्टेरिया को खत्म करने में मदद करती हैं ।
इसके अलावा आप यहां पर पथरी जैसे भयानक दर्द से छुटकारा पाने हेतु Drotin m Tablet Uses in Hindi में बहुमूल्य जानकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं ।
हालांकि azithromycin 500mg tablet अपने आप में ही एक कारगर दवाई है जो कि बहुत ही प्रभावशाली है और अपना असर तुरंत दिखाती है।हम आपको यह बात बता देना चाहते हैं कि यह डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवाई है।
इसीलिए आपको यह कहीं पर भी बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं मिलेगी। साथ ही इसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के करना उचित भी नहीं होगा। क्योंकि डॉक्टर इसका उपयोग करने की सलाह मरीज की स्थिति और आयु को देख कर देते हैं।
इसके साथ साथ हम आपको यह सलाह भी देंगे कि आप मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के बारे में भी यहां पर जरूर पढ़ें
Azithromycin 500 mg Tablet Dosage in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन कब और कैसे लेनी चाहिए
हम आपको यह भी बता दें कि अपने आप इस दवाई का प्रयोग ना करें। इस दवाई को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
- Azithromycin 500 mg Tablet लेने से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकी यह टैबलेट किस मात्रा में लेनी चाहिए यह डाॅक्टर बीमार व्यक्ती की आयु, लिंग, बीमारी का प्रकार यह सब देखकर लेने की सलाह देते हैं।
- यह टॅबलेट लेने से पहले एक ग्लास पानी आपके पास रख लें। इसके बाद टॅबलेट अपने मुंह में डाल दें अब पानी के साथ निगल लें।
- यह टॅबलेट लेते समय इसको तोड़े या काटे नहीं और इस टॅबलेट को चबाना भी नहीं चाहिए।
- अगर आपको जल्दी ठीक होना हैं और जल्दी इस टॅबलेट के अच्छे परिणाम देखने हैं तो टॅबलेट लेने का समय निर्धारित कर लें और उसी समय पर यह टॅबलेट लें।
- इस बात का जरुर ध्यान रखें की आपको डाॅक्टर ने जिस मात्रा में यह टॅबलेट लेने को कहां हैं उसी मात्रा में टॅबलेट लें।
- डाॅक्टर ने बताई हुइ मात्रा से ज्यादा मात्रा में टॅबलेट लेना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
- आपको डाॅक्टर ने जितने दिन तक यह टॅबलेट लेने को कहां हैं उतने दिन तक ही यह टॅबलेट लें।
नोट:- किसी भी प्रकार के दर्द में असरदार व प्रभावशाली दवाई जीरोडोल एसपी टेबलेट है जो कि हर प्रकार के दर्द पर काम करती है। इसकी जानकारी यहां पर क्लिक कर कर अवश्य लें।
Azithromycin 500 mg Tablet Side Effects in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन के नुकसान:
मरीज को Azithromycin 500 mg टॅबलेट के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं । इस टॅबलेट से कुछ मरिजों के शरीर पर दुष्परिणाम या साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं ।
यह टॅबलेट लेने से कैसे कैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं इसके बारे में हम आपको अब जानकारी देते हैं ।
- सांस लेने में परेशानी
- पेट के ऊपर के हिस्से में दर्द
- चक्कर आना
- दिल की धड़कन तेज या धीमी होना
- पतली या खुनी दस्त
- जीभ में सुजन आना
- चेहरे पर सुजन
- बुखार
- आंखों में जलन
- थकान
- अनिद्रा
- खुजली
- स्वाद में कमी लगना
- गंध कम आना
- योनी में खुजली होना या योनी से डिस्चार्ज होना
अगर Azithromycin 500 mg Tablet लेने से आपके शरीर पर इस तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द डाॅक्टर की सलाह लेनी चाहिए ।
चूकि प्लानमाईमेडिकल.कॉम अपने आप में ही दवाओं के ज्ञान का बहुत ही बड़ा संग्रह है जहां पर आप किसी भी प्रकार की दवा, डॉक्टर, हॉस्पिटल, ट्रीटमेंट व अपने स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं
Azithromycin 500 mg Tablet Precautions in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
Let us know about azithromycin 500 tablet precautions in Hindi – एजीथ्रोमाइसिन के इस्तेमाल करने से पहले इन सावधानियों पर धयान दें:
- अगर आप प्रेग्नेंट हैं या स्तनपान कर रही हैं तो आपको यह टॅबलेट लेने से पहले डाॅक्टर की सलाह लेनी चाहिए । क्योंकी यह टॅबलेट लेने से आपके बच्चे पर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ।
- अगर आपको किसी रसायन से एलर्जी हैं तो डाॅक्टर को जरूर बताएं ।
- अगर आप कोई हर्बल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह डाॅक्टर को बता दें ।
- अगर आपके शरीर में और कोई बीमारी हैं या आपको आपके शरीर में और कोई लक्षण देखने को मिल रहे हैं तो यह भी डाॅक्टर को बताएं।
हम आप को यह सलाह देंगे कि आप यह भी अवश्य पढ़ें:- atorvastatin tablet uses in hindi
एज़िथ्रोमाइसिन 500 टैबलेट के इस्तेमाल – Uses of Azithromycin 500 Tablet In Hindi
इस दवा के इस्तेमाल करने से पहले इस दवा के बारे में दी हुई जानकारी के बारे में पढ़ना आवश्यक है इस्तेमाल से जुड़ी सभी प्रकार की सूचनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है।
- इस दवा का उपयोग निमोनिया के समय में किया जाता है। निमोनिया में मुख्य रूप से फेफड़ों में इंफेक्शन होता है जिसके दौरान डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।
- जब व्यक्ति की सांस की नली में इन्फेक्शन हो जाता है तो भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
- त्वचा में हुए संक्रमण के इलाज के लिए भी यह दवा लाभकारी है।
- कंजक्टीवाइटिस जिसे आप बोलचाल की भाषा में आंख आना कहा जाता है के इलाज के दौरान भी यह दवा दी जाती है।
- यदि किसी व्यक्ति को टॉन्सिल हुए हो तो वह भी इस दवा का उपयोग कर सकता है।
- साइनस के इलाज में भी यह दवा लाभकारी है।
- नाक और गले के इंफेक्शन में भी इस दवाई का इस्तेमाल लाभकारी साबित होता है।
- टोक्सोप्लाज़मोसिज़ यानी की गर्भवती महिला को बिल्लियों से होने वाले संक्रमण के लिए इस दवा को उपयोग करना चाहिए।
- टाइफाइड के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है। टाइफाइड में तेज बुखार होता है जिसके लिए यह दावा बहुत लाभकारी साबित होती है।
- यदि किसी व्यक्ति को कान में इंफेक्शन हुआ है तो डॉक्टर उसे इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं।
- किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नरम ऊतकों में हुए बैक्टिरियल संक्रमण के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
आपको यह पढ़ने में भी ज्ञान मिलेगा:: tadalafil tablet uses in hindi
एज़िथ्रोमाइसिन टैबलेट के विकल्प – (Alternatives to Azithromycin Tablets In Hindi)
बाजार में इस टैबलेट के कुछ विकल्प भी मौजूद है। यदि यह दवाई बाजार में मौजूद नहीं होती तो आप इन विकल्पों का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं।
हम आपको इस टैबलेट के सभी विकल्पों की सूची देने जा रहे हैं इनमें से कुछ विकल्प इस दवाई के मुकाबले सस्ते हैं तो कुछ महंगे भी है।
- अज़िथ्रल (एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित है)
- अज़ी (सिप्ला लिमिटेड द्वारा बनाई गई है)
- अज़ीवोक (डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा बनाई है)
- अजीमैक्स (सिप्ला लिमिटेड नामक कंपनी की रचना है)
- ज़ेडी (मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड की रचना है)
- लाज़ (हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड द्वारा बनाई गई एक दवाई है)
- अज़ीबैक्ट (इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा बनाई गई है)
- ज़िथ्रोसीन (ज़ाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा बनाई गई है)
- अज़ीबेस्ट (ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा बनाई गई दवा है)
- एजिलाइड (माइक्रो लैब्स लिमिटेड द्वारा बनाई गई दवा है)
यह इस दवा के सभी विकल्प है लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि किसी भी विकल्प का इस्तेमाल भी बिना डॉक्टर की सलाह के करना हानिकारक साबित हो सकता है।
आप यहाँ पर paracetamol tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिल कर सकते है और दवाइयों के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।
एज़िथ्रोमाइसिन टैबलेट की रचना – (Composition of Azithromycin Tablets In Hindi)
आई अब हम आपको यह बताते हैं कि यह टेबलेट किस प्रकार बनाई जाती है मतलब कि इसकी रचना क्या है। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि यह किस प्रकार के पदार्थ में पैक की जाती है।
इसके रासायनिक नाम के बारे में भी आपको बताएंगे। जिससे कि आपको इस दवा की रचना के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके। यह टैबलेट जन औषधि द्वारा निर्मित है। बाजार में यह दवाई गोली के रूप में मौजूद है।
संघटन रचना:
इस दवा में सक्रिय घटक एज़िथ्रोमाइसिन डाइहाइड्रेट मौजूद हैं। इस दवा को बनाने वाली कंपनी अरबिंदो फार्मा – मिलफार्म लिमिटेड है। इस दवा की प्रत्येक फिल्म-लेपित टैबलेट में 10.26 मिलीग्राम लैक्टोज होता है।
इसके आलावा आप यहाँ पर यौन संक्रमण की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए Confido tablet uses in hindi में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
इस दवा में टेबलेट कोर के रूप में
- कैल्शियम हाइड्रोजन फॉस्फेट,
- स्टार्च, प्रीगेलैटिनाइज्ड (मक्का स्टार्च),
- क्रोस्कॉर्मेलोसे सोडियम,
- सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट,
भ्राजातु स्टीयरेट मौजूद है। इस टैबलेट को इन्हीं सब पदार्थों को मिलाकर बनाया जाता है।
- टेबलेट की कोटिंग
- लैक्टोज मोनोहाइड्रेट,
- हाइपोमेलोज,
- टाइटेनियम डाइऑक्साइड (ई 171),
ट्राइसेटिन आदि से की गई है। यदि आपके इनमें से किसी से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें। यह दवा एज़िथ्रोमाइसिन फिल्म-लेपित गोलियाँ स्पष्ट पीवीसी-एल्यूमिनियम ब्लिस्टर पैक में पाई जाती हैं।
इस दवा की पैकेजिंग के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस दवा का रासायनिक नाम 9-डीऑक्सी-9ए-एज़ा-9ए-मिथाइल-9ए-होमोएरिथ्रोमाइसिन ए है।
शायद आपको यह पढ़ने में भी रूचि हो:-
- Zerodol p tablet uses in hindi
- शिलाजीत के फायदे हिंदी
- 1 घंटे में पीरियड कैसे लाएं
- तुरंत बीपी कम करने के उपाय
- पेट में गैस के लक्षण
निष्कर्ष – (Conclusion)
इस पोस्ट में हमने आपको azithromycin 500 टॅबलेट का उपयोग , यह टॅबलेट लेने के लाभ, नुक्सान, और यह टॅबलेट कैसे और कब लेनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी हैं ।
अगर आप Azithromycin 500 Uses in Hindi से संतुष्ट है तो हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !
यदि आपको किसी भी पल ऐसा लगता है कि दी गई जानकारी अजित्रोमायकिन 500 एमजी टेबलेट के लिए पर्याप्त नहीं है तो आप अपनी अधूरी जानकारी को पूरा करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।
हमसे संपर्क करने, अपने सवाल के जवाब पाने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रशन दर्ज करें। जिससे कि यह हमारे पास पहुंचेगा और हमारे एक्सपर्ट्स आपके सवाल के जवाब यहीं पर ही आपके साथ तुरंत सांझा करेंगे।
यहां पर हम आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमने इस लेख में जो भी जानकारी आप तक पहुंचाई है वह विभिन्न स्रोतों से प्राप्त की गई है। लेकिन वह किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह नहीं है।
इसीलिए यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही किसी भी दवाई का इस्तेमाल करें।
34 comments
अजित्रोमायकिन 500 के अपने ही फायदे हैं यह बहुत महत्वपूर्ण दवा है अतः उसका घर पर होना बहुत आवश्यक है मैं सलाह दूंगा कि आप सभी इस दवाई को अपने घर पर जरूर रखें
इस दवा के बारे में विवरण दें अजित्रोमायकिन 500mg आईपी इसे क्यों कहा जाता है
मुझे लगता है कि आपने अजित्रोमायकिन 500 एमजी पर पूर्ण जानकारी नहीं दी है । क्या आप यह भी बताने का कष्ट करेंगे कि इस दवा के संगठन में किन-किन मिश्रण का प्रयोग किया जाता है । क्योंकि यदि यह दवाई किस नाम से कहीं पर किसी को कारणवश नहीं मिलती है तो हम साल्ट के अनुसार इस दवाई से मिलती-जुलती दवाई खरीद सकें ।
अजित्रोमायकिन 500 एमजी (Tablet) दवाई यह एक बहुत ही बेहतरीन दवाई हो सकती है यदि इस दवाई को डॉक्टर के निर्देशानुसार सेवन किया जाए मैंने अपने डॉक्टर से इस दवाई के बारे में सलाह ली थी तो उन्होंने मुझे यही कहा था कि इस दवाई का सेवन दूध व जूस के साथ ही करें यदि इस दवाई का उपयोग खाली पेट कोई भी करता है तो उसे बहुत ही गंभीर नुकसान हो सकते हैं आपके द्वारा जो भी यहां पर नुकसान के बारे में बताया गया है वह शत प्रतिशत सत्य है।
अजित्रोमायकिन 500 एमजी टेबलेट के बारे में आपने यह बताया है कि इसे कान के संक्रमण को ठीक करने के लिए भी उपयोग किया जाता है मुझे काफी दिनों से एक कान का संक्रमण है और मैं बहुत ही ज्यादा परेशान हूं क्या मैं इस दवाई का उपयोग कर सकता हूं मुझे इसके उपयोग के बारे में भी बताएं मुझे कितनी टेबलेट लेनी चाहिए 1 दिन में और किन-किन टाइम पर इस दवाई का सेवन करना है ????
जैसा कि आपने यहां पर बताया है कि यदि बाय दवाई के उपयोग से संक्रमण जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं हम आपसे यह पूछना चाहते हैं कि क्या इस दवाई को खरीदने से पहले डॉक्टर की पर्ची दिखानी पड़ेगी इसके बारे में हमें विस्तार से बताएं
एजीथ्रोमाइसिन 500 एमजी दवाई का उपयोग हम शरीर में हुए किसी भी तरह के संक्रमण से बचने अथवा उसे रोकने के लिए करते हैं लेकिन हम आपसे यह पूछना चाहते हैं कि यह एजीथ्रोमाइसिन 500 एमजी की दवाई किसी भी तरह से हमें नुकसान तो नहीं पहुंचाएगी इसके बारे में हमें जरूर बताना ????
मैं फेफड़ों की समस्या से काफी ज्यादा परेशान चल रहा हूं और मैं अपने फेफड़ों में जमे बलगम से छुटकारा पाना चाहता हूं कृपया मुझे इस दवा के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं क्या मैं एजीथ्रोमाइसिन 500 एमजी दवा का उपयोग करके पूरी तरह से अपने फेफड़ों को स्वस्थ बना सकता हूं और फेफड़ों के संक्रमण जैसी बीमारियों से खुद को बचा सकता हूं ??
एजीथ्रोमाइसिन (Azithromycin Tablets IP 500mg Uses in Hindi) के फायदे, नुकसान, कब और कैसे लें आपके इस लेखांकन के बारे में हमने यहां पर काफी बातें पढ़ी है जैसा कि आपने यहां पर इस दवाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया या आपने जानकारी हमारे साथ शेयर की है यह हमें बहुत ही प्रभावशाली लगी इस दवाई के उपयोग से शारीरिक संक्रमण संबंधित समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है।
क्या इस दवाई का उपयोग हम शरीर के किसी भी अंग में हुए संक्रमण से बचने के लिए कर सकते हैं ??
