यह लेख आपको ऑगमेंटिन 625 टैबलेट के फायदे, नुकसान के साथ संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से लिखा गया है। आइए इस लेख की शुरुआत इस टैबलेट के लाभ जानने से करते हैं।
ऑगमेंटिन 625 टैबलेट के लाभ
इस दवा को एक प्रचलित एंटीबायोटिक के रूप में जाना जाता है। डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह बहुत सी परिस्थितियों के दौरान देते है।
इस दवा के मुख्य तत्व एमोक्सिसिलिन और क्लैवुलेनिक एसिड है। यह दवाई इन्हीं दो घटकों को मिलाकर कार्य की करती है। एमोक्सिसिलिन का कार्य ऐसे बैक्टीरिया का निपटारा करना है जो संक्रमण फैलाते है।
आप यहां पर pan d tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऑगमेंटिन 625 टैबलेट का उपयोग कब किया जाता है? – (When is Augmentin 625 Tablets used in Hindi)
अब तक हम आपको इस दवा के लाभ के बारे में बता चुके हैं आइए अब इस दवा के उपयोग के बारे में बताने का प्रयास करते है।
- फेफड़ों के इलाज के लिए टेबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
- यदि आपके दांतों में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है तो भी यह दवा दी जाती है।
- साइनस के दौरान भी यह दवा दी जाती है।
- यूरिनरी ट्रैक्ट के इन्फेक्शन के दौरान इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
- हड्डियों में हुए बैक्टीरियल इंफेक्शन के दौरान भी यह दवा दी जाती है।
- यदि किसी व्यक्ति के जोड़ों में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है तो भी इसकी दवाई दी जाती है।
- त्वचा के बैक्टीरियल इनफेक्शन के दौरान भी यह दवाई दी है।
इसके अलावा यदि आप शरीर में किसी भी प्रकार के संक्रमण से संबंधित समस्या से परेशान हैं तो आप यहां पर azithromycin 500 uses in hindi में संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऑगमेंटिन 625 टैबलेट का नुकसान
इस दवा को खाने से व्यक्ति को कुछ हानिकारक दुष्प्रभावों का सामना भी करना पड़ सकता है आइए इनके बारे में एक-एक कर जानते हैं।
- इस दवा का सेवन करने से व्यक्ति को उल्टियां लग जाती है।
- इस टैबलेट का सेवन करने से व्यक्ति को चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है।
- मन मितलाने की समस्या भी इसका एक नुकसान है।
- इस दवा का इस्तेमाल करने से स्किन पर चकते होने की समस्या भी हो सकती है।
- बहुत से मरीजों ने इस दवा का सेवन करने के बाद पेट खराब होने की समस्या का सामना किया है।
- अक्सर इस दवा का सेवन करने के बाद बेचैनी का एहसास होता है।
- इस दवा का उपयोग करने के बाद पेट खराब होने के बाद दस्त भी लग जाते हैं।
- इतना ही नहीं इन सबके अलावा इस दवा का सेवन करने से सिर दर्द भी होता है।
इसके साथ ही आप यहाँ पर यौन सम्बंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए confido tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते है।
ऑगमेंटिन 625 टैबलेट से संबंधित सावधानी – (Precautions Related to Augmentin 625 Tablet in Hindi)
इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त व्यक्ति को कुछ सावधानी बरतने की भी आवश्यकता होती है नीचे हम आपको इन्हीं सावधानियां के बारे में एक-एक कर बताएंगे।
- ऐसी माता जो अपने बच्चों को स्तन से दूध पिला रही हैं उन्हें इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनके बच्चे के मुंह में फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बन जाता है।
- गर्भवती महिलाओं को भी इस दवा के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इस दवा की सुरक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
- गाड़ी चलाने से पहले या फिर कोई भी मशीन चलाने से पहले या फिर गाड़ी और मशीन चलाते वक्त इस दवा का सेवन न करें क्योंकि हम इसके दुष्प्रभाव में आपको इस बात का इल्म करा चुके हैं कि इसे लेने से चक्कर आते हैं।
यह भी पढ़ें: Atorvastatin 10 mg uses in hindi
ऑगमेंटिन 625 टैबलेट का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?
कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान इस टैबलेट का सेवन नहीं किया जाना चाहिए नीचे हम आपको इन्हीं के बारे में बताएंगे।
ध्यान दें: Tadalafil tablet uses in hindi
- जिस व्यक्ति को पीलिया की समस्या रह चुकी है उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- लीवर की समस्या वाले व्यक्ति को भी इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
- सेफेलोस्पोरिन्स नामक एंटीबायोटिक से एलर्जी वाले व्यक्ति को इस दवा से दूरी बनाकर रहना चाहिए।
- मोनोबैक्टम (जो की एक एंटीबायोटिक है) यदि आपको इस दवा से एलर्जी है तो भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करें।
- कार्बापेनम से एलर्जी वाले मरीज को भी इस दवा को नहीं लेना चाहिए। यदि आपको बीते समय में इनमें से किसी भी दवाई से एलर्जी हुई है तो आपको वर्तमान समय में इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
आप यहाँ पर दी गई इन् सभी दवाइयों के बारे में विस्तार से जान सकते है।
- Doxycycline uses in hindi
- Biotin tablets uses in hindi
- Duphalac syrup uses in hindi
- Tranexamic acid tablet uses in hindi
- Metrogyl 400 tablet uses in hindi
निष्कर्ष
यदि आपको यह लेख पसंद आता है तो आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं। इसके अलावा भी आप यदि इस लेख में कुछ सुझाव शामिल करना चाहते हैं तो वह भी आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।
लेकिन हम आपके ऊपर भी यह चेतावनी दे चुके हैं और यहां पर भी हम आपको सतर्क कर देना चाहते हैं कि इस टैबलेट का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह की नहीं करना चाहिए।
1 comment
Augmentin 625 दवा का उपयोग क्या 50 साल से अधिक व्यक्ति का व्यक्ति कर सकता है या फिर इसके लिए उसे चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए ?