त्यौहार का सीजन बस शुरू ही होने वाला है अब महिलाएं बाजार के साथ ही पार्लर के चक्कर लगाना भी शुरू कर देगी। क्योंकि महिलाएं अपने सुंदरता को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहती है। खासकर की अपने बालों को लेकर महिलाएं चाहती हैं कि वह बहुत ज्यादा सुंदर दिखे। ऐसे में हेयर स्पा का सहारा भी लेते हैं। आज के इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि बालों में स्पा के लिए सबसे बेहतरीन हेयर स्पा क्रीम कौन सी है।
बालों के लिए सबसे अच्छी हेयर स्पा क्रीम
यदि आप भी बालों की हेयर स्पा की क्रीम की तलाश में है और यह जानना चाहते हैं कि बालों के लिए सबसे अच्छी हेयर स्पा क्रीम कौन सी है तो आगे लिखी बातों से आप जान सकते हैं।
ध्यान दे : क्या रूखे और सूखे बालों के लिए अच्छा होता है हेयर सीरम? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
* न्यूट्रीग्लो: न्यूट्रीग्लो हेयर स्पा क्रीम को बालों के लिए सबसे अच्छी हेयर स्पा क्रीम में से एक माना गया है। इसकी खास बात यह है कि यह आपके बालों को बहुत ज्यादा पोषण प्रदान कर सकती है और उन्हें इतना ज्यादा स्मूद और सिल्की बना देती है कि वह चलते फिरते उछलने लगते हैं। कम शब्दों में कहा जाए तो यह आपके बालों को वॉल्यूम देने का काम भी करती है। इसमें एलोवेरा, पेपरमिंट और बादाम जैसी चीज मिलाई जाती है इन्हीं सभी के पोषक तत्वों से तैयार होती है यह हेयर स्पा क्रीम। यदि आप नियमित रूप से इस हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके बालों के डैंड्रफ को भी कम कर देगी जिससे कि आपको सूखा सूखा भी नहीं लगेगा और आपके सिर में रूसी के कारण हो रहे जलन से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।
* कीवेस्ट प्रोफेशनल हेयर स्पा क्रीम: यदि आप अपने बालों में इस हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तूने यकीनन यह आपके बालों के लिए सबसे अच्छी हेयर स्पा क्रीम साबित हो सकती है क्योंकि यह आपको दो मुहें बड़ों से राहत देने का काम करेगी। यह आपके बालों को टूटने से भी मदद करती है।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : झड़ते बालों से हैं परेशान? जानिए कारण, उपचार और संपूर्ण समाधान
इसके अलावा लोग हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल इसीलिए करते हैं जिससे कि उनके रूखे और सूखे बाल अच्छे दिखने लगे यह इस कार्य में भी परफेक्ट साबित होती है। इस हेयर स्पा क्रीम में एलो वेरा पाया जाता है जो कि आपके बालों को पोषण के साथ ही मजबूती देने का काम भी करता है।
बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ हेयर स्पा क्रीम
हेयर स्पा क्रीम वह प्रोडक्ट होती है जो आपके बेजान बालों को भी जान दे सकती है और जो कि आपके बालों को बहुत ही खूबसूरत बना देती है। जो लोग केराटिन जैसे महंगे खर्च अफोर्ड नहीं कर पाते। वह हेयर स्पा का ही सहारा लेते हैं।
* इंडस वैली डीप नरिशिंग हेयर अल्टिमा: इस हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल करने से आपको बहुत से फायदे हो सकते हैं और यह आपके बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ हेयर स्पा क्रीम साबित होगी। क्योंकि इससे आपके बालों को पोषण तो मिलता ही है साथ ही यह आपके स्कैल्प को भी खुजली आदि से बचाती है। इसके अलावा इसकी मदद से आपकी बात चमकदार भी बनते हैं।
यह भी पढ़े : पतंजलि की बाल झड़ने की दवा
इस क्रीम की खास बात यह है कि इस क्रीम का इस्तेमाल घर पर भी किया जाता है जिससे कि आपके बालों की फ्रिजीनेस चली जाएगी और आपके बालों को सूखेपन से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस क्रीम में बहुत से पदार्थ मिलाए जाते हैं जैसे कि नींबू का रस, मेहंदी का अर्क, चाय के पेड़ की छाल और मेथी के दाने इसके अलावा भी इसमें बहुत ही चीज मिलाई जाती हैं जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं।
आप यह भी पढ़ सकते है : बायोटिन टैबलेट (Biotin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी
* ऑक्सीग्लो हर्बल्स: यदि आपके बाल बहुत ज्यादा कमजोर हो गए हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल आप बालों की मजबूती के लिए कर सकते हैं। यह आपके बालों की मरम्मत भी करेगी और आपके बालों को गहराई से पोषण भी देगी जिससे कि वह चिकने हो जाएंगे और उनमें मॉइश्चर लॉक हो जाएगा। इसमें जैतून बादाम का तेल और एलोवेरा जैसे आदि तत्व मिलाए जाते हैं जो की बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं।
यही कारण है कि यह सब तत्व मिलकर इस क्रीम को सर्वश्रेष्ठ हेयर स्पा क्रीम बनाते हैं। आप इस क्रीम का इस्तेमाल अपने बालों को मजबूती देने के लिए कर सकते हैं क्योंकि यह टूटते हुए बालों को भी कम कर देती है और आपके बालों को खूबसूरत भी बनाती है यह आपकी खराब बालों की मरम्मत भी करेगी।
बाजार में बहुत सी हेयर स्पा क्रीम आती है और यहां पर हमने आपको कुछ ऐसी हेयर स्पा क्रीम के विकल्प दिए हैं जो बालों के लिए सबसे अच्छी हेयर स्पा क्रीम मानी गई है। लेकिन अपने बालों की लंबाई और अन्य चीजों को देखते हुए आपको एक अच्छी हेयर स्पा क्रीम का चयन खुद ही करना होगा। आप इनमें से कोई भी विकल्प उठाकर देख सकते हैं।
1 comment
बालों की देखभाल के लिए बालों को अच्छा और बालों की गंदगी को निकालने के लिए हमें हेयर स्पा करना जरूरी होता है । क्योंकि हेयर स्पा से हमारे बालों की गंदगी निकल जाती है जो भी हमारे बालों में डैंड्रफ जमा हुआ होता है । वह हेयर स्पा के कारण निकल जाता है । तो हेयर स्पा की सबसे अच्छी क्रीम L Oreal कंपनी की यह अच्छी क्रीम होती है काफी कंपनियां होती हैं लेकिन मुझे इस कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा लगता है ।