Home » अल्बेंडाजोल टैबलेट (Albendazole Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

अल्बेंडाजोल टैबलेट (Albendazole Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Sheetal Verma

आपमें से कुछ लोगों को अपने स्कूल की यह बात तो अवश्य याद होगी कि स्कूल के दिनों में स्कूल में आपको हर महीने या फिर कुछ समय के अंतराल पर एक गोली खिलाई जाती थी।

उस वक्त शायद आप इस गोली को नहीं जानते होंगे लेकिन अब हम इस गोली का नाम जान चुके हैं। जी हां, यहां पर हम अल्बेंडाजोल टैबलेट की बात कर रहे हैं जो कि बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी होती है।

आज के इस लेख में हम आपको इस गोली के उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए शुरू करते है अल्बेंडाजोल टैबलेट पर लिखा गया यह लेख।

अल्बेंडाजोल टैबलेट क्या है – (What is Albendazole Tablet In Hindi)

हॅलो ! आज हम Albendazole Tablet इस टॅब्लेट का उपयोग, Albendezole टॅबलेट कैसे और कब लें, Albendezole टॅबलेट के नुकसान बारे में जानकारी देने वाले हैं Albendezole यह टॅब्लेट डाॅक्टर द्वारा मरिजों को पेट के कीड़े नष्ट करने के लिए, परजीवी संक्रमण बिमारियों के लिए दी जाती हैं ।

tablet uses in hindi - हिंदी में दवा की पूरी जानकारी

डाॅक्टर मरीज की आयु , लिंग , अन्य शारीरिक बिमारियां इनको ध्यान में रखकर कौनसी मात्रा में दवाई लेनी हैं यह बताते हैं । अल्बेंडाजोल (Albendazole) एक प्रमुख एंथेलमिंथिक दवा है जिसका कीटाणुओं के संक्रमण को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है।

अल्बेंडाजोल कई प्रकार के कीटाणुओं के खिलाफ कार्य करती है ।‌ यह दवा बहुत प्रकार के कीटाणुओं को नष्ट करने का कार्य करती है और उनके प्रजनन प्रक्रिया को रोकती है। इस पोस्ट में हम आपको Albendezole टॅबलेट के बारे में विस्तार में बताने वाले हैं। हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े।

यदि आप Azithromycin 500 Uses in Hindi पढ़ना चाहतें है तो यहाँ क्लिक करके Azithromycin 500mg की पूरी जानकारी हिंदी में ले सकते है ।

अल्बेंडाजोल का उपयोग – (Albendazole Tablet Uses in Hindi )

अल्बेंडाजोल (Albendazole) एक प्रमुख एंथेलमिंथिक दवा है जिसका कीटाणुओं के संक्रमण को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है।अल्बेंडाजोल कई प्रकार के कीटाणुओं के खिलाफ कार्य करती है ।‌

इसके अलावा आप यहां पर क्लिक करके डेरिफिलिन टॅबलेट के उपयोग, फायदे बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

यह दवा बहुत प्रकार के कीटाणुओं को नष्ट करने का कार्य करती है और उनके प्रजनन प्रक्रिया को रोकती है जैसा की हम बता चुके हैं कि यह एक कृमि नाशक दवा है। मतलब कि यह आपके शरीर में कीड़ों और उनके लार्वा को पनपने से रोकती हैं

अल्बेंडाजोल टेबलेट के मुख्य उपयोग -(Main uses of Albendazole Tablet In Hindi)

  • टेपवर्म होने पर इस दवा का उपयोग करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को पेट में कीड़े हो गए हैं तो वह इस दवा का सेवन कर सकता है।
  • इस दवा को तब भी इस्तेमाल किया जाता है जब किसी व्यक्ति को परजीवी संक्रमण हुआ हो।
  • इस टैबलेट का इस्तेमाल पैरासिटिक वर्म संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है।
  • इस दवा का उपयोग डॉग टेपवर्म से लड़ने के लिए भी किया जाता है।

अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस दवाई का उपयोग और किन मामलों में किया जाता है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि इस दवा का उपयोग और दवाइयां के साथ किया जाता हो इस बारे में सही जानकारी डॉक्टर ही उपलब्ध करा सकता है। अभी हाल ही में हुई रिसर्च में इस दवा के और बहुत से उपयोगों को भी मंजूरी दे दी गई है

इसके अलावा आप यहां पर aspirin tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अल्बेंडाजोल टॅबलेट कब और कैसे ले – (When and How to Take Albendazole Tablet in Hindi)

अल्बेंडाजोल (Albendazole) यह एक टॅबलेट है जिसका उपयोग मनुष्य के शरीर में हुए पारजीवी संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस टॅबलेट का उपयोग किसी विशेष संक्रमण के लिए किया जाता है ।

tablet dosage per day

इसलिए इस टॅबलेट का उपयोग करने से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें । अब हम आपको Albendazole टॅबलेट कब और कैसे लेनी चाहिए यह बताते हैं।

अल्बेंडाजोल टॅबलेट लेने का तरीका आपके मरीज का स्वास्थ्य, आयु, वजन, शरीर में और कोई शारीरिक बीमारी और रोग के प्रकार पर निर्भर करेगा। डाॅक्टर इन सभी बातों का निरीक्षण करके आपको सही मात्रा में टॅबलेट लेने की सलाह देंगे । डाॅक्टर दिन में एक या दो बार टॅबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं ।

अल्बेंडाजोल टॅबलेट का सेवन आमतौर पर खाने के साथ किया जाता है। लेकिन आपको सबसे पहले डाॅक्टर की सलाह लेनी हैं और आपको जिस तरह से डाॅक्टर यह टॅबलेट लेने की सलाह देंगे उसी तरीके से आपको यह टॅबलेट लेनी हैं ।

संक्रमण का प्रकार देखकर डाॅक्टर आपको यह दवा कितने दिनों तक लेनी होगी, इसकी सलाह देंगे। डाॅक्टर आपको 6 या 28 दिन तक यह टॅबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। इस टॅबलेट का सेवन करने के बाद प्रभाव दिखने में कुछ समय लग सकता है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर enteroquinol tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

अलबेंडाज़ोल टॅबलेट से संबंधित सावधानियां – (Precautions related to Albendazole Tablet In Hindi)

अगर आप गर्भवती हैं तो पहले डाॅक्टर की सलाह लें । इसके बाद ही इस टॅबलेट का प्रयोग करें ।‌

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

अगर आप स्तनपान कर रही हैं तभी भी आपको सावधानी रखनी चाहिए।‌ स्तनपान के काल में भी डाॅक्टर से पुछकर ही इस टॅबलेट का सेवन‌ करें ।

यह भी पढ़े: Lariago tablet uses in hindi

अलबेंडाज़ोल टॅबलेट के नुकसान – (Albendazole Side Effects in Hindi)

इस दवा का उपयोग जिस तरह से डॉक्टर कहेंगे उसी तरह से उसी मात्रा में और उसी समय पर किया जाता है । कुछ लोगों को अलबेंडाज़ोल खाने से संबंधित कुछ नुकसान या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

fayde aur nuksaan in hindi

ये साइड इफेक्ट्स इस प्रकार के हो सकते हैं (Albendazole side effects in hindi):

  • पेट दर्द या ऊपरी पेट में दर्द
  • उलटी
  • पेट की गैस
  • अपचन
  • त्वचा में खुजली
  • चक्कर आना
  • भुख कम लगना

These are some of the side effects due to albendazole explained in hindi. अगर आपको अलबेंडाज़ोल या किसी भी दवा के सेवन के बाद किसी भी ऐसे तरह की गंभीर समस्या होती है, तो आपको तुरंत डाॅक्टर के पास जाना चाहिए।

ध्यान दें: Atorvastatin 10 mg uses in hindi

अल्बेंडाजोल टैबलेट के विकल्प

बाजार में अल्बेंडाजोल टैबलेट के विकल्प भी मौजूद है। जो इस दवा के न मिलने पर लिए जा सकते है। नीचे हम आपको इसके सभी विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं।

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • वोमिबैन 400 एमजी टैबलेट (ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा)
  • ज़ीबी टैबलेट (सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा)
  • सेज़ोल 400 mg टैबलेट (जेनिथ हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा)
  • ज़ेरोवोर्म एडी 400 mg टैबलेट (अल्फा फार्मास्यूटिकल्स द्वारा)
  • बेन्डेक्स 400 टैबलेट (सिप्ला लिमिटेड द्वारा)
  • हेल्मिक्स 40 0mg टैबलेट (यूनी-सैन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा)
  • लेवार्म 400 mg टैबलेट (लेक्सस ऑर्गेनिक्स द्वारा)
  • बेन्डकेयर 400 mg टैबलेट (वी केयर बायोटेक द्वारा)
  • वॉर्मज़िप 400mg टैबलेट (इंग्लिश हेल्थकेयर द्वारा)
  • थियोवोर्म 400 mg टैबलेट (थियोन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा)
  • नबेंड 400 mg टैबलेट (क्रेमर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • अल्बैक्सी टैबलेट (सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा)
  • स्टेहेप्पी एल्बेंडाजोल 400 एमजी टैबलेट (सर्वगुण औषधि प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • बैनेक्स 400 एमजी टैबलेट (जेफायर मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • जेडटीएल 400 टैबलेट (एल्डर लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा)
  • अल्टबर्न 400 mg टैबलेट (स्मायण हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • एसएल 400 एमजी टैबलेट (फाइन काइंड ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स द्वारा)
  • बेंज़ोल 400 टैबलेट (प्रोटेक टेलीलिंक्स द्वारा)
  • ड्रक्सवेर टैबलेट (डीआर बेस्ट फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • ज़ोल्बी 400 mg टैबलेट (मोरपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा)
  • एल्बेमैक 400 mg टैबलेट (त्रिमक लाइफसाइंसेज द्वारा)
  • एबी डोल 400 एमजी टैबलेट (ऐश्वर्या हेल्थकेयर द्वारा)
  • किन्ज़ोल 400 mg टैबलेट (सिम्बायोसिस फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • ऐल्बैक्ट 400 mg टैबलेट (ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा)
  • एक्स वर्म प्लस 400 एमजी टैबलेट (सिप्ला लिमिटेड द्वारा)
  • सिडोज़ 400 mg टैबलेट (एम्सी फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • एएल जेएम 400 mg टैबलेट (जेएम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • मैटवार्म 400 mg टैबलेट (मैटिश हेल्थकेयर द्वारा)
  • अलवोर्म 400 mg टैबलेट (मेडोफार्म द्वारा)
  • एल्बेनम 400 mg टैबलेट (श्रेया लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • मोनोवोर्म 400 mg टैबलेट (ज़ी क्योर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • सीआइ बेंड 400 एमजी टैबलेट (सियान हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • अल्बानिया 400 एमजी टैबलेट (एस्ट्रिका बायोमेडिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • अल्जारिस 400 एमजी टैबलेट (अज़ारिस फार्मा द्वारा)
  • बी ज़ोल 400 mg टैबलेट (अर्वंतिस फार्मास्यूटिकल्स द्वारा)
  • मी 400 एमजी टैबलेट (ब्लू स्टार लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • हायमिन 400 mg टैबलेट (इंट्रा लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • मार्कबेंड 400 mg टैबलेट (एलिक्सिर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा)
  • कॉम्बैनट्रिन ए 400 mg टैबलेट (फाइजर लिमिटेड द्वारा)

शायद आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है।

निष्कर्ष – (Conclusion)

वैसे तो यह दवाई बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है और जैसे कि हम पहले ही बता चुके हैं कि यह दवाई आपको स्कूल के दिनों के दौरान भी खिलाई जाती थी इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है।

फिर भी हम आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम किसी भी दवा के बारे में लिखे गए लेख की पुष्टि नहीं करते हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लेना ही उचित होगा क्योंकि आपकी समस्या का सही कारण और इलाज एकमात्र डॉक्टर ही दे सकता है।

इस पोस्ट में हमने आपको Albendezole इस टॅब्लेट का उपयोग , Albendezole टॅबलेट कैसे और कब लें , Albendezole टॅबलेट के नुकसान इसके बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

FAQ on Albendazole in Hindi – अल्बेंडाजोल से जुड़े सवाल व् उनके ज़वाब

1) Albendezole इस टॅब्लेट का उपयोग किस बिमारी के लिए किया जाता है ?

Ans – Albendezole इस टॅब्लेट का उपयोग पेट के कीड़े नष्ट करने के लिए , परजीवी संक्रमण ऐसी बिमारियों को ठिक करने के लिए किया जाता है ।

2) क्या गर्भावस्था और स्तनपान करते समय ‌‌Albendezole टॅबलेट का सेवन करना सुरक्षित हैं ?

Ans – गर्भावस्था और स्तनपान करते समय ‌‌Albendezole टॅबलेट का सेवन करना सुरक्षित हैं की नहीं इसके बारे में आपको डाॅक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए ।

3) क्या Albendezole इस टॅब्लेट के साइड-इफेक्ट भी होते हैं ?

Ans – हां । Albendezole इस टॅब्लेट के साइड-इफेक्ट भी होते हैं ।

4) क्या Albendezole इस टॅब्लेट का उपयोग करने से किटाणु मर जाते हैं ?

Ans – हां । Albendezole इस टॅब्लेट का उपयोग करने से किटाणु मर जाते हैं ।

You may also like

36 comments

Bablu जून 30, 2023 - 7:24 अपराह्न

आप ने अल्बेंडाजोल पर काफी अच्छी जानकारी शेयर करी है जैसे इस दवाई का प्रयोग पेट के कीड़े मारने के लिए किया जाता है क्या आप इस दवाई का कोई विकल्प भी शेयर कर सकते हैं अगर करते हैं तो यह काफी महत्वपूर्ण जानकारी सिद्ध होगी इतनी अच्छी जानकारी हिंदी में किसी भी वेबसाइट में मैं प्राप्त नहीं कर पाया जो कि आप ने कर दिखाया. बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स हैं जो अल्बेंडाजोल के बारे में बताती हैं परंतु वह सब इंग्लिश में ही व्याख्यान करती हैं मैं कुछ ऐसा ढूंढ रहा था जो मुझे हिंदी में अल्बेंडाजोल के बारे में बता सके आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Reply
प्रणव जुलाई 9, 2023 - 7:15 अपराह्न

एल्बेंडाजोल बहुत ही महत्वपूर्ण दवा है जो कि वयस्क और बच्चों दोनों के लिए काम में आए जाती है इसका घर पर होना अति आवश्यक है क्योंकि यह पेट के कीड़े मारने में बहुत ही लाभप्रद है जो कि बच्चों की एक आम बीमारी है

Reply
Gulshan जुलाई 14, 2023 - 6:30 अपराह्न

एल्बेंडाजोल 500mg आई पी क्या है और यह सिर्फ से किस प्रकार अलग है

Reply
Rajkumar जुलाई 24, 2023 - 2:36 अपराह्न

अल्बेंडाजोल का उपयोग करने से हमे बहुत फायदे होते है यह दवाई पेट के कीड़े मरने में बहुत ही ज्यादा सहायक है और मैने इसके बारे में जानना चाहता था जो आपकी इस वेबसइट की वजह से संभव हो पाया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद है आपका

Reply
Shamsher singh जुलाई 24, 2023 - 2:41 अपराह्न

बहुत ही सुंदरता से आपने अल्बेंडाजोल दवाई का पूरा व्याख्यान दिया है ।आपने जो उपयोग इस दवा के बताए हैं काफी लाभप्रद है और मददगार है शेयर करने के लिए धन्यवाद

Reply
Suman जुलाई 27, 2023 - 4:33 अपराह्न

अल्बेंडाजोल दवाई का उपयोग करते समय यदि किसी तरह के परहेज रखने होते है तो कृपया उसके बारे में भी हमें जानकारी प्रदान करें ?

Reply
kuldeep जुलाई 31, 2023 - 9:57 पूर्वाह्न

अल्बेंडाजोल दवाई के बारे में आपने जानकारी दी है कि यह पेट के कीड़ों की सफाई करती है क्या हम इसे छोटे बच्चों के लिए भी उपयोग कर सकते हैं इसके बारे में हमें जानकारी दें ??

Reply
Monika Negi अगस्त 4, 2023 - 10:36 पूर्वाह्न

क्या आप हमें यह बता सकते हैं कि इस दवा का उपयोग हम अपने बच्चों के लिए कर सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों के पेट में कीड़ों की समस्या अक्सर उत्पन्न होती रहती है जिसकी वजह से छोटे बच्चे मिट्टी खाने लग जाते हैं हमारे बच्चों को भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आप हमें यह बताएं कि इस दवाई को किस प्रकार से उपयोग करना है इसके सेवन के तरीकों के बारे में हमें बताएं ?

Reply
Shakti अगस्त 5, 2023 - 5:36 अपराह्न

Albendazole Tablet Uses in Hindi आपके इस ब्लॉग में बताया गया है पेट के कीड़े मारने के लिए भी Albendazole Tablet का उपयोग किया जाता है हम आपकी इस जानकारी से बहुत प्रभावित हुए हैं |

Reply
Bimla Devi अगस्त 5, 2023 - 5:39 अपराह्न

छोटे बच्चों के पेट के कीड़ों को मारने के लिए क्या हम इस दवाई का उपयोग कर सकते हैं और हमें यह भी बताएं क्या हम इस दवाई को दूध में मिलाकर छोटे बच्चों को पिला सकते हैं ??

Reply
Deshraj अगस्त 5, 2023 - 5:43 अपराह्न

यदि हम बच्चों को यह दवाई देते हैं क्या वह अल्बेंडाजोल दवाई के सेवन से मिट्टी खाना बंद कर देंगे क्योंकि पेट के कीड़ों की वजह से बच्चे बहुत ज्यादा मिट्टी खाने लगते हैं इसके बारे में बताएं?

Reply
Ranjna mittal अगस्त 24, 2023 - 12:13 अपराह्न

अल्बेंडाजोल दवाई के बारे में हमने जानकारी ली है इस दवाई का उपयोग हम अपने शरीर में होने वाले संक्रमण वह परजीवी संक्रमण को रोकने के लिए करते हैं साथ में हम दवाई का उपयोग पेट में हुए कीड़ों के रोकथाम के लिए भी करते हैं यह दवाई बहुत ही फायदेमंद है और छोटे बच्चों के पेट में कीड़ों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है पर छोटे बच्चों को यह दवाई डॉक्टर की सलाह लेकर ही देनी चाहिए ।

Reply
Diljeet सितम्बर 1, 2023 - 6:43 अपराह्न

अल्बेंडाजोल दवाई की कितनी खुराक लेने से पेट के कीड़े पूरी तरह से समाप्त हो जाते हैं ???

Reply
Taniya सितम्बर 19, 2023 - 4:04 अपराह्न

इस दवाई का उपयोग कितनी बार करने से पेट के कीड़ों की समस्या पूरी तरह से अथवा जड़ से खत्म की जा सकती है क्या इसका उपयोग करने से हमारे शरीर में किसी तरह की साइड इफेक्ट भी होते हैं ???????

Reply
Ranjeet saini नवम्बर 21, 2023 - 4:32 अपराह्न

मैं यहां पर इस दवा के बारे में जो भी जाना है यह सभी जानकारी काफी प्रभावशाली लगी है हम जानना चाहते हैं कि क्या वाकई में इस दवा से पेट के कीड़ों की समस्या को खत्म किया जा सकता है क्या छोटे बच्चों को भी दवाई देनी चाहिए ताकि उनके पेट के कीड़ों की समस्या खत्म हो जाए या फिर यह दवाई छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है इस विषय में हमारे साथ वार्तालाप करें |

Reply
Ashu Singh जनवरी 9, 2024 - 6:16 अपराह्न

इस दवा के कितने दिन उपयोग करने से पेट के कीड़ों को खत्म किया जा सकता है ?

Reply
Lalit Garg जनवरी 17, 2024 - 5:39 अपराह्न

एल्बेंडाजोल टेबलेट के उपयोग से पेट में कीड़े की समस्या से छुटकारा पाना आसान हो जाता है हम जानना चाहते हैं यदि छोटे बच्चों के पेट में कीड़े हैं और छोटे बच्चों की उम्र 6 साल है तो क्या उसको इस दवा का सेवन करवाना चाहिए या फिर इस दवा का सेवन उसके लिए नुकसानदाई हो सकता है ?

Reply
Anina जनवरी 30, 2024 - 5:42 अपराह्न

पेट के कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा की कितनी खुराक उपयुक्त है ?

Reply
Ravina फ़रवरी 5, 2024 - 6:22 अपराह्न

Albendazole Tablet Uses in Hindi में हमने इस दवा के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में जाना है कि इस दवा के उपयोग से छोटे बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ों की समस्या से निजात पाना सरल हो जाता है हम जानना चाहते हैं कि छोटे बच्चों को इस दवा की कितनी खुराक देनी चाहिए ताकि उनको किसी तरह का कोई नुकसान भी ना हो और उन्हें पेट के कीड़ों की समस्या से जल्दी ही छुटकारा मिल जाए ??

Reply
Sasikala फ़रवरी 8, 2024 - 2:47 अपराह्न

Albendazole Tablet Uses in hindi में हमने विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की है इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में भी हमने अध्ययन किया है हम जानना चाहते हैं कि क्या यह दावा ऑनलाइन भी अवेलेबल है ??

Reply
Nikhil Kumar फ़रवरी 8, 2024 - 2:48 अपराह्न

इस दवा का उपयोग किस उम्र के व्यक्ति के लिए ठीक रहता है ज्यादातर छोटे बच्चों में ही पेट में कीड़े की समस्या दिखाई देती है क्या छोटे बच्चे भी इस दवा का उपयोग कर सकते हैं?

Reply
Anina panday फ़रवरी 8, 2024 - 2:50 अपराह्न

अल्बेंडाजोल टैबलेट (Albendazole Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी के बारे में हमने अध्ययन किया है और यह जाना है कि इस दवा से होने वाले संक्रमण की समस्या से पूरी तरह निजात पाया जा सकता है लेकिन यदि इस दवा का उपयोग सही तरीके से ना किया जाए तो इसके कुछ भयानक दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं इसलिए इस दवा का उपयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें

Reply
Shikha फ़रवरी 13, 2024 - 6:45 अपराह्न

पेट से कीड़ों की समस्या को जड़ से खत्म करने वाले इस दवा का मूल्य बाजार में कितना निर्धारित किया गया है हम जानना चाहते हैं कि इस दवा की ओरिजिनल कीमत क्या है ??

Reply
Lalita फ़रवरी 20, 2024 - 7:05 अपराह्न

पेट के कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग कितने समय तक करना चाहिए ?

