Home » एम्लोडीपिन टेबलेट (Amlodipine Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

एम्लोडीपिन टेबलेट (Amlodipine Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

दोस्तों हमारी वेबसाइट समय-समय पर आपके लिए विभिन्न दवाईयों के बारे में जानकारी लेकर उपस्थित होती रही है। इसी क्रम में आज भी हम आपको एक टैबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

हालांकि इस दवाई का उपयोग बहुत अधिक रोगों के इलाज के लिए नहीं किया जाता है और यह दवाई एक ऐसी दवा है जो बिना डॉक्टर के पर्चे के आसानी से नहीं मिलती है। एम्लोडीपिन टेबलेट पर लिखे गए इस लेख की शुरुआत करते है।

एम्लोडिपाइन टैबलेट के उपयोग और लाभ – (Uses and Benefits of Amlodipine Tablets in Hindi)

इस दवाई के कुछ ज्यादा उपयोग नहीं किया जा रहे हैं। इस दवाई को कुछ खास तरह के रोगों के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। नीचे हम आपको इन्हीं रोगों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • इस टैबलेट का उपयोग एंजाइना के इलाज के लिए किया जाता है।
  • हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को भी इस दवा के इस्तेमाल के द्वारा इलाज में मदद मिलती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को सीने में दर्द की समस्या है तो वह भी इस दवाई का सेवन कर सकता है।
  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज से ग्रसित व्यक्ति भी इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकते हैं।

ध्यान दें: Intagesic mr tablet uses in hindi

एम्लोडीपिन टेबलेट के साइड इफेक्ट्स – (Side Effects of Amlodipine Tablets In Hindi)

अब जब हम आपको इस दवा के मुख्य उपयोगों के बारे में संपूर्ण जानकारी दे चुके हैं तो हमारे लिए यह भी आवश्यक है कि हम आपको इस दवा के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में भी बता दे। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा को लेने से थरथराहट की समस्या हो जाती है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद व्यक्ति को थकान भी महसूस होती है।
  • पेट दर्द भी इसके आम दुष्प्रभावों में गिना जाता है।
  • कुछ मरीजों में इस दवा का सेवन करने के बाद टखने में सूजन की समस्या हो गई है।
  • बहुत से मरीज इस दवा को लेने के बाद शोफ की समस्या का सामना कर रहे हैं।
  • तंद्रा की समस्या भी इस दवाई का आम दुष्प्रभाव होता है।
  • बहुत से मरीजों को इस दवा का सेवन करने के बाद चक्कर भी आ जाते हैं।
  • कुछ मरीजों में इस दवाई का इस्तेमाल करने के बाद तमतमाहट की समस्या भी पाई गई है।
  • इस दवाई का सेवन करने के बाद बहुत अधिक उबकाई आती है।
  • सिर दर्द को भी आप इस दवा से होने वाले दुष्प्रभावों में गिन सकते हैं।
  • इस दवा को लेने के बाद फ्लिशिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • इस दवा का सेवन अपच भी कर सकता है।
  • मतली या फिर उल्टी की समस्या भी इसका साइड इफेक्ट है।
  • सेक्सुअल डिस्फंक्शन की समस्या इसका आम दुष्प्रभाव है।

यह भी पढ़े: Avil tablet uses in hindi

एम्लोडीपिन टेबलेट के बारे में सावधानियां – (Precautions Regarding Mlodipine Tablets In Hindi)

अब इस दवा को लेते वक्त बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में जानना भी जरूरी है। इस दवा से जुडी सभी सावधानियों के बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है जिसके बारे में ध्यान से पढ़ना आवश्यक है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इस दवा को लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट आवश्यक जांच लेनी चाहिए।
  • गर्भवती महिला को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप किडनी की बीमारी से ग्रसित है और इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही अपने शरीर में कुछ बदलाव देख रही है तो तुरंत इसका इस्तेमाल रोक दीजिए। 
  • लीवर के रोगियों पर इस दवा की गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • हार्ट फेल होने की स्थिति में इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
  • लो ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपको इसमें मौजूद किसी ड्रग से एलर्जी है तो इस दवा का इस्तेमाल न करें।

इसके आलावा आप यहाँ पर Enteroquinol tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक तथा महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते है

एम्लोडीपिन टेबलेट की खुराक – (Amlodipine Tablet Dosage In Hindi)

यदि आप यह सोच रहे हैं कि आपको इस दवा की कितनी खुराक लेनी चाहिए। तो इस प्रश्न का सीधा सा उत्तर यह है कि किसी भी दवाई की खुराक मरीज की आयु और स्थिति पर निर्भर करती है। 

tablet dose in hindi

  • खुराक की कितनी मात्रा लेनी है इसकी सही सलाह डॉक्टर द्वारा ही दी जाती है।
  • यदि आप इस दवा का सेवन दिन में दो बार कर रहे हैं और आपकी कोई खुराक छूट जाती है साथ ही दूसरी खुराक का समय होने वाला है तो उस छूटी हुई खुराक को रहने दीजिए और दूसरी खुराक के समय से फिर से शुरुआत कीजिए। 

आप यहाँ पर दी गई इन् सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार की रहस्यमई जानकारी हासिल कर सकते है 

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम आपसे यह आग्रह करते है कि एम्लोडीपिन टेबलेट के उपयोग और नुकसान के बारे में लिखे गए इस लेख को किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह न माना जाए। यदि आपके शरीर में आपको कोई भी समस्या महसूस हो रही है तो इसका सबसे सरल उपाय यही है कि आप डॉक्टर की सलाह से दवाई का सेवन शुरू करें। 

You may also like

2 comments

Yash kumar फ़रवरी 10, 2024 - 5:37 अपराह्न

Amlodipine Tablet उपयोग के बारे में हमने यह जाना है कि इस दवा से ब्लड प्रेशर की समस्या से निजात पाना संभव है हम यह जानना चाहते हैं कि इस दवा का कितने समय तक उपयोग करने से ब्लड प्रेशर की समस्या को नियंत्रण में लाया जा सकता है।

Reply
Nitin अप्रैल 16, 2024 - 5:35 अपराह्न

Amlodipine Tablet के बारे में हम नहीं यहां पर विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारी हासिल की है हम जानना चाहते हैं कि यह दावा बाजार में किस मूल्य पर उपलब्ध करवाई गई है ???

Reply

Leave a Comment