मेरे बेटे की उम्र 7 साल है और उसको कान का संक्रमण है उसके काम से हर वक्त पानी निकलता रहता है चिकित्सक इलाज भी करवा रहे हैं काफी समय से इलाज चल रहा है लेकिन पूरी तरह से कोई आराम नहीं मिल रहा हाल ही में मैंने आपके इस ब्लॉग के बारे में जाना और इसमें लिखी हुई सभी जानकारियों के बारे में पढ़ा है मेरा इस दवाई को लेकर आपसे सवाल यह है कि अगर मैं इस दवाई का उपयोग अपने बेटे की कान की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए करूं तो क्या यह फायदेमंद होगा उसके बारे में मुझे अपना विचार प्रकट करें और मेरी सहायता करें
एजीथ्रोमाइसिन दवाई के बारे में हमने यहां पर काफी अच्छी जानकारियां हासिल की है मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या यह दवाई बिना किसी डॉक्टर के पर्चे के हम बाजार में प्राप्त कर सकते हैं अथवा नहीं ???????
एजीथ्रोमाइसिन के उपयोग से कान के संक्रमण फेफड़ों के संक्रमण या त्वचा के संक्रमण आदि समस्याओं से छुटकारा पाने की जानकारी हमने यहां पर ली है जो भी अपने इस दवाई के उपयोग से होने वाले प्रभावों के बारे में बताया है पूरी तरह से सत्य है क्या हम वाकई में इस दवाई के सेवन मात्रा से संक्रमण से संबंधित बीमारियों से आजाद हो सकते हैं ?
Azithromycin 500 mg Tablet हैवी डोज की टेबलेट है क्या इसका उपयोग पूर्ण तरह से लाभदायक है क्योंकि अक्सर हैवी डोज की टेबलेट लेने से शरीर को भयानक परिणाम देखने को भी मिलते हैं तो मैं इसलिए आपसे इस दवा के उपयोग से पहले इस दवा के बारे में पूरी तरह जानना चाहता हूं इस दवा के बारे में मेरे साथ वार्तालाप करें और मेरी शंका को दूर करें धन्यवाद।
क्या इस दवा के उपयोग मात्र से सांस लेने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है काफी समय से फेफड़ों के इंजेक्शन की वजह से परेशान हो जिसकी वजह से सांस लेना काफी कठिन हो रहा है काफी सारी दवाईयां का इस्तेमाल करके देख लिया है लेकिन कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है मैं यहां पर एक दवा के बारे में जाना है और इसलिए मैं आपसे यह सवाल पूछ रहा हूं क्या मैं इस दवा का इस्तेमाल करके अपने साथ संबंधित समस्या से पूरी तरह निजात पा सकता हूं या नहीं ??
क्या इस दवा के उपयोग मात्र से फेफड़ों के संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है काफी समय से फेफड़ों में बलगम जमा हुआ है जिसकी वजह से छाती में दर्द रहता है छाती रुकी हुई लगती है काफी दवाइयां ले चुका हूं लेकिन कोई आराम नहीं मिलता है हाल ही में मैं यहां पर इस दवा के बारे में पढ़ा और इसके फायदे जाने और में फेफड़ों के संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग करना चाहता हूं क्या यह दवा मेरे फेफड़ों के संक्रमण की समस्या जल्द से जल्द खत्म करने में सक्षम है या नहीं ?
एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट (Azithromycin 500mg Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी आपके द्वारा यहां पर दी गई है इसी से जुड़ी हम आपसे एक सलाह लेना चाहते हैं क्या हम इस दवा का उपयोग निमोनिया जैसी जानलेवा भयानक बीमारी से निजात पाने के लिए कर सकते हैं बिना किसी शारीरिक नुकसान के इस बारे में अपनी राय दें ?
क्या व्यक्ति इस दवा के उपयोग मात्र से गले के संक्रमण की समस्या से पूरी तरह आजाद हो सकता है ?
एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट (Azithromycin 500mg Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी बारे में हमने इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के विषय में जानकारियां अर्जित की है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से वाकई में श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का निवारण किया जा सकता है अस्थमा जैसी समस्या का भी इस दवा से इलाज किया जा सकता है?
