बहुत सी महिलाएं अपने रूखे और सूखे बालों से बहुत ज्यादा परेशान होती है और हर महिला यह चाहती है कि उसके सुंदर और सिल्की बाल हो। वह फ्रिजी फिजी से ना लगे। ऐसे में लोग उन्हें सीरम इस्तेमाल करने की सलाह भी देते हैं। लेकिन क्या रूखे और सूखे बालों के लिए अच्छा होता है हेयर सीरम? आइए आज के इस लेख में हम आपको इसी प्रश्न का उत्तर देते हैं।
रूखे और सूखे बालों के लिए हेयर सीरम अच्छा है या नहीं?
अधिकतर महिलाएं और पुरुष बाल धोने के बाद हेयर सीरम का इस्तेमाल तो अवश्य करते हैं। लेकिन वह यह नहीं सोचते कि उन्हें कौन सी ब्रांड का हेयर सीरम लगाना चाहिए या फिर इससे जुड़ी अन्य जानकारी लेने का प्रयास नहीं करते हैं।
* आपको बता दे की हेयर सीरम वह प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से आप रूखे और सूखे बालों को बहुत अच्छा दिखा सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा हेयर सीरम की मदद से आप अपने बेजान से बालों की भी रक्षा कर सकते हैं यह उन्हें भी सुरक्षित रखता है और बाहर के हिट रेडिएंट या फिर अन्य पॉल्यूशन जैसे तत्वों से आपके बालों को प्रोटेक्ट भी करता है।
अगर आप भी : झड़ते बालों से हैं परेशान? जानिए कारण, उपचार और संपूर्ण समाधान
आप में से अधिकतर लोग यह नहीं जानते होगी कि यह किस प्रकार से कार्य करता है। दरअसल जब आप इसे लगाकर बाहर जाते हैं तो यह आसपास के वातावरण से नमी को आपके बालों में रोकने का कार्य करता है।
जिससे आपके बाल ही बहुत रूखे रूखे से और फ्रीजी से नहीं दिखते हैं और वह सिल्की और खूबसूरत दिखते हैं। लेकिन इसे अप्लाई करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सबसे अहम बात यह है कि कुछ लोग हेयर सीरम को लेकर सीधा बालों पर लगा लेते हैं। लेकिन इससे वह ज्यादा इफेक्टिव नहीं होता है। आपको हेयर सीरम को हाथों पर लेने के बाद पहले उसे हथेली पर मलना है और फिर अपने बालों पर लगाना है। इससे वह गर्म हो जाएगा और आपके बालों को अच्छे से प्रोटेक्ट कर पाएगा।
हेयर सीरम बालों के लिए अच्छा है या नहीं?
यदि आपके बाल अच्छे दिख रहे होते हैं तो आपके अंदर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस रहता है। आप फोटो के लिए भी बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस कर रहे होते हैं। इसके अलावा आप किसी इवेंट में जाते हैं और आपके बाल अच्छे दिखते हैं तो आपको जरा सी भी हिचक नहीं होती है।
* हेयर सीरम आपके रूखे और सूखे बालों को चिकना चिकना करने का काम करता है जिससे कि उनमें गांठ नहीं पड़ती और वह आसानी से सुलझ जाते हैं। फिर चाहे आप खुली हवा में जाएं या फिर रात को उन्हें बांधकर सो जाएं और जब आपके बालों में गांठ नहीं पड़ेगी तो वह बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं। जिससे कि आपके भीतर खुद ही कॉन्फिडेंस डेवलप हो जाता है।
ध्यान दे : पतंजलि की बाल झड़ने की दवा
इसीलिए आपको बालों पर हेयर सीरम तो अप्लाई करना ही चाहिए। लेकिन जैसा कि कहा जाता है की अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती है। ठीक इसी प्रकार बालों पर जरूरत से ज्यादा हेयर सीरम लगाना भी अच्छा नहीं होता है।
आपको थोड़ी मात्रा में हेयर सीरम अपने बालों पर लगाना चाहिए। यदि आप जरूरत से ज्यादा हेयर सीरम बालों पर लगाएंगे तो वह ज्यादा चिकने हो जाएंगे। थोड़ा सा हेयर सीरम ही बालों के लिए पर्याप्त होता है।
रूखे बालों के लिए हेयर सीरम
सुंदर और खूबसूरत बाल तो हर व्यक्ति को पसंद होते हैं लेकिन इसके लिए अपने बालों की केयर करना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
* फ्रीज़ी बालों के लिए इसे बहुत ही अच्छा माना गया है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्रिजी बालों पर इसे लगाने का तरीका थोड़ा अलग होता है। इसके लिए आपको हेयर सीरम को गीले बालों पर लगाना होता है। ऐसे में यह उन्हें वहीं पर लॉक कर देता है और आपके बालों की नमी को वहीं पर रोक लेता है जिससे कि वह बाद में फिर से उन्हें फ्रिजी महसूस नहीं होते हैं।
यह भी पढ़े : बायोटिन टैबलेट (Biotin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी
यदि आप सूखे बालों पर लगातार दो-तीन महीने तक हेयर सीरम का इस्तेमाल करते हैं तो यह उस दौरान तो अच्छे दिखेंगे ही बल्कि यह धीरे-धीरे कर खुद भी बहुत सुंदर होने लग जाएंगे और आपको हमेशा के लिए भी फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
दरअसल इसमें ऐसे लिक्विड पाए जाते हैं जो सिलिकॉन पर आधारित होते हैं जो कि आपके बालों पर लगाने से यह उन पर एक परत बना देते हैं जो की आपके बालों को रूखा नहीं दिखते देती।
देखा आपने हमने कितनी आसानी से आपको इस प्रश्न का उत्तर दे दिया कि रूखे और सूखे बालों के लिए हेयर सिरम अच्छा होता है या फिर नहीं और अब आप अपने बालों पर हेयर सीरम अप्लाई कर सकते हैं या फिर नहीं।
यदि आप चाहते हैं कि हम इसी प्रकार के और लेख भविष्य में लेकर आते रहे तो आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से सूचित कर सकते हैं।