Home » एमिफ्रू 40 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एमिफ्रू 40 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज के इस लेख में हम आपको एमिफ्रू 40 टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए इसमें हम आपको इस दवा के लाभ, उपयोग, साइड इफेक्ट, प्रतिदिन खुराक और कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

एमिफ्रू 40 टैबलेट के फायदे

इस दवा का इस्तेमाल बहुत से फायदों को पाने के लिए किया जाता है। नीचे हम इस दवा से होने वाले सभी फायदों पर प्रकाश डालने जा रहे हैं।

Amifru 40 Tablet ke fayede

* पेट के अल्सर का इलाज करें: इस दवा के माध्यम से आप पेट के अक्सर का इलाज भी कर सकते हैं यदि किसी व्यक्ति को पेट के अक्सर की समस्या है तो वह इस दवा का उपयोग कर फायदा पा सकता है।

* तेजाब की समस्या में: यदि किसी व्यक्ति को पेट में बहुत ज्यादा एसिड बनता है तो वह इस दवा का उपयोग कर सकता है और फायदा उठा सकता है। क्योंकि इसमें बहुत से ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो कि आपके पेट के तेजाब आपको काफी हद तक कम कर देते हैं जिससे कि आपको गैस से संबंधित परेशानियां होना भी कम हो जाता हैं।

ध्यान दे : कॉम्बिफ्लेम सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* जीईआरडी के दौरान: इस दवा का उपयोग करने से आपको इस प्रकार के समस्या से संबंधित लक्षणों में काफी ज्यादा राहत मिल जाती है। जैसे कि यदि आप इस दवा का उपयोग करते हैं तो आपके सीने में जलन, पेट में जलन, एसिड और गैस आदि की समस्या काफी ज्यादा कम हो जाती है। 

* पेट की समस्याओं में: यदि आप चाहे तो इस दवा का उपयोग पेट से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए कर सकते हैं। जैसे कि यह आपको पेट के कैंसर के लक्षणों को काफी ज्यादा कम कर सकती है और आपकी पेट की सूजन में भी राहत दिलाती है।

एमिफ्रू 40 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

यदि आप इस टैबलेट का सेवन करते हैं तो आपको यकीनन कुछ साइड इफेक्ट झेलने पड़ सकते हैं। नीचे हम आपको यही बताएंगे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से आपको कौन-कौन से साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं। 

Amifru 40 Tablet ke side effects

* ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानी: यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपको ब्लड प्रेशर से जुड़ी हुई बहुत सी समस्याएं होनी शुरू हो जाए। खासतौर से इसे लेने से ब्लड प्रेशर लो होने की समस्या होती है। 

* पेट दर्द की परेशानी: इस दवा का उपयोग करने से आपको पेट दर्द की समस्या हो सकती है।

जानिए :  झंडू बाम के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* सिर दर्द की परेशानी: इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको सिर दर्द रहने की समस्या हो सकती है। यह इसकी आम समस्याओं में गिना जाता है।

* एलर्जी की संभावना: इस दवा का इस्तेमाल करने से एलर्जी होने की संभावना हमेशा हर स्थिति में बनी रहती है। 

* किडनी से जुड़ी समस्याएं: यह एक ऐसी दवा है जो कि आपके शरीर में किडनी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को जन्म दे सकती हैं। इसीलिए आपको इस दवा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा सोच समझकर करना चाहिए।

एमिफ्रू 40 टैबलेट के सेवन करने के तरीके

इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस टैबलेट का सेवन किस प्रकार से किया जाता है। 

Amifru 40 Tablet ke sevan karne ke tarike

* खाने के साथ में: यदि आप इस दवा को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल हमेशा खाने के साथ करना चाहिए।

* पानी के साथ निगले: इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त यह बात याद रखें कि आपको इस पानी के साथ निगल लेना है क्योंकि यह एक टैबलेट के रूप में मौजूद है इसीलिए इसे टैबलेट के रूप में ही खाया जाना चाहिए आपको इस पीसना या कुचलना नहीं है।

यह भी पढ़े : “सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत”

* निर्धारित खुराक में: आपको इस दवा की उतनी ही खुराक लेनी है जितनी की डॉक्टर आपको निर्धारित करता है। ज्यादा मात्रा में लेने पर यह आपको नुकसान पहुंचा सकती है और यदि आप इसे कम मात्रा में लेते हैं तो यह अपना असर नहीं दिखाती।

* पूरा कोर्स करें: इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले ही आपको अपने दिमाग में यह बात बैठा लेनी चाहिए कि आपको इस दवा का पूरा कोर्स करने के बाद ही इसका सेवन करना बंद करना है। यदि आप बीच में इसका सेवन करना बंद कर देते हैं तो आप फिर से अपनी पहले जैसी स्थिति पर पहुंच जाते हैं। 

एमिफ्रू 40 टैबलेट कौन-सी बीमारियों के लिए दी जाती है?

नीचे हम इस पर चर्चा करेंगे कि इस टैबलेट को कौन-कौन सी बीमारियों के लिए दिया जाता है। 

Amifru 40 Tablet kaun see bimariyon ke liye di jati hai

* जुलाब के दौरान: डॉक्टर द्वारा अक्सर इस दवा को जुलाब के दौरान इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। 

* ड्यूडेनल अल्सर में: इस प्रकार के अवसर में भी इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।

* हाई ब्लड प्रेशर: हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी में इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर बढ़ने से आपको जिन भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन सभी बीमारियों के इलाज के लिए भी आपको यह दवा दी जाती है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* दिल से संबंधित रोगों में: यदि किसी व्यक्ति को हृदय से संबंधित किसी भी प्रकार का रोग है तो भी डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं। यदि किसी व्यक्ति को दिल का स्ट्रोक पड़ता है तो भी उसे यह दवा दी जाती है।

* किडनी से जुड़ी परेशानियों में: डॉक्टर द्वारा इस दवा का इस्तेमाल किडनी से जुड़ी विभिन्न परेशानियों में करने की सलाह दी जाती है। ऐसी बहुत सी बीमारी होती है जो किडनी से जुड़ी हुई होती है यदि उनके दौरान आप इस टैबलेट को लेते हैं तो यह आपको फायदा पहुंचा सकती है। हालांकि जरूरत से ज्यादा मात्रा में लेने पर यह किडनी की बीमारियों को जन्म भी दे देती है। 

एमिफ्रू 40 टैबलेट की कीमत

नीचे हम आपको इस टैबलेट की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Amifru 40 Tablet ke keemat

यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दे कि आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। लेकिन आपको दोनों जगह इसकी कीमत में थोड़ा अंतर अवश्य देखने को मिल सकता है। यहां ऑनलाइन में आपको डिस्काउंट मिल जाता है वही ऑफलाइन में आपको शायद ज्यादा डिस्काउंट ना मिल पाए। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : मैक्सट्रा सिरप (Maxtra Syrup) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

* यदि हम आपको इसकी सामान्य कीमत के बारे में बताएं तो इसकी 10 गोली लगभग आपको ₹10 की ही पड़ती है। बाकी आपको इसकी कीमत निकट के किसी फार्मेसी स्टोर से पता करनी चाहिए। क्योंकि इसकी कीमत समय के साथ बदलती रहती है और यह हम अभी के समय की लेटेस्ट कीमत के बारे में बता रहे हैं। यदि आप इस लेख को भविष्य में पढ़ते हैं तो हो सकता है इसकी कीमत बदल चुकी हो। 

एमिफ्रू 40 टैबलेट के बारे में हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संबंधित अपने सुझाव आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह नहीं माना जाए। क्योंकि इस लेख को लिखने के लिए हमने बहुत से स्रोतों से सहारा लिया है। इसीलिए हम इस लेख की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं कर सकते हैं। यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें फिर इसका इस्तेमाल करें।

You may also like

Leave a Comment