कान अथवा फेफड़ों के संक्रमण से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण इस दवा के उपयोग मात्र से किया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि इस दवा को बाजार में किसी कीमत पर खरीदा जा सकता है क्या यह दावा ऑनलाइन भी अवेलेबल है या नहीं ?
काफी समय से फेफड़ों में इन्फेक्शन की समस्या से सामना कर रहा हूं जिसकी वजह से सांस लेने में कठिनाई होती है और खांसी की आती रहती है बहुत सी दवाइयां का इस्तेमाल करके देख लिया है लेकिन ज्यादा समय तक आराम नहीं मिलता कुछ समय बाद दोबारा से यही समस्या उत्पन्न हो जाती है मैं जानना चाहता हूं कि आपके द्वारा इस दवा के बारे में जो भी बताया गया है क्या यह पूरी तरह सही है क्या इस दवा के उपयोग से फेफड़ों से जुड़े संक्रमण की समस्या है पूरी तरह निजात पाया जा सकता है या नहीं ?
क्या हम इस दवा के उपयोग से शरीर के किसी भी अंग में हो रहे संक्रमण की समस्या से मुक्त हो सकते है ?
हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से कम से बहने वाले पानी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है या नहीं ??
Azithromycin 500mg Tablet का उपयोग संक्रमण से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से श्वसन तंत्र में संक्रमण की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है ??
एजीथ्रोमाइसिन टैबलेट (Azithromycin 500mg Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी हमने यहां पर पाई है और इस दवा के बारे में हम नया जाना है कि इस दवा से फेफड़ों से जुड़े संक्रमण की समस्या से निजात पाना संभव है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के और भी विकल्प होते हैं ??
Azithromycin 500mg Tablet के बारे में हमने जाना है कि संक्रमण से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण इस दवा के उपयोग से किया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि सर्दी जुकाम और नाक बहाने की समस्या आदि से छुटकारा पाने के लिए क्या यह दवा का सेवन उपयुक्त है क्या इस दवा के सेवन से हम जो काम सर्दी खांसी आदि एलर्जी की समस्या से भी निजात पा सकते हैं ??
कान से अपनी बहना एक बहुत बड़ी समस्या है इस संक्रमण की समस्या में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से कान से बहते पानी की समस्या को खत्म किया जा सकता है ??
जैसा कि अपने यहां पर यह बताया है कि इस दवा से विभिन्न प्रकार के संक्रमणों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि क्या गले के संक्रमण जैसे बलगम आदि की समस्या से भी क्या इस दवा के उपयोग से निवारण किया जा सकता है या नहीं ?
इस दवा के बारे में यहां पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है यह बताया गया है कि इस दवा से संक्रमण से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से निजात पाना सरल हो जाता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से पुराने से पुराने नजले से संबंधित संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ??
Azithromycin 500mg Tablet के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को त्वचा से जुड़े संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाना है तो इस दवा का उपयोग कितने समय तक करना चाहिए या फिर कितने समय तक इस दवा के उपयोग करने से त्वचा से जुड़े संक्रमण से छुटकारा पाया जा सकता है ??
हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से गले में होने वाले संक्रमण की समस्या हेतु कर पाया जा सकता है जैसे कि गले में अत्यधिक खांसी की वजह से जख्म हो गए हैं कुछ भी खाने-पीने में तकलीफ होती है क्या ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का सेवन पर्याप्त है ?
संक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए इस दवा का उपयोग बहुत प्रभावशाली है हम जानना चाहते हैं कि कान में हुए संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग किया जा सकता है और साथ ही हमें यह भी बताएं कि कान में से पानी निकालने की समस्या अत्यधिक है क्या इस दवा का उपयोग ऐसी समस्या से भी निजात दिलाने में समर्थ है ??
संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए इस दवा के उपयोग के बारे में यहां पर जानकारी दी गई है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से गले में हुए बलगम की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है या नहीं ??
फेफड़ों में हुए इन्फेक्शन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या इस दवा को हम सीधे तौर पर जाकर खुद खरीद कर उपयोग कर सकते हैं या फिर हमें इसके लिए पहले चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए आपका क्या परामर्श है हमारे लिए ?