Reply
Ravi Kumar Das फ़रवरी 20, 2024 - 7:06 अपराह्न

इस दवा के बारे में हम आपसे यह जानना चाहते हैं कि इस दवा को बनाने में कौन-कौन से साल्ट का उपयोग किया गया है ??

Reply
Nancy Mittal फ़रवरी 20, 2024 - 7:07 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि क्या छोटे बच्चों के लिए एक दवा का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है या फिर इसके बारे में हमें चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही छोटे बच्चों को इस दवा का सेवन करवाना चाहिए ??

Reply
Anuradha फ़रवरी 20, 2024 - 7:08 अपराह्न

यदि किसी कारण से इस दवा के साइड इफेक्ट हो जाते हैं तो ऐसे में कौन सी दवा इस दवा के साइड इफेक्ट को खत्म कर सकती है ??

Reply
Komal Saini फ़रवरी 20, 2024 - 7:08 अपराह्न

इस दवा को लेने के लिए क्या हमें पहले डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ेगी या फिर हम किसी भी मेडिकल स्टोर पर जाकर इस दवा को सीधे खरीद सकते हैं ??

Reply
Mahima फ़रवरी 27, 2024 - 6:50 अपराह्न

अपने यहां पर इस दवा के फायदे में पैरासिटिक वर्म संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग बताया है हम जानना चाहते हैं कि पैरासिटिक वर्म संक्रमण क्या होता है क्या यह त्वचा संबंधित कोई समस्या होती है कृपया इस बारे में हमें जानकारी दें ??

Reply
Amisha फ़रवरी 28, 2024 - 6:29 अपराह्न

पेट के कीड़ों से संबंधित समस्या से छोटे बच्चे अक्सर परेशान रहते हैं हम जानना चाहते हैं कि क्या यह दावा छोटे बच्चों के लिए भी सही है या नहीं ??

Reply
Nirmal Kumar फ़रवरी 28, 2024 - 6:32 अपराह्न

पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए दवा का उपयोग पूरी तरह कारगर सिद्ध हुआ है हम जानना चाहते हैं कि क्या इसके किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं यदि ऐसा है तो साइड इफेक्ट से बचने के लिए इस दवा की कितनी मात्रा में खुराक लेनी चाहिए ??

Reply
Nancy Roy मार्च 4, 2024 - 6:59 अपराह्न

Albendazole Tablet के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि पेट में हुए कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए ??

Reply
Shekhar Rana मार्च 4, 2024 - 7:00 अपराह्न

इस दवा के बारे में हमने बहुत सी जानकारियां प्राप्त की हैं हम जानना चाहते हैं कि क्या यह दावा किसी भी उम्र के व्यक्ति को दी जा सकती है ?

Reply
Sundar malhotra मार्च 8, 2024 - 7:00 अपराह्न

अल्बेंडाजोल टैबलेट (Albendazole Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी हमने यहां पर प्राप्त की है हमने इस दवा के बारे में यह जानना है कि पेट में हुए कीड़ों की समस्या से निजात पाने के लिए इस दवा का उपयोग पर्याप्त है यह दावा बहुत ही फायदेमंद है हम जानना चाहते हैं कि यह दवा क्या हम बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के भी खरीद सकते हैं अथवा नहीं ??

Reply
Prashant मार्च 13, 2024 - 6:37 अपराह्न

Albendazole Tablet दवा बाजार में कितने रुपए में मिलती है और क्या यह दवा हम बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के भी खरीद सकते हैं ?

Reply
Sarvjeet kumar मई 9, 2024 - 3:16 अपराह्न

कीटाणुओं के संक्रमण को रोकने के लिए Albendazole Tablet का उपयोग कितने समय तक करना चाहिए अर्थात सही महीने में हम यह जानना चाहते हैं कि इस दवा की कितनी खुराक कीटाणुओं के संक्रमण से निजात दिला सकती है ??????

Reply

Leave a Comment