आज के वक्त में सभी का ध्यान अपनी फैशन की ओर रहता है। सब चाहते हैं कि वह अच्छे से अच्छे दिखें। ऐसे में जिन लोगों के हेयर करली होते हैं वह चाहते हैं कि उनके बाल सीधे हो जाए और जिनके बाल सीधे होते हैं चाहते हैं कि उनके बाल कर्ली हो जाए। लेकिन अधिकतर लोग बालों को सीधा करना ही चाहते हैं। हम आपको यह बताएंगे कि बालों को सीधा करने के लिए कौन सी क्रीम चुने।
बालों को सीधा करने के लिए कौन सी क्रीम चुननी चाहिए?
क्या आपके मन में भी है प्रश्न है कि बालों को सीधा करने के लिए कौन सी क्रीम चुने। क्योंकि क्रीम का चुनाव बहुत ज्यादा आवश्यक होता है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह सर्वश्रेष्ठ क्रीम ही चुने।
* इंडस वैली अल्टिमा स्पा हेयर: इस क्रीम को बालों को सीधा करने के लिए एक क्रीम के रूप में चुना जा सकता है और हमें विश्वास है कि यदि आप इस क्रीम को चुनते हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा। इस क्रीम को 12 प्रकार की जैविक जड़ी बूटियां से मिलाकर तैयार किया गया है। इस क्रीम की खासियत यह होती है कि यह आपके बालों को खूब पोषण पहुंचा देती है।
यह आपके बालों की केयर तो करता ही है इसके अलावा यदि आपकी खोपड़ी में भी कोई समस्या है तो यह उसको भी ठीक करने का कार्य करती है इसीलिए इस क्रीम का चुनाव करना एक अच्छा फैसला होगा।
ध्यान दे : क्या रूखे और सूखे बालों के लिए अच्छा होता है हेयर सीरम? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
* न्यूट्रीग्लो स्पा हेयर एसेंशियल: इस क्रीम को बनाने के लिए चाय के पेड़ के तेल के साथ ही जोजोबा तेल का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इसमें बादाम और गेहूं के प्रोटीन भी मिले जाते हैं इसीलिए यह क्रीम बहुत ज्यादा पोषक तत्वों से भरी हुई होती है और यह आपके बालों को यह सभी पोषक तत्व प्रदान करेगी।
यदि आपके बाल झड़ने की समस्या है और यह बहुत ज्यादा काम हो गए हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह आपके झड़ते हुए बालों को रोकने का कार्य भी करती है।
बालों को सीधा करने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
अक्सर लोग हेयर स्टाइलिस्ट से यह प्रश्न पूछा करते हैं कि बालों को सीधा करने के लिए कौन सी क्रीम चुने। क्योंकि बालों को लेकर सभी बहुत ज्यादा अलर्ट रहते हैं। अगर कोई ऐसा प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लिया जाए जो उनके बालों के लिए नुकसानदायक हो तो यह काफी समस्या उत्पन्न कर सकता है।
* स्ट्रीक्स प्रोफेशनल कैनवोलिन: यह क्रीम आपके बालों को टूटने से भी बचाती है और उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य भी करती है। इस क्रीम के माध्यम से आपको फाइबर की मजबूती भी मिल जाती है।
कैनवोलिन और केरा चार्ज इस प्रोडक्ट को और खास बना देता है क्योंकि यह आपके बालों को रेशमी और मुलायम बनाने में मदद करती है। यदि आप अपने बालों को एक ग्लैमरस लुक देना चाह रही हैं तो यह क्रीम बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : झड़ते बालों से हैं परेशान? जानिए कारण, उपचार और संपूर्ण समाधान
* इसके अलावा यदि आप बालों को परमानेंट स्ट्रेट नहीं करना चाह रहे हैं और घर पर ही स्ट्रेटनर की मदद से बालों को सीधा करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह आपके बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचा देता है। इसीलिए आपको हमेशा ऐसा नहीं करना चाहिए हालांकि आप कुछ खास मौको पर ऐसा कर सकते हैं क्योंकि इनमें हीटिंग रोड पाई जाती है और गर्म होने की वजह से ही आपकी बाल सीधे हो जाते हैं जब आपके बालों को हीट लगती है तो वह बीच में से टूटने शुरू हो जाते हैं और कुछ दिनों बाद आप पाएंगे कि आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं इसीलिए कई मामलों में घर पर स्ट्रेटनिंग करने की सलाह नहीं दी जाती है।
घर पर ही बाल सीधे करते वक्त आपको कुछ नहीं करना है आप चाहे तो एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल लगाने से भी बालों का झड़ना कुछ हद तक रुक जाता है। यदि आप स्ट्रेटनर से बाल सीधे कर रहे हैं तो पहले आपको अच्छे तरीके से अपने बालों पर एलोवेरा जेल लगा लेना चाहिए। लेकिन यह एलोवेरा जेल बाजार का होना चाहिए क्योंकि यदि आप घर का एलोवेरा जेल लगाते हैं तो निश्चित रूप से यह चिपचिपा हो जाएगा।
यह भी पढ़े : पतंजलि की बाल झड़ने की दवा
इसके अलावा आप कोई भी हेयर सीरम का इस्तेमाल कर घर पर बाल सीधा कर सकते हैं। कुछ मामलों में यह कहा जाता है कि आपके बालों पर अखबार रखकर बालों को सीधा कर लेना चाहिए क्योंकि इससे डायरेक्ट हीट बालों पर नहीं लगती है।
यकीनन बालों को सीधा करने के लिए क्रीम को चुनना एक मुश्किल विकल्प हो सकता है। हम आपको बहुत ही कम शब्दों में यह बताने का प्रयास किया है कि बालों को सीधा करने के लिए कौन सी क्रीम चुने। आशा करते हैं कि यह लेख आपकी मदद कर पाएगा इसके अलावा आप किसी हेयर स्टाइलिस्ट से भी अच्छी सलाह ले सकते हैं।