Home » एलेग्रा टैबलेट (Allegra Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एलेग्रा टैबलेट (Allegra Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

एलेग्रा टैबलेट एक एंटीहिस्टामाइन टेबलेट होती है जो की काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी भी व्यक्ति के लिए यह ज्यादा आवश्यक होता है कि उसे यह पता हो कि उसे इसका उपयोग कब करना चाहिए, और वह कब-कब इससे लाख प्राप्त कर सकती है। यही कारण है कि इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि आप इस टैबलेट का उपयोग कब कर सकते हैं, इससे क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे, इसके साइड इफेक्ट और कीमत के बारे में भी हम आपको विस्तार से बताएंगे। 

एलेग्रा टैबलेट के फायदे

इस दवा का उपयोग करने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि यदि आप इस टैबलेट को उपयोग करते हैं तो आपको कौन-कौन से फायदे देखने को मिल सकते हैं। नीचे हम आपको इसके सभी फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। 

benefits of Allegra Tablet

* बेहतर नींद के लिए: इस दवा का उपयोग करने से आपकी नींद की गुणवत्ता बहुत ज्यादा बेहतर हो सकती है। इसीलिए यदि आप चाहते हैं कि आप की नींद बेहतर हो तो आपको इस दवा का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। 

* हे फीवर लक्षणों के लिए: इस दवा का उपयोग करने से फीवर के लक्षणों में भी फायदा देखने को मिलता है। इस बुखार के लक्षण में बहुत ज्यादा खांसी, सर्दी, जुकाम आंखों में पानी की समस्या आदि शामिल है।

ध्यान दे : एलेग्रा सिरप (Allegra Syrup) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* एलर्जी के लक्षणों में: यदि आपको अपने शरीर में एलर्जी की कोई लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको तुरंत दवा का सेवन डॉक्टर से परामर्श करने के बाद करना चाहिए। इसमें बहुत ज्यादा बुखार आना, बहुत ज्यादा छींक आना और बहुत ज्यादा खांसी आना आदि शामिल है। 

* कीड़े के काटने पर: अक्सर यदि आपको कोई छोटा कीड़ा काट लेता है तो आपकी स्किन पर सूजन आ जाती है, चकत्ते हो जाते हैं, लालिमा आ जाती है ,खुजली होती है इन सभी समस्याओं से लड़ने के लिए आप इस टैबलेट का इस्तेमाल कर लाभ उठा सकते हैं।

एलेग्रा टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ प्रकार की साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं और उन साइड इफेक्ट से बचने के लिए आपको कुछ प्रकार की सावधानियां बरकने की आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको इन दोनों की ही बारे में बताएंगे। 

safety and side effects Allegra Tablet

  • # एलेग्रा टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

सबसे पहले हम यह जानेंगे कि इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से कौन-कौन से साइड इफेक्ट्स होते हैं। 

* थकान का अनुभव: इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको बहुत ज्यादा थकान का अनुभव हो सकता है। इसीलिए आपको इस दवा का इस्तेमाल तब करना चाहिए जब आप आराम करने जा रहे हो।

* उल्टियां लगने की समस्या: काफी हद तक संभव है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको उल्टियां लग जाए इसीलिए आपको इसका इस्तेमाल सोच समझकर डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए।

* सोने में परेशानी: यह इस दवा के आम से साइड इफेक्ट में गिना जाता है। हो सकता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको सोने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़े।

* सिर दर्द की परेशानी: इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद अक्सर मरीज ने सिर दर्द की परेशानी का सामना किया है और यह शिकायत की है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से उन्हें बहुत ज्यादा सिर दर्द रहने लगा है इसीलिए यह भी इसके आम से साइड इफेक्ट्स में ही गिना जाता है। 

* दस्त की समस्या: हो सकता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको दस्त लग जाए क्योंकि यह इस दवा के आम साइड इफेक्ट्स का हिस्सा है।

  • # एलेग्रा टैबलेट के इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां 

नीचे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आपको इस टैबलेट की साइड इफेक्ट से बचने के लिए कौन-कौन से सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। 

* एक्सपायरी डेट देखें: सबसे पहले आपको इसकी एक्सपायरी डेट की जांच कर लेनी चाहिए। एक्सपायरी डेट दवाई इस्तेमाल करने पर आपको गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

* निर्धारित खुराक: आपको इस दवा की उतनी ही खुराक लेनी चाहिए जितनी की डॉक्टर आपको निर्धारित करता है जरूरत से ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करने पर यह साइड इफेक्ट दिखा सकती है।

 एलेग्रा टैबलेट को कैसे और कब लेना चाहिए?

किसी भी दवा को लेते वक्त यह ज्यादा आवश्यक होता है कि हमें यह पता हो कि उसे इस दवा का उपयोग कैसे और कब करना है। नीचे हम आपको यह बताएंगे कि आपको इस टैबलेट का उपयोग कब करना है और किस प्रकार से करना है। 

how and when should Allegra Tablet be taken

  • # एलेग्रा टैबलेट को कैसे लेना चाहिए?

पहले हम यह जानेंगे कि इस टैबलेट को कैसे लिया जाना चाहिए। 

* पानी के साथ इस्तेमाल: आपको इस दवा को टैबलेट के रूप में पानी के साथ निगल लेना चाहिए आपको इस पीस कर या कुचलकर इसका चूरा नहीं बनाना चाहिए।

* डॉक्टर के बताए अनुसार: हमेशा यह कहा जाता है कि आपको इस दवा का इस्तेमाल उसी तरह करना चाहिए जिस तरह की डॉक्टर आपको करने की सलाह देता है।

दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त करे : 

अल्केम टैबलेट (Alkem Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

 अल्कामैक्स एमबी6 सिरप (Alkamax MB6 Syrup) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

पुनर्नवासावा सिरप का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

ALL 9 टैबलेट के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

 विगोर 100 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

अल्कोफ डीएक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

  • # एलेग्रा टैबलेट को कब लेना चाहिए? 

नीचे हम यह जानेंगे कि आपको इस टैबलेट का सेवन कब करना चाहिए। 

* बता दे कि आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल तब करना चाहिए जब डॉक्टर आपको इसे इस्तेमाल करने की सलाह देता है और यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको इसे किस समय पर लेना चाहिए तो इस दवा को आपको नियमित रूप से निर्धारित समय पर लेना चाहिए आपको रोज से अलग-अलग वक्त पर नहीं लेना चाहिए। 

* अधिकतर यह सलाह दी जाती है कि आपको इसका इस्तेमाल सुबह के समय में करना चाहिए जिससे कि आपके पूरे दिन में किसी प्रकार की एलर्जी के लक्षण अपने शरीर में दिखाई ना दे।

एलेग्रा टैबलेट की कीमत

यदि आप इस दवा को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह भी आवश्यक है कि आप इसकी कीमत के बारे में विस्तार से जान लें। नीचे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इसकी कीमत क्या है।

cost of Allegra Tablet

* सबसे पहले हम आपको यह स्पष्ट कर दे कि आप चाहे तो इस दवा को ऑनलाइन खरीद सकते हैं और चाहे तो आप इसे ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। दोनों की कीमत में आपको थोड़ा बहुत फर्क देखने को अवश्य मिल सकता है। 

* हालांकि इस टैबलेट की सटीक कीमत के बारे में हमारे पास कोई अंदाजा नहीं है लेकिन फिर भी आपको इसकी 10 टेबलेट के लिए लगभग 175 से 240 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यह इसकी सामान्य कीमत है यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको किसी निकट के फार्मेसी स्टोर पर जाकर इसे खरीदना चाहिए और वहीं से इसकी कीमत पता करनी चाहिए।

एलेग्रा टैबलेट के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। यदि इस लेख से जुड़े अपने सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो वह भी आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। लेकिन यह लेख एक चिकित्सा लेख नहीं है। क्योंकि हमने इसे बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसीलिए यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment