Home » अल्कामैक्स एमबी6 सिरप (Alkamax MB6 Syrup) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

अल्कामैक्स एमबी6 सिरप (Alkamax MB6 Syrup) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

अल्कामैक्स एमबी6 सिरप, जो की एक आयुर्वेदिक सिरप है और अच्छा माना जाता है। उसी के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ हम यह लेख लिख रहे हैं। यह सिरप आमतौर पर पेट से संबंधित समस्याओं का अंत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है हालांकि इसके और भी बहुत से उपयोग है। आपको इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते है। यहां हम आपको इसके उपयोग, प्रतिदिन खुराक और कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

अल्कामैक्स एमबी6 सिरप के उपयोग और फायदे जानिए

यह तो हम आपके ऊपर ही बता देते हैं कि यह एक आयुर्वेदिक सिरप है इसे पूर्ण रूप से आयुर्वेद तरीके से तैयार किया गया है। अब आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि आयुर्वेदिक रूप से तैयार किए गए इस सिरप के उपयोग और फायदे क्या क्या है। तो आइए नीचे इन दोनों पर ही चर्चा करते हैं।

know the uses and benefits Alkamax MB6 Syrup

  • पहले इस सिरप के उपयोग पर चर्चा करते हैं।

* पाचन शक्ति को बढ़ाएं: यदि आपकी पाचनशक्ति कमजोर है और आपको खाना ठीक से नहीं पच पाता तो आप इस सिरप का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह आपकी पाचन शक्ति को मजबूत कर सकता है। 

ध्यान दे : न्यूरोकाइंड-प्लस आरएफ टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* पेट से संबंधित समस्याओं का अंत करें: यदि आपको अक्सर पेट से संबंधित समस्याएं बनी रहती हैं तो यह उनका भी अंत कर सकता है।

–यह गैस और अपच की समस्या को दूर करने के लिए जाना जाता है।

पेट दर्द में भी यह आपको राहत पहुंचा सकता है।

  • आइए अब इस सिरप से होने वाले फायदों पर एक नजर डालते हैं।

* पाचन से संबंधित समस्याएं खत्म करें: इस सिरप में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो की पाचन से संबंधित आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए जाने जाते हैं।

अल्कामैक्स एमबी6 सिरप के साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

वैसे तो आयुर्वेद दवाइयां से साइड इफेक्ट होने की संभावना बहुत कम होती है। लेकिन फिर भी इस सिरप के इस्तेमाल से आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। नीचे हम आपको इसके साइड इफेक्ट्स और उनसे बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां दोनों के ही बारे में बताएंगे। 

safety and side effects Alkamax MB6 Syrup

  •  आइए पहले जानते है कि इस सिरप से कौन-कौन सी साइड इफेक्ट होते हैं।

* एलर्जिक प्रतिक्रिया: यह काफी हद तक संभव है कि इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको किसी प्रकार की एलर्जी का सामना करना पड़े क्योंकि जरूरी नहीं है कि इसमें मौजूद सभी तत्व आपके लिए फायदेमंद हो।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : पुनर्नवासावा सिरप का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* पेट से संबंधित विभिन्न समस्याएं: यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पेट से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

–इसका अत्यधिक इस्तेमाल करने से आपको उल्टियां लग सकती हैं। 

आप यह भी पढ़ सकते है : विगोर 100 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

–हो सकता है जरूरत से ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से आपको दस्त भी लग जाए।

–अक्सर मरीज ने इस सिरप का इस्तेमाल करने के बाद पेट में सूजन की समस्या का सामना किया है।

–वैसे तो इसका इस्तेमाल पेट दर्द की समस्या के लिए किया जाता है लेकिन यदि आप इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं आपके पेट दर्द ही देखने को मिलेगा।

  •  आइए अब यह जानते है कि आपको इस सिरप का इस्तेमाल करते वक्त कौन-कौन सी सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है।

* गर्भवती महिलाएं डॉक्टर से परामर्श करें: गर्भवती महिला को इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा ही डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। 

जानिए : स्पोरिडेक्स एएफ 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* एक्सपायरी डेट की जांच करें: यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको पहले एक्सपायरी डेट की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए।

* स्तनपान के दौरान: यदि आप स्तनपान कराने वाली माता है और इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आपको पहले विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।

* दवाओं के साथ रिएक्शन: किसी भी दवा के साथ इस सिरप को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए क्योंकि बहुत सी दवाओं के साथ इस्तेमाल किए जाने के दौरान यह सिरप आपको परस्पर क्रिया दिखा सकता है।

* शराब के साथ इंटरेक्शन: हो सकता है कि यह सिरप शराब के साथ परस्पर क्रिया दिखाता हो इसीलिए यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको शराब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि लगभग सभी दवाइयां शराब के साथ परस्पर क्रिया दिखाया करती है। 

अल्कामैक्स एमबी6 सिरप की सही खुराक

correct dosage of Alkamax MB6 Syrup

अक्सर व्यक्ति इस सोच में रहता है कि उसे किस दवा की कितनी खराब लेनी है। वैसे अधिकतर मामले में यह डॉक्टर बता देता है लेकिन यदि आप डॉक्टर से पूछना भूल गए हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस सिरप को लेने की सही खुराक है तो हम आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि किसी भी दवा बहुत से कारक पर निर्भर करती है। जैसे कि मरीज की आयु क्या है, मरीज की स्थिति क्या है और यदि एक ही दवा का इस्तेमाल एक से अधिक रोगों के उपचार के लिए किया जाता है तो यह और ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि प्रत्येक रोग में खुराक की मात्रा अलग-अलग हो सकती है।

यह भी पढ़े : अल्फू टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

इसीलिए इस सिरप की खुराक के बारे में हम आपको नहीं बता सकते। यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसकी सही और उचित खुराक कोई विशेषज्ञ ही बता सकता है।

अल्कामैक्स एमबी6 सिरप की कीमत

Alkamax MB6 Syrup cost

यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि इसकी कीमत क्या है। तो बता दे कि इसकी सटीक कीमत का अंदाजा लगा पाना या फिर इसकी वर्तमान कीमत के बारे में बता पाना हमारे लिए संभव नहीं है। लेकिन हम आपको इसकी सामान्य कीमत के बारे में अवश्य बता सकते हैं। यदि आप इसकी 200 एमएल की बोतल खरीदने जाएंगे तो आपको लगभग ₹230 की कीमत अदा करनी पड़ती है। लेकिन बता दे कि यह कीमत समय पर बदलती रहती है इसीलिए आपको इसकी सही कीमत तभी पता चलेगी जब आप इसे बाजार में लेने के लिए जाएंगे।

अल्कामैक्स एमबी6 सिरप को कब लेना चाहिए?

यदि आपके मन में भी यह प्रश्न उठ रहा है कि आपको इस सिरप का इस्तेमाल कब करना चाहिए या फिर आपको इस सिरप को कब लेना चाहिए। तो आइए हम आपकी जिज्ञासा को और ना बढ़ाते हुए इस प्रश्न का उत्तर आपको दे देते हैं।

जानिए :  मेट्रोगिल 200 mg टैबलेट (Metrogyl 200 mg Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* आपको इस सिरप का इस्तेमाल सिर्फ उस वक्त करना चाहिए जब डॉक्टर आपको इसे लेने की सलाह देते हैं।

* आपको ऐसी सिरप का इस्तेमाल उसे वक्त पर करना चाहिए जिस वक्त पर डॉक्टर आपको लेने की सलाह देते हैं। इसकी निर्धारित खुराक में इसे लेना चाहिए और सबसे बड़ी बात इसे नियमित रूप से एक ही समय पर लिया जाना चाहिए। 

अल्कामैक्स एमबी6 सिरप के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। यदि आप इस लेख में कुछ शामिल करना चाहते हैं तो वह भी आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। लेकिन क्योंकि इस लेख को हमने विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है तो हम यहां पर यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह लेख किसी भी प्रकार का चिकित्सा लेख नहीं है और इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment