Home » एसेनैक-पी टैबलेट (Acenac-P Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एसेनैक-पी टैबलेट (Acenac-P Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

एसेनैक-पी टैबलेट को एक बहुत बेहतरीन दवा माना जाता है और अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन जरूरी है कि सभी व्यक्ति को यह पता हो कि इसका उपयोग कैसे किया जाता है, इसे लेने से क्या-क्या लाभ होते हैं तथा इसके साइड इफेक्ट्स क्या है। इसके अलावा इसकी कीमत और खुराक के बारे में जान लेना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आज का लेख इन्हीं सब प्रश्नों के उत्तर देने के उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है। तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।

बुखार के लिए Acenac-P Tablet

जैसा कि हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि इसे एक बेहतरीन दर्द निवारक माना जाता है और आमतौर पर यह देखा जाता है कि जो दवा दर्द निवारक होती है उसे बुखार में भी इस्तेमाल कर लिया जाता है। खैर यहां पर हम इस सब बारे में चर्चा ना करते हुए विशेष रूप से बुखार के लिए Acenac-P Tablet के उपयोग के बारे में जानेंगे। हम यह जानेंगे कि आखिर यह बुखार में किस प्रकार से कार्य करती है। 

Acenac-P Tablet  for fever

* क्योंकि यह दवा दो दवाई के मिश्रण से तैयार की गई है जिनमें से एक दवा पेरासिटामोल भी है और पेरासिटामोल को बुखार ठीक करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा इसमें एक दवा ऐसी मिलाई जाती है जो की दर्द ठीक करने के लिए जानी जाती है।

आप यह भी पढ़ सकते है : एड्रेनालाईन इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

इसीलिए यह दवा आपका बुखार ठीक कर सकती हैं। दरअसल पेरासिटामोल और इस दवा का कार्य करने का तरीका एक ही है पेरासिटामोल भी आपके दिमाग के बुखार उत्पन्न करने वाले केंद्र पर कार्य करती है जिससे कि आपका बुखार कम होने लगता है यह दवा भी ठीक इसी प्रकार करती है। 

जोड़ों के दर्द के लिए Acenac-P Tablet

जैसा कि हम बता चुके हैं कि यह दवाई दर्द निवारक है तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल जोड़ों के दर्द के लिए भी कर सकते हैं। क्योंकि इस दवा को दो तरह की दवाइयां मिलाने के बाद तैयार किया जाता है जिसमें की पेरासिटामोल और एसिटाइलसैलीसिलिक एसिड शामिल है जिसमें पेरासिटामोल बुखार को कम करने के लिए जान जाती है और दूसरी दवा एक दर्द निवारक के रूप में जाने जाते हैं। इसलिए आप चाहे तो जोड़ों के दर्द में इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। हालांकि आपको उसकी कितनी खुराक लेनी है यह आपको डॉक्टर ही बता सकता है। 

ध्यान दे : एज़िथ्रोमाइसिन सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

Acenac-P Tablet के लाभ और साइड इफेक्ट्स

यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके कुछ साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है। जहां एक ओर इस दवा के बहुत से लाभ होते हैं तो वहीं दूसरी ओर इस दवा की कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं। नीचे इन दोनों के ही बारे में चर्चा करेंगे। 

  1. Acenac-P Tablet के लाभ

इस दवा से होने वाले लाभ के बारे में नीचे चर्चा करते हैं। 

 benefits of Acenac-P Tablet

* बुखार के दौरान: इस दवा का उपयोग बुखार के दौरान किया जा सकता है क्योंकि इसमें पेरासिटामोल (Paracetamol) मौजूद होती है। 

– यदि किसी व्यक्ति को इन्फ्लूएंजा या फिर सर्दी के लक्षणों की शिकायत हो रही है ऐसे में बुखार होना आम सी बात है इस दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

जानिए :   एरोकॉर्ट इनहेलर का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

