Home » रोज़मेरी तेल से अपने बाल बढ़ाएँ

रोज़मेरी तेल से अपने बाल बढ़ाएँ

by Dev Pawar

रोजमेरी तेल के बारे में आप सभी ने अवश्य सुना होगा। यह बहुत ज्यादा फायदे पहुंचाने वाला तेल है। बालों के लिए इसे बहुत अच्छा माना जाता है और लोग इसका खूब इस्तेमाल भी किया करते हैं। इसके अलावा भी रोजमेरी के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं लेकिन यहां पर हम आपको विशेष रूप से यह बताने जा रहे हैं कि रोजमेरी तेल से अपने बाल कैसे बढ़ाए जा सकते हैं।

रोजमेरी तेल से बाल बढ़ाने के फायदे

 Rosemary Oil se baal badhane ke fayede

यदि आप रोजमेरी तेल के माध्यम से बाल बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि रोजमेरी तेल से बाल बढ़ाने के तरीके में रोम छिद्रों में ब्लड सरकुलेशन का बढ़ना शामिल है। जिस कारण से बालों की जड़ों मजबूत होनी शुरू हो जाती है और आपके बाल बढ़ने शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा यदि रोज मेरी तेल का इस्तेमाल किया जाता है तो बाल घने और मजबूत तो होते ही हैं सुंदर भी दिखाते हैं। 

रोजमेरी ऑयल का उपयोग

रोजमेरी तेल के बहुत से उपयोग होते हैं कुछ लोगों को इसका सिर्फ बालों के बारे में उपयोग पता होता है। लेकिन इसका इस्तेमाल और भी बहुत फायदे पाने के लिए किया जाता है। नीचे हम आपको इसके उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 Rosemary Oil ka upyog

* बालों के लिए: रोज मेरे तेल का उपयोग बालों के लिए किया जाता है इससे बाल बढ़ जाते हैं, सुंदर दिखते हैं, घने होते हैं, बालों का डैमेज होना भी रुक जाता है इसके अलावा डेंड्रफ की समस्या में भी इससे राहत मिलती है। यदि किसी व्यक्ति के स्कैल्प में पपड़ी जम गई है तो उसमें भी रोजमेरी तेल फायदे पहुंचा सकता है।

ध्यान दे : क्या रूखे और सूखे बालों के लिए अच्छा होता है हेयर सीरम? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

* सूजन में फायदेमंद: इस तेल को एक बेहतरीन सूजनरोधी गुण के साथ पाया जाता है। यह सिर दर्द और मांसपेशियों में दर्द के अलावा गठिया के रोग में भी राहत पहुंचाने के लिए फायदेमंद साबित होता है। 

* स्किन केयर: स्किन केयर के लिए भी यह तेल काफी अच्छा माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति को पिंपल्स हो रहे हैं तो वह इस तेल का उपयोग कर सकता है इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की त्वचा पर सूजन आ गई है तो यह उसे भी दूर कर देता है। स्किन में चमक लाने के लिए भी यह तेल अच्छा होता है। क्योंकि यह आपकी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करने का कार्य करता है।

लिंक से जानकारी हासिल करे : बालों में स्पा के लिए सबसे बेहतरीन स्पा क्रीम कौन सी है?

* रोगों से लड़ने में मदद करें: यह बैक्टीरिया, फंगस और जीवाणु जैसे वायरस से लड़ने में आपकी मदद करता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह एक अच्छा रोगाणुरोधी साबित होता है। आप चाहे तो इसका उपयोग घाव की सफाई और घाव की देखभाल के लिए भी कर सकते हैं। यह तेल एक प्राकृतिक रूप से कीटाणु नाशक होता है।

बालों को मजबूत और अच्छा बनाने के लिए रोजमेरी ऑयल

यदि किसी व्यक्ति के बाल बहुत ज्यादा कमजोर हो गए हैं और वह चाहता है कि उसके बाद मजबूत बने साथ ही वह सुंदर भी दिखे तो रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है। 

 baalo ko majboot or accha bnane ke liye Rosemary Oil

क्योंकि रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करने से स्कैल्प और डेंड्रफ की समस्या में राहत मिलती है। क्योंकि इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं यही कारण है कि यह आपके बालों को मजबूत बनाते हैं और बीच से टूटने में भी रोक देते हैं। कई बार व्यक्ति के बाल डैमेज होने लगते हैं यदि वह रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करता है तो उसके बाद डैमेज होने से भी रुक जाते हैं।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : झड़ते बालों से हैं परेशान? जानिए कारण, उपचार और संपूर्ण समाधान

यदि आप बालों की लंबाई को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो आप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं इस सबके अलावा रोजमेरी तेल का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से आपके बाल बहुत ज्यादा सुंदर और घने दिखने लगते हैं। 

झड़ते बालों का इलाज रोजमेरी तेल 

क्या आप भी झड़ते बालों की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं और तमाम प्रयास करने के बाद भी आप बालों का झड़ना नहीं हो पा रहे हैं तो आपको रोज मेरी तेल का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।

 Rosemary Oil

दरअसल आप जब रोजमेरी तेल का इस्तेमाल अपने सिर में करते हैं तो इससे आपके सिर में सर्कुलेशन अच्छा बना रहता है। जब इस तेल को बालों में लगाया जाता है तो फॉलिकल्स में खून की सप्लाई अच्छे से होने लगती है। जिस कारण से आपके बालों का झड़ना रुक जाता है।

यह भी पढ़े : पतंजलि की बाल झड़ने की दवा

हमें विश्वास है कि रोजमेरी तेल के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपका अवश्य पसंद आया होगा और अब आप इसका इस्तेमाल अपने बालों पर करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। लेकिन फिर भी हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि यदि आप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल अपने बालों पर करना चाहते हैं तो आपको पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। क्योंकि सभी के लिए इसका उपयोग करना फायदेमंद साबित नहीं होगा इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं।

You may also like

Leave a Comment