आज के इस लेख में हम आपको एसाइक्लोविर 400 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत” के बारे में बताने जा रहे है।
एसाइक्लोविर 400 टैबलेट के फायदे और उपयोग
जैसा कि हम पहले ही जान चुके हैं कि यहां पर हम इस टैबलेट के उपयोग, लाभ और कीमत के बारे में जानेंगे। तो आइए शुरुआत यह जानने से करते हैं कि आखिर इस टैबलेट को लेने से व्यक्ति को कौन से फायदे होते हैं और इसका उपयोग कब-कब किया जाता है। ऐसी कौन सी स्थिति है जिसमें व्यक्ति इसका उपयोग कर लाभ उठा सकता है।
- सबसे पहले जानते हैं कि इस दवा को लेने से कौन-कौन से लाभ यानी के फायदे होते हैं।
* एंटीवायरल दवाई है: इसमें एसाइक्लोविर दवा की मौजूदगी इसे एक एंटीवायरल दवा बना देती है मतलब कि यह आपको वायरल से लड़ने में मदद करेगी।
ध्यान दे : टेनोवेट क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* डीएनए की सुरक्षा करें: यह मनुष्य के शरीर में डीएनए की कोशिकाओं पर कार्य करती है। और उन्हें बनाने वाले वायरस को रोक देती है जिससे कि नए वायरस का निर्माण नहीं हो पाता और हमारा डीएनए सही बना रहता है।
- आइए नीचे यह जानते हैं कि इस दवा के उपयोग क्या-क्या होते हैं और आप कब-कब इस दवा का उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं।
* जननांग हर्पीज संक्रमण का इलाज करें: यह संक्रमण महिला और पुरुष दोनों में ही देखने को मिलता है और यह दवा आपको इसमें फायदा पहुंचाती है।
–इस समस्या में या तो आपके जननांग में घाव हो जाता है या फिर दर्द बना रहता है जो कि यौन संक्रमण के कारण होता है।
* हर्पीज ज़ोस्टर में फायदेमंद: कुछ लोग इस समस्या को शिंगल्स के नाम से भी जानते हैं और यह दवा आपको इससे राहत पहुंचा सकती है।
–किसी भी प्रकार के वायरस संक्रमण के कारण यदि आपके शरीर पर दर्दनाक दाने हो रहे हैं तो आपको हर्पीज ज़ोस्टर हो सकता है ऐसी समस्या में यह दवा आपको फायदा पहुंचा सकती है।
* चिकन पॉक्स में उपयोगी: चिकन पॉक्स होने पर भी आप इस दवा को उपयोग कर फायदा उठा सकते हैं क्योंकि चिकन पॉक्स की समस्या से लड़ने में भी है आपकी मदद कर सकती है।
जानिए : एमोलेन क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* हर्पीज लेबियलिस: इस बीमारी के दौरान भी इस दवा के विभिन्न उपयोग देखे गए हैं और इस दवा से फायदा पाने वाले बहुत से मरीज है।
एसाइक्लोविर 400 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और सुरक्षा
अब जब हम यह जान चुके हैं कि इस दवा को लेने से कौन से लाभ होते हैं और इसका उपयोग कब किया जाता है तो यह जानना अति आवश्यक हो जाता है कि आखिर इस दवा को लेने से आपको कौन-कौन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं और उन साइड इफेक्ट से बचने के लिए आपको किन-किन सुरक्षा संबंधी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए नीचे हम आपको यही सब बताते हैं।
- पहले इस दवा से जुड़े हुए साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।
* सिर दर्द की समस्या: यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि आपको सिर दर्द की समस्या रहनी शुरू हो जाएगी क्योंकि इस दवा को लेने से अक्सर सिर दर्द की समस्या वाले मरीज पाए गए हैं।
* पाचन पर भी असर डालती है: यह दवा आपके पाचन क्रिया पर असर डाल सकती है क्योंकि इस दवा को लेने के बाद ऐसी बहुत सी समस्याएं देखी गई है जो व्यक्ति को अक्सर होती है जब उसका पाचन तंत्र सही से कार्य नहीं कर रहा होता।
यह भी पढ़े : कांचनार गुग्गुल के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत
–इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति को उल्टी लगने की समस्या हो जाती है।
–कई मामलों में यह देखा गया है कि इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति को दस्त लग जाते हैं।
–बहुत बार व्यक्ति को इस दवा को लेने के बाद उल्टियां भी लग जाती हैं।
* चक्कर आने की समस्या होना: यहां पर हम यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस दवा की यह सब साइड इफेक्ट्स तभी देखने को मिलते हैं जब आपको इस दवा में मौजूद किसी तत्व से दिक्कत हो रही होती है सामान्य मामलों में यह दवा साइड इफेक्ट नहीं दिखाती है।
- अब नीचे हम यह जानने जा रहे हैं कि इस दवा को लेने से होने वाले साइड इफेक्ट्स का सामना करने से बचने के लिए आपको किन-किन सुरक्षा सावधानियां को बरतने की आवश्यकता होती है।
* यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस दवा पर दिए गए लेवल को पढ़ ले। क्योंकि उस पर दिशा निर्देश दिए गए होते हैं और इन दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही आपको इस दवा का उपयोग करना चाहिए।
* दवा की उतनी ही खुराक लेनी चाहिए जितनी की डॉक्टर आपको निर्धारित करता है ज्यादा मात्रा में लेने पर यह आपको साइड इफेक्ट्स दिखा सकती है।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : जटामांसी के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत
* यदि किसी व्यक्ति का लीवर या फिर किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है तो उसे इस दवा से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जाती है।
* ड्राइविंग करते वक्त इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इस दवा को लेने से चक्कर आ सकते हैं ऐसे में एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा होती है।
एसाइक्लोविर 400 टैबलेट की कीमत और खुराक
अब यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर डॉक्टर ने आपको इसे इस्तेमाल करने की सलाह दी है और आपको यह नहीं पता इस की कीमत और खुराक क्या है तो नीचे हम आपको इन दोनों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
- आइए पहले जानते हैं कि इस दवा की कीमत कितनी है।
* सबसे पहले हम आपको यह बातें स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि आप चाहे तो इस दवा को ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं और इन दोनों ही जगह पर इसके अंदर में कुछ फर्क देखने को मिल सकता है। लेकिन यदि आप इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं तो इसके 10 पत्तों की गोली 67 रूपए से लेकर 70 रुपए के बीच तक आ जाती है।
2.आइए अब दवा की सही खुराक के बारे में जानते हैं।
* यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और चाहते हैं कि आपको यह पता चले कि आपको इस दवा की कितनी खुराक लेनी है तो आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। क्योंकि किसी भी दवा की खुराक बहुत से कारकों पर निर्भर करती है। जैसे कि मरीज की आयु क्या है मरीज की स्थिति क्या है और यदि कोई दवा एक से अधिक रोगों के लिए इस्तेमाल की जाती है तो उस रोग पर भी उसे दवा की खुराक निर्धारित करती है। इसीलिए हम आपको इस दवा की खुराक के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकते हैं।
यदि आप एसाइक्लोविर 400 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संतुष्ट है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इसके अलावा यदि आप चाहते हैं कि इस लेख में आपके सुझाव भी शामिल किए जाएं तो वह भी आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टर से परामर्श के कदापि न करें। क्योंकि दवाइयां कुछ साइड इफेक्ट भी दिखा सकती हैं इसीलिए उनका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर से पूछने के बाद ही किया जाना चाहिए।