–सामान्य बुखार में भी इस दवा के फायदे देखे जाते हैं।

* एक बेहतरीन दर्द निवारक: शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह बहुत अच्छी दर्द निवारक होती है। 

मांसपेशियों के दर्द के दौरान यह फायदेमंद साबित होती है। 

दांत में दर्द के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

* सूजनरोधी गुण: यह दवा अपने भीतर बहू से सूजन रोधी गुण लिए हुए हैं। यही कारण है कि विभिन्न प्रकार की शरीर की सूजन के लिए इस दवा के फायदे देखे जाते हैं। 

  1.  Acenac-P Tablet के साइड इफेक्ट्स

इस दवा को लेने से आपको कुछ प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता हैं। नीचे हम आपको इसके साइड इफेक्ट के बारे में ही बताने जा रहे हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी अपने शरीर में महसूस होता है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। 

 Acenac-P Tablet  side effects

* उदर से संबंधित समस्याएं: यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पेट से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिनसे आपको बहुत ज्यादा बचकर रहने की आवश्यकता होती है।

–इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको पेट दर्द (Stomach Ache) का सामना करना पड़े।

–इस दवा का इस्तेमाल करने से किसी व्यक्ति को उल्टियां (Vomiting) भी लग जाती हैं। 

यह भी पढ़े :  एलेक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

जी मिचलाना भी इस दवा की साइड इफेक्ट्स में शामिल है। 

–कई मामले में यह देखा गया है कि इस दवा को लेने के बाद दस्त लग जाते हैं।

* एलर्जी से संबंधित परेशानी: यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी प्रकार की एलर्जी का सामना भी करना पड़ सकता है क्योंकि जरूरी नहीं है इसमें मौजूद सभी तत्व सभी को माफिक आएं।

* सिर दर्द की दिक्कत: अक्सर देखा गया है कि जब व्यक्ति इस टैबलेट का इस्तेमाल करता है तो उसे सिर दर्द रहने लगता है।

* लीवर की समस्या में: यदि किसी भी व्यक्ति को लीवर से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो उसे व्यक्ति को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह लीवर के रोगी के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है। 

वयस्कों के लिए Acenac-P Tablet की खुराक

हालांकि यदि आप इस दवा का उपयोग करना चाह रहे हैं फिर वह चाहे बुखार को कम करने के लिए हो या फिर एक दर्द निवारक के रूप में हो। सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आपको यह पता हो कि इस दवा की कितनी खुराक ली जानी है। दरअसल किसी भी खुराक को निर्धारित करने वाले कारक बहुत से होते हैं जैसे कि मरीज की आयु सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाता हैं। बच्चों को कम खुराक दी जाती है तो बड़ों को ज्यादा दी जाती है। यहां पर हम इस बारे में बात करने जा रहे हैं कि वयस्कों के लिए Acenac-P Tablet की खुराक क्या है। 

adults for Acenac-P Tablet of dosage

* यदि आप एक वयस्क हैं और इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको इसकी एक से दो टैबलेट प्रत्येक 4 से 6 घंटे के अंतराल पर ले लेनी चाहिए। लेकिन यह हम इसकी सामान्य खुराक के बारे में बता रहे हैं। हम इस खुराक की चिकित्सा पुष्टि नहीं कर सकते हैं। इसीलिए यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको इसकी खुराक की सही मात्रा किसी डॉक्टर द्वारा ही पता चल सकती है। इसीलिए इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से इसकी खुराक निर्धारित करवा लें। 

एसेनैक-पी टैबलेट के बारे में लिखा गया यह  लेख आपको कैसा लगा? यह हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। इस दवा का उपयोग यदि आप करना चाहते हैं तो आपको पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। बिना विशेषज्ञ से सलाह लिए आपको इस दवा का उपयोग कदापि नहीं करना चाहिए। क्योंकि कुछ मामलों में यह दवा आपको साइड इफेक्ट दिखाने के लिए जाने जाती है। इसीलिए इसका इस्तेमाल सोच समझकर और डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करें।

You may also like

Leave a Comment