इस लेख में हम आपको डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली दवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हम आपको यह बताएंगे कि आप इस टैबलेट का उपयोग कब कर सकते हैं। इसे लेने से आपको कौन से लाभ होते हैं इसके साइड इफेक्ट के बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे। इसके अलावा हम आपको इसकी खुराक और कीमत के बारे में भी बहुत सी बातें बताने जा रहे हैं। यहां पर हम बात कर रहे हैं ऐसफ्लैम पी टैबलेट के बारे में। तो आइए यह लेख शुरू करते हैं।
ऐसफ्लैम पी टैबलेट के फायदे
यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि इस टैबलेट को बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं लिया जा सकता। लेकिन डॉक्टर आपको किन स्थितियों में इस दवा को सेवन करने की सलाह दे सकता है यह आपको नीचे पता चल जाएगा। क्योंकि नीचे हम आपको इस टैबलेट से होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
* बता दे कि इस दवा का उपयोग करने से आपको कुछ खास लाभ होते हैं तो कुछ प्रकार के अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए इस दवा को दूसरी दवाओं के साथ लगाकर खाने की सलाह दी जाती है।
- – ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या के दौरान फायदा पहुंचाएं: यह समस्या एक ऐसी समस्या है जो व्यक्ति को आसानी से हो जाती है और आजकल इसके बहुत से मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आप इस टैबलेट का उपयोग कर इस समस्या से लाभ पा सकते हैं।
ध्यान दे : एमोलेन क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
- –रूमेटाइड आर्थराइटिस में फायदेमंद: इस दवा का उपयोग रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या के दौरान भी किया जा सकता है क्योंकि इस समस्या के दौरान भी यह काफी फायदे पहुंचाने के लिए जानी जाती है।
- –जोड़ों में दर्द होने पर फायदेमंद: बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति को जोड़ों में दर्द की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। कई बार जोड़ों में दर्द के और भी बहुत से कारण हो जाते हैं जैसे की कमजोरी के कारण भी जोड़ों में दर्द की समस्या होती है। यदि आपको किसी भी कारण से जोड़ों में दर्द की समस्या हो रही है तो इस टैबलेट के माध्यम से आप लाभ ले सकते हैं।
- –एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस: यह एक ऐसी समस्या है जो आजकल बहुत आम होती जा रही है और लोग इसका इलाज जल्दी से जल्दी करवाना जरूरी समझते हैं। लेकिन यदि इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाए तो इस समस्या से निजात पाने में ज्यादा समय नहीं लगता है क्योंकि यह टैबलेट बहुत ज्यादा प्रभावी साबित होती है।
- –दांत के लिए बेहतरीन टैबलेट: यदि कोई व्यक्ति दांत दर्द की समस्या से जूझ रहा है तो उसे यकीनन इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि दांत दर्द के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।
- * सिर दर्द से लड़ने में मदद करें: यदि कोई व्यक्ति भयानक सर दर्द से गुजर रहा है तो वह इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से उसे कुछ ही देर में सिर दर्द कम होता नजर आएगा लेकिन जरुरत से ज्यादा मात्रा में इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
जानिए : जटामांसी के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत
– मान लीजिए किसी व्यक्ति को माइग्रेन की समस्या है लेकिन वह ज्यादा बढ़ी नहीं है। इसीलिए सामान्य से माइग्रेन की समस्या से लड़ने में यह दवाई आपकी मदद कर सकती हैं। हल्के माइग्रेन के दौरान इस दवा को लेने से आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और यह आपके फायदे पहुंचा सकती हैं।
ऐसफ्लैम पी टैबलेट की सही खुराक
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको इस टैबलेट की कितनी खुराक लेनी चाहिए तो यह आपको आपका विशेषज्ञ ही बता सकता है। क्योंकि किसी भी टैबलेट की खुराक मरीज की स्थिति, आयु आदि को देखते हुए निर्धारित की जाती है। इसीलिए हम आपको इसकी बिल्कुल सटीक सही खुराक के बारे में तो नहीं बता सकते हैं लेकिन नीचे हम आपको इसकी सामान्य खुराक की जानकारी अवश्य देंगे।
–दिन में दो वक्त इस दवा की एक-एक टैबलेट लेने की सलाह दी जाती है यह कोई भी ले सकता है। इस दवा को कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए आपको इस दवा की उतनी खुराक लेनी चाहिए जितनी डॉक्टर निर्धारित करते हैं और वह भी खाना खाने के बाद।
ऐसफ्लैम पी टैबलेट की कीमत
यदि आप इस दवा को खरीदना चाहते हैं तो यकीनन आप यह जानना चाह रहे होंगे कि इस दवा की कीमत क्या है। बता दे कि आजकल बहुत से ऑनलाइन फार्मेसी भी दवाइयां बेचने लगे हैं जिन पर आपको कुछ डिलीवरी चार्ज देने होते हैं। इसीलिए यदि आप इस टैबलेट को ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं तो आपको डिलीवरी चार्ज देने होंगे। इसके अलावा आप इस दवा को आसानी से ऑफलाइन किसी भी फार्मेसी स्टोर से खरीद सकते हैं। लेकिन याद रहे आपको हमेशा ही डॉक्टर का पर्चा दिखाने की आवश्यकता होगी।
–इस टैबलेट के 10 गोलियां को खरीदने के लिए आपको लगभग ₹55 खर्च करने होते हैं बाकी यह कीमत समय के साथ बढ़ती रहती है। इसीलिए आपको सही कीमत के बारे में फार्मेसी स्टोर जाकर ही पता चलेगा।
ऐसफ्लैम पी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स
कई बार बहुत सी दवाइयां आपको साइड इफेक्ट पहुंचा देती है। किसी दवाई से साइड इफेक्ट होने के बहुत से कारण होते हैं जैसे कि यदि उसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर लिया जाए या फिर किसी दवा को एक्सपायरी डेट के बाद ले लिया जाए या फिर उसमें मौजूद किसी तत्व से आपको एलर्जी भी हो सकती है। खैर नीचे हम आपको इस टैबलेट से होने वाले सामान्य साइड इफेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी अपने शरीर में महसूस होता है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
* लीवर पर असर: इस दवा को लेने से कुछ हद तक आपका लीवर प्रभावित हो सकता है।
– यदि आप इस टैबलेट को लेते हैं तो यकीनन आपके लीवर एंजाइम में वृद्धि होनी शुरू हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो आपको तुरंत इस दवा का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।
यह भी पढ़े : इसबगोल के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* पाचन से संबंधित समस्या: आपको कुछ प्रकार की ऐसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है जो अक्सर लोग पाचन से जोड़कर देखते हैं।
–इस टैबलेट का इस्तेमाल करने के बाद व्यक्ति को बहुत ज्यादा दस्त लग सकते हैं।
–मतली या फिर उल्टी की समस्या होना भी इस टैबलेट के आम से साइड इफेक्ट का ही हिस्सा है।
आप यह भी पढ़ सकते है : एबेविया एन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* चक्कर आना: कई मामलों में यह देखा गया है कि मरीज को इस टैबलेट का इस्तेमाल करने के बाद चक्कर आ जाते हैं।
इस लेख में आपको इस टैबलेट के बारे में जो भी जानकारी दी गई है उसकी हम किसी भी प्रकार से चिकित्सीय पुष्टि नहीं कर रहे है। यदि आप ऐसफ्लैम पी टैबलेट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपके लिए बेहतर यह होगा कि आप किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करना शुरू करें। इसके अलावा जब भी आप डॉक्टर के पास अपनी जांच करवाने के लिए जाते हैं तो आपको उसे अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अवश्य बता देना चाहिए। साथ ही आपको उसे किसी प्रकार की ड्रग एलर्जी के बारे में भी बता देना चाहिए जिससे कि वह आपको कोई ऐसी दवा निर्धारित ना करें जिससे आपको खतरा हो।