Home » अल्कासोल सिरप (Alkasol Syrup) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

अल्कासोल सिरप (Alkasol Syrup) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

दोस्तों मनुष्य को आज बहुत सी बीमारी ने घेर लिया है। इनमें से बहुत सी बीमारी तो बदलते लाइफस्टाइल के कारण होती है तो बहुत सी अच्छा खाना ना मिल पाने के कारण।

कुछ बीमारियां ऐसी भी होती है जो की खराब पानी या फिर दूषित पानी पीने से होती है खासकर कि यदि पथरी जैसे रोग की बात की जाए तो वह खराब पानी को पीने से ही होती है। जी हां चूने वाले पानी को पीने से मनुष्य के पेट में पथरी होने की समस्या बहुत ही आम समस्या में से एक है।

अक्सर जब मनुष्य को पता चलता है कि उसे पथरी हो गई है तो वह डर जाता है क्योंकि पथरी का एकमात्र इलाज ऑपरेशन ही माना जाता है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको पथरी की एक दवा अल्कासोल सिरप के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए शुरूआत करते हैं आज के इस लेख की।

अल्कासोल सिरप के उपयोग व फायदे

ऊपर हम आपको बता ही चुके हैं कि यह पथरी के इलाज में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सिरप है। आइए इसके कुछ सामान्य उपयोगो के बारे में नीचे जान लेते हैं।

Alkasol-Syrupke-upyog-se-labh

  • आप इस सिरप को गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस सिरप को पीने से गाउट की समस्या का भी हल हो जाता है।
  • यह आपके शरीर में यूरिक एसिड को बनने से रोक देता है जिससे कि आपको गठिया के दौरे नहीं पड़ते।
  • इस सिरप का इस्तेमाल मूत्र पथ में इंफेक्शन होने की स्थिति में भी किया जा सकता है। इसमें बहुत सी स्थितियां शामिल है जैसे कि मूत्र मार्ग में सूजन आ जाना। ऐसी स्थिति में आपको पेशाब करने में दर्द होगा,  पेशाब कम आएगा साथ ही पेशाब करते वक्त जलन भी होगी।
  • रीनल ट्यूबलर एसिडोसिस (आरटीए) के लिए भी आप इस दवा को ले सकते है।

हो सकता हैं कि इसके अलावा भी इस सिरप के और उपयोग हो। जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं फिलहाल हमारे पास इतनी ही जानकारी उपलब्ध है। इसके अन्य उपयोगों के लिए आप किसी डॉक्टर से पूछ सकते हैं।

इसके आलावा आप यहाँ पर Khadirarishta Syrup uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिल कर सकते है और दवाइयों के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।

अल्कासोल सिरप के दुष्प्रभाव

अब जब हम इस सिरप के उपयोगों के बारे में जा चुके हैं तो आइए इसके सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर भी एक बार नजर डाल लेते हैं।

Alkasol-Syrup-ke-nuksan

  • इस सिरप का इस्तेमाल करने से मनुष्य को भयंकर पेट दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
  • कुछ मरीजों में इस सिरप को पीने के बाद उल्टी होते हुए भी पाया गया है।
  • इस सिरप को लेने से बहुत से मरीज को मतली जैसी स्थिति हो गई है।
  • जब व्यक्ति इस सिरप को पी लेता है तो उसे बहुत अधिक थकान का अनुभव होता है।
  • इस सिरप को पीने के बाद व्यक्ति को बार-बार पेशाब जाने की समस्या भी हो जाती है। 

यदि आपको यह दुष्प्रभाव झेलने पड़ रहे हैं और यह काफी लंबे समय से ठीक नहीं हो रहें तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है।

अल्कासोल सिरप का इस्तेमाल किन दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए?

बाजार में आपको विभिन्न प्रकार की दवाइयां मिलेगी। लेकिन इनमें से कुछ दवाइयां ऐसी है जिनके दौरान यदि इस सिरप का इस्तेमाल भी कर लिया जाए या जिनके साथ इस सिरप का इस्तेमाल गलती से भी कर लिया जाए तो आपको बहुत ज्यादा हानि देखने को मिल सकती है।

नीचे जिन दवाओं की सूची दी गई है उनके साथ इस सिरप का इस्तेमाल करने पर आपको मध्यम साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है।

  • क्विनिडाइन
  • नैटकार्डिन 100एमजी टैबलेट 10एस
  • क्विनिडाइन टैबलेट 10S
  • एम्फ़ैटेमिन
  • एम्फेटामाइन टैबलेट
  •  इफेड्रिन 
  • कैडिफाइलेट अमृत
  • एफिप्रेस इंजेक्शन
  • ज़ोरेक्स 250 टैबलेट ईआर
  • ज़ोरेक्स 500 टैबलेट ईआर
  • टेट्रासाइक्लिन
  • रेस्टेक्लिन 500 कैप्सूल
  • रेस्टेक्लिन 250 कैप्सूल
  • टेट्रालैब 250 कैप्सूल
  • टेट्रासाइक्लिन कैप्सूल

इतना ही नहीं बल्कि आप यहाँ पर लिव 52 सिरप के फायदे के बारे में विशेष प्रकार की रहस्यमई जानकारी के बारे में अध्यन कर सकते है।

अल्कासोल सिरप का इस्तेमाल कौन सी बीमारियों के दौरान नहीं करना चाहिए?

कुछ बीमारियों के दौरान यदि मरीज इस दवा का इस्तेमाल कर लेता है तो उसकी स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है। जी हां बहुत सी बीमारियों के दौरान इस सिरप का इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स होते हैं। 

Alkasol Syrup ka isemaal kin bimariyon me nahi karna chahiye

  • एडिमा वाले मरीज को इस सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • जिस व्यक्ति को ड्रग एलर्जी है उसे भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: अशोकारिष्ट सिरप

अल्कासोल सिरप के विकल्प

बाजार में आपको अल्कासोल सिरप के बहुत से विकल्प मिल जाएंगे। लेकिन यहां पर हम इस ओर आपका ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे की किसी भी दवा के विकल्पों का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि इनमें बहुत से तत्व अलग हो सकते हैं नीचे हम आपको इस सिरप के विकल्प के नाम बताने जा रहे हैं। 

  • एल्केरेट लिक्विड 
  • सिट्राल्का लिक्विड 200 एमएल 
  • अल्कासोल ओरल सॉल्यूशन शुगर फ्री 100 मिली 
  • अल्कासोल ओरल सॉल्यूशन शुगर फ्री 200 मिली 
  • सिटल लिक्विड 
  • सिटल लिक्विड शुगर फ्री 
  • इंटाल्का सिरप 

अल्कासोल सिरप का काम करने का तरीका

यदि आप इस दवा के उपयोग से ज्यादा और भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप इसके काम करने के तरीके के बारे में भी जान ले। 

Alkasol Syrup ka kaam karne ka tareeka

एक यूरिन अल्कलाइजर अल्कोसोल सिरप आपके पेशाब में पीएच की मात्रा को बढ़ा देता है। जिससे कि इसमें अमल की मात्रा कम हो जाती है जिससे की किडनी में मौजूद एक्स्ट्रा यूरिक एसिड बाहर आ जाता है।

यही कारण है कि यह आपको गठिया और किडनी स्टोन से बचाव में मदद करता है। इसीलिए इस सिरप के मुख्य इस्तेमाल आपको गठिया बाई से बचाना और किडनी के स्टोन से बचाना है।
ध्यान दें: अर्जुनारिष्ट सिरप

अल्कासोल सिरप के सेवन से सावधानियां

इस सिरप को इस्तेमाल करते वक्त मनुष्य को कुछ सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए जिससे कि वह किसी भी हानिकारक दुष्प्रभाव से बचा रहे। यदि आप नीचे दी गई स्थिति में इस दवा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो इससे आपकी स्थिति बिगड़ सकती हैं

Alkasol-Syrup-sevan-se-saavdhaniyan

फेफड़े की समस्या वाले व्यक्ति को इस सिरप का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर और डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

  • हालांकि हम यह बता चुके हैं की दवा का इस्तेमाल गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए किया जाता है। लेकिन यदि आप गुर्दे की किसी अन्य बीमारी से भी ग्रसित है तो इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह हम नहीं देते हैं। 
  • दिल के रोग से ग्रसित व्यक्ति को भी इसके इस्तेमाल से हल्का हानिकारक प्रभाव देखना पड़ सकता है। 
  • यदि आप एडिमा की बीमारी से ग्रसित है तो इस दवाई का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करें।
  • यदि आपका सोडियम और पोटेशियम का स्तर उच्च है तो आपको इसका सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है 
  • यदि आपको किसी ड्रग से एलर्जी है तो इस दवाई का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है।

आप यहाँ पर दवाइयों से जुडी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष

यहां पर हम यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अलकासोल सिरप के बारे में लिखे गए हमारे इस लेख में किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं की गई है। किसी भी दवा का इस्तेमाल प्रत्येक व्यक्ति पर भिन्न भिन्न असर कर सकता है इसीलिए किसी भी दवाई का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें।निष्कर्ष

You may also like

2 comments

Anil फ़रवरी 5, 2024 - 6:20 अपराह्न

Alkasol Syrup के बारे में हमने यह जाना है कि इस सिरप के इस्तेमाल से गुर्दे में होने वाली पथरी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि इस सिरप के इस्तेमाल से किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं होगा और आती हम यह भी जानना चाहते हैं कि इस सिरप का इस्तेमाल कितने समय तक करने से हम पथरी की समस्या से पूरी तरह नहीं जा पा सकते हैं?

Reply
Mahima अप्रैल 16, 2024 - 5:20 अपराह्न

Alkasol Syrup के बारे में अपने यहां पर बताया है कि इस सिरप के उपयोग से गुर्दे में होने वाली पथरी की समस्या से निजात पाई जा सकती है हम जानना चाहते हैं कि 16 एमएम की पथरी की भी क्या इस सिरप की सहायता से बाहर निकल जा सकती है ?

Reply

Leave a Comment