Home » Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi: उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् मूल्य

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi: उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् मूल्य

by Sheetal Verma

व्यक्ति के लिए जरूरी होता है कि वह किसी भी दवाई के उपयोग के बारे में जाने। साथ ही हमें यह जान लेना चाहिए कि उस दवाई में कौन-कौन से ड्रग्स मिलाएं गए हैंजिससे कि यदि आपको उनमें से किसी घटक से एलर्जी है तो आप वह डॉक्टर को बता सके।

ताकि आने वाले समय में आपको किसी भी प्रकार के दुष्परिणाम का सामना न करना पड़े। इसी सामान्य जानकारी को आप तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज हम आपको एटोरवास्टेटिन टैबलेट 10 एमजी के उपयोग और लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं। 

मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बहुत बड़ी लिस्ट होती है जिनमें से एक दवा होती है एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट। यह दवा क्या है, कहां प्रयोग होती है, और इसको प्रयोग करने से क्या होता है। आज हम इसके बारे में आपको सब कुछ बताएंगे। साथ साथ यह भी बताएंगे कि इस दवा का प्रयोग कब नहीं करना चाहिए।

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi

आइए संक्षेप में एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट दवा के बारे हिंदी में में जानते हैं।

[wptb id=5782]

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट्स (Atorvastatin 10 mg Tablets in Hindi) क्या है

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट (Atorvastatin 10 mg tablet) दवाओं के उस समूह से संबंधित है जिसे स्टैटिन (statin) नाम से जाना जाता है। एटोरवास्टेटिन टेबलेट हमारे शरीर में पाये जाने वाले कम घनत्व वाले और खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करता है।

Atorvastatin-10-mg-Tablets-kya-hai

इसीलिए एटोरवास्टेटिन टैबलेट्स कोलेस्ट्रॉल की वजह से धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज या संकुचन की स्थिति के इलाज में बहुत कारगर साबित होती है।

इसके अलावा एटोरवास्टेटिन टेबलेट के इस्तेमाल से शरीर में वसा (fat) की मात्रा भी कम होती है। हालांकि एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट का इस्तेमाल सदैव डॉक्टर से परामर्श कर लेने के बाद ही करना चाहिये।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट मायोकार्डियल रोधगलन का रिस्क कम करने को, हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिक रोगियों में, रिवैस्कुलराइज़ेशन और हृदयाघात का जोखिम कम करने के लिये भी उपयोग में लाया जाता है।

इस दवा के साथ-साथ cetirizine tablet uses in hindi के बारे में भी जानकारी यहां क्लिक करके प्राप्त करें ।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का उपयोग (Uses of Atorvastatin 10mg Tablet in Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का उपयोग इन समस्याओं को दूर करने में किया जाता है –

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • उच्च स्तरीय कोलेस्ट्रॉल (Hypercholesterolemia),
  • हाइपरलिपीडेमिया (Hyperlipidemia),
  • टाइप-lll हाइपरलिपोप्रोटीनेमिया Type-lll (hyperlipoproteinemia),
  • हाइपरट्राइग्लिसरीमेडिया (Hypertriglyceridemia),
  • होमोजीगस फेमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (Homozygous Familial Hypercholesterolemia),
  • हृदयाघात से बचाव (Prevention of stroke),
  • हृदय रोगों से बचाव।

ध्यान दें: Intagesic mr tablet uses in hindi

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट के लाभ – (Benefits of Atorvastatin 10 mg Tablet In Hindi)

इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई हैं जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

tablet benefits in hindi - फायदे

  • यदि किसी व्यक्ति को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो वह इस दवाई का सेवन कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए कर सकता है। 
  • हृदय रोग से जूझ रहा व्यक्ति भी इस दवाई को ले सकता है।
  • होमोजिगस पारिवारिक हाइपरकोलेस्टरोलिमीया की बीमारी वाले व्यक्ति को भी इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है।
  • हाई ट्राइग्लिसराइड्स से ग्रसित व्यक्ति भी इस दवाई को ले सकता है।
  • उच्च लिपोप्रोटीन वाले व्यक्ति को भी दवा को लेने के लिए कहा जाता है।
  • हाइपरलिपिडेमिया के दौरान भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बीमारी में खून मे लिपिड की मात्रा उच्च स्तर के रहती है। 
  • हाइपरट्राइग्लिसरीडेमिया के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जा सकता है। इस बीमारी में शरीर में वसा की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है। 
  • टाइप III हाइपरलिपोप्रोटीनेमिया से निजात पाने के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि यह बहुत प्रभावी साबित होती है।
  • स्ट्रोक की रोकथाम के लिए यह दवाई बहुत ही प्रभावी है। क्योंकि इस दवा के सेवन से शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है। जिससे कि स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

हो सकता है कि इस दवा के और भी उपयोग हो या फिर इस दवा को किसी दूसरी दवाई के साथ लगा कर दिया जाता हो। इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। यदि आप इस बारे में भी जानकारी चाहते हैं तो आप किसी डॉक्टर से पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Avil tablet uses in hindi

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के दुष्प्रभाव (Side-effects of Atorvastatin 10 mg Tablets)

गलत तरीके से लेने पर आपको एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के गलत इस्तेमाल से दिखने वाले साइड-इफेक्ट के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • कमजोरी (weakness),
  • सिरदर्द (headache),
  • चक्कर आना (diziness),
  • अनिद्रा (insomnia),
  • सीने का दर्द (chest pain),
  • डायरिया (diarrhoea),
  • पेरीफेरल एडिमा (peripheral edema),
  • चकत्ते (rashes),
  • पेडू का दर्द (abdominal pain),
  • बदहजमी (dyspepsia),
  • पेट फूलने की समस्या (flatulence),
  • पीठ का दर्द (back pain),
  • अर्थ्रालजिया (arthralgia),
  • मतली (nausea), इत्यादि।

Meftal spas tablet uses in hindi के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए यहां पर जाएं वह दवा की पूरी जानकारी लें ।

एटोरवास्टेटिन टैबलेट्स का प्रयोग कैसे करें (How to use Atorvastatin tablets in Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का पूरा लाभ पाने को हमें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका जरूर पता होना चाहिये। एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के प्रयोग से बेहतर नतीजे पाने को डॉक्टर के बताए अनुसार इसकी नियमित खुराक समय-समय पर लेना आवश्यक है।

Atorvastatin-10-mg-Tablets-ka-upyog-kaise-karen

अगर आप एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट की कोई खुराक लेना कभी भूल भी जाते हैं, तो हड़बड़ाहट में इसकी ज्यादा ‘डोज़’ लेकर छूट गई खुराक की ‘कंपेनसेशन’ यानी क्षतिपूर्ति की कोशिश कदापि न करें। अन्यथा इसके गंभीर दुष्प्रभाव दिख सकते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर albendazole tablet uses in hindi हिंदी में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का प्रयोग कब न करें (when not to use Atorvastatin 10 mg tablets)

कुछ स्थितियों में हमें एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिये।

Atorvastatin-10-mg-Tablet-ka-upyog-kab-nahi-karna-chahiye

  • अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई दिक्कत है, तो आप एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का सेवन न करें।
  • लिवर पर भी एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के इस्तेमाल से बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिये लिवर कमजोर होने पर भी एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स नहीं लेनी चाहिये।
  • दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स नहीं दी जाती।
  • गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का उपयोग डॉक्टर से परामर्श लिये बिना कतई नहीं करना चाहिये। इससे बच्चे पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
  • एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स में उपस्थित तत्वों में से किसी से एलर्जी होने पर इसका सेवन न करें।
  • कुछ मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं में भी एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट न लेने की सलाह दी जाती है।
  • लो ब्लडप्रेशर या डाइबिटीज की समस्या होने पर एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स न लें।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के औषधीय गुण बरकरार रखने के लिये इसे नमी, गर्मी और धूप से बचाकर रखें, 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर ‘स्टोर’ करें। एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स को बच्चों और पशुओं की पहुंच से दूर रखना चाहिये।

यदि आप ofloxacin tablet uses in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें और दवा की पूरी जानकारी लें।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स की खुराक (Dosage for Atorvastatin 10 mg Tablets in Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स की खुराक आपकी आयु, लिंग, सेहत आदि के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्देशित की जाती है। अगर कोई खुराक आपसे छूट जाती है, तो अपने आप ज्यादा खुराक लेकर उसे बराबर करने की कोशिश न करें।

tablet dose in hindi

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स की खुराक में गड़बड़ी होने पर अगर आपको कोई दुष्प्रभाव नज़र आता है तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट हिंदी में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें वह जाने कि यह दवा किस प्रयोग में लाभप्रद है ।

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट कैसे काम करती है (Function of Atorvastatin 10 mg Tablets in Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के काम करने का तरीका यह है, कि ये दवा हमारी कोशिकाओं की दीवार यानी कोशिकाभित्ति अथवा ‘सेल-मेम्ब्रेन’ पर ‘हेपेटिक एलडीएल रिसेप्टर्स’ की तादाद बढ़ा देती है।

Atorvastatin-10-mg-Tablets-Kaise-Kam-Karti-Hai

इससे शरीर में ‘एलडीएल’ यानी ‘लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन’ अथवा अच्छे कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ता है। एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के प्रयोग से वीएलडीएल के ‘हेपेटिक सिंथेसिस’ को रोकने का काम करता है, जिससे वीएलडीएल और एलडीएल की संख्या में ‘बैलेंस’ स्थापित हो जाता है।

यह भी पढ़ें:- अजित्रोमायकिन 500 यूजेस इन हिंदी

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स से जुड़ी प्रमुख जानकारियां (some important facts about Atorvastatin 10 mg tablets)

  • एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स लेने के बाद तीन से पांच घंटे में असर दिख जाता है, और यह 57 से 76 घंटे तक बरकरार रहता है।
  • शराब के साथ एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट दुष्प्रभाव दिखाती है। इसलिये इसका सेवन शराब के साथ न करें।
  • हालांकि एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट लेने पर आपको इसकी कोई लत नहीं पड़ती, फिर भी इस बारे में आपको डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिये।
  • एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स लेने के बाद आप ड्राइविंग वगैरह सावधानीपूर्वक किये जाने वाले काम कर सकते हैं।

शायद आपको यह पढ़ने में भी रूचि हो:-

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के विकल्प (Substitutes for Atorvastatin 10 mg Tablets Hindi)

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट के बाजार में उपलब्ध कुछ प्रमुख ‘सब्स्टीट्यूट्स’ यानी विकल्प, जिसे हम एटोरवास्टेटिन टैबलेट्स की जगह ले सकते हैं, इस प्रकार हैं –

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • अवास्टीन 10 एमजी टेबलेट (Avastin 10 mg tablets -by- Orchid Chemicals & Pharmaceuticals Ltd.),
  • सिपवास 10 एमजी टेबलेट (Cipvas 10 mg tablet -by- Cipla Ltd.)
  • कार्डिस्टेट 10 एमजी टेबलेट (Cardistat 10 mg tablet -by- Biological E Ltd.),
  • एटरनेक्स 10 एमजी टेबलेट (Eternex 10 mg tablets -by- Alembic Ltd.),
  • अज़ेरवा 10 एमजी टेबलेट (Azerva 10 mg tablets -by- Intas Pharmaceuticals Ltd).

यह भी जाने:-

निष्कर्ष (Conclusion)

अब तक की चर्चा में हमने एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के बारे में बात की। जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल या ‘ट्राइग्लिसराइड्स‘ की मात्रा बढ़ाने का मुख्य काम करता है।

जिसकी वजह से एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट कोलेस्ट्रॉल कम करने या हृदय-रोगों में बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसका उपयोग डॉक्टर के बताए अनुसार ही करना चाहिये। बाकी, एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट्स क्या है, इसके प्रयोग, फंक्शन, दुष्प्रभाव आदि बिंदुओं पर हमने यहां विस्तार से बात की।

उम्मीद है कि एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स के बारे में यहां दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। यदि आपको किसी भी तरह की असमंजस है तो आप अपने सवाल हमसे बेझिजक पूछ सकते हैं ।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से आपको एटोरवास्टेटिन टैबलेट के उपयोग के बारे में ठीक से जानने में मदद मिली होगी। लेकिन हम आपसे यह आग्रह भी करना चाहते हैं इस लेख को चिकित्सीय सलाह नहीं माना जाएं। और किसी प्रकार की दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाएं।

आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए अपना सवाल हम तक पहुंचा सकते हैं । हमारे एक्सपर्ट्स आपके सवाल को पढ़कर उनके जवाब तुरंत ही आपके साथ साझा करेंगे, धन्यवाद।

You may also like

32 comments

Prabhu Dyal जुलाई 29, 2023 - 11:13 पूर्वाह्न

आपने काफी उत्तम जानकारी उपलब्ध कराई है आप यह एक काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Reply
Ajeet जुलाई 29, 2023 - 11:14 पूर्वाह्न

कृपया यह भी बताएं कि एटोरवास्टेटिन 5mg और एटोरवास्टेटिन 10mg में क्या फर्क है? हमने यह देखा है कि यह दवा मार्केट में एटोरवास्टेटिन 20mg के नाम से भी उपलब्ध है। तो कौन सी दवा हमें लेनी चाहिए इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करवाएं ।

Reply
Mansi जुलाई 29, 2023 - 11:16 पूर्वाह्न

क्या कुछ ऐसे भी विकल्प उपलब्ध हैं जिसके द्वारा हम इस दवाई का प्रयोग न करके घरेलू उपचार से ही स्वस्थ रह सकें? और जो कमी एटोरवास्टेटिन टेबलेट दवाई पूरी करती है उन कमियों को घरेलू उपचार के जरिए पूरा कर सकें?

Reply
Siddhu जुलाई 29, 2023 - 11:18 पूर्वाह्न

आप बहुत ही नेक काम कर रहे हैं इतनी सारी दवाइयों के बारे में जानकारी देना हर किसी के लिए पर्याप्त नहीं है। एटोरवास्टेटिन टेबलेट दवा के बारे में भी आपने जो जानकारी उपलब्ध कराई है वह काफी ही महत्वपूर्ण व फायदेमंद है। कृपया अपना ज्ञान यहां पर साझा करते रहे।

Reply
Manish जुलाई 29, 2023 - 11:19 पूर्वाह्न

कृपया इस दवा के मूल्य के बारे में भी जानकारी दें तथा यह भी बताएं कि अगर हमें यह दवा ऑनलाइन खरीदनी है तो वह कहां से खरीद सकते हैं। और हम कैसे पता लगा सकते हैं कि ऑनलाइन मिलने वाली दवा जो हम खरीद रहे हैं वह एक असली दवा है ।

Reply
Prachi जुलाई 29, 2023 - 11:21 पूर्वाह्न

क्या आप इस दवा के कंपोजिशन अथवा साल्ट के बारे में भी कुछ जानकारी देंगे ? हमने यह पाया कि एटोरवास्टेटिन टेबलेट इस दवा के नाम से कई मेडिकल स्टोर पर यह दवा उपलब्ध नहीं है। मेडिकल स्टोर चालक यह बोलते हैं कि हम इसका अल्टरनेट आपको दे देंगे परंतु हमें बिना साल्ट के कैसे पता चलेगा कि यह जो दवा मेडिकल स्टोर चालक हमें दे रहा है वह इस दवा का ही अल्टरनेट है या विकल्प है इसलिए कृपया साल्ट के बारे में भी कुछ बताएं धन्यवाद

Reply
Pappu Pandey जुलाई 29, 2023 - 11:23 पूर्वाह्न

Aapne atorvastatin tablet ke uses hindi pe publish karke kaafi acha kaam kiya hai. is se hume padhe or samajhne me koi dikkat nahi hogi. thankyou

Reply
Deepak जुलाई 29, 2023 - 11:25 पूर्वाह्न

हमने atorvastatin tablet uses के बारे में पढ़ने के लिए काफी सारी वेबसाइट का अध्ययन किया लेकिन हिंदी में वेबसाइट मिलना जो कि इस दवा के बारे में हिंदी में इंफॉर्मेशन दे रही हो ऐसा कहीं नहीं मिला जो कि सब कुछ इतना डिटेल में बता रहे हो.

Reply
Himanshu जुलाई 31, 2023 - 7:20 अपराह्न

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टैबलेट्स का उपयोग के बारे में जो भी आपने यहां पर बताया है वह बहुत ही अच्छी जानकारी लगी है हमें कृपया आप इस दवाई के मूल्य के बारे में भी हमें बताएं ताकि हम आसानी से से खरीद सके |

Reply
Dev khurana अगस्त 3, 2023 - 7:21 अपराह्न

आपने एटोरवास्टेटिन 10 एमजी के बारे में सत्य कहा है क्योंकि बिना किसी चिकित्सक की सलाह के एटोरवास्टेटिन 10 एमजी का उपयोग हमारे लिए बहुत हानिकारक सिद्ध हो सकता है आपकी यह जानकारी बहुत ही प्रशंसनीय है धन्यवाद ‘

Reply
Garry अगस्त 8, 2023 - 6:36 अपराह्न

हम आपसे इस दवाई के बारे में जानना चाहते हैं कि क्या यह दवाई हृदय संबंधी रोगों के लिए भी लाभदायक है क्योंकि आपने इस दवा के बारे में लिखा है कि यह कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को भी कम करती है इसलिए हमने आपसे यह सवाल पूछा इसका जवाब दें |

Reply
Sachin Garg अगस्त 10, 2023 - 5:21 अपराह्न

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट्स के मूल्यों के बारे में हमें जानकारी दें हम जानना चाहते हैं कि मार्केट में अथवा बाजार में यह दवाई किस मूल्य पर उपलब्ध होती हैं ???

Reply
Rahul अगस्त 21, 2023 - 12:50 अपराह्न

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट्स के उपयोग से क्या हम कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं यदि हम ऐसा कर सकते हैं इस दवाई की सहायता से तो यह दवाई बहुत ही ज्यादा उपयोगी है और हम भी इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करेंगे ।

Reply
Deep अगस्त 29, 2023 - 12:18 अपराह्न

एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट्स को क्या ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगा सकते हैं ?

Reply
Baljeet Singh सितम्बर 9, 2023 - 5:27 अपराह्न

जैसा कि आपने अपने ब्लॉग में यह लिखा है कि इस दवा को हम कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए उपयोग कर सकते हैं और यह दवाई कारगर है इसके साथ-साथ क्या एटोरवास्टेटिन 10 एमजी टेबलेट्स हृदय संबंधी रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए भी उपयुक्त है या नहीं इस बारे में हमें पूर्ण जानकारी प्रदान कीजिए ।

Reply
Sunaina सितम्बर 29, 2023 - 12:35 अपराह्न

मैं इस दवा के बारे में यहां पर जाना है और काफी अच्छी जानकारियां प्राप्त हुई हैं मेरा आपसे एक प्रश्न है क्या इस दवा के उपयोग से धमनियों में रक्त का संचार सुचारू रूप चालू हो सकता है क्योंकि ब्लॉकेज की समस्या से और भी काफी बीमारियां उत्पन्न होती हैं कृपया मुझे अपना उत्तर दीजिए ???

Reply
Jagroop अक्टूबर 10, 2023 - 1:37 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi: उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् मूल्य के बारे में हमने जो भी पढ़ा सभी बातों से हम काफी प्रभावित हुए हैं आपकी इस दवाई के बारे में मेरा यह सवाल है कि इस दवाई का उपयोग कितने समय तक करने से कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्या को जड़ से मिटाया जा सकता है???

Reply
Manoj अक्टूबर 10, 2023 - 1:43 अपराह्न

इस दवाई को हम कितने समय तक उपयोग कर सकते हैं ताकि किसी तरह से इसके दुष्प्रभाव हमारे शरीर में ना हो इतने समय तक हम अपने कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं दवाई के उपयोग से ??

Reply
Kamlashankar Tripathi अक्टूबर 10, 2023 - 1:46 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi: उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् मूल्य यहां पर इस दवा के अद्भुत फायदे के बारे में हमने जानकारियां हासिल की हैं इतना ही नहीं बल्कि इस दवा के फायदे में सबसे अच्छी बात हमें यह लगी कि इस दवा के उपयोग से ब्लॉकेज जैसी समस्याओं में भी खत्म हो जाती हैं और मुझे आपसे यह जानना है कि यदि इसके किसी व्यक्ति को दुष्प्रभाव होते हैं तो उसे उसे हालत में क्या करना चाहिए ??

Reply
Kuntiram अक्टूबर 25, 2023 - 5:23 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet यह टैबलेट कॉफी हैवी डोज वाली लगती है क्या इस टैबलेट का उपयोग रोजाना किया जा सकता है ताकि किसी तरह के दुष्प्रभाव ना हो और कोलेस्ट्रॉल को भी पूरी तरह खत्म किया जा सके इसके बारे में अपनी राय प्रकट करें ??

Reply
Shanky Rao अक्टूबर 31, 2023 - 5:05 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet को यदि हम कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए उपयोग करें तो क्या यह टैबलेट कोलेस्ट्रॉल की समस्या को जड़ से खत्म करने में कारगर है इसके बारे में आपका क्या विचार है हमें बताएं ?

Reply
Jatin नवम्बर 18, 2023 - 6:26 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet के बारे में हमने जानकारी प्राप्त की है इस टैबलेट में हमें यह पता लगा है कि कोलेस्ट्रॉल की समस्या को खत्म किया जा सकता है मेरे दादा जी को काफी समय से कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है जिसकी वजह से उनके सीने में काफी दर्द रहता है मेरे दादाजी की उम्र 70 साल है क्या यह दवाई उनको दी जा सकती है ताकि बिना किसी दुष्प्रभाव के उनकी कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सके ??

Reply
Janvi दिसम्बर 15, 2023 - 5:51 अपराह्न

Atorvastatin 10mg दवा के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि क्या यह दवा हृदय से संबंधित रोग को नष्ट करने में सक्षम है ?

Reply
Avantika दिसम्बर 22, 2023 - 6:12 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि यदि कोई डायबिटीज का मरीज है और वह अपने कोलेस्ट्रॉल को कम करना चाहता है तो ऐसी अवस्था में क्या उसे यह दवा लेनी चाहिए या फिर इसका उपयोग करने से उसको शारीरिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा ??

Reply
Sanjeev Kumar verma जनवरी 23, 2024 - 5:51 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi के बारे में हमने यहां पर बहुत ही गहराई से जाना है और आपके द्वारा दी गई इस दवा के प्रति जो भी जानकारी है उन सभी को पढ़कर हमें बहुत ही प्रसन्नता हुई है आपने इस दवा के उपयोग के साथ-साथ लाभ नुकसान और इस दवा के सेवन की विधि के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की है हमें इस दवा के बारे में इतनी डिटेल से जानकारी देने के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं और आशा है भविष्य में ऐसे ही हमें दवाइयां के प्रति बेहतर जानकारियां देते रहें।

Reply
Ashvini kumar फ़रवरी 10, 2024 - 5:49 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi में हमने यहां पर यह जाना है कि इस दवा के उपयोग से कोलेस्ट्रॉल जैसी भयानक समस्या से भी छुटकारा पाना सरल हो जाता है हम जानना चाहते हैं कि इस दवा का उपयोग कब तक करना चाहिए कितने समय तक इस दवा के उपयोग से कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है कृपया हमें इस बारे में जरूर बताएं धन्यवाद।

Reply
Unmay Kumar फ़रवरी 12, 2024 - 7:00 अपराह्न

कोलेस्ट्रॉल जैसी भयानक समस्या से निजात पाने के लिए इस दवा की कितनी खुराक पर्याप्त हैं और साथ ही हमें भी जानना चाहते हैं कि किस उम्र के व्यक्ति को इस दवा का सेवन करना पूरी तरह सुरक्षित है ?

Reply
Sahil Katiwal फ़रवरी 13, 2024 - 6:57 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि इस दवा का उपयोग कितने समय से तक करने से कोलेस्ट्रॉल जैसी हृदय से संबंधित समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है ??

Reply
Arav मार्च 4, 2024 - 7:04 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi: उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् मूल्य के बारे में हमने यहां पर बहुत ही गहराई से जाना है हमने यह जाना है कि हृदय से संबंधित समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग बहुत आवश्यक है लेकिन हमारे मन में यह सवाल है कि क्या इस दवा का उपयोग किसी भी उम्र के व्यक्ति को लाभ पहुंचता है ??

Reply
Sohan मार्च 5, 2024 - 5:02 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को हृदय संबंधित समस्याएं हैं और उसे अपने कोलेस्ट्रॉल की समस्या को खत्म करना है तो क्या ऐसे व्यक्ति को भी इस दवा का उपयोग करना चाहिए क्या उसके लिए यह दावा पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं इस बारे में आपकी क्या राय है ?

Reply
Himanshi khurana मार्च 8, 2024 - 7:04 अपराह्न

Atorvastatin 10 mg Tablets को लेकर अपने यहां पर बताया है कि इस दवा के उपयोग से हृदय से संबंधित समस्याओं से मुक्ति पाना आसान हो जाता है हम जानना चाहते हैं कि हृदय से संबंधित व्यक्ति यदि इन दवा का उपयोग करें तो उसे किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान तो नहीं होगा ??

Reply
Ramesh Khurana अप्रैल 12, 2024 - 5:54 अपराह्न

Atorvastatin 10mg Tablet Uses in Hindi में हम यह जानना चाहते हैं कि क्या कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग 50 साल के व्यक्ति को करना चाहिए या फिर नहीं ??

Reply

Leave